अटल पेंशन योजना आवेदन , जानकारी हिंदी में | Benefits of Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना | Atal Pension Yojana in hindi | benefits of Atal pension yojana  | प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लाभ | Atal Pension Yojana Form, chart, toll free number

अटल पेंशन योजना (Atal Pansion Yojana) भारत के सभी नागरिकों के लिए लागू है, जिनके बीच आयु 18-40 साल है और जो आयकर दाता नहीं या PF खाता नहीं रखता है । भारत की केवल 20% आबादी के पास किसी भी प्रकार की पेंशन योजना थी और APY योजना की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य है माना जा रहा है की इस योजना से 5 करोड़ लोगो को लाभ मिलेगा ।

इस आर्टिकल में हमने बताया है की आप कैसे अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, benefits of atal pension yojana क्या है , पेंशन योजना का चार्ट कैसे देखे और atal pension yojana calculator कहाँ उपलब्ध है आदि

अटल पेंशन योजना – Atal Pansion Yojana

स्वावलंबन योजना भारत में असंगठित क्षेत्र पर लक्षित एक सरकार समर्थित पेंशन योजना थी।  इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री ने बजट 2010-11 में की थी। 2015 में योजना में कुछ बदलाव करते हुए इसे अटल पेंशन योजना (APY) का नाम दे दिया गया ।भारत सरकार वृद्धावस्था की चिंता करते हुए गरीबों की आय सुरक्षा और गरीबों पर ध्यान केंद्रित करना अटल पेंशन योजना (APY) का उद्देश्य है। Atal Pension yojana का मकसद गरीबो को अपनी सेवानिवृत्ति के लिए उन्हें धन बचाने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें सक्षम बनाना।

असंगठित क्षेत्र और श्रमिकों को अपनी सेवानिवृत्ति के लिए धन बचाने के लिए प्रोत्साहित करना है भारत सरकार ने अटल नामक एक नई योजना की घोषणा 2015-16 के बजट में थी। इस योजना का संचालन पेंशन फंड द्वारा किया जाता है और NPS योजना की तरह काम करती है।

Key Points

Name of Schemeअटल पेंशन योजना
CategoryCentral Govt. Scheme
Beneficial forअसंगठित क्षेत्र पर लक्षित
Official Websitehttps://www.npscra.nsdl.co.in/
Launch year2015-16
Managed byPension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA)

 

अटल पेंशन योजना  पेंशन योजना की मुख्य बातें – Benefits of Atal Pension Yojana

  • प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) के तहत, न्यूतम 1000 और 5000 प्रति माह के बीच असंगठित क्षेत्र और श्रमिकों को राशि प्रदान करना है
  •      Atal Pension Scheme के तहत भारत सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन के लाभ की गारंटी होगी
  • भारत सरकार भी सब्सक्राइबर के 50% अंशदान का सहयोग करेगीजो की अधिकतमरुपये 1000 होगा।
  • यह पेंशन योजना (APY) उन लोगों के लिए है जो PF खाता नहीं रखता है और आयकरदाता नहीं है
  • आपको अधिकतम 60 साल की उम्र तक पेंशन प्रीमियम हर माह जमा करवाने होंगे।आधार प्राथमिक केवाईसी होगा।
  • सरकार ने कहा है कि अगर आप 31 दिसम्बर 2015 तक Atal Pension Yojana में खाता खुलवाते हैं तो पांच साल तक 2020 तक सरकार आपकी जमा राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 1000 रूपए प्रति वर्ष आपके खाते में जमा करवाए गी।
  • यदि आपकी आयु 20 साल है और आप 1000 महीना पेंशन चाहते है तो आपको 50 रुपये प्रति माह 40 की आयु तक देने होंगे । यदि आप  30 साल के हैं और चाहते हैं कि आपको हर माह 5000 रूपए की पेंशन मिले, तो आपको 30 साल तक  हर महीने 577 रूपए जमा करवाने होंगे। 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन पाने के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देनाहोगा।

अटल पेंशन योजना ग्राहक के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

  • Atal Pension Yojana में छह महीने तक राशि जमा नही होने पर खाताधारी का खाता सील कर लिया जाएगा।
  • 12 महीने तक राशि जमा नही होने पर खाताधारी का खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
  • 24 महीने तक राशि जमा नही होने पर खाताधारी के खाते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
  • अटल पेंशन योजना में ग्राहक की मृत्यु के मामले में पेंशन उनके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा।
  • 60 वर्ष पूरे होने पर, ग्राहक गारंटीशुदा मासिक पेंशन का आहरण करने के लिए बैंक को अनुरोध करेंगे

