Pradhan Mantri Laghu Udyog Yojana: benfits, Apply | पीएम लघु उद्योग योजना

Pradhan Mantri Laghu Udyog Yojana 2022 | पीएम लघु उद्योग योजना

केंद्र सरकार द्वारा भारत में उद्यमियों के रास्ते में आने वाली हर बाधा को दूर करने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है।  उद्यमशीलता को  बढ़ाने के लिए पूंजी एक मह्त्वपूर्ण घटक है। इसके लिए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उद्यमियों को विभिन्न दरों पर विशेष ऋण सुविधा प्रदान करती है। Pradhan Mantri Laghu Udyog Yojana (पीएम लघु उद्योग योजना) योजना के तहत कोई भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है।

भारत सरकार और लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने सूक्ष्म और लघु उद्यमों (CGTMSE) के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट की स्थापना की है। पीएम लघु उद्योग योजना 2022 योजना के तहत आप एक संयंत्र या मशीन आदि के लिए 25 लाख से 5 करोड़ रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। इस आर्टिकल में स्कीम की जानकारी और आवेदन के बारे में बताया गया है अंत आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Pradhan Mantri Laghu Udyog Yojana (पीएम लघु उद्योग योजना)

PM Small scale industry या लघु उद्योग के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत कम निवेश करना पड़ता है और  आप अपनी क्षमता के अनुसार पैसा लगाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। सरकार ने  लघु उद्योग स्थापित करने के लिए Pradhan Mantri Laghu Udyog Yojan के तहत सब्सिडी  प्रदान करती है। इससे कई लोगों को रोजगार मिलता है और देश के नागरिको को सामन locally सस्ते दामों पर मिल पाता हैं। जहाँ अपना उद्योग लगा कर लोग आत्म निर्भर बनते है वहीँ small scale industry में लोगो को काम भी मिलता है। इस योजना में सूक्ष्म उद्योग को 25 लाख तक का लोन और छोटे उद्योग (लघु उद्योग ) को 25 लाख से से 5 करोड़ तक का लोन दिया जाता है।

Pradhan Mantri Laghu Udyog Yojana objectives

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के नागरिको को उद्योग लगाने के लिए लोन उपलब्ध कराना और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाना है। अपना उद्योग लगाने से लोग आत्मनिर्भर बनेगे और रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे। लघु उद्योग लगाने के लिए कम पूंजी में व्यापर शुरू किया जा सकता है और सरकार इस पर सब्सिडी प्रदान कर लोगो की सम्पूर्ण साहयता करती है

Example of PM laghu udyog Yojana

वैसे तो लघु उद्योग बहुत से हो सकते है लेकिन कुछ उद्योग उदाहरण के तोर पर नीचे बताये गए है।

  • Government Subsidy for Horticulture
  • Subsidy for Small Business for Cold Chain
  • Government Subsidy for Dairy Farming
  • Coconut Producing Units
  • Development of Leather Industry
  • Food Processing Industries
  • Organic farming

इस उद्योगों के लिए मुद्रा योजना ,  Credit Guarantee Fund Scheme छोटे और मध्यम उद्योग के लिए , Credit Link Capital सब्सिडी योजना , MSME स्कीम आदि लोन योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही है

Pm Laghu Udyog yojana

लघु उद्योग लगाने के लाभ

  • लघु उद्योग के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत कम निवेश करना होगा।
  • आप अपनी क्षमता के अनुसार पैसा लगाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • सरकार लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सब्सिडी भी प्रदान करती है।
  • इससे कई लोगों को रोजगार मिलता है। यही नहीं, लघु उद्योगों के कारण, कई चीजें कम कीमतों पर उपलब्ध होती है।

लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • उद्योग का विवरण

Pradhan Mantri laghu Udyog Yojana 2020 Apply

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपनी योजना या व्यापार के आईडिया के साथ बैंक में विजिट करना होगा और आपको उप्पर बताये गए मुद्रा लोन , Credit Guarantee Fund Scheme, Credit Link Capital yojana, MSME yojana आदि के बारे में बात करनी होगा। बैंक अधिकारी आपसे योजना के तहत फार्म भरने को कहेगे और आपका आवेदन आपकी योग्यता अनुसार स्वीकार किया जायेगा। आप नीचे दिए गए किसी बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Punjab National Bank
  • Indian Bank
  • Vijaya Bank
  • Allahabad Bank
  • Small industries development bank of India
  • State Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Central bank
  • IDBI Bank
  • Syndicate bank
  • Andhra Bank
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • UCO bank
  • Union Bank
  • Oriental Bank

लघु उद्योग योजना के लिए आप मुद्रा योजना का आर्टिकल भी पढ़ सकते है। जिसमें निम्न लोन प्रदान किये जाते है

  • शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज प्रदान किये जाते है।
  • किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के  कर्ज प्रदान किये जाते है।
  • तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज प्रदान किये जाते है।

उत्तर प्रदेश के नागरिक MSME Loan का आर्टिकल पढ़ सकते है। जिसमें लघु उद्योगों को लोन यू पी सर्कार द्वारा प्रदान की जाती है।

हरियाणा सरकार ने भी आत्म निर्भर लोन स्कीम लोगो को उद्योग और अन्य व्यवासय के लिए प्रदान किये जा रहे है।

लघु उद्योग योजना वेबसाइट

Pradhan Mantri Laghu Udyog Yojana के बारे में आप अधिक जानकारी सरकारी वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है जहाँ MSME योजना के बारे में अवगत कराया गया है।

4 Responses

  1. श्रवण कुमार दुबे says:

    मुझे बिज़नेस के लिए लोन लेना है

  2. DINESH KUMAR DAS says:

    मुझे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए लोन लेना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *