Bihar Voter List 2024, Check Name in Voter list | बिहार वोटर सूचि डाउनलोड

बिहार वोटर लिस्ट | Bihar Voter List Online check | वोटर लिस्ट डाउनलोड बिहार 2024 | Check name in Bihar voter list download

वोटर आईडीई चुनाव के समय वोट डालने में प्रयोग होने के साथ साथ कई सरकारी और गैर सरकारी कामों में प्रयोग होए वाला अहम् डॉक्यूमेंट है। आज इस आर्टिकल में हम बिहार वोटर लिस्ट 2024 में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने व वोटर आईडीई डाउनलोड करने की प्रक्रिया विस्तार में जानेंगे। इसके अतिरिक्त वोटर आईडीई बनाने के फायदे और उद्देश्य के बारे में भी बात करेंगे। अगर आप बिहार के निवासी है और वोटर आईडीई बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है तो इस लेख को अंत तक पढ़े और बिहार वोटर सूचि में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया सरल भाषा में जाने।

Bihar Voter List 2024 (बिहार वोटर सूचि)

भारत के सभी राज्यों में हर 5 साल में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होते है और इसके अतिरिक्त पंचायतों व नगरपालिका के चुनावों में प्रदेश के लोगों की भागीदारी होती है जिसके लिए वोटर आईडीई की जरुरत पड़ती है। बिहार की विधानसभा में कुल 243 सीटें है जिसके चुनाव कई चरणों में किये जाते है।

प्रदेश के जो नागरिक 18 साल से ऊपर है वे वोटर आईडीई बनवाने के लिए पात्र है। इससे उन्हें वोट डालने का हक मिलता है। वोटर आईडीई बनने के बाद आप किसी भी तरह के चुनाव में मतदान कर सकते है। इसे आम भाषा में पहचान पत्र भी कहते है जोकि हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है।

बिहार में जल्दी ही लोकसभा और फिर विधानसभा के इलेक्शन होने वाले है अगर अभी तक आपने अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है इसे समय रहते अप्लाई कर दें। इसके इलावा अगर आपने अपना वोटर आईडीई अप्लाई किया हुआ है और अभी तक आपको अपना कार्ड नहीं मिला है तो आप सीईओ या इलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बिहार वोटर लिस्ट में आप नाम चेक कर सकते है।

बिहार वोटर लिस्ट का उद्देश्य (Bihar voter List Objective)

राज्य के लोगों को मतदान का अधिकार देना वोटर आईडीई बनाने का मुख्य उद्देश्य है। वोटर कार्ड पाने के लिए आपको सिर्फ 18 साल या इससे अध्क उम्र का होना जरुरी है। इसके अतिरिक्त इसकी कोई अन्य पात्रता नहीं रखी गयी है। पढ़ा लिखा हो या अनपढ़, अमीर हो या गरीब, पुरष हो या महिला, हर किसी को वोटर आईडीई बनवाने और मतदान करने का अधिकार है। इस प्रक्रिया को आसान करने के लिए सरकार ने इसे ऑनलाइन कर दिया है। अब राज्य के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन अपना पहचान पात्र अप्लाई कर सकते है और वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

Click Here for Bihar Ration card List

वोटर कार्ड बनवाने के लाभ (Benefits of Voter ID)

  • कार्ड की मदद से राज्य के लोग विधानसभा, लोकसभा, पंचायत, नगरपालिका आदि जैसे इलेक्शन में वोट डाल सकते है।
  • वोटर कार्ड केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा चलाई जा रही कई सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए भी प्रयोग होता है।
  • किसी प्रकार की सम्पत्ति खरीदने अथवा बेचने, लोन लेने, क्रेडिट कार्ड बनवाने, मोबाइल सिम कार्ड लेने के अतिरिक्त आईडीई प्रूफ की तरह वोटर आईडीई का इस्तेमाल होता है।

बिहार वोटर लिस्ट चेक – Bihar Voter List Check

  • वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले chief electoral officer की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। आप सीधे यहां क्लिक करके भी वेबसाइट का होमपेज खोल सकते है।

bihar voter card

  • होम पेज पर अब आपको Search in E-Roll के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने electoralsearch.in/ नाम से एक वेबसाइट आएगी।
  • इस पेज पर आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे। आपको अब विवरण द्वारा खोज / Search by Details पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा जहां आपको अपना नाम, पीता / पति का नाम, उम्र, राज्य का नाम, अपना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि जानकारी भरनी है।

bihar-voter-card-list

 