नरेगा जॉब कार्ड कैसे प्राप्त करे और इसके क्या फायदे है।

Atal Pension Yojana online Form

अटल पेंशन योजना (APY) online खोलना के लिए आप ईएनपीएस पोर्टल के जरिए अटल पेंशन खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म के लिए आप https://www.npscra.nsdl.co.in/index.php वेबसाइट पर जाये और फॉर्म (Pension Form) पर क्लीक करे जैसा नीचे दिया गया है.

apay-from


Atal Pension yojana formका फॉर्म का प्रिंट आउट ले और अच्छे से सारी डिटेल्स भरे। फॉर्म का नमूना निचे दिया गया है।

Atal-Pension-Yojana-Form

किसी सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते है Toll Free Number -1800-110-069 पर फोन कर योजना के बारे में जान सकते है। 

अटल पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन – Atal Pension Yojana offline application 

  • प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) में खाता आप ऑफलाइन प्रक्रिया से भी खोल सकते है। 
  • Atal Pension Scheme में आवेदक करने के लिए आपको अपने बैंक ( जैसे SBI ,PNB)  या डाकघर में संपर्क करना होगा या फिर नया खाता खोलना होगा |
  • बैंक या डाकघर में आवेदक के लिए आप फॉर्म साइट से डाउनलोड कर सकते है या फिरअधिकारी से मांग सकते है।
  • yojana form भर कर आधार कार्ड कॉपी के साथ अधिकारी को दे दे और उस से सारी स्कीम के जानकारी भी ले 
  • समय समय अपनी राशि जमा करवाते रहे और सरकार भी अपनी राशि आपके खाते में योजना (APY)अनुसार राशि डालती रहेगी 

ई श्रम पोर्टल के लाभ तथा विशेषता

Atal Pension Yojana Chart

पेंशन योजना का Chart आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते है।

Click Here for atal pension yojana chart

Click Here for Atal Pension Calculator

Atal Penison Yojana Latest Update

अब से अटल पेंशन योजना (APY) ग्राहक वर्ष के दौरान किसी भी समय योजना के तहत पेंशन राशि बढ़ा या घटा सकते हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सभी बैंकों से 1 जुलाई 2020 से APY सब्सक्राइबर्स की साल भर की पेंशन राशि के अपग्रेड / डाउनग्रेडेशन की प्रक्रिया करने को कहा है। पहले योजना में आवेदक साल में एक बार पेंशन राशि अपडेट कर सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल अप्रैल वर्ष के दौरान उपलब्ध थी

अटल पेंशन योजना Covid-19 News

1 जुलाई 2020 से APY योगदान का ऑटो-डेबिट भी शुरू हो गया है जिसे 30 जून, 2020 तक रोक दिया गया था। यह करोना महामारी की वजह से APY ग्राहकों पर वित्तीय तनाव को कम करने के लिए किया गया था। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार अप्रैल से अगस्त 2020 के बीच सभी लंबित APY अंशदान ग्राहकों के बचत खातों से स्वतः-डेबिट हो जाते हैं इसके लिए आवेदक से कोई दंडात्मक ब्याज नहीं लिया जाएगा।

ये योजना 2015 में शुरू की गयी थी एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इसमें 2. 2 करोड़ लोगो ने अपना खाता खुलवाया है। करोना के कारण जून तक जो ऑटो डेबिट की छूट दी गयी थी वो अब खत्म हो गयी है जुलाई से आपके खाते से इस योजना की किस्त कटनी शुरू हो जाएगी हालांकि अगस्त तक खाते में राशि न होने पर कोई फाइन नहीं लगाया जायेगा।

Click here for आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना

Frequently Asked question in Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना खाता डिटेल ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

यदि आपने atal पेंशन योजना में आवेदन किया हुआ है और आपका अकॉउंट खुल गया है तो आपअपने अकाउंट की जानकारी वेब साइट से प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको PRAN नंबर और अकाउंट नंबर Atal pension yojana /NPS lite par jana होगा।

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर कौन सा है ?

यदि आप इस सरकारी योजना में कोई साहयता चाहते है तो आप Toll Free Number -1800-110-069 पर फ़ोन कर सकते है अधिकारी द्वारा आपकी पूरी साहयता की जाएगी।

Atal Pension yojana Form कहाँ से प्राप्त करे ?

इस योजना के लिए form आप ऑनलाइन NSDL की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है या आर्टिकल में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट कहाँ देखे ?

ये सुविधा भी NSDL website पर दी गयी। आप प्रीमियम चार्ट लिंक पर क्लीक करके भी चार्ट देख सकते है। atal pension yojana benefits भी आपको दिखाई देंगे।

5 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *