प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0, रजिस्ट्रेशन | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : How to Apply, Form
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | Pradhan mantri Ujjwala Yojana 2.0 in hindi | Pradhan mantri ujjwala yojana form | Ujjwala yojana update
यह लेख प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर लिखा गया है ये योजना क्या है और कैसे काम करती है। इस योजना के लिए महिलाये कैसे लाभ ले सकती है और इसके क्या क्या फायदे है। ये सब हम आपको लेख में बतायेगे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | Pradhan mantri Ujjwala Yojana
उज्ज्वला योजना गरीबी रेखा से नीचे (BPL) महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की शुरू की गयी एक योजना है। इस सरकारी योजना को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉन्च की गयी थी ।
WHO Report related on firewood
डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार, भारत में अशुद्ध खाना पकाने वाले ईंधन के कारण अकेले भारत में लगभग 5 लाख मौतें होती हैं। घर के अंदर का वायु प्रदूषण छोटे बच्चों में गंभीर श्वसन संबंधी गंभीर बीमारियों के लिए भी जिम्मेदार है
Benefits Under Pradhan mantri Ujjwala Yojana
भारत सरकार उज्ज्वला योजना में हर योग्य बीपीएल परिवार को वित्तीय सहायता योजना के तहत 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देगी । यह रकम LPG गैस कनेक्शन खरीदने के लिए होगी । इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार LPG सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए किस्त (EMI) की सुविधा भी दी जा रही है। ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए लोग लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल करते है . इससे निकलने वाले धुएं का असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
Key Points
Key Points | |
Name of the Scheme | Pradhan mantri Ujjwala Yojana |
Managed By | Ministry of Petroleum and Natural Gas |
Launch date | 01-May-16 |
Launch by | PM Narendra Modi Ji |
Official Website | https://pmuy.gov.in/ |
Pradhan mantri Ujjwala Yojana Objective
- इस योजना का उद्देश्य आठ करोड़ गरीब परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का है।
- सरकार की Pradhan mantri ujjwala yojana से ग्रामीण इलाके को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। यह महिलाओं को सशक्त करेगा और उनके और उनके बच्चो के स्वास्थ्य की रक्षा करेगा।
- साल 2011 की जनसँख्या गणना के हिसाब से जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL कैटेगरी) आते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिल सकता है.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल 8 करोड़ गरीब परिवारों को फ्री में LPG कनेक्शन (गैस कनेक्शन) उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन
Ujjwala Yojana के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए गरीबी रेखा से नीचे परिवार की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए आपको Form भर कर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा। फार्म आप नजदीकी एलपीजी केंद्र से ले सकते है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन करने के लिए दस्तावेज़ सूचि
- बीपीएल सर्टिफिकेट
- बीपीएल राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- फोटो
- जनधन बैंक खाता
PMUY आवेदन कहा करे
इस सरकारी Pradhan mantri ujjwala yojana के तहत लाभ के लिए आप उप्पर लिखे दस्तावेज़ के साथ नज़दीकी गैस डीलर के यहाँ सम्पर्क करे आगे कि विधि अधिकारी आप को बता देगे। आवेदन करने का फॉर्म सरकार की वेबसाइट पर भी दिया गया है। जिसका लिंक निचे दिया गया है। आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए
Pradhan mantri ujjwala yojana form
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan mantri Ujjwala Yojana) वेबसाइट के राइट साइड में क्लिक करने पर आपको डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा
- आप वहा से KYC फॉर्म और योजना का फॉर्म दोनों डाउनलोड कर ले ये फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध है।
PMUY Download Form
- आधिकारिक वेबसाइट पर visit करे।
- होमपेज पर दिए गए “Download Form ” टैब पर क्लिक करें।
- अपनी भाषा के अनुसार “उज्ज्वला फॉर्म हिंदी” या (उज्ज्वला फॉर्म इंग्लिश) लिंक पर क्लिक करें।
- Pradhan mantri Ujjwala Yojana form PDF फॉर्मेट में दिखाई देगा।
- एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लें।
