राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल | नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP Portal) 2020-21: Registration & Login
National Scholarship Portal 2021 Registration and Login | NSP scholarship | राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना | नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल स्टूडेंट लोगिन
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) 2021 भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफार्म है जहाँ से केंद्र और राज्य सरकार की अलग अलग राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आप पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
National Scholarship Portal पर लगभग 50 से अधिक भारत देश में चलायी जा रही स्कॉलरशिप उपलब्ध है जहाँ से हज़ारो छात्र इस वेबसाइट का उपयोग कर इन स्कॉलरशिप योजनाओ का लाभ उठाते है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन पात्रता मानदंड, पंजीकरण प्रक्रिया, नवीनीकरण आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया,राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेजों और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal)
इस पोर्टल को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के मिशन मोड प्रोजेक्ट के रूप में लॉच किया गया। यह राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल सबसे प्रमुख पोर्टल में से एक है जहाँ देश के सभी छात्र छात्राय के ही छत के नीचे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही किसी भी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकते है। National Scholarship Portal (NSP) एक प्रभावी और तेजी प्रणाली की पेशकश करता है जिसके सहयोग से लाभार्थी के खाते में छात्रवृत्ति सीधी प्रदान की जाती है और इसके माध्यम से किसी भ्रष्टाचार से भी बचा जा सकता है।
Benefits of National Scholarship Portal
- NSP scholarship के माध्यम से अब एक मंच पर सभी प्रकार की छात्रवृत्ति की जानकारी मिल सकेगी।
- अब छात्रवृत्ति के लिए एकल एकीकृत आवेदन करना होगा जो आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाएगा और सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।
- छात्रवृत्ति पोर्टल के जरिये अखिल भारतीय स्तर पर सभी पाठ्यक्रमों और संस्थानों के लिए मास्टर डेटा एक स्थान पर मिल सकेगा।
- यह DSS (निर्णय समर्थन प्रणाली) के रूप में विभागों और मंत्रालयों के लिए एक महान उपकरण के रूप में भी कार्य करता है।
- अब rashtriya scholarship portal के माध्यम से छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा सकेगी और केंद्र और राज्य सरकार दोनों की छात्रवृत्ति के लिए एक साझा मंच मिलेगा। National Scholarship portal (NSP) पर छात्र Registration व login कर छात्रवृत्ति पोर्टल में आवेदन कर सकते है।
- NSP के माध्यम से सरकार को भी एक पारदर्शी डेटाबेस बनाने में सहयोग मिलेगा और डुप्लीकेसी को रोका जा सकेगा।
- अब छात्रवृत्ति डीबीटी के जरिये सीधे आवेदनकर्ता के खाते में पहुंचेगी।
Type of Scholarship available on NSP 2021
देश के हर नागरिक तक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना पहुंचाने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल बनाया गया है। कक्षा 1 से पीएचडी स्तर तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए लगभग सभी प्रकार की छात्रवृत्ति इस पोर्टल के जरिये प्रदान की जा रही है NSP scholarship पर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति को निम्न भागो में वर्गीकृत किया गया है।
केंद्रीय स्कॉलरशिप योजनाएं – Central Scholarship scheme
अल्पसंख्यक मंत्रालय स्कीम राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना
- प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना – अल्पसंख्यकों के लिए
- अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेस सीएस
दिव्यांगन शक्तिकरण विभाग राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना
- विकलांग छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
- विकलांग छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति
- शीर्ष श्रेणी की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति – विकलांग छात्रों के लिए
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- SC छात्रों के लिए उच्च शिक्षा योजना
श्रम और रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना
- श्रमिकों के वार्डों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – पोस्ट-मैट्रिक
- श्रमिकों के वार्डों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – प्री-मैट्रिक
- आंध्र प्रदेश के लिए आम आदमी बीमा योजना छात्रवृत्ति
जनजातीय कार्य मंत्रालय
- एसटी छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप और छात्रवृत्ति – छात्रवृत्ति
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
- माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना
- नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS)
उच्च शिक्षा विभाग
- कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
गृह मंत्रालय
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
- राज्य / संघ शासित प्रदेश के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए समय-समय पर छात्र / छात्राओं के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना
RPF / RPFS , रेल मंत्रालय
- आरपीएफ / आरपीएसएफ के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
UGC- स्कॉलरशिप (University Grant Commission Scholarship)
- ईशान उदय (Ishan Uday ) – उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना
- PG Indra Gandhi स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड
- PG स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी टॉप करने पर
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पीजी स्कॉलरशिप योजना
State Scholarship Schemes
असम
- प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्वास्थ्य और सफाई से जुड़े नागरिको के बच्चो के लिए
- एससी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप (कक्षा IX और X) – ASSAM
- एससी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप – आसाम
- ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
- एसटी स्टूडेंट्स के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
- एसटी स्टूडेंट्स (कक्षा IX और X) के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप – ASSAM
- OBC स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप – ASSAM
- एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप – आसाम
चंडीगढ़
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
- ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स-पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम
- OBC स्टूडेंट्स-पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम
- डॉ अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए
- IX और X के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति
बिहार
- SC पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
- ST पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
- BC -EBC पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
उत्तराखंड
- अल्पसंख्यक के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (100 प्रतिशत राज्य क्षेत्र)
- EBC छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
- प्री-मैट्रिक विकलांगता छात्रवृत्ति
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
- ST छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
- ओबीसी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (राज्य सेक्टर 50% और केंद्रीय क्षेत्र 50%)
- अनुसूचित जाति के छात्रों (केंद्र क्षेत्र) के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
- एसटी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (केंद्र क्षेत्र)
- एसटी छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति
- एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
- ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति
त्रिपुरा
- डॉ अंबेडकर पोस्ट मैटलिक स्कॉलरशिप फॉर इकॉनॉमिकल बैकवर्ड क्लास (EBC) (सेकंडरी एजुकेशन)
- प्री-मेट्रिक ST स्कॉलरशिप स्कीम
- पोस्ट-मेट्रिक ST स्कॉलरशिप स्कीम
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप
- OBC स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
- EBC के लिए पोस्ट मैट्रिक डॉ बी.आर.अंबेडकर स्कॉलरशिप
- NEC मेरिट छात्रवृत्ति त्रिपुरा
- प्री मैट्रिक एससी सफाई और स्वास्थ्य HAZARD
- प्री मैट्रिक एससी (कक्षा IX और X)
कर्नाटका
- एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
- PRE-MATRIC (IX & X) Schedule Tribe छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (Centrally sponsored)
मेघालय
- अनुसूचित जनजाति के बच्चों के शिक्षा के लिए UMBRELLA योजना – प्री मेट्रिक (कक्षा IX और X)
- अनुसूचित जनजाति के बच्चों के शिक्षा के लिए UMBRELLA योजना – पोस्ट मेट्रिक (कक्षा IX और X)
अरुणाचल प्रदेश
- अनुसूचित जनजाति के बच्चों के शिक्षा के लिए UMBRELLA योजना – प्री मेट्रिक (कक्षा IX और X)
- अनुसूचित जनजाति के बच्चों के शिक्षा के लिए UMBRELLA योजना – पोस्ट मेट्रिक (कक्षा IX और X)
- अरुणाचल प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए स्टाइपेंड
जम्मु और कश्मीर
- एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
दादर नगर हवेली
- ओबीसी(OBC ) छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति
- प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति(SC ) के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति
- प्री मेट्रिक अनुसूचित जनजाति(ST) के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति
हिमाचल प्रदेश
Centrally Sponsored
- एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम-
- एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम-
- OBC के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम-
- अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति
- ओबीसी छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति
State sponsored
- डॉ अंबेडकर पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप इकॉनॉमिकल बैकवर्ड क्लास के लिए
- मुख्यमंत्री प्रोतसाहन योजना
- महर्षि बाल्मीकि छात्रवर्ती योजना
- IRDP छात्रवर्ती योजना
- कल्पना चावला छात्रवर्ती योजना
- इंदिरा गाँधी उत्कृस्ट छात्रवर्ती योजना
- ठाकुर सेन नेगी उत्कृस्ट छात्रवर्ती योजना
- स्वामी विवेकानंद छात्रवर्ती योजना
- डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवर्ती योजना -SC students
- डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवर्ती योजना-OBC students
मणिपुर
- प्री मेट्रिक छात्रवर्ती -ST students
- पोस्ट मेट्रिक छात्रवर्ती -ST students
UGC Scholarship 20121
जैसा की आर्टिकल में बताया गया है UGC भी national scholarship portal के जरिये स्टूडेंट को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। जिसके लिए पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी गयी है आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर विजिट कर इसके लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने की अंतिम तारीख 5th Feb 2021 रखी गयी है।
Name of Scholarship | Number of Scholarships | Award Details |
Ishan Uday special scholarship scheme for NER | 10,000 | Rs 5,400 per month to students pursuing general degree courses Rs 7,800 per month to students pursuing technical/ professional/ medical courses |
PG Indira Gandhi scholarship for single girl child | 3,000 | Rs 36,200 per annum for two years |
PG scholarship for university rank holders | 3,000 | Rs 3,100 per month for two years |
PG scholarship scheme for SC/ST students for professional courses | 1,000 | Rs 7,800 per month for a period of 2 years for ME/MTech students Rs 4,500 per month for a period of 2 years for other professional courses |
Document Required to apply in National scholarship scheme
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक।
- आय प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- पिछले वर्ष की शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- स्व-घोषणा प्रमाण पत्र।
Key Points | |
Name of the Portal | Nation Scholarship Portal (NSP) |
Benefits | Scholarship for Students |
Lauched By | Central Government of india |
Website | https://scholarships.gov.in/ |
Managed By | Ministry of Electronics and information technology |
NSP Scholarship portal पर पात्रता की जांच कैसे करे। – NSP Scholarship Eligibility
यदि आप NSP Scholarship Eligibility चेक करना चाहते है तो पात्रता की जांच करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करे।
- वेबसाइट के होम पेज से आपको “Services ” विकल्प का चयन करे।
- ड्रॉप-डाउन विकल्पों में से “Scheme Eligibility ” पर क्लिक करें।
- अगला पेज ओपेन होने पर आपको डोमिसाइल स्टेट / यूटी, Course Level , धर्म, Gender , अभिभावक वार्षिक आय, विकलांग चयन और कैप्चा कोड जैसे विवरण दर्ज करें
- इसके बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर check eligibility पर क्लिक करे। इसके बाद आपके NSP Scholarship Eligibility status आ जायेगा
How to do National Scholarship Portal Registration 2021 – राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन
- NSP Scholarship Portal पर Registration करने के लिए सबसे पहले आप इसके पोर्टल पर विजिट करे और वहां आपको होम पेज पर New Registration पर क्लिक करना होगा।
- Next पेज पर आपको “Guidelines for Registration on National Scholarship Portal” बताई जाएगी। उनको अच्छे से पढ़ कर टिक बटन पर क्लिक कर continue करे।
- फिर आपको सामने एक रेजिट्रेशन पेज ओपन होगा जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए जानकारी मांगी जाएगी। सारि जानकरी भर कर register पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपका राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर registration हो जायेगा और आपको एक login name और password भी दिया जायेगा।
National Scholarship Portal Login – राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल लॉगिन
- NSP Registration के बाद apply करने के लिए ” login to apply ” पर क्लिक करे।
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल स्टूडेंट लोगिन आपको दी गयी ID और password से लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद जिस स्कॉलरशिप के लिए आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करना चाहते है एलिजिबिल्टी अनुसार उस पर क्लिक करे और राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन का फार्म भर सबमिट करे।
How to check NSP List of application processed for Scholarship
- लिस्ट देखने के लिए होम पेज पर services tab में “List of application processed for Scholarship” पर क्लिक करे।
