Pradhanmantri jan dhan yojana, Apply | प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खोले
प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता | जन धन खाता के लाभ | how to open Pradhanmantri jan dhan yojana account | Jan Dhan Balance | jan dhan yojana benefits
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), दुनिया में सबसे बड़ी वित्तीय योजना में से एक, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को इस योजना की घोषणा की गयी थी। इसका उद्देश्य वित्तीय सेवाओं जैसे कि बैंक खाते, प्रेषण, ऋण, बीमा और पेंशन का विस्तार करना और लोगो को योजना से लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत हर परिवार के वयस्क का खाता खोलने पर जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना
जन धन योजना के लाभ – Benefits of Pradhanmantri Jan Dhan yojana Account
इस योजना के तहत अब हर खाता धारक को 2 लाख का दुर्घटना बीमा मुफत मिलेगा। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र शामिल हैं और खाता खोलने (Jan Dhan accout) वालों को स्वदेशी डेबिट कार्ड (RuPay कार्ड) मिलेगा। PMJDY की मुख्य विशेषताओं में आधार -लिंक्ड खातों के लिए 10,000 ओवरड्राफ्ट सुविधा और इनबिल्ट रुपये के साथ RuPay डेबिट कार्ड और 2 लाख दुर्घटना बीमा कवर (Accidental beema) ग्राहक को प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना की प्रमुख बाते- Jan dhan yojana benefits
- Jan Dhan Account जीरो बैलेंस खाता है। यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करना चाहता है, तो उसे न्यूनतम बैलेंस खाते में रखना होगा।
- ये खाता सरकारी योजना में जमा पैसे पर ब्याज जो की खाते में बैलेंस के हिसाब से मिलेगा।
- योजना में कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है। ( रुपे कार्ड वाले किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए, कुछ शेष राशि को खाते में रखने की सलाह दी जाती है। )
- प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना खाता धारक को “2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मुफ़त” दिया गया है।
- PradhanMantri Jan Dhan Yojana योजना में पूरे भारत में धन का आसान ट्रांसफर ,किसी को भी खाते से किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रांस्फर बड़ी आसानी से कर सकते है।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ सीधा खाते में लेनी की सुविधा। जैसे की आप अटल पेंशन योजना ,किसान सम्म्मान योजना का लाभ सीधे इस खाते में ले सकते है।
- इस खाते में पेंशन, बीमा उत्पादों का लाभ सीधे खाते से उपलब्ध है।
- इस योजना में रु। 10000 / – तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा(Over Draft) प्रति घर एक खाते में प्रदान की गयी है।
- PMJDY के खाता धारको को 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर भी उपलब्ध है
ओवरड्राफ्ट सुविधा – Pradhanmantri Jan Dhan yojana Over Draft Facility
ओवरड्राफ्ट सुविधा (Over Draft Facility) तहत अगर किसी का जन-धन खाताधारक के बैंक खाते का अभिलेख (Bank record ) अच्छा है तो वह जरूरत पड़ने खाते में पैसे नहीं होने पर भी ओवरड्राफ्ट की लिमिट के तहत बैंक से 5000 रकम ले आसानी से ले सकता है। जो की किसी बैंक दवारा लिए लोन की तरह है जिसे जरुरत पड़ने पर आप ले सकते है और बाद में आसान किस्तों में बैंक को जमा करा सकते है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खुलवाने लिए आयु सीमा व जरुरी कागजात।
प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता पात्रता मानदंड यह है कि आवेदक की आयु 18 से 59( Age for Jan Dhan Khata) के बीच होनी चाहिए। यह अकाउंट खोलने के लिए अगर आप के पास आधार कार्ड है तो बाकि किसी और कागजात जरुरत नहीं है। इस सरकारी योजना में यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो नीचे की सूचि में दिए गए कागजात से भी खाता खुलवा सकते है।
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
जन धन योजना खाता कैसे खोले (Pradhanmantri Jan dhan yojana account opening process)
इस सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक से अधिकारी से बात कर सकते है और जरुरी दस्तावेज के साथ योजना का फॉर्म भर कर योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। फॉर्म में आपको सभी जानकारी और इनकम सम्भधि जानकारिया देनी होगी। फॉर्म में आपको नॉमिनी का नाम भी देना होगा जो किसी दुर्घटना होने पर बीमा राशि का हक़दार होगा।
जन धन योजना टोल फ्री नंबर
योजना की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-1800 -180 -1111 (Jan dhan Yojana Toll Free Number) भी सरकार ने उपलब्ध कराया है। अगर कोई कोई भी दस्तावेज भी उपलब्ध न हो पा रहे हों तो भी बैंक में जन-धन योजना के तहत लघु खाता खोलने के लिए आप बैंक अधिकारी से बात कर खुलवा सकते है। सत्यापित फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी की उपस्थिति में आवेदक हस्ताक्षर करके लघु खाता खोला सकते है यह खाता 12 महीनों तक वैध होगा। 12 महीनो के अंदर खाता धारक को वैध दस्तावेज देना होगा।
जन धन खाता बैलेंस
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपका जनधन खाता आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए और साथ ही आपका मोबाइल बैंकिंग सक्रिय होना चाहिए। यदि पंजीकृत फ़ोन नंबर चालू और सक्रिय है और सभी शर्तें पूरी होती हैं, तो आप * 99 # सेवा के साथ अपना JanDhan Khata Balance चेक कर सकते है।
PMJDY Update during Covid-19
करोना वायरस (Covid -19) से निपटने के लिए जन -धन योजना के तहत महिला जन-धन खाताधारकों को 500 रुपये राशि अगले 3 महीने तक उनके खाते में प्रदान की जाएगी । इससे 20 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा। ये घोषणा जब की गयी है जब देश में लॉक डाउन लगा है और दिहाड़ी मज़दूरों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में महिला जन-धन खाताधारकों को ये राशि राहत का काम करेगी।
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana Achievements
यह सरकारी योजना संसार की सबसे बड़ी फाइनेंसियल योजनाओ में से एक है। इस योजना के तहत अभी तक लगभग 40.35 करोड़ खाते खोले जा चुके है। जिसमें 55.2 % खाते महिलाओं के हैं और लगभग 63.6 % खाते ग्रामीण एरिया में खोले गए है।
योजना के तहत हर परिवार का बैंक खाता खोलने पर जोर है और प्रधान मंत्री जनधन योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है.यह सरकारी योजना महतवपूर्ण योजना में एक है और सरकार का विशेष ध्यान इसकी और है। इस योजना में केंद्रीय से जिला स्तर तक संरचित निगरानी तंत्र बनाया गया है।
Jan Dhan Yojana Conclusion
इस योजना न केवल मिशन मोड में शासन के एक महत्वपूर्ण उदाहरण के रूप में कार्य करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सरकार अगर लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। Covid-19 के समय महिला जनधन खातों में 30,705 करोड़ रुपये जमा होने के बाद बीस करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया गया। ये सब इन बैंक खातों से ही संभव हो पाया। Jan Dhan Khata Direct Transfer ने सिस्टम में भ्रष्टाचार को भी बहुत कम कर दिया है।
Pradhanmantri Jan dhan yojana so Far
Jan dhan yojana account opening mission को 6 वर्ष पूरे हो चुके है ये सरकारी योजना आज एक सफल योजना बन चुकी है इस योजना में 40.5 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खुल चुके है और जिसमें 34. 81 करोड़ बैंक खाते operative है। अधिकतर जन धन खाते ग्रामीण एरिया में खोले गए है। सरकार ने एक Jan Dhan darshak mobile app भी लांच की है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस Darshak mobile app के माध्यम से आप नज़दीकी बैंक ब्रांच ,ATM बैंक मित्र पोस्ट ऑफिस या CSC digital seva Kendra के बारे में पता लगा सकते है। यह मोबाइल अप NIC eGov mobile app द्वारा अपलोड की गयी है।
ऐसे ही कुछ और योजनाए सरकार ने लोगों की मदद या सामाजिक सुरक्षा के लिए स्टार्ट की हैं जिस में से कुछ है अटल पेंशन योजना , प्रधान मंत्री आवास योजना ,किसान सम्म्मान योजना आदि ।
पूछे गए प्रश्न के उत्तर (Frequently Asked Question)
Jan Dhan yojana Account जीरो बैलेंस खाता है। जिसमे बैंक खाते के साथ साथ 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा(Over draft facility ), RuPay डेबिट कार्ड और 2 लाख दुर्घटना बीमा कवर ग्राहक को प्रदान किया जाता है।
PradhanMantri Jan Dhan Yojana 2021 में account खोलने की आयु 18 से 59 के बीच रखी गयी है।
इस ओवरड्राफ्ट की लिमिट के तहत बैंक से 5000 रकम की रकम लोन के रूप ले सकते है।जिसे बाद में आसान किस्तों में जमा किया जा सकता है।
खाता बैलेंस रजिस्टर मोबाइल नंबर से * 99 # डायल कर चेक किया जा सकता है।
जी हाँ ,PM Jan Dhan Account के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। ये दस्तावेज आपको खाता खुलवाते समय साथ देना होता है।
जी हाँ ,ये एक जीरो बैलेंस अकाउंट है। पीएम जनधन योजना आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए खाते से / से पैसे जमा, निकाल या स्थानांतरित कर सकेंगे। आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
3 Responses
[…] जन धन योजना क्या है और आवेदन कहा करे। […]
[…] दोस्तों आपको इस लेख में डिजिटल इंडिया योजना के बारे में बताया गया है। सरकारी की कुछ अन्य योजनाओ की जानकारी भी इस वेबसाइट पर दी गयी है। आप सर्च करके किसी अन्य योजना के बारे में पढ़ सकते है। जैसे की मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना , जन धन योजना आदि। […]
[…] जन धन योजना खाता कैसे खोले […]