CSC digital Seva Portal: Login & Registration (सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन, लॉगिन)
CSC Digital Seva login & registration | सीएससी डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर Login | CSC Login (सीएससी लॉगिन) | डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन
डिजिटल सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस योजना को “सुशासन” प्रतिमान के हिस्से के रूप में पेश किया गया है। इस CSC Digital Seva Portal योजना से दो समाधान निकाले गए है एक जो सार्वजनिक सेवाओं के सिस्टम को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा और साथ ही ये नौकरियों के अवसर ग्रामीण क्षेत्र में पैदा करेगा। कॉमन सर्विस सेंटर योजना भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल है।
सीएससी भारत में गाँवों तक विभिन्न डिजिटल सेवा को पहुंचाने में एक मह्त्वपूर्ण बिंदु के रूप में कार्य कर रहा है। Common service Center के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए एक केंद्रीकृत ढांचा प्रदान किया गया है । इस लेख में हम सीएससी योजना, CSC login (सीएससी लॉगिन) , डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन को विस्तार से समझेगे।
CSC Digital Seva Portal – डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर
सीएससी डिजिटल सेवा बनाने का विचार कई सरकारी योजनाओं का डिजिटलीकरण करना है ताकि नागरिको के लिए सरकारी प्रक्रिया को सरल और आसान बनाया जा सके। इस CSE केन्द्रो पर प्रमाण पत्र, लाइसेंस,आधार कार्ड,पास पोर्ट,पेंशन सेवाएं बैंकिंग जैसी कई सरकारी प्रक्रियाएं शामिल है जहाँ ये सब कार्य डिजिटली आसानी से करवायें जा सकते है। CSC Digital Seva Portal के माध्यम से यह कार्य “ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE CSC)” ’को सौंप दिया गया है जो ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र या Digital सर्विस सेंटर चलाएंगे और नागरिको को CSC digital seva Login कर इस से जुडी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसका योजना का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कम से कम एक सीएससी सेंटर ( Common Service Center ) खोलना है।
Digital Seva Center objectives – डिजिटल सेवा केंद्र के उद्देश्य
- सीएससी डिजिटल सेवा से नागरिकों को पारदर्शी तरीके से विभिन्न सेवाओं के वितरण के लिए एक केंद्रीकृत मंच प्रदान करना।
- ग्रामीण नागरिकों को G-to-C (Government to citizen ) और B-to-C (Business to citizen ) सेवाओं के वितरण के दायरे का विस्तार करना।
- Common Service Center समाज के ग्रामीण सशक्तीकरण के लिए सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देना और सामुदायिक भागीदारी को सक्षम बनाना।
- परियोजना प्रबंधन के लिए संस्थागत ढांचे को बढ़ाने के लिए, राज्य और जिला प्रशासनिक मशीनरी का समर्थन करना और स्थानीय भाषा हेल्प डेस्क के माध्यम से ग्राम स्तरीय उद्यमीयो (वीएलई) को साथ जोड़ना।
- CSC Seva या ई-सेवाओं के वितरण के माध्यम से वीएलई (Village Level Enterprises ) की भगीदारी को बढ़ाने के लिए और महिलाओं को वीएलई के रूप में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना।
- सीएससी पर सेवा वितरण को जवाबदेह,पारदर्शी और कुशल बनाना ताकि नागरिको को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
Click Here for Digital Gramin Seva
सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
CSC Digital Seva Portal पर सेवाओं को तीन भागों में रखा गया है।
Government to citizen services
जैसा की आप जानते है सरकार समय समय पर कोई ना कोई योजना नागरिको के लिए लाती रहती है ऐसे योजना का लाभ देश के हर कौन में पहुंचाने के लिए सरकार को इन CSC डिजिटल सेवा का सहारा लेना पड़ता है ,कुछ सेवाएं जो इस सेंटर्स के सहयोग से चलायी जा रही है वो है आवास योजना ,फ़ास्ट टैग ,पैन कार्ड, पासपोर्ट , चुनाव सम्बन्धी ,आधार कार्ड सम्बन्धी,बीमा ,बिजली बिल ,पानी बिल आदि।
Business to citizen services
ये वो सेवाएं है जो किसी प्राइवेट सेक्टर द्वारा चलायी जा रही है और ग्रामीण क्षेत्र में इनके विस्तार के लिए CSC सेंटर का सहयोग लिया जा रहा है। ये सेवाएं जैसे की आईआरसीटीसी, वायु और बस टिकट बुकिंग सेवाएँ, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, कृषि सेवाएँ, सीएससी बाज़ार, ई लर्निंग
वित्तीय सेवाएँ
ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी के माध्यम से कई बैंकिंग सेवाएं जैसे डिपॉजिट, विदड्रॉल, बैलेंस इंक्वायरी, स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट्स, रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट्स, ओवरड्राफ्ट, रिटेल लोन, जनरल पर्पस क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसने लगभग 42 सार्वजनिक, निजी सेवा क्षेत्र और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के साथ समझौता किया है।
CSC Seva अधिकृत ग्राम स्तर उद्यमी (VLE) या ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से बीमा सेवाएं भी ली जा सकती है । जैसे की जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना और मोटर बीमा शामिल हैं।
कुछ अन्य सेवाएं भी इन डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर से ली जा सकती है ये है
- शैक्षणिक सेवाएं
- स्वास्थ्य सेवाएं
- इनकम टैक्स फाइलिंग
- कृषि सम्बन्धी सेवाएं
सीएससी ढांचे में भागीदार – CSC Digital Seva Partners
Common Service Center ढांचे को तीन तरह के भागो में बांटा गया है ये है।
ग्रामीण उद्यमी ( Village level Enterprises )
गाँव में ग्रामीण उपभोक्ता को ग्रामीण डिजिटल सेवा प्रदान करने के लिए ग्रामीण उद्यमी को ये CSC digital seva Kendra खोलने की सुविधा प्रदान की गयी है।
राज्य पदांकित एजेंसी
राज्य पदांकित एजेंसी जो राज्य के भीतर योजना के विस्तार के लिए कार्य करती है।
केंद्रीय मंत्रालय और बैंक
केंद्रीय मंत्रालय, उनके विभाग और अन्य केंद्रीय एजेंसियां नागरिकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करती हैं। सार्वजनिक, निजी क्षेत्र और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक विभिन्न बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देने के लिए CSC सेंटर को बैंकिंग सेवाएं देने के लिए सेंटर को सक्षम बनाते हैं।
डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन – CSC Digital Seva portal Registration
यदि कोई ग्रामीण व्यक्ति सीएससी डिजिटल सेवा सेंटर खोलना चाहता है तो उसे केंद्र सरकार से इसके लिए आवेदन करना होगा। उसे बताना होगा की वह कौन राज्य शहर या गांव के लिए खोलना चाहता है। ग्रामीण उद्यमी कॉमन सर्विस सेंटर योजना डिजिटल इंडिया योजना के तहत खोल सकता है और उप्पर बताई गयी सेवाएं स्थानीय नागरिको को प्रदान कर सकता है। CSC Digital Seva Center पंजीकरण ऑनलाइन CSC digital seva Portal पर किया जा सकता है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होता।
सीएससी डिजिटल सेवा सेंटर खोलने के लिए योग्यता
- Digital Seva CSC Center खोलने के लिए आवेदक को अठारह वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए।
- Applicant किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की होना चाहिए।
- डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदक को स्थानीय बोली को पढ़ने और लिखनी आनी चाहिए और अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान भी हो
- आवेदक को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान भी हो।
- csc digital seva में रजिस्ट्रेशन के लिए TEC certification number भी अनिवार्य कर दिया है अन्तः आपको डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन करने से पहले ये TEC Course सर्टिफिकेशन करना होगा।
CSC डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण: आवेदक मतदाता पहचान पत्र की प्रति।
- पता प्रमाण: आवेदक आधार कार्ड की प्रति।
- बैंक विवरण: आवेदक बैंक पासबुक या रद्द चेक
- पैन कार्ड: आवेदक के पैन कार्ड की कॉपी
- रिज्यूमे: आवेदक के रिज्यूम की कॉपी
Common Service Center Infrastructure
- 100 से 150 वर्ग फीट सेंटर खोलने के जगह
- एक कंप्यूटर जो नई टेक्नोलॉजी का हो
- प्रिंटर
- स्कैनर
- वेब कैमरा
- Bio-matrix Scanner
- UPS पावर बैकअप
डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया – CSC Digital Services Portal registration process 2020
- digital seva csc सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको CSC Registration Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो की बिलकुल सरल है। सीएससी रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
- वेबसाइट ओपन होने पर आपको अप्लाई मेनू बार में दिखाई देगा। अप्लाई पर क्लिक करके new registration पर क्लिक करे। फिर next पेज पर CSC registration पेज ओपन होगा जैसा की नीचे दिखाया गया है।
- Select applicant type पर क्लिक करके CSC VLE पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर व दिया गया कॅप्टचा बॉक्स में लिखे।
- सभी जानकारी भरने पर submit के बटन पर क्लिक करे और next पेज पर व्यक्तिगत, आवासीय, कियोस्क, बैंकिंग, दस्तावेज़ और बुनियादी ढांचे के तहत आवश्यक विवरण भरें।
- विवरण भरने के बाद, “प्रमाणपत्र” टैब पर दिए गए सभी नियमों और शर्तों को पढ़ें।
- अपने विवरण की समीक्षा करें और अपने आप को पंजीकृत करने के लिए “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें और एक सीएससी रजिस्ट्रेशन आईडी उत्पन्न होगी।
- आपको Portal पर CSC डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान प्रदान किए गए अपने ईमेल पते पर अपने CSC Digital Seva Center आवेदन के सफल समापन के बारे में एक पावती ई-मेल प्राप्त होगी।
सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए आवेदन कैसे चेक करे ? – CSC Digital Seva center Status Check
- Common Service Center Status चेक करने के लिए CSC Digital Seva Portal या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे और अप्लाई में status पर क्लिक करे
- क्लिक करने पर नया पेज नीचे दिए गए पेज जैसा होगा जहाँ आपसे एप्लीकेशन नंबर और कॅप्टचा माँगा जायेगा।
- CSC Registration आवेदन करने के बाद मेल पर आये हुए एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर और कॅप्टचा को एंटर कर सबमिट पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके Digital Seva CSC Portal पर आपके सामने डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन या डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर का स्टेटस (CSC Registration Status) आ जायेगा
CSC Digital Services login
- सीएससी डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर login करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे और होम पेज ओपन होने पर CSC login पर क्लिक करे।
- CSC Digital Seva login पर क्लिक करने पर एक नया पेज open होगा। यहाँ आपको दिया गया username एंड पासवर्ड एंटर करना होगा।
- Username and password एंटर के बाद sing-in पर क्लिक करे फिर आपके सामने सभी Common Service Center सेवाओं की जानकारी आ जाएगी ।
CSC Digital Seva Mobile App
CSC Digital Seva app मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल सेवा पोर्टल का मोबाइल version है ताकि मोबाइल फ़ोन से कहीं भी कभी भी सेवाओं का लाभ उठाया जा सके
- डिजिटल सेवा ऐप विशेष रूप से VLE (Village Level Entrepreneur ) के लिए बनाया गया है। VLE को Login के लिए अपनी CSC digital seva Login ID का ही उपयोग करना होगा। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता आसानी से विभिन्न प्रकार के ई-गवर्नेंस और व्यावसायिक सेवाओं लोगो को प्रदान कर सकते है।
- CSC Digital Seva app के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं जैसे कि आधार, यात्रा, स्वास्थ्य, बिल भुगतान और कई अन्य सेवाएं ली जा सकती है इसका उद्देश्य ग्राहकों को विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में उपलब्ध वीएलई की मदद से सेवा देना है।
- यह digital seva csc mobile app आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
Telecentre Entrepreneur Course for CSC VLE
यदि आप ने CSC डिजिटल सेवा सेंटर खोला हुआ है और आप Telecentre Entrepreneur Course करना चाहते है तो इसके लिए आप आवेदन csc entrepreneur वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इसके लिए आपको CSC login id se लॉगिन करना होगा जो लोग VLE सेंटर खोलने की योजना बना रहे है वो भी इस TEC course में आवेदन कर सकते है।
यह कोर्स CSC अकादमी द्वारा डिज़ाइन किया गया एक प्रमाणन पाठ्यक्रम है। जिसे ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE ) और जो वीएलई बनने का इरादा रखते हैं वो इस कोर्स के माध्यम से CSC डिजिटल सेवा सेंटर की विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी ले सकते है।
सहायता के लिए डिटेल्स – CSC Center Helpline details
Toll Free Number-1800-3000-3465
phone number-01124301349
E -mail Id-Helpdesk@csc.gov.in
नज़दीकी CSC डिजिटल सेवा सेंटर का पता कैसे लगाए – CSC Digital Seva Center Near by
- CSC Digital Service center list चेक करने के लिए CSC locator वेबसाइट पर विजिट करे।
- पेज ओपन होने पर स्टेट ,जिला और उप जिला का चयन करे।
- फिर कॅप्टचा एंटर करके सर्च बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने उस एरिया के सभी csc digital seva kendra List आ जाएगी। अपनी जरुरत अनुसार विजिट करे और अपने कार्य को उनके सहयोग से पूरा करे।
CSC Digital Seva Portal Some Important Links
CSC Digital seva Portal के इंपोर्टेंट लिंक निचे दिए गए है जहां से आप सम्बंधित सीधे सीएससी लॉगिन ( CSC Login) पर पहुंच जायेगे ये CSC सेवाओं के अंतर्गत आने वाले लिंक है।
Name of the Digital Seva Link | Link | |
1 | CSC Website visit | यहाँ क्लिक करे |
2 | CSC Digital Seva Portal | यहाँ क्लिक करे |
3 | CSC Insurance Link | यहाँ क्लिक करे |
4 | PMG (Pradhanmantri Gramin) Disha | यहाँ क्लिक करे |
5 | CSC Digit pay | यहाँ क्लिक करे |
6 | CSC Banking Portal | यहाँ क्लिक करे |
7 | CSC Locator | यहाँ क्लिक करे |
8 | CSC Registration home page | यहाँ क्लिक करे |
9 | CSC New Registration | यहाँ क्लिक करे |
10 | CSC My account Login | यहाँ क्लिक करे |
11 | Digital Seva – CSC E-Governance App | यहाँ क्लिक करे |
12 | E-pan Card services VDL CSC Login | यहाँ क्लिक करे |
13 | Online application for Gas via CSC | यहाँ क्लिक करे |
14 | CSC Election Services | यहाँ क्लिक करे |
15 | CSC VLE INS(Insurance certificate) | यहाँ क्लिक करे |
16 | CSC Pan card services | यहाँ क्लिक करे |
17 | Gas Connection | यहाँ क्लिक करे |
18 | Birth and Death Registration | यहाँ क्लिक करे |
19 | Banking and Bank Mitra | यहाँ क्लिक करे |
20 | CSE Entrepreneur( TEC Course) | यहाँ क्लिक करे |
Conclusion
CSC Digital Seva Portal देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को बी 2 सी सेवाओं आवश्यक जनोपयोगी सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं आदि जन जन तक पंहुचा रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 2. 4 लाख VLE इसके साथ जुड़ चुके है और लोगो को डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर पर सेवाएं प्रदान कर रहे है।
digital seva csc आर्टिकल पसंद आया है तो कमेंट जरूर करे और शेयर करे। ये भी पढ़े
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan Nidhi Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)
कौशल विकास योजना ( Skill India Mission )
आयुष्मान भारत सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat Yojana)
CSC Digital Seva Frequently Asked Question
ये digital seva csc सरकारी योजनाओं का डिजिटलीकरण है जहा से आप आर्टिकल में बताई गयी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन CSC डिजिटल सेवा केंद्र से ले सकते है ।
डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति जिसने कम से कम 10वी पास की और कंप्यूटर का ज्ञान हो वो csc digital seva kendra के लिए आवेदन कर सकता है
डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन CSC Digital Seva Portal पर ऑनलाइन किये जा सकते है इसके लिए CSC वेबसाइट पर विजिट करे और डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर आवेदन करे। अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल पढ़ सकते है।
डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर login के लिए आपको digitalseva.csc.in पर विजिट करना होगा और दी गयी CSC Login Id और Password से सीएससी लॉगिन करना होगा ।
नज़दीकी digital seva csc केंद्र का पता आप locator.csccloud.in पर विजिट कर मांगी गयी जानकारी एंटर कर आप सीएससी केंद्र का एड्रेस जान सकते है ।
सहायता प्राप्त करने के आप टोल फ्री नंबर 1800-3000-3465 पर फ़ोन कर सकते है या Id-Helpdesk@csc.gov.in पर मेल कर सकते है।
इस सेवा Kendra पर G-to-C (Government to citizen ) , B-to-C (Business to citizen ) B-to-B( Business to Businees जैसी 320 से भी अधिक सम्बन्धी सेवाएं आप ले सकते है। अधिक जानकारी आर्टिकल में दी गयी है ।
ये Kendra खोलने के लिए ऑनलाइन कोई आवेदन नहीं लिया जायेगा लेकिन इसका ढांचा या इंफ्रास्ट्रक्टर के लिए खर्चा आपको करना होगा जैसे शॉप ,कंप्यूटर ,प्रिंटर स्कैनर आदि ।
यह सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का मोबाइल अप्प है जो android फ़ोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस से ई-गवर्नेंस और व्यावसायिक सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।
जैसा की आर्टिकल में बताया गया है आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर CSC status पर क्लिक करना होगा और registration नंबर और कॅप्टचा भरना होगा जिसके बाद आपके सामने online CSC Registration Status आ जायेगा।
Concrete
mahadeva CSC Digital Seva Login
Digital Seva ke liye aavedan kaha se kare
iske liye aapko Digital seva website register.csc.gov.in par apply karna hoga
me csc kaa portal lena chata hnu..
TEC course certificate number ke CSC portal par registered kare
आपने बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर की है