PM Surya Ghar Yojana: Login & Registration | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
देश के जिन घरों में अभी तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है जो अंधेरे में अपना जीवन बसर कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है दरअसल बीते 13 फरवरी 2024 मंगलवार के दिन हमारे देश के पीएम यानी नरेंद्र मोदी जी के द्वारा “पीएम सूर्य घर (PM Surya Ghar) मुफ्त बिजली” नामक एक नई महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया।
आपको बता दें यह रूफटॉप सोलर स्कीम है जिसके अंतर्गत देश भर के एक करोड़ गरीब घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा। पीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए योजना को लागू किया। पीएम ने बताया कि, इसके लिए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा जो इंटरफेस की तरह काम करेगा और इस पोर्टल में हर तरह की सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।
आपको बता दें, 30 जुलाई 2022 को देश के पीएम मोदी जी ने नेशनल पोर्टल ‘सोलर रूफटॉप’ को लांच किया था और अब इसी पोर्टल के माध्यम से ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना 2024’ के लिए आवेदन लिए जाएंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पात्रता मानदंड को पूरा करते हुए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज समेत सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है इसलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।
PM Surya Ghar Free Bijli Yojana 2024 Details in Hindi
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मंगलवार को किया गया। इस योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ परिवारों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे लाभार्थियों को प्रतिमाह 300 यूनिट तक की बिजली एकदम फ्री में मिलेगी। ग्राहकों को सोलर रूफटॉप स्थापित करने के लिए सरकार 60% तक की सब्सिडी के साथ ही भारी रियायती दर पर बैंक ऋण उपलब्ध करवाएगी इससे लोगों पर लागत का कोई बोझ नहीं पड़ेगा। आपको बताते चलें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने फरवरी 2024 को अंतरिम बजट 2024-25 पेशकश के दौरान इस योजना की घोषणा की थी। 75000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश के साथ इस परियोजना की शुरुआत की जा रही है।
PM Surya Ghar Free Bijli Scheme 2024 का उद्देश्य
- पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के एक करोड़ गरीब परिवारों को पूरे महीने के 300 यूनिट तक फ्री बिजली देकर लोगों का सतत् व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
- करीब 75000 करोड़ रुपए के आवंटित राशि के साथ पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत की है।
- हरित भविष्य को बढ़ावा देने व देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के उद्देश्य के साथ यह खास पहल की गई है।
- PM Surya Ghar योजना के माध्यम से स्थिरता को बढ़ावा देने एवं वित्तीय बोझ को कम करने के लिए बिजली हेतु छतों पर सौर प्रणाली के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
- यह योजना न केवल अंधेरे घरों को रोशनी प्रदान करेगी बल्कि इससे सौर ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाने, खर्चों की बचत करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक व्यापक दृष्टिकोण है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर योजना 2024 का लाभ देश के सभी गरीब परिवारों को दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों की घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे जिससे उन्हें हर माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ मिलेगा।
- 75000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने पर ग्राहकों को फ्री बिजली प्रदान की जाएगी।
- वर्ष 2027 तक देश के सभी पात्रताधारी परिवारों के घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप लगाए जाने का लक्ष्य है।
- गरीब लोगों के लिए बिजली बिल कम करना और रोजगार सृजन करना इस योजना के मुख्य उद्देश्य में शामिल है।
- पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत आपके घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ₹30000 से लेकर ₹78000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के जरिए देश में रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा और बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
- पीएम सूर्य घर योजना की मदद से न केवल लाभार्थियों को 24 घंटे और सातों दिन बिजली उपलब्ध होगी बल्कि इससे उनका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।
- छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित होने पर देश ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और इससे कार्बनिक उत्सर्जन में कटौती के चलते पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी।
भारी रियायती दर पर बैंक क्रेडिट की व्यवस्था के साथ लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। - इस योजना की मदद से अपने अधिकार क्षेत्र के घरों के छात्रों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा।
- इस पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए 4157 लोगों ने वेंडर्स रजिस्ट्रेशन किया है वहीं इसके लिए 2024 में अब तक 340,00,00,000 करोड़ से भी अधिक सब्सिडी रिलीज की जा चुकी है।
पीएम सूर्य घर योजना में निवेश और सब्सिडी का कैलकुलेशन
- PM Surya Ghar योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक प्रति किलो वाट पर ₹30000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- अगर आप 3 किलो वाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इस पर आपको 78,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी
- अगर आप प्रतिमाह 150 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं तो आपको 1 से 2 किलोवाट वाला सोलर पैनल लगवाना होगा जिस पर सरकार आपको ₹30,000 से ₹60,000 तक की सब्सिडी देगी।
- अगर आप 150 से 300 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो इसके लिए आपको 2 से 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना पड़ेगा जिस पर आपको ₹60,000 से ₹78,000 तक की सब्सिडी प्राप्त होगी।
- वहीं अगर आपकी 1 महीने की खपत 300 यूनिट से अधिक है तो आपको 3 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल स्थापित करना पड़ेगा जिस पर आपको ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी।
पीएम ने ‘एक्स’ पोस्ट में कही ये बातें
- जैसा की बताया, बीते मंगलवार के दिन हमारे देश के पीएम मोदी जी ने ‘पीएम सूर्य घर:मुफ्त बिजली योजना 2024’ को लागू करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लोगों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि, “सतत् और जनता की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं”।
- PM Surya Ghar योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के खातिर शहरी सोलर शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायतों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में घर की छतों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- पीएम ने आगे लिखते हुए कहा, “75000 करोड़ रुपए से भी अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य हर महीने लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके देश के एक करोड़ अंधेरे घरों को रोशन करना है”।
- और साथ ही लिखते हुए जानकारी दी कि, “लोगों(लाभार्थियों) के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाने वाली सब्सिडी राशि से लेकर भारी रियायती दरों पर बैंक ऋण तक की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की ही होगी वही सुनिश्चित करेगा कि इससे लाभार्थियों पर लागत का कोई बोझ ना पड़े”।
- आगे कहा, “सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित/एकत्रित किया जाएगा जो और भी सहूलियत को बढ़ाएगा। साथ ही इस योजना के चलते लोगों के आय में वृद्धि, कम बिजली बिल और रोजगार सृजन के अवसर में भी वृद्धि होगी।
- प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा तथा सतत् प्रगति को बढ़ावा देने हेतु सभी आवासीय उपभोक्ताओं खासकर युवाओं से आग्रह किया है कि वे pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करके इस योजना को मजबूती प्रदान करें।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता मानदंड
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को कुछ पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार से हैं;-
- आवेदक/उम्मीदवार भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार परिवार की सालाना आमदनी कम से कम ₹100000 और अधिक से अधिक ₹150000 तक होनी चाहिए।
- उम्मीदवार या उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता (Taxpayer) नहीं होना चाहिए अन्यथा उन्हें लाभ नहीं दिया जाएगा। - देश के हर धर्म एवं जाति के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत् (यदि मांगा जाए तो)
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- वर्तमान में चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो
PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इसके लिए आपको सबसे पहले तो योजना के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
• यहां आपको Quick Links के सेक्शन में Apply For Solar Rooftop का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दें।
• क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर इसका नया पेज खुलेगा।
• अब यहां मांगी गई सभी जानकारियां आपको सही-सही दर्ज कर देनी है और फिर Submit के बटन पर क्लिक करके Login Access प्राप्त कर लेना है।
• रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाने पर पोर्टल में Login करना होगा।
• लॉगिन करते ही आपके सामने इसका Application Form खुलेगा।
• इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके Upload कर दें।
• अब अंत में Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करते हुए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।