DBT Bihar Agriculture: Kisan Registration, DBT Bihar Payment Status | किसान रजिस्ट्रेशन बिहार 2024
DBT Bihar kisan registration 2024 | किसान अनुदान पंजीकरण बिहार ऑनलाइन फॉर्म | kisan registration online form bihar | DBT Bihar agriculture department new registration | dbt bihar payment status
बिहार प्रदेश ऐसा प्रदेश जहां हर साल बाढ़ आने के कारण किसानो की बहुत सी फसल बर्बाद हो जाती है। प्रदेश का किसान हर साल मेहनत करके खेत में बुवाई करता है इस उम्मीद से की उसकी फसल अबकी बार अच्छी होगी। इसी उम्मीद को कायम रखते हुए बिहार प्रदेश की सरकार ने कृषि को लाभदायक बनाने के लिए और किसानो की रूचि इसमें बनाये रखने के लिए एक किसान रजिस्ट्रेशन बिहार वेब पोर्टल बनाया है जहा बिहार का किसान अपने आप को रजिस्टर कर सरकार द्वारा किसानो के लिए चलायी जा सरकरी योजनाओं कि जानकारी के साथ लाभ भी सीधे प्राप्त कर सकता है।
इसके लिए DBT Bihar agriculture kisan registration कार्यविधि बिहार DBT bihar portal पर शुरू कर दी गयी है। बिहार प्रदेश के किसान भाई कैसे इस योजना में आवेदन करे ,कौन कौन से दस्तावेज DBT bihar agriculture Govt. website पर registration के लिए आपको चाहिए होंगे और कौन से पात्र किसान इसमें आवेदन कर सकते है, Payment Status check ये सब हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे। इसके लिए ये लेख अंत तक पढ़े।
DBT bihar agriculture Kisan Registration – किसान रजिस्ट्रेशन
बिहार
बिहार सरकार ने किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए DBT Agriculture वेबसाइट जो की कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा बनायीं गयी है जहाँ ऑनलाइन किसान रजिस्ट्रेशन बिहार कर सकते है। जिसके द्वारा सरकारी सहायता जो भी किसानो को दी जाती है इसके माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। जैसे ओलावृष्टि, बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण जिन किसानों की फसल को नुकसान होता है उनकी भरपाई के लिए बिहार सरकार कृषि अनुदान के रूप में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर किसानो को करेगी।
मतलब ये की कृषि से जुडी सभी योजनाओ के लाभ DBT agriculture bihar Govt. website के जरिये ही दिए जायेगे इसके लिए किसानो को किसी कृषि अधिकारी से संपर्क नहीं करना होगा। इस पोर्टल पर बिहार के किसान कभी भी अपने आप को रजिस्टर कर सकते है इसके लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गयी है। DBT Bihar Kisan Registration कार्य ऑनलाइन कभी भी किया जा सकता है।
DBT Bihar Agriculture registration
DBT वेबसाइट कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा बनायीं गयी एक वेबसाइट है और इसे मैनेज भी DBT Bihar agriculture department द्वारा किया जाता है। इस किसान रजिस्ट्रेशन बिहार पोर्टल पर रजिस्टर किसानो को सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभ सीधे वेबसाइट पर रजिस्टर किसानो को दिए जाते है जिसके लिए किसानो को farmer registration सेक्शन पर रजिस्टर करना जरुरी होगा ताकि सरकार द्वारा दी गयी सहायता धनराशि सीधे किसान के बैंक खाते में प्राप्त हो।
Kisan registration Bihar dbtagriculture.bihar.gov.in वेबसाइट पर घर बैठे मोबाइल कंप्यूटर से या CSC Seva Kendra ,सहज केंद्र या लोक सेवा केंद्र से भी किया जा सकता है।
Objective of Bihar Kisan Registration – बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य
बिहार सरकार ने DBT agriculture किसान रजिस्ट्रेशन बिहार पोर्टल की शुरुवात इसलिए की है ताकि बिहार के सभी किसानो को एक मंच मिल सके जहां से वो सरकार द्वारा चलाई योजनाओं का लाभ सीधे ले सके और योजनाओं की जानकारी भी मिलती रहे और किसानो को किसी फसल नुकसान के बाद जरुरत के समय आर्थिक साहयता सरकार से सीधे प्राप्त हो और उनकी रूचि खेती में बरक़रार रहे। किसी सरकारी साहयता के लिए उन्हें किसी दफ्तर के चक्र न लगाने पड़े और किसानो को प्रोत्साहन और प्रदेश को उन्नति मिले।
DBT Agriculture Bihar Kisan Registration Key Points
Main Key Points of This scheme are Mentioned Below.
1 | Name of the Portal | प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार |
2 | Beneficial for | Farmer of Bihar |
3 | benefits | Agriculture benefits to Register farmers of Bihar |
4 | Launched By | Bihar Government |
5 | Website | dbtagriculture.bihar.gov.in |
6 | Managed By | DBT Bihar Agriculture Department |
7 | Last date of Registration | अभी कोई समय सीमा नहीं है |
बिहार किसान DBT Agriculture वेबसाइट पर उपलब्ध योजनाओं की रूचि
इस DBT Agriculture Bihar Govt पोर्टल पर पंजीकृत किसान भाई केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही दोनों योजनाओ की सेवाएं ले सकते है। योजनाओं की लिस्ट नीचे दी गयी है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- बीज अनुदान योजना
- कृषि इनपुट अनुदान योजना
- डीजल अनुदान योजना
- कृषि यांत्रिकरण योजना
- जल जीवन हरियाली
- कृषि इनपुट रबी योजना
- प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
- जैविक खेती अनुदान योजना
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ सूचि
- बिहार राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक अकॉउंट नंबर और IFSC कोड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 2 हेक्टेयर तक खेती भूमि वाले पात्र परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदन बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पर ही स्वीकार किये जायेगे।
- Kisan Registration bihar आवेदन करने से पहले सभी जरुरी जानकारी और दस्तावेज़ इकठा कर ले।
Click Here for Bihar ration card List
किसान अनुदान पंजीकरण बिहार – DBT Agriculture Bihar Kisan Registration on website
जो बिहार के किसान भाई इस बिहार किसान रजिस्ट्रेशन (Kisan Registration Online) पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करना चाहते है उसने सबसे पहले प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की DBT Bihar agriculture department अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- प्रथम पेज खुलने पर आपको पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई (Bihar Kisan registration option) देगा। वहां पंजीकरण पर क्लिक करने पर आपके सामने तीन option आ जायेगे।
- इस तीन ऑप्शन में से आपको ” पंजीकरण करे ” पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने अगला पेज ओपन होगा। कृप्या ध्यान दे हो सकता है पंजीकरण करे पर क्लिक करने पर अगला पेज न खुले क्युकी कृषि विभाग आदेशानुसार किसान अनुदान पंजीकरण का समय अभी सुबह 9 से शाम 6 बजे कर दिया गया है।
- DBT agriculture bihar रजिस्ट्रेशन के लिए OTP आवेदक को OTP सिर्फ registered Mobile number पर ही भेजा जायेगा अन्तः अपना मोबाइल नंबर किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरुरी है।
DBT Agriculture Bihar Kisan Registration Important Points
- अगला पेज आपको कुछ नीचे दिए गए पेज के जैसा होगा जहाँ आपको फिर से कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको आधार कार्ड और OTP का चयन करना होगा। दूसरा ऑप्शन चयन करने पर आपको बायो-मैट्रिक्स रीडर की आवयश्कता होगी ,इसलिए आप Demography+ OTP का ऑप्शन चयन करे।
- इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर और नाम एंटर करे और authentication पर क्लिक करे। इसके बाद आपके पास मोबाइल पर OTP आएगा।
- ये मोबाइल नंबर वही होगा जो आधार से जुड़ा होगा। (यदि आधार कार्ड डाटा में मोबाइल अपडेट नहीं है तो पहले आधार सेंटर पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करवा ले )
- अब दिया गया उत्प फार्म पर भरे और valid उत्प क्लिक करे। इसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर चले जायेगे।
- वहां बताये गए तीन ऑप्शन में से पंजीकरण का चयन करे और किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म खुलने पर उसे अच्छी तरह भरे।
- फार्म में आपसे नाम, पता, आधार कार्ड और कुछ अन्य जानकारी मांगी जाएगी। ये सब भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
- अब आपका पंजीकरण या बिहार किसान रजिस्ट्रेशन हो गया है। पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन की सारि जानकारी संभाल कर रखे। ये आपको dbt bihar पोर्टल पर लॉगिन करने के काम आएगी ।
किसान रजिस्ट्रेशन बिहार रिसीप्ट कैसे प्राप्त करे – How to get kisan registration receipt after registration
- किये गए Registration कि रिसीप्ट या पावती लेने के लिए आपको सबसे पहले Farmer registration bihar ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। होम पेज पर पंजीकरण टैब में ” पावती प्रिंट करे ” पर क्लिक करे।
- यहाँ क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिए जायेगे। आप किसी एक का चयन करे।
- इसके बाद आपको कुछ डाटा एंटर करने को कहा जायेगा। ये डाटा पंजीकरण संख्या ,आधार संख्या या आवेदन संख्या होगी। जो डाटा आपने रजिस्ट्रेशन के समय स्टोर किया था। उसका चयन करे और संख्या एंटर करे।
- इसके बाद सर्च बटन दबाये। आपके सामने dbt agriculture पोर्टल पर Kisan registration Bihar receipt या पावती आ जाएगी और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते है।
Click Here for Elabharthi Bihar payment status
Search DBT bihar agriculture Kisan Registration Details- किसान रजिस्ट्रेशन आवेदन कैसे चेक करे।
- यदि आपने DBT Bihar agriculture department पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आप रजिस्ट्रेशन की जानकारी/आवेदन फिर से देखना चाहते है तो वो आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।
- इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने पर पंजीकरण टैब में पंजीकरण जाने पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर “पंजीकरण रिकॉर्ड को खोजे” पेज पर किसी एक चयन करे रजिस्ट्रेशन ID ,मोबाइल नंबर या आधार कार्ड संख्या।
- तीनो में से किसी एक का चयन करने पर वो संख्या भरे और सर्च का बटन दबाये। इसके बाद आपके सामने आपके रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स आ जाएगी।
How to check application status on DBT Bihar agriculture Kisan registration website – आवेदन स्तिथि देखे
यदि आपने वेबसाइट या किसी अन्य माध्यम से आर्टिकल में उप्पर बताई गयी किसी योजना के लिए आवेदन किया है और इसकी स्तिथि देखना चाहते है तो वोः भी आप DBT Bihar agriculture department Govt. वेबसाइट से check कर सकते है इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने पर आपको आवेदन की स्तिथि जाने /आवेदन प्रिंट पर क्लिक करे।
- फिर आपके सामने योजनाओं की सूचि आ जाएगी। जिसके लिए आपने आवेदन किया है उस योजना पर क्लिक करे।
- उदहारण के लिए आपने जल-जीवन हरियाली अभियान का चयन किया है। इस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपसे पंजीकरण संख्या एंटर करने को कहा जायेगा। संख्या एंटर कर सर्च का बटन दबाये।
- फिर आपके सामने dbt bihar आवेदन की स्तिथि आ जाएगी। ऐसे ही आप किसान सम्मान निधि ,डीज़ल खरीफ ,डीज़ल अनुदान आदि अन्य योजनाओ के लिए स्तिथि चेक कर सकते है। Payment Status भी ऑनलाइन चेक किये जा सकते है।
किसान अनुदान पंजीकरण बिहार में विवरण संशोधन –
- यदि आपने किसान रजिस्ट्रेशन बिहार में आवेदन किया है और आप इसमें कुछ सुधार करना चाहते है तो वो भी आप DBT Bihar agriculture department ki वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। इसके लिए आपको वेबसाइट पर विवरण संशोधन पर क्लिक करना होगा।
- वहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे वरण संशोधन (किसान पंजीकरण ) और PM किसान में त्रुटि सुधार। जिस में सुधार करना चाहते है उस पर क्लिक करे
- यहाँ से आप किसान पंजीकरण में बैंक विवरणी, नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, गाँव एवं मोबाइल नंबर सुधार करने की सुविधा ले सकते है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए दिशा-निर्देश एवं घोषणा को ध्यान से पढ़े।
- अगला पेज ओपन होने पर किसान सम्मान पंजीकरण भरे और एंटर करे। फिर आपके सामने एक फार्म आएगा वहां जिस में सुधार करना चाहते है उसे फिर से भरे और सबमिट करे।
Check Aadhaar Bank Linking Status
- इस DBT Bihar agriculture department govt. वेबसाइट पर आप अपने बैंक खाता ओर आधर कार्ड लिंक का स्टेटस भी चेक कर सकते है। सरकार से किसी साहयता के लिए आपके बैंक खाते और आधार कार्ड का लिंक होना आवश्यक है।
- बैंक खाता ओर आधर कार्ड लिंक स्टेटस चेक करने के लिए लिंक पर क्लीक करे और नए पेज पर अपना आधार कार्ड और कॅप्टचा एंटर करे। इसके बाद मोबाइल पर आये OTP को कर सर्च करे। फिर आपके सामने आधर कार्ड लिंक का स्टेटस आ जायेगा। DBT Bihar Payment के लिए या किसान सम्मान निधि payment के लिए इनका लिंक होना जरुरी है।
DBT bihar payment status कैसे चेक करे?
- पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट पर आवेदन की स्तिथि टैब में “PM Kisan भुगतान की स्तिथि” पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे ये आपको अगले पेज पर ले जायेगा जहाँ आप PM Kisan beneficiary status check कर सकते है। यहाँ आपको अपनी आधार डिटेल्स या बैंक अकाउंट नंबर जो आपने registration के समय दिया था वो या फिर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Payment status details आ जाएगी।
हेल्पलाइन डिटेल्स – Bihar Kisan Registration Helpline Details
- यदि आप DBT Kisan Registration bihar में कोई सहायता चाहते है या किसी अधिकारी से संपर्क करना चाहते है तो इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर प्रदान की गयी है। आपको वेबसाइट पर संपर्क करे पर क्लीक करना है।
- इसके बाद DBT bihar संपर्क नंबर पर क्लिक करे ,नए पेज पर आपके सामने सभी पदाधिकारी और जिला अधिकारी की संपर्क सूची आ जाएगी।
- मोबाइल पर संपर्क करने का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
- लैंड लाइन नंबर: 0612-2233555 सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आप संपर्क कर सकते है शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
- आप लिंक पर क्लिक करके भी संपर्क नंबर लिस्ट ले सकते है।
- आप यहाँ से CSC Center और सहज केंद्र भी खोज सकते है।
DBT agriculture Bihar Kisan Registration Count
वेबसाइट पर दिए गए डाटा अनुसार अभी तक इस पर नीचे दी गयी संख्या अनुसार किसानो ने किसान अनुदान पंजीकरण करवाया है और अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी है। DBT Kisan Registration bihar सरकारी योजना में किसान भाई बढ़ चढ़ कर योजना का लाभ उठा रहे है।
विवरण | सांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या) | आवेदन की स्थिति |
पंजीकृत किसान | 1,63,10,900 | खुली है |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना | 1,16,17,300 | खुली है |
बीज सब्सिडी पंजीकरण | 1408855 | खुली है |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | 18,408 | खुली है |
कृषि यंत्रीकरण योजना | 2,39,438 | खुली है |
जैविक खेती की सब्सिडी | 22721 | बंद है |
डीजल सब्सिडी (रबी) | 2292535 | बंद है |
DBT Bihar dashboard
यदि आप वेबसाइट के माध्यम से DBT Bihar योजना के बारे में डैशबोर्ड देखना चाहते है तो आप नीचे दिए डैशबोर्ड DBT bihar kisan registration वेबसाइट से चेक कर सकते है।
- Input Subsidy Reporting Dashboard
- Input Subsidy:Farmer Utilization Report
- Achievement Report
CSC और SAHAJ केंद्र क्या हैं?
CSC – कॉमन सर्विस सेंटर और सहज केंद्र हर गाँव के भौतिक केंद्र हैं जो राज्य और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। ये केंद्र मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में उन्हे सहायता प्रदान करते हैं, जैसे कि आवेदन पत्र भरना, नवीनीकरण, आदि। आप इन केन्द्रो पर भी DBT Bihar Kisan Registration कर सकते है।
दोस्तों ये बिहार किसान रजिस्ट्रेशन DBT Agriculture पर आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताये। यदि आपको DBT Bihar योजना से सम्बंधी, dbt bihar payment status सम्बंधी कुछ सहायता चाहिए तो इसके लिए आप हमें कमेंट कर सकते है। यदि आर्टिकल अच्छा लगा हो तो दोस्तों से जरूर शेयर करे।
इस वेबसाइट पर केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की लिस्ट भी उपलब्ध है।
जन धन योजना क्या है और आवेदन कहा करे।
अटल पेंशन योजना के लाभ और आवेदन ,इसके फायदे भी लेख में बताये गए है।
Check Name in Bihar Ration Card List
Frequently Asked Question in DBT Bihar Agriculture Kisan Registration
बिहार सरकार ने किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए एक Bihar Kisan Registration DBT वेबसाइट बनायीं है जहाँ बिहार प्रदेश के किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म भर कर सकते है और किसानो के लिए चलायी जा रही सरकारी योजना का लाभ ले सकते है। इसमें अनुदान सीधे किसानो के बैंक खाते में दिया जाता है।
यह किसान अनुदान पंजीकरण आपको Bihar DBT CELL Agriculture Department, Govt. of Bihar दवारा चलायी जा रही वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर करना होगा। जिसका प्रोसेस आर्टिकल में दिया गया है
जी हाँ आप वेबसाइट dbt Cell agriculture bihar Govt. वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल नंबर और बैंक खाता डिटेल्स में कोई संशोधन कर सकते है।
नहीं ,इसके लिए आवेदन या तो ऑनलाइन dbt Cell agriculture bihar Govt की वेबसाइट पर किये जाते है या ऑनलाइन तरीके से सहज या CSC centers पर कर सकते है। kisan registration online आवेदन करने के लिए अभी कोई समय सीमा नहीं है।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक dbt agriculture bihar पोर्टल पर स्वीकार किये जाते है।
यदि आप पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन की स्तिथि टैब में “भुगतान की स्तिथि” पर क्लिक करना होगा और अगला पेज खुलने पर आधार ,account number या मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
3 Responses
[…] DBT Agricutlute Bihar Kisan regitsration कैसे करे और क्या लाभ है… […]
[…] Click Here for bihar Kisan registration artical […]
[…] Click Here for DBT Bihar Kisan Registration […]