नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट और पेमेंट लिस्ट, नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | NREGA Job Card List

Nrega Job card List | Payment List | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान | नरेगा पेमेंट लिस्ट

नरेगा या जिसे मनरेगा भी कहा जाता है। यह देश की सब से बड़ी रोज़गार योजना है। जिस में कम से काम 100 दिनों का रोज़गार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मज़दूरों को प्रदान किया जाता है इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है है नरेगा जॉब कार्ड क्या है (NREGA job card check), नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान के लोग कैसे अपना नाम में चेक कर सकते है, नरेगा राजस्थान बाड़मेर उदाहरण । सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़े।

नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम)

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम भारतीय इतिहास में ऐसा पहला अधिनियम है जो भारतीय ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार की गारंटी प्रदान करता है। इस योजना का आरंभ बेरोजगार ग्रामीण नागरिकों के उत्थान के लिए किया गया है।

महात्मा गांधी नरेगा जॉब के लिए पात्रता

मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्र का, कार्य करने की इच्छा रखने वाला प्रत्येक वयस्क नागरिक पात्र है।

केंद्र एवं राज्य का वित्तीय अंशदान:

केंद्र एवं राज्य का वित्तीय अंशदान 9:1 है। अर्थात केंद्र सरकार इसमें 90% हिस्सा देगी एवं राज्य सरकार 10% की सहायता करेगी।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत एक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। 100 दिन से ज्यादा का रोजगार भी दिया जा सकता है परंतु इससे आगे संपूर्ण वित्तीय भार राज्य सरकार ही वहन करेगी। केंद्रीय सरकार की हिस्सेदारी मात्र 100 दिन के लिए ही है।

Key Points

Name of the schemeMahatama Gandhi National Rural Employment Guarantee act
Benefits of SchemeMinimum 100 days of wage employment to Labor
Official websitehttps://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx
Managed ByMinistry of Rular Devlopment, Govt. of India

महात्मा गांधी नरेगा जरुरी जानकारी 

  • मनरेगा के अंतर्गत कार्य की मांग सादे कागज पर लिखित रुप से की जा सकती है। इसके अंतर्गत 15 दिन के अंदर आप को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • यदि 15 दिन के अंदर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो आपको बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। यह बेरोजगारी भत्ता राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • मनरेगा के अंतर्गत आपको आपके घर से 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर कार्य मिलेगा। यदि आपका कार्य क्षेत्र 5 किलोमीटर से अधिक है तो आपको 10% अधिक मजदूरी दी जाएगी।
  • कार्यक्षेत्र पर छाया, पेयजल, प्राथमिक उपचार नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। यह सब सुविधाएं साथ आए बच्चों के लिए भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा उनकी देखभाल के लिए एक श्रमिक की नियुक्ति की जाएगी। मनरेगा के अंतर्गत महिलाओं को कार्य के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान किया गया है।

Click here for atal pension yojana

नरेगा जॉब कार्ड क्या है?

मनरेगा के अंतर्गत दिया गया यह एक प्रकार का मजदूरों का पहचान पत्र है, जिसके द्वारा मनरेगा के मजदूरों की पहचान की जाती है। इसी कार्ड के द्वारा लाभार्थियों की पहचान करके उन्हें रोजगार प्रदान किया जाता है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का लाभ उठाने के लिए इस कार्ड का होना अनिवार्य है।

महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए गांव की पंचायत में सभी जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं।

वहां पर आप के दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद, नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

ई श्रम पोर्टल क्या है जानने के लिए क्लिक करे ।

NREGA Job Card required document 

  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • यदि गरीबी रेखा से नीचे हैं तो बीपीएल कार्ड।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | NREGA job card list

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऐसी सूची है, जिसमें मनरेगा जॉब कार्ड में आवेदन करने के 15 दिन पश्चात आवेदनकर्ता अपना नाम चेक कर सकता है एवं अपना मनरेगा जॉब कार्ड देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है।

जन धन योजना खाता कैसे खोले

महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें (Check NREGA Job card List)
  • मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

nrega-job-card-List-rajasthan

  • लिंक पर क्लिक करते ही होम पेज खुल जाएगा। मीनू बार में Panchayat GP/PS/ZP आइकन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें तीन ऑप्शन दिए होंगे, उनमें से ग्राम पंचायत पर क्लिक करें।

nrega-job-card-list

  • इस पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा जिसमें चार ऑप्शन दिए होंगे। उनमें से दूसरा ऑप्शन, Generate Report पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा, जिसमें भारत के सभी राज्यों की सूची दिखाई देगी। अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको चार डिटेल्स डालनी होगी।
  • सबसे पहले वित्तीय वर्ष सिलेक्ट करें। दूसरे नंबर पर अपना जिला सेलेक्ट करें। तीसरे नंबर पर अपना ब्लॉक एवं चौथे नंबर पर अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।

mahatama-gandhi-rojgar-card

  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिस पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से “Job card/employment register” पर क्लिक करें।

nrega-gram-panchyat-list

  • इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपना नाम ढूंढें और आपके नाम के सामने आपका मनरेगा जॉब कार्ड नंबर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आपका मनरेगा जॉब कार्ड खुल जाएगा। यहां से आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान उदाहरण