- Next पेज ओपन होने पर academic year ,application type ,Ministry,state ,district आदि का चयन करे।
- कॅप्टचा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपके सामने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर sanctioned list आ जाएगी
Renewal on NSP Scholarship Portal- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल रिन्यूअल
National scholarship portal renewal करने के लिए आपको लॉगिन पर रिन्यूअल सेक्शन पर जाना होगा और पहले वाली लॉगिन-id और password से लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अप्लाई फॉर renewal पर क्लिक करना होगा।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल 2020 अपडेट
केंद्रीय स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल अब नयी एप्लिकेशन के लिए आवेदन खुल गया है राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 21-08-2020 से नवीकरण के लिए खोला जाएगा। यदि आप भी छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपनी अप्लीकेशन Renew करना चाहते है। बताई गयी तारीख से कर सकते है।
District wise nodal officer की जानकारी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर कैसे देखे।
यदि आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर nodel ऑफिसर की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वो जानकारी भी पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर
services टैब में “Search nodel officer ” पर क्लीक करना होगा। और मांगी गयी जानकारी एंटर कर कॅप्टचा भर सबमिट करना होगा।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल हेल्पलाइन
यदि आप NSP Portal पर किसी सहायता के लिए मदद लेना चाहते है तो आप mail-ID और फ़ोन नंबर दोनों तरीको से संपर्क कर सकते है।
इसके लिए आपको national scholarship portal helpline number (राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल) 0120 – 6619540 पर कॉल करना होगा या आप helpdesk@nsp.gov.in पर भी मेल करके मदद ले सकते है।
NSP Mobile App
यदि आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की मोबाइल अप्प डाउनलोड करना चाहते है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर Nation scholarship (NSP) लिख़ कर डाउनलोड कर सकते है।
AISHE Code
आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर Institution AISHE Code भी देख इसके लिए आपको
services टैब में Know your AISHE Code पर क्लिक करना होगा। जो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ले जायेगा।
UGC scholarship update 2020
UGC छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की समय सीमा आयोग द्वारा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। पात्र छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के माध्यम से अपना आवेदन जमा करने के लिए कहा गया है। योग्य संस्थानों को भी सलाह दी जाती है कि वे National scholarship portal पर आवेदन प्राप्त करने के तुरंत बाद अपने छात्रों के आवेदनों का सत्यापन करें।
दोस्तों ये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताये और अपने दोस्तों से शेयर करे। इस पोर्टल पर अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है जैसे स्किल इंडिया मिशन योजना क्या है आवेदन कैसे करे और कौन कौन से कोर्सेज आप कर सकते है। यदि इसके इलावा भी किसी अन्य सरकारी योजना पर लेख चाहते है तो जरूर कमेंट करे ।
National Scholarship Portal Frequently asked question
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2021 एक डिजिटल प्लेटफार्म है जहाँ अलग अलग राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आप पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। केंद्रीय स्कॉलरशिप,UGC- स्कॉलरशिप और स्टेट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर Eligibility चेक करने के बाद यदि आप स्कॉलरशिप के योग्य है तो आप NSP पर Registration करके आप अपनी योग्यता अनुसार scholarship के लिए आवेदन कर सकते है।
जैसा की आर्टिकल में बताया गया है इसके लिए आपको rashtriya scholarship portal पर विजिट कर New registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद Login ID और password से लॉगिन करना होगा।इसके बाद आप छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना पर किसी सहायता के लिए आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (national scholarship portal helpline number) हेल्पलाइन नंबर 0120 – 6619540 पर कॉल या helpdesk@nsp.gov.in पर mail करके सहायता ले सकते है।
7 Responses
[…] Click for राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना , List of Union Govt Schemes , National Scholarship Portal […]
[…] Click here for Nation scholarship scheme […]
[…] Click here for Nation Scholarship Scheme […]
[…] उन स्कॉलरशिप ला लाभ उठा सकते है। Click here for National Scholarship Portal, Chief Minister Scholarship […]
[…] Click here for National Scholarship Portal […]
[…] Click Here for National Scholarship Portal […]
[…] Click Here to Read this article in Hindi […]