- KYC form भी डाउनलोड करे और इसका प्रिंट ले।
Filling Form
- आवेदन करते समय आपको यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए आवेदन करना है या 5 किलोग्राम का।
- यही दोनों फॉर्म KYC and PMUY form भर कर गैसडीलर के यहाँ जमा करने है और कुछ दिनों में आपको गैस कनेक्शन और चूल्हा मिल जायेगा।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए सरकार ने मदद केलिए हेल्पलाइन नंबर भी दिया है. आप Helpline number 1906 पर फ़ोन करके उज्ज्वला योजना के बारे में सूचना ले सकते है।
Pradhan mantri Ujjwala Yojana Video Message
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सरकारी वेब साइट पर एक वीडियो भी सरकार ने पोस्ट किया है जिसमें लकड़ी जला कर भोजन बनाने के नुकसान के बारे में बताया गया है। इस वीडियो में बताया गया है की कैसे लकड़ी का धुआँ सभी को हानि पहुंचाता है और कौन कौन सी बीमारी हो सकती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना उपलब्धिया – Ujjawala Yojana Achiements
- दोस्तों प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब लोगो प्रदान की गयी एक मह्त्वपूर्ण योजनो में एक है। 2018 तक 7 करोड़ लोगो को कनेक्शन दिए जा चुके है।
- 1 मई, 2016 ने लांच हुई इस सरकारी योजना ने कुछ महीनो के भीतर ही इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल की है। 2014 में एलपीजी कनेक्शन 55 फीसदी जनसंख्या के पास था जो अब 93 फीसदी जनसंख्या के पास है।
- इस सरकारी Ujjwala Yojana के तहत 42 फीसदी गैस कनेक्शन अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मुफ्त दिया गया।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हर दिन 69,000 गरीबों को एलपीजी कनेक्शन दिए जा रहे है।
- Pradhan mantri ujjwala yojana के लिए सरकार ने इसके लिए 8000 करोड़ के बजट का प्रावधान भी रखा गया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 अपडेट
देश के प्रधानमंत्री जी ने अब उज्जवला योजना में बदलाव करते हुए घोषणा की है की अब इस योजना में आवेदन करने के लिए पता प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड ,राशन कार्ड आदि की जरुरत नहीं होगी। आपको सिर्फ फार्म में अपना पता लिखना होगा इसके लिया आवेदन ऑनलाइन भी pmuy.gov.in पर किये जा सकते है जहा आपको Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाकर आवेदन करना होगा।
Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020 CoronaVirus Update
वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राहत पैकेज के तहत 8 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अप्रैल से जून के बीच मुफ्त में कुल तीन (free gas cylinder) 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर देने का फैसला किया है।
इस कदम से सरकार को अनुमानित 13,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। ये राहत योजना जब लायी गयी है जब देश में लॉक डाउन की स्थिति है और लोग घरो में रहने को मज़बूर है ऐसे में मजदूरों और डेली वर्कर्स के आर्थिक हालत सही नहीं है। ऐसे में गरीबो के लिए उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी सिलिंडर राहत का काम करेगी।
PMUY Latest Update
सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलिंडर योजना (ujjwala yojana free gas cylinder) को सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है ताकि क्ररोना महामारी के समय गरीब को अधिक मार न झेलनी पड़े। इस से सरकार पर 13500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने की उम्मीद है। सात करोड़ से अधिक महिलाएं को 6 महीने तक free gas cylinder सरकार द्वारा PMUY में दिए जा रहे है।
दोस्तों सरकार ने कुछ और योजनाए भी महिलाओ के लिए चलायी है जिनकी जानकारी आप इस वेबसाइट पर ले सकते है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सुकन्या समृद्धि योजना आदि के आप यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते है।
Frequently Asked question in Pradhan mantri Ujjwala Yojana
Pradhan mantri Ujjwala Yojana BPL(below Povirity Line ) महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की शुरू की गयी है। यह योजना प्रधानमंत्री जी द्वारा मई 2020 में बलिया, उत्तर प्रदेश में लॉन्च की गयी।
PMUY के लिए आवेदन नजदीकी एलपीजी केंद्र पर कर सकते है योजना का फार्म आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर सकता है।
इस योजना में रजिस्ट्रेशन के चयन किये ऑप्शन अनुसार 14. 2 या 5 किलो के सिलिंडर उपलब्ध है।
Pradhan mantri Ujjwala Yojana में किसी साहयता के लिए आप टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल कर सकते है।