प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryodaya Yojana 2024
हाल ही में 22 जनवरी 2024 की तारीख को हुए अयोध्या राम मंदिर स्थापना के भव्य आयोजन समारोह के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” रखा गया है। इस योजना का लक्ष्य एक करोड़ परिवारों के घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप स्थापित करके गरीबों को बिजली बिल से छुटकारा दिलाना और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है। आपको बता दें इस योजना के लाभार्थी सूची में देश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को शामिल किया जाएगा। आइए आज की पोस्ट में हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं बीते 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी जी द्वारा किया गया। यह दिन सभी भारतवासियों के लिए बहुत ही खुशी और गर्व का दिन था। इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने अपने देशवासियों को एक और बड़ा तोहफा दे दिया। दरअसल इस प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सेदारी के बाद पीएम मोदी जी ने एक नई योजना ‘सूर्योदय योजना’ की घोषणा करके देश की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। पीएम ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ प्लेटफार्म पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस योजना के बारे में जानकारी दी। पीएम ने इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से भी अधिक परिवारों की छतों पर सोलर रूफटॉप लगाए जाने की घोषणा की। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा बिजली कनेक्शन धारकों के घरों के छतों की पर सोलर रूफटॉप लगाया जाएगा जिससे उन्हें बिजली के बड़े बिल से राहत मिलेगी और वे मुफ्त में स्वच्छ बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसका शुभारंभ पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय 1 करोड़ परिवारों के घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। इससे साधारण जनता को न केवल बिजली के भुगतान दर से छुटकारा मिलेगा बल्कि उन्हें बार-बार काटने वाली बिजली से राहत भी मिलेगी और साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक का सामाजिक व आर्थिक रूप से विकास भी होगा और भारत की ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आएगी।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के उद्देश्य
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत देश के एक करोड़ से भी अधिक घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे कि गरीब व सामान्य वर्ग(EWS) के नागरिकों को बिना कोई शुल्क चुकाएं ऊर्जा का आसान साधन मिल सके। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के अंतर्गत शामिल करना है और योजना के प्रत्येक लाभार्थी के छतों पर सोलर पैनल लगवाना है। इस योजना का लक्ष्य देश के एक करोड़ आवासीय उपभोक्ताओं के छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करके उन्हें योजना का लाभ पहुंचाना है। इस योजना के चलते ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आएगी और साथ ही इससे स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग में बढ़ोतरी होगी फलस्वरूप देश में प्रदूषण काम होगा। यह योजना 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचाने का एक नया प्रयास है।
जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में
अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी सीधे नई दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां पहुंचकर उन्होंने आम जनता का सामाजिक-आर्थिक विकास करने हेतु “पीएम सूर्योदय योजना” को लॉन्च करके अपने देशवासियों को एक ही दिन में दोहरी खुशी दे डाली। इस योजना की घोषणा में उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम जी के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ कि मेरे देशवासियों के घरों की छतों पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम उपलब्ध हो। । मैंने यह निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के साथ यह योजना प्रारंभ करेगी।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए पात्रता मानदंड
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत आवेदन के लिए उम्मीदवार को निम्न पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा;-
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
इस नई योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 1. 5 लख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
उम्मीदवार या उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- उम्मीदवार का आधार कार्ड (पहचान पत्र)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बिजली का बिल
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मौजूदा मोबाइल नंबर
Click here for Solar Rooftop Scheme
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
- पीएम सूर्योदय योजना का लाभ देश के सभी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को दिया जाएगा।
- यह योजना 40 गीगावाट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता का एक नया प्रयास है।
- इस योजना का उद्देश्य वास्तविक जरूरतमंद आवासीय उपभोक्ताओं के लिए उनके घर की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली को स्थापित करना है।
- इस योजना के चलते ना केवल गरीब व मध्यम वर्गीय की परिवारों को बिजली बिल में भारी छूट दिलाने में सहायता मिलेगी बल्कि भारत के ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को भी पूरा किया जा सकेगा।
- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला मंदिर के श्री राम लाल के भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह के खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को लॉन्च करके देश की नागरिकों को दोहरी खुशी दी है।
• यह योजना गरीबों एवं बीपीएल कार्ड धारकों को बिजली बिल और बिजली रोशनी समस्या से संबंधित समस्याओं का समाधान है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लाभ
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत एक करोड़ परिवारों की छतों पर सरकार की ओर से सोलर पैनल सिस्टम लगाए जाने का लक्ष्य है।
- इस योजना के चलते देश के गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों को अब घरेलू बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा इससे उनके कमाई के बड़े हिस्से की बचत होगी और उनका आर्थिक विकास होगा।
- योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले सोलर पैनल के माध्यम से न केवल लोगों को स्वच्छ बिजली प्राप्त होगी बल्कि इससे देश में प्रदूषण की समस्या भी खत्म होगी।
- योजना के अंतर्गत लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्धता का लाभ मिलेगा।
- बिजली बिल पैदा करने और ऊर्जा को कम करने के उद्देश्य से सभी गरीब और मध्यम वर्गीय नागरिकों के घरों की पर रूफटॉप सोलर स्थापित किए जाएंगे।
- इससे ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आएगी और हमारे देश का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
- इस पहल से सौर पैनल सेटअप और संबंधित बुनियादी ढांचे के व्यवसायियों को भी लाभ होने की पूरी उम्मीद है जिससे संभवतः दीर्घकालिक निवेश के अवसर उपलब्ध होंगे।
सोलर प्रोग्राम भारत सरकार के प्रमुख एजेंडे में पहले से है शामिल
आपको बता दें, रूफटॉप सोलर प्रोग्राम भारत सरकार के प्रमुख एजेंडे में पहले से ही शामिल है इसलिए यह पहली बार नहीं है जब भारत सरकार इस तरह की योजना को लांच कर रही है बल्कि इससे पहले भी इस तरह की योजना का संचालन सरकार की ओर से शुरू किया गया है। वर्ष 2014 में भारत सरकार ने रूफटॉप सोलर प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसका लक्ष्य साल 2022 तक 40000 मेगावाट या 40 गीगावॉट की सोलर क्षमता को एक्सेस करना था।
आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया नीचे चरणों में बताई गई है
• आवेदन के लिए सबसे पहले तो आपको योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
• साइट के होम पेज पर Latest Update के सेक्शन में आपको PM Suryodaya Yojana 2024 का लिंक नजर आएगा इस पर क्लिक कर दें।
• लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा।
• आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि आपको सही-सही दर्ज कर देनी है।
• इसके बाद अपना स्कैन सिग्नेचर व फोटो समेत मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं।
• अब अंत में Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा कर देना है। इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Note – हालांकि अभी तक इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है लेकिन जल्द ही आवेदन शुरू किए जाएंगे इसके बाद आप ऊपर बताए गए चरणों को फॉलो करके अपना आवेदन दे सकेंगे।