उदाहरण के तोर पर यदि आप राजस्थान के रहने वाले है और किसी नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान के अन्तगर्त राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सब पहले बताई गयी नरेगा वेबसाइट पर विजिट करे और Panchayat GP/PS/ZP पर क्लिक करे। इसके बाद अगले पेज पर आपको Gram Panchayat पर क्लिक कर generate रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
  • फिर राज्यों के नाम में से “नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान” देखने के लिए राजस्थान पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Financial Year का चयन करे। फिर डिस्ट्रिक्ट में बाड़मेर का चयन करे ( उदाहरण के तोर पर हमने बाड़मेर का चयन किया है )
  • इसके बाद सिवाना का चयन करे और फिर सिवाना (नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान) का चयन करे।
  • फिर आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा और फिर आपको Job Card Related Reports में Job card/Employment Register पर क्लीक करने पर सिवाना (नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान) जिला बाड़मेर के सभी लोगो की जॉब कार्ड संख्या आ जाएगी।
  • आप नाम के अनुसार क्लिक कर आप नरेगा राजस्थान, बाड़मेर जिला , पंचायत सिवाना के रजिस्टर लोगो का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान में कार्ड देख सकते है।

NREGA Payment List (नरेगा पेमेंट लिस्ट)

भुगतान सूची में आप अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं और साथ ही अन्य जानकारियां जैसे आपने किस जगह काम किया, कितने दिन तक आपने काम किया है और किस-किस तारीख तक आप वहां उपस्थित थे, किस तारीख तक की पेमेंट आपके खाते में आई हुई है, ये सब जानकारियां भी दी होती हैं।

इसमें आप जब से आपका कार्ड बना है तब से वर्तमान तक की सारी जानकारियां देख सकते हैं।

किसान निधि योजना आवेदन कैसे करे।

Check NREGA Payment List (नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे चेक कैसे करें)

  • मनरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
  • Panchayat GP/PS/ZP आइकन पर क्लिक। इसके बाद data entry में generate रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने राज्य का चयन करे।
  • फिर वित्तीय वर्ष, जिला सेलेक्ट, ब्लॉक एवं चौथे नंबर पर अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको पेज पर “Consolidate Report of Payment to Worker” दिखाई देगी। वहां से आप सारी संबंधित जानकारियां ले सकते हैं।

nrega-payment-list

 

नरेगा पेमेंट लिस्ट सम्बन्धी जरुरी जानकारी
  • मनरेगा में मजदूरों को भुगतान कार्य समाप्ति के बाद 7 दिन के अंदर उनके बैंक खातों में कर दिया जाता है।
  • हात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाता है। कार्यदाई संस्था स्थानीय स्तर पर ब्लॉक होगा और इसका अधिकारी B.D.O. होगा। मनरेगा में ठेकेदारी प्रथा वर्जित है एवं मशीनों द्वारा काम करवाया जाना भी वर्जित है।

 महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के उद्देश्य

  • ग्रामीण मजदूरों का गांव से शहरों की ओर पलायन रोकना।
  • ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सुरक्षा की स्थिति को बेहतर बनाना।
  • लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाना।
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।
  • पर्यावरण की सुरक्षा करना।
  • सामाजिक समानता सुनिश्चित करना।

Important Links

NREGA WebsiteClick here
NREGA Job CardClick here
NREGA all state list for Payment ListClick here
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थानClick here
नरेगा राजस्थान बाड़मेरClick here

Frequently Asked Question

नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

इसका तरीका आपको आर्टिकल में बताया गया है ये लिस्ट आप आधिकारिक पोर्टलपर विसिट कर पंचायत GS/PS/ZP पर क्लिक कर देख सकते है।

नरेगा पेमेंट लिस्ट कहा check करे ?

यदि आप रजिस्टर्ड है और आप अपनी पेमेंट लिस्ट देखना चाहते है तो आप वेबसाइट पर पंचायत GS/PS/ZP में बताये गए स्टेप्स का पालन कर Consolidate Report of Payment to Worker लिंक में चेक कर सकते है।

क्या हम नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान के लिए भी नरेगा जोब कार्ड, पेमेंट लिस्ट देख सकते है।

जी हाँ, इसका तरीका भी हमने आर्टिकल में दिया है और हमने आपको नरेगा राजस्थान बाड़मेर का उदाहरण भी दिया है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान देखनी है तो कैसे देखे ?

1 Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *