एमएसएमई लोन उत्तर प्रदेश | MSME Loan UP, Sathi App | Apply Online

यूपी एमएसएमई लोन मेला ऑनलाइन आवेदन |  MSME Loan Apply Online | MSME loan scheme 2020 | एमएसएमई लोन मेला उत्तर प्रदेश | MSME Sathi Mobile App |

यह आर्टिकल एमएसएमई लोन उत्तर प्रदेश पर लिखा गया है। जिसका उद्देश्य लोगो को लोन देकर उनको उद्यमि सम्पन बनाना है। यू पी सरकार ने इसके लिए एक वेबपोर्टल भी तैयार किया है इस सेक्टर में लोन की घोषणा आत्म निर्भर पैकेज के तुंरत बाद की गयी है। इस योजना के लिए आवेदन व लाभ इस लेख में बताये गए है।

MSME Loan UP

उत्तर प्रदेश में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4-May-2020  को एक ऑनलाइन मेला शुरू किया है जिसमें उन्होंने उद्यमियों को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किए जो की दो लाख से अधिक लोगों को अतिरिक्त रोजगार प्रदान करेगा। आप भी पोर्टल पर या मोबाइल अप्प से MSME Loan लोन मेले में आवेदन कर सकते है। इस मेले की शुरुवात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अपने आधिकारिक निवास पर से शुरू की। आत्म निर्भर पैकेज की घोषणा के बाद इस  पहल के साथ उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने इतनी बड़ी संख्या में उद्यमियों को लॉकडाउन के दौरान  पारदर्शी रूप से ऋण प्रदान किये है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एमएसएमई लोन के लिए ‘ साथी “ पोर्टल भी लॉन्च किया।

 

MSME के प्रकार

इस योजना में उधोगो को तीन प्रकार में बांटा गया है जिसे उधोगो का टर्न ओवर शामिल है।  MSME का मतलब है Micro ,Small और medium enterprises या सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग

सूक्ष्म उद्योग

माइक्रो एंटरप्राइज एक ऐसा उद्यम है जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश 25 लाख रुपये से अधिक नहीं है और जहाँ 10 या उससे कम लोग काम करते है।

लघु उद्योग

एक ऐसा छोटा उद्योग है जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश 25 लाख लेकिन रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच  है।

मध्यम उद्योग

मध्यम उद्योग जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश 5 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।

 

एमएसएमई लोन मेला उत्तर प्रदेश के उद्देश्य

MSME Loan मेले के जरिये उत्तर प्रदेश सरकार MSME सेक्टर में करोना वायरस में lockdown के कारण आर्धिक संकट को दूर करने की कोशिश की है। MSME सेक्टर को सीधे लोन देकर 56,000 से अधिक उद्यमियों को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक लोन दिए भी जा चुके है। यूपी को देश और दुनिया का विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए उनके श्रम और कौशल को जन जन तक पहुँचाना ही सरकार का मकसद है। एमएसएमई लोन मेले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को लोन देकर रोज़गार के अवसर प्रदेश में ही पैदा करना है क्योकि प्रशाषन का मानना है की श्रमिक और मजदूर राज्य की ताकत और पूंजी हैं।

 

MSME Loan मेले के लाभ

  • उत्तर प्रदेश में लगभग 90 लाख MSMEs उद्योग है ऐसे में UP में  केंद्र द्वारा घोषित MSME लोन पैकेज का सबसे बड़ा लाभार्थी होने की उम्मीद यही है। इस लोन मेले  के जरिये सभी प्लेटफार्म को एक मंच पर ला कर बैंको के माध्यम से सीधे लोन उपलब्ध करना है।
  • lockdown के बाद देश में पैदा हुए हालत के बाद लोन के कारण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग फिर से खड़े हो पाएंगे और प्रदेश के मज़दूरों को काम मिलेगा।
  • एमएसएमई लोन मेले के लिए सरकार ने साथी मोबाइल अप्प (MSME Sathi Mobile App) भी लॉच की है जहाँ लोन के लिए आवेदन बड़ी सी आसानी से मोबाइल के जरिये किये जा सकते है।
  • UP में लगभग 90 लाख MSMEs उद्योग है ऐसे में UP में  केंद्र द्वारा घोषित MSME पैकेज का सबसे बड़ा लाभार्थी होने की उम्मीद यही है। इस लोन मेले  के जरिये सभी प्लेटफार्म को एक मंच पर ला कर बैंको के माध्यम से सीधे लोन उपलब्ध करना है।
  • lockdown के बाद देश में पैदा हुए हालत के बाद लोन के कारण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग फिर से खड़े हो पाएंगे और प्रदेश के मज़दूरों को काम मिलेगा।

 

एमएसएमई लोन दस्तावेजों

  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पैन कार्ड
  • उद्योग का विवरण

 

MSME Loan मेले के लिए पात्रता

  • जिस उद्योग के लिए लोन लिया जा रहा है वो पहले से चालू होना चाहिए
  • उम्मीदवार को किसी भी राष्ट्रीय बैंक / वित्तीय संस्थान / सरकारी निकाय का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को एमएसएमई लोन योजना में लोन सिर्फ एक बार दिया जायेगा।
  •  गैर सरकारी संगठन धर्मार्थ संस्थान और ट्रस्ट आदि इस MSME Loan Uttar Pardesh योजना का लाभ नहीं ले सकते ।

 

MSME Loan ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

एमएसएमई लोन का लाभ लेने के लिए आप Uttar Pardesh की सरकारी वेबसाइट पर विजिट करे और जिस क्षेत्र में आप लोन लेना चाहते है उस योजना पर आवेदन बटन पर क्लिक करे।  MSME Loan मेला के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार पोर्टल के माध्यम से निम्न योजनाओ के लिए लोन भी प्रदान कर रही है।

 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

UP के शिक्षित युवा बेरोजगारो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलायी जा रही है ।इस योजना के बारे में आप डिटेल में पढ़ भी सकते है इस योजना में उद्योग स्थापना हेतु रु० 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु रु० 10.00 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से दिया जा रहा है।

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट मार्जिन मनी स्कीम 

योजना में उद्योग स्थापना हेतु रु० 25.00 लाख तक की परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, 50.00 लाख तक की परियोजना लागत का 20 प्रतिशत,150.00 लाख तक की परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम रू 10 लाख की वित्त पोषण सहायता प्रदान की जाती है

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ट्रेनिंग एंड टूल किट स्कीम

उप्र के शिक्षित युवा बेरोजगारो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना भी प्रदेश में चलायी जा रही है । इस योजना में टूल-किट वितरण और प्रशिक्षण दिया जाता है

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र कारीगरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भी चलायी जा रही है । इसके अंतर्गत इन लोगों को टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, दर्जी, बढ़ई, नाई, हलवाई, मोची व सुनार आदि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा

MSME-Laon-Mela-Yojana-sathi-App

  • किसी भी योजना में लोन लेने के लिए आवेदन पर क्लिक कर आवेदन किया जा सकता है।
  • यदि आपने पहले कभी पंजीकरण किया है तो “पंजीकृत उपयोगकर्ता” पर क्लिक करे और योजना के लिए आवेदन करे नहीं तो नवीन पंजीकरण पर क्लिक करे और रजिस्टर करे।
  • रजिस्टर करने के बाद बतायी गयी किसी भी योजना में अप्लाई कर सकते है और उसके बाद आप आवेदन का स्टेटस भी जान सकते है।

MSMY application status check

  • आवेदन का स्टेटस जानने के लिए एप्लीकेशन id के साथ “आवेदन स्थिति” में आवेदन क्रमांक डालने के बाद अपने “आवेदन की स्थिति जाने” पर क्लिक करे

 

एमएसएमई लोन साथी मोबाइल ऍप

MSME Loan योजना में किसी सहायता या शिकायत के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए एक मोबाइल अप्प भी लांच किया है जहा से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग संचालन से सम्बंधित कोई जानकारी ,सुझाव या शिकायत कर सकते है जैसे की टैक्स सम्बन्धी ,लेबर या श्रमिक ,बैंक सम्बन्धी या किसी request के लिए इस मोबाइल अप्प का उपयोग कर सकते है।

Sathi App का पूरा नाम Sathi MSME samadhan platform है जो गूगल play store पर उपलब्ध है।

 

MSME Sathi मोबाइल अप्प download

  • जो आवेदन इस योजना में आवेदन कर चूका है और वो ये एमएसएमई साथी मोबाइल अप्प डाउनलोड कर sathi अप्प का लाभ उठा सकता है।
  • इसके लिए मोबाइल के गूगल प्ले स्टोरे पर विजिट करे और sathi MSME type करे। फिर आपको नीचे दिये चित्र जैसी अप्प दिखयी देगी।

MSME-Loan-sathi-App

  • उस अप्प पर क्लिक कर install का बटन दबाये और डाउनलोड करे। इसके बाद आप बताई गयी किसी सहायता संभधि के लिए MSME Sathi का उपयोग कर सकते है।

1 Response

  1. October 2, 2020

    […] प्रदेश के नागरिक MSME Loan का आर्टिकल पढ़ सकते है। जिसमें लघु […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *