Kanya Vivah Anudan Yojana, UP | कन्या विवाह योजना, उत्तर प्रदेश
कन्या विवाह अनुदान योजना | kanya anudan yojana | UP shadi anudan online registration | UP मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना | विवाह अनुदान उत्तर प्रदेश |
दोस्तों ये लेख उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई नई योजना जिसका नाम है कन्या विवाह अनुदान योजना पर लिखा गया है। जो कन्याओं को विवाह के समय वित्तीय सहायता प्रदान करती है। कन्या की शादी पर काफी खर्च आता है और परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर होने पर समस्या और बढ़ जाती है । ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्याओ के विवाह के लिए एक योजना शादी अनुदान वेबसाइट के माध्यम से चलायी है।
कन्या विवाह अनुदान योजना ( Kanya Vivah Anudan Yojana)
कई बार शादी करने के लिए पिता को घर, जमीन तक बेचने को मजबूर होना पड़ता है और ऐसे में कुछ गरीब व्यक्ति पैसे के अभाव में अपने कन्याओं की शादी नहीं करवा पाते तथा कन्याओं को बोझ समझा शुरू कर देते हैं । ऐसे ही परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या विवाह अनुदान योजना शुरू की है। यह योजना मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलायी गयी है । गरीब कन्याओं की शादियों में आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाना इस योजना का मग्सद है। kanya anudan yojana के तहत मिलने वाली राशि कन्याओं के सीधे बैंक अकाउंट में दी जाएगी।
शादी अनुदान योजना के उद्देश्य
शादी अनुदान योजना के उद्देश्य गरीब कन्या के परिवार को शादी के समय कुछ हद तक आर्थिक साहयता प्रदान करना है ताकि शादी में होने वाले खर्चे में सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन, अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी को सरकार की तरफ कुछ मदत मिल सके और महिलाओं के प्रति लोगो की सोच में बदलाव हो। लोग लड़कियों को बोझ न समझे।
कन्या विवाह अनुदान योजना के लाभ
- गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले सभी परिवार की कन्याओं के विवाह लिए सरकार ने Kanya Anudan yojana की शुरुवात की है। जिसके तहत आवेदन कर्त्ता को राशी सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है।
- कन्या विवाह अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक आय निर्धारित रखी है जिसके अनुसार ग्रामीण इलाकों में आवेदन कर्ता के परिवार की प्रतिवर्ष वार्षिक आय 46080 रुपए वही शहरी क्षेत्र में ₹56460 प्रति वर्ष तक होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार कन्याओं को शादी के लिए ₹51000 की राशि प्रदान करेगी वही अंतर जाति विवाह योजना के तहत ₹55000 की राशि प्रदान की जाएगी।
- विवाह अनुदान सहायता एक परिवार से अधिकतम 2 बेटियों पर ही लागू होगी और शादी के लिए बेटी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
- उत्तर प्रदेश kanya anudan yojana में आवेदन के लिए प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवयशक है।
Kanya Anudan yojana uttar pardesh eligibility
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो।
- लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अल्पसंख्यक ,पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य आदि वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।
- परिवार की आय 46080 रूपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपये होनी चाहिए |
- योजना के लिए आवेदन शादी के 90 दिन से पहले या शादी के 90 दिनों के अंदर करना होगा
Required document for kanya vivah anudan yojana
- आधार कार्ड
- शादी का कार्ड
- वर और वधू दोनों जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण के साथ योजना बैंक पासबुक
- पता प्रमाण (वोटर आईडी और राशन कार्ड)
- व्यक्तिगत पासपोर्ट आकार की तस्वीर
- शादी के बाद संयुक्त तस्वीर
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
कन्या विवाह अनुदान योजना में आवेदन कैसे करे – How to apply online for kanya anudan yojana
- उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या विवाह अनुदान में आवेदन करने के लिए सरकार ने एक वेबपोर्टल का निर्माण किया है। जहाँ पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जाते है। Kanya Anudan yojana में आवेदन करने के लिए दी गयी वेबसाइट पर विजिट करे
- वेबसाइट विजिट करने पर पेज कुछ ऐसा दिखेगा।
- जाति अनुसार पेज पर क्लिक करे क्लिक करने पर आवेदन के लिए एक फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको मांगे गए सभी विवरण भरने होंगे. जैसे आधार कार्ड नंबर, पता, बैंक खाता, शादी की तारीख इत्यादि। फार्म कुछ नीचे दिए गए चित्र जैसा होगा
- सभी जानकारी भरने पर सबमिट पर क्लिक करे और आवेदन कर्माक सेव कर ले।
- कुछ दिनों बाद वेबसाइट पर दोबारा विजिट करे और आवेदन कर्माक की सहायता से आवेदन की स्तिथि जांच ले। इसके लिए आप “आवेदन पत्र की स्तिथि” पर क्लिक करे।
कन्या विवाह अनुदान योजना में संशोधन या फाइनल सबमिट करें।
यदि आप ने इस योजना में आवेदन कर दिया है और आप कुछ बदलाव करना चाहते है। धयान रहे ये बदलाव आप फाइनल सबमिशन से पहले ही कर सकते है।
- इसके लिए आपको शादी अनुदान उत्तर प्रदेश वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- पहले पेज पर आपको “आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें” पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर आपसे Application Number,Bank Account Number और password माँगा जायेगा। सारि एंट्री भर कर लॉगिन करे
- फिर आपके सामने आपका भरा हुआ