  • फॉर्म में नीचे बॉक्स में दिख रहे कोड को भर कर अंत में खोजें / Search पर क्लिक कर दे।
  • आपके द्वारा दी हुई जानकारी के आधार पर आपकी वोटर आईडीई कार्ड का स्टेटस सामने आ जायेगा।

Click here for Bihar Elabahrthi payment status

Bihar voter list download

  • बिहार वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले State Election Commission, Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • अब मेनू तब पर क्लिक करे आपके सामने एक लिट् आएगी जहां आपको Electorl Roll Pdf पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां एक फॉर्म खुलेगा।

download-voter-list

  • इस फॉर्म में अब आपको जिला, प्रखंड, पंचायत का नाम, वार्ड नंबर आदि की जानकारी भर कर Download PDF के बॉक्स पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा दी हुई जानकारी का आधार पर आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

बिहार वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड (नगरपालिका)

  • सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Search in Pdf नाम से एक ऑप्शन दिखेगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपको अब नगरपालिका के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा।
  • इस पेज पर आपको जिले का नाम, बूथ, वार्ड नंबर, अर्बन लोकल बॉडी की जानकारी भरनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दे।
सर्च इन पीडीएफ
  • सबसे पहले Chief electoral officer की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • होम पेज पर आपको Search in Pdf का एक लिंक दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • अब आप सामने एक नया पेज आएगा जहां असेंबली सेगमेंट, पार्ट नंबर, कैप्चा कोड भर कर View पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर pdf फाइल डाउनलोड हो जाएगी। आप इस फाइल को खोल कर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
  • आप एसएमएस के द्वारा भी ये जानकारी प्राप्त कर सकते है। sms के जरिये आप बिहार इलेक्टोरल में अपना नाम चेक कर सकते है।
  • इसके लिए आपको <EPIC NO> टाइप करके 1950 पर भेजना होगा इसके इलावा आप ये एसएमएस 77382-99899 पर भी भेज सकते है।

बिहार वोटर लिस्ट ऐप डाउनलोड (Bihar Voter List App)

  • बिहार वोटर ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले।
  • अब सर्च बॉक्स में बिहार वोटर लिस्ट एप्प डाउनलोड लिख कर सर्च करें।
  • आपके सामने अब मोबाइल स्क्रीन पर एक लिस्ट आएगी जिसमें सबसे पहले वाली एप्प पर क्लिक करें।
  • अब एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।

शिकायत दर्ज कैसे करें

अगर आपको बिहार वोटर लिस्ट में नाम देखने, डाउनलोड करने संबंधित या कोई अन्य समस्या है तो आप ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते है।

अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए सीईओ बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और होम पेज पर मेनू बटन पर क्लिक करे।

अब आप Register Complaint के लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा।

फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडीई भरे। स्क्रीन पर दिख रहे कोड को बॉक्स में भर कर रजिस्टर के टैब पर क्लिक करे।

अब आप अपनी आईडीई लॉगिन करके स्क्रीन पर दिख रहे सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

आपके सामने अब कंप्लेंट फॉर्म आएगा। आप अपनी शिकायत से संबंधित सारी जानकारी फॉर्म में भर दे और अंत में सबमिट के टैब पर क्लिक करे।

कंप्लेंट का स्टेटस चेक कैसे करे

आपके द्वारा दर्ज की हुई कंप्लेंट का स्टेटस ट्रैक करने के लिए सबसे पहले सीईओ बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। वेबसाइट के होम पेज पर मेनू के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद रजिस्टर कंप्लेंट पर क्लिक करे।

आपकी स्क्रीन पर अब एक नया पेज आएगा जहां आपको Track Your Complaint के लिंक पर क्लिक करना है। अब आपको अपनी कंप्लेंट आईडीई दर्ज करि है जिसके बाद आपकी कंप्लेंट का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।

Helpline Number

Toll free helpline number: 1950

Official Email id: ceo_bihar@eci.gov.in

Tel:  0612-2506826, 0612-2506917

Fax:  0612-2507847

E-Mail id: secy-sec-bih@nic.in

Address: State Election Commission, Beer Chand Patel Marg, 3rd floor, Sone Bhawan,

Patna, Bihar: 800001

1 Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *