सांसद आदर्श ग्राम योजना, Sansad Adarsh Gram Yojana: Its Objectives
सांसद आदर्श ग्राम योजना | Sansad Adarsh Gram Yojana in hindi | SAGY, ग्राम पंचायत | benefits of sansad adarsh gram yojana |
हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दृष्टिकोण है की”यदि हमें राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें गाँवों से शुरू करना होगा” और उनका मानना है कि यदि प्रत्येक सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र के गाँवों को आदर्श गाँवों में बदल दे, तो बड़ी संख्या में देश के गाँवों का विकास देखने को मिलेगा। इसे सांसद आदर्श ग्राम योजना का नाम दिया गया।
सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana)
श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 11 अक्टूबर 2014 को सभी सांसदों को दिशानिर्देश जारी किये की प्रतेक सांसद वर्ष 2016 तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक आदर्श गांव और 2019 तक दो और गाँवों को विकसित करने की प्रतिज्ञा ले । मार्च 2019 तक तीन आदर्श ग्राम विकसित करने का लक्ष्य था, जिनमें से एक को 2016 तक हासिल किया जाना था। इसके बाद, 2024 तक पांच ऐसे आदर्श ग्राम (प्रति वर्ष) चुने जाये और विकसित किए जाये। जिसमें गावों की बुनियादी सुविधाओं के साथ ही खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि की ओर भी ध्यान देना है।
sansad adarsh gram yojana Features for villages
ग्रामीणों को शामिल करने और वैज्ञानिक उपकरणों का लाभ उठाकर गावों को एक योजना के तहत विकसित करना । सांसद आदर्श ग्राम योजना की विशेषता यह है कि
- जरूरत के अनुसार योजनाओ को लागू करना
- ऐसी योजनाओ को लागू करना जो सोसायटी द्वारा प्रेरित हो
- योजनाओ में स्थानीय लोगो की प्रतिभागी
Click here for Swach Bharat Mission
सांसद आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य (sansad adarsh gram yojana objectives)
इस योजना का उद्देश्य उन प्रक्रियाओं को लागु करना जो पहचान की गई ग्राम पंचायतों को विकास की ओर ले जाये। गावों के सभी वर्गों के लोगो के जीवन स्तर और जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए निम्न क्षेत्र में प्रयास करना
- व्यक्तिगत विकास
- सामाजिक विकास
- मानव विकास
- आर्थिक विकास
- पर्यावरण विकास
- सामाजिक सुरक्षा
- बुनियादी सुविधाएं और सेवाएं
- सुशासन
Sansad Adarsh Gram Yojana लोगों की आकांक्षा और स्थानीय क्षमता के अनुरूप विकास को प्राप्त करने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों ,निजी और स्वैच्छिक पहल के साथ गावों का विकास करना।
- अन्य ग्राम पंचायत को प्रशिक्षित करने के लिए स्थानीय विकास के स्कूलों के रूप में पहचाने गए आदर्श ग्रामों का पोषण करना।
- स्थानीय स्तर के विकास और प्रभावी स्थानीय सरकार के मॉडल तैयार करना जो पड़ोसी ग्राम पंचायतों को सीखने और अपने गावो को उसी के अनुकूल बनाने के लिए प्रेरित करना।
- मजबूत और पारदर्शी ग्राम पंचायतों से लोकतंत्र को मजबूत करना और सुशासन की सुविधा भी SAGY का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
- निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना। महिलाओं और बच्चों को विशेष मुद्दों और चिंताओं पर चर्चा करने के लिए महिला सभा और बाल सभा आयोजित करना।
सांसद आदर्श ग्राम योजना में गावों का चुनाव – Sansad Adarsh Gram Yojana village list
- एक ग्राम पंचायत मूल इकाई होगी। मैदानी क्षेत्रों में इसकी आबादी 3000-5000 और पहाड़ी, आदिवासी और कठिन क्षेत्र में 1000-3000 होगी।
- सांसद अपने ग्राम या अपने जीवनसाथी के ग्राम से अलग आदर्श ग्राम के पहचान करने के लिए स्वतंत्र होगा।
- लोकसभा सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र के भीतर से एक ग्राम पंचायत का चयन करना होता है और राज्यसभा सांसद को राज्य में उसकी पसंद के एक जिले के ग्रामीण क्षेत्र से एक ग्राम पंचायत चुनना होगा जहाँ से वह राज्यसभा सांसद चुना गया है।
Sansad Adarsh Gram Yojana Achievements so far
एक रिपोर्ट के अनुसार सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana) में july 2019 तक लगभग 38021 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया था और 30380 परियोजनाएं पर काम चल रहा था। देश में कुल 800 सांसद हैं, जिनमें से 1484 ग्राम पंचायत का चयन किया है। इन पंचायतों में समुदाय की सह-भागिता से सम्पूर्ण विकास पर ध्यान केन्द्रित किया गया है । सरकार की योजना के तहत 2400 गांव को आदर्श ग्राम के रूप सांसदों की सहायता से विकसित करने का लक्ष्य है.
भारत सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय इसका केंद्र बिंदु है। इस योजना के कार्यकर्मो में केंद्रों में 100% पंजीयन, खुले में शौच से 100% मुक्ति, संक्रमण से 100% बचाव के प्रयास शामिल हैं । आदर्श सांसद ग्राम योजना में विकास कार्य करने के लिए कई तरह से फंड मिलते हैं । इनमें मनरेगा, ग्राम सड़क योजना और इंदिरा आवास शामिल जैसी कई अन्य योजनाये भी सांसद आदर्श ग्राम योजना के साथ काम करती है। इसके अलावा सांसदों को मिलने वाला विकास फंड भी योजना के तहत इस्तेमाल किया जाता है।