Jharkhand Fasal Rahat Yojana (JRFRY) | झारखण्ड फसल राहत योजना आवेदन

झारखंड फसल राहत योजना | Jharkhand Fasal Rahat Yojana |  फसल राहत योजना आवेदन

हमारे देश में किसानों को अन्नदाता माना जाता है पर ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसके अतिरिक्त अक्सर प्राकृतिक कारणों से किसान की फसल खराब हो जाती है जिससे उन्हें भारी नुकसान होता है। केंद्र और राज्य की सरकारें मिल कर किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है। किसानों की फसल खराब होने की स्थिति में उन्हें राहत देने के लिए झारखण्ड की राज्य सरकार ने झारखण्ड फसल राहत योजना की शुरुआत की है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ही इस योजना का आरंभ किया गया है। आज इस लेख में हम झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना का उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और इस योजना की विशेषताएं विस्तार में जानेंगे।

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2023

झारखण्ड की सरकार राज्य में बाढ़ सूखा या अन्य प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल खराब होने पर होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए पंजीकृत किसानों को नुकसान की रकम प्रदान करेगी। ये राशि बीमा कंपनी द्वारा उन किसानों को दी जाएगी जिन्होंने अपनी फसल का पंजीकरण किया हुआ है। पंजीकृत किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले प्रीमियम की राशि देनी होगी। दिसंबर तक इस योजना को शुरू करने लक्ष्य बनाया गया है।

राज्य सरकार ने इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। इस योजना में ओले पड़ना, सूखा आना जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं को शामिल किया गया है। राज्य के जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें पहले आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को फसल का नुकसान नहीं होगा जिससे किसान बिना डर के खेती कर सकेगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Key Points

योजना का नामJharkhand Fasal Rahat Yojana
किस ने लांच कीझारखंड सरकार
लाभार्थीझारखंड के नागरिक
उद्देश्यफसल का नुकसान होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jrfry.jharkhand.gov.in/
साल2023

झारखण्ड फसल राहत योजना का उद्देश्य और विशेषताएं

इस योजना का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और फसल खराब होने पर उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करना है।

  • इससे किसान की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और उनकी आय में भी वृद्धि होगी। किसान बिना डरे अपनी खेती कर सकेगा।
  • झारखण्ड सरकार ने इस योजना को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जगह शुरू किया है।
  • जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसके लिए पंजीकरण करना जरुरी है।बीमा कंपनी द्वारा राज्य के पंजीकृत किसानों को इस योजना के तहत नुकसान की राशि प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार ने इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए 100 करोड़ की राशि निर्धारित की है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज और पात्रता

  • किसान राज्य का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • खेत का खसरा नंबर पेपर
  • बैंक खाता नंबर
  • किसान का आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फोन नंबर
  • जो किसान किसी बीमा योजना का लाभ ले रहे है वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

झारखंड फसल राहत योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • झारखंड राज्य फसल राहत योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

jharkhand-fasal-bima-yojana

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “किसान पंजीकरण करें” का एक लिंक दिखाई देगा। आप को इस लिंक पर क्लिक करना है।

jharkhand-fasal-bima-yojana-apply

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा।
  • फॉर्म में पूछी हुई सारी जानकारी ध्यान से भरने के बाद “रजिस्टर” के बटन पर क्लिक कर दे। रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपका आवेदन हो जाएगा।

किसान लोगिन कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया के बाद किसान अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • पोर्टल के होम पेज पर आपको “किसान लॉगिन करें” का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।

fasal-bima-login

  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर दिख रहे कोड को दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी आईडीई लॉगिन हो जाएगी।

Click here for Jharkhand ration card List

प्रज्ञा केंद्र लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • इस योजना के अंतर्गत प्रज्ञा केंद्र लॉगिन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
    वेबसाइट के होमपेज पर “प्रज्ञा केंद्र लॉगिन करें” के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा यहां आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और स्क्रीन पर दिख रहे कोड को दर्ज करना है।
  • अब आप “Sign In” के बटन पर क्लिक कर दे जिससे प्रज्ञा केंद्र लॉगिन हो जायेगा।
पावती डाउनलोड करने की प्रक्रिया

झारखंड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

वेबसाइट के होमपेज पर आपको “पावती डाउनलोड करें” के लिंक पर क्लिक करे।पावती डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर में से किसी एक का चयन करे।

ऑप्शन का चयन करने के बाद अपना नंबर दर्ज करे और “सबमिट करें” के बटन पर क्लिक करे।अब आपकी स्क्रीन पर आपकी पावती आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

शिकायत दर्ज कैसे करें
  • अगर आपको इस योजना में पंजीकरण संबंधित या कोई अन्य परेशानी है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
  • पोर्टल की होम स्क्रीन पर “शिकायत दर्ज करें” का लिंक दिखाई देगा। आप इस लिंक पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करने के लिए आपको 3 स्टेप की एक प्रक्रिया पूरी करनी होगी।इस प्रक्रिया में आपको Mobile Number, Fill Complaint Details, Complaint Registered जैसे ऑप्शन दिखेंगे।
  • पहले स्टेप में मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और “Get OTP” के बटन पर क्लिक करना है।आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसे स्क्रीन में दिख रहे बॉक्स में दर्ज करे।
  • अब आप अपनी शिकायत संबंधित सारी जानकारी भरनी है और “Complaint Registered” के लिंक पर क्लिक करना है और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Helpline Number
नाम और पदनामईमेल आईडीपता
कार्यालय – निबंधक, सहयोग समितियाँ, राँची, झारखण्डjharkhand.coopregistrar@gmail.comपशुपालन भवन, तृतीय एवं चतुर्थ तल्ला, खूँटी रोड, हेसाग, हटिया, राँची – 834003
(कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड)
श्री प्रदीप कुमार हजारी, विशेष सचिव सह सलाहकार, कृषि विभाग, पशुपालन और सहकारिता, झारखंड सरकारadvisercell@gmail.comपहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा, रांची-झारखंड,पिन: 834002
श्री सुनील कुमार सिन्हाagrisoil123@gmail.comपहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा, रांची-झारखंड,पिन: 834002
अपर सचिव,कृषि विभाग, पशुपालन और सहकारिता, झारखंड सरकार
मोहम्मद जावेद अनवर इदरीसीusec003@gmail.comपहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा, रांची-झारखंड,पिन: 834002
उप सचिव,कृषि विभाग, पशुपालन और सहकारिता, झारखंड सरकार

आईसीटी संबंधित

नाम  जफर अलीईमेल आईडी
पीएफएमएस संबंधितzafar.ali@in.ey.com
नाम – रंजीत कुमारईमेल आईडी
spmupfmsjharkhand[at]gmail[dot]com

दोस्तों Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 का ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ भी शेयर करे और इस योजना से सा,संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *