Ayushman Bharat Yojana Eligibility, Registration & Hospitals List | आयुष्मान भारत योजना
Ayushman bharat yojana registration | आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करे | ayushman bharat yojana hospitals list | PMJAY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2018 में स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आयुष्मान भारत योजना शुरू करने की घोषणा की थी । ये योजना दुनिया में सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना में से एक है। जिसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण गरीबों के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा प्रदान करना है। इसे जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा वितरण जरुरतमंद लोगो तक स्वास्थ्य देखभाल सेवा देने का एक प्रयास है।
इस आर्टिकल के जरिये आप आयुष्मान भारत योजना क्या है, ayushman bharat eligibility, ayushman bharat yojana hospitals list आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)
आयुष्मान भारत, में दो अंतर-संबंधित घटक शामिल हैं जो हैं स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना। Ayushman Bharat Yojana का उद्देश्य देखभाल के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये प्रति परिवार तक कवरेज प्रदान करना है। कोई भी गरीब व्यक्ति जो इस योजना में शामिल है योजना का लाभ पूरे देश में ले सकता है और इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थी को भारत भर में निजी / सार्वजनिक निजी अस्पतालों से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
Benefits of Ayushman Bharat Yojana
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी सार्वजनिक और निजी दोनों तरह मुफ्त इलाज की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उपचार के लिए भुगतान पैकेज दर पर किया जाएगा ताकि खर्चों को नियंत्रित किया जा सके। हम आपको बता दे की इस योजना के अंतर्गत लगभग 74,00 ,000(नवंबर -2019 तक ) लाभार्थी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा चुके है। Ayushman Bharat Yojana गरीब लोगो के लिए जो इलाज का पैसा चुका पाने में असमर्थ है उनके लिए आयुष्मान भारत सुरक्षा योजना वरदान साबित हुई है। आइए जानते है इस योजना के कुछ मुख्या पहलु पर।
Click Here for Ayushman Bharat Golden Card
आयुष्मान भारत योजना जरुरी जानकारिया
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।
- प्रधान मंत्री पत्र के माध्यम से सभी लाभार्थी परिवारों को योजना के तहत उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए इस योजना के बारे में बताया गया है और उन्हें एक परिवार कार्ड भी प्रदान किया गया है जो की सुविधा का लाभ लेने के लिए id -कार्ड का काम करेगा।
- अभी तक इस सरकारी योजना में 7. 25 करोड़ जन कार्ड वितरित किये जा चुके है। जिसके तहत 74,00 ,000 लोगो अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा चुके है ।
- विभिन्न संचार माध्यमों जैसे प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, सोशल मीडिया आदि का उपयोग लाभार्थियों और अन्य हितधारकों तक योजना पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
- आयुष्मान भारत योजना में ayushman bharat hospitals list आप पोर्टल पर विजिट कर चेक कर सकते है।
Key Points
Name of the Scheme | Ayushman Bharat Yojana |
Launched By | Central Govt. |
Benefits | 5 Lakh Health Insurance |
beneficial for | Citizen in India |
Launched By | PM Narendera Modi |
Launched date | 14-04-2018 |
Website | https://pmjay.gov.in/ |
Ayushman Bharat Key Points
- लगभग 10 करोड़ परिवारों को इस सरकारी योजना में शामिल किया गया है जो लगभग 50 करोड़ नागरिक हैं। यह योजना केवल गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को कवर करता है।
- PMJAY सरकारी योजना सार्वजनिक अस्पतालों और निजी अस्पतालों में कैशलेस और बिना पेपर के उपलब्ध है । इसके अलावा, योजना में अधिक महिलाओं और बच्चों को शामिल करने के लिए, परिवारों की आयु और आकार की कोई सीमा नहीं है।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है।
- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इस योजना के दो मुख्या पहलु है। स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के अंदर्गत इलाज के साथ मुफ्त दवाइयां भी मिलेंगी और स्वास्थ्य केंद्र की संख्या में ईजाफा व स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा का विस्तार करना है।
- सरकारी वेबसाइट के अनुसार PMJAY सरकारी योजना का लाभ लेने वालो को ग्रामीण व शहरी दो भागो में बाटा गया है।
ग्रामीण लोगो जो की शामिल है।
- डी1- केवल एक कमरा जिसमें दीवारें और छत कच्ची है
- डी2- 16 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं है।
- डी 3- 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है
- डी4- विकलांग सदस्य है और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं है
- डी5- एससी / एसटी घराने
- डी7- भूमिहीन परिवार अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा लेबर से प्राप्त होता है।
आयुष्मान भारत योजना में कोरोनावायरस उपचार भी शामिल
शहरी लोग जो की शामिल है।
- कूड़ा उठाने वाला
- याचक
- घरेलू नौकर
- सड़कों पर काम करने वाले स्ट्रीट वेंडर / कॉबलर / हॉकर / अन्य सेवा प्रदाता
- निर्माण श्रमिक / प्लंबर / मेसन / श्रम / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा गार्ड / कुली और अन्य सिर-लोड कार्यकर्ता
- स्वीपर / स्वच्छता कार्यकर्ता / माली
- घर-आधारित कार्यकर्ता / कारीगर / हस्तशिल्प कार्यकर्ता / दर्जी
- परिवहन कर्मचारी / ड्राइवर / कंडक्टर / हेल्पर को ड्राइवर और कंडक्टर / गाड़ी खींचने वाला / रिक्शा खींचने वाला
- दुकानदार / सहायक / छोटे प्रतिष्ठान में सहायक / सहायक / वितरण सहायक / परिचर / वेटर
- इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता
- वाशर-मैन / चौकीदार
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट – Check name in ayushman bharat yojana List
- PMJAY सरकारी योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आप नीचे दी गयी सरकारी वेबसाइट पर क्लिक करे ।
- mera.pmjay.gov.in/search/login क्लिक करने पर आपको पेज कुछ ऐसा दिखेगा ।
- वहा मोबाइल नंबर व कॅप्टचा एंटर करे। फिर एक ओर पेज ओपन होगा। जहा आप अपनी डिटेल भर कर चेक कर सकते है की आपका नाम योजना में शामिल है या नहीं।
आयुष्मान भारत सुरक्षा योजना हस्पताल सूचि (Ayushman Bharat yojana Hospital List)
- योजना में शामिल ayushman bharat yojana hospitals list भी आप सरकारी वेबसाइट पर चेक कर सकते है। उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके या योजना से सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर हॉस्पिटल पेज पर क्लिक करे वहाँ जरुरत इनफार्मेशन को भरे इसके बाद जिस शहर या गांव में हस्पताल देख रहे उसका नाम और पता सामने आ जायेगा। वहा जन कार्ड के साथ आप स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते है।
- दोस्तों आयुष्मान भारत सुरक्षा योजना लोगो में आज एक चर्चा का विषय बन चुकी है।गरीब परिवार स्वास्थ्य सुविधा का लाभ अब बहुत आसानी से ले पा रहे है। सरकार ने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (PMJAY) के लिए 2019-20 के लिए 6,400 करोड़ रुपये का बजट रखा है। आने वाले समय में योजना का विस्तार मिडिल परिवारों तक भी किया जा सकता है।
Ayushman Bharat yojana Registration
- यदि आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है या योजना के तहत कार्ड बनवाना चाहते है तो आप को दस्तावेज के साथ नज़दीकी CSC सेंटर पर विजिट करना होगा।
- वहाँ पर योजना का फॉर्म भर कर CSC center पर जमा करना होगा। सारी जानकारी चेक करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।
- कुछ दिन बाद आपको घर पर या केंद्र पर कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा और इस प्रकार आप ayushman bharat registration कर सकते है।
हेल्पलाइन- Helpline Number
सरकार ने इस योजना के लिए हेल्प लाइन no. भी जारी किया है। जहा आप फ़ोन के माध्यम से योजना की जानकारी ले सकते है। 1800 111 565 ये टोल फ्री नंबर है।
आयुष्मान भारत योजना में कोरोनावायरस उपचार को भी शामिल कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए ऑर्टिकल पढ़े।
दोस्तों इस लेख में हमने आयुष्मान भारत सुरक्षा योजना के बारे में बताया गया है सरकार की कुछ अन्य योजना का लेख भी इस वेबसाइट पर दिया गया है। जैसे की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) आदि ।
Frequently asked question in Ayushman Bharat yojana
ये भारत के नागरिको के लिए एक स्वास्थ्य योजना है इसे Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana भी कहाँ गया है यह योजना 5 लाख रुपये प्रति परिवार तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।
इसके लिए आपको आर्टिकल में बताई गयी वेबसाइट पर beneficiary list में जाकर अपना नाम search करना होगा।
किसी help के लिए आप helpline number 1800-111-565 पर संपर्क कर सकते है
हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए आपको PMJAY वेबसाइट पर हॉस्पिटल पर क्लिक कर Find hospital पर क्लिक करना होगा।
4 Responses
[…] प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan Nidhi Yojana)प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( Skill India Mission )आयुष्मान भारत सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat Yojana) […]
[…] परिवारों की सहायता के लिए शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के विषय में दुनिया की सबसे […]
[…] उन परिवारों को भी शामिल किया गया है जो आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं है। यह आर्टिकल हमने […]
[…] Click here for Ayushman bharat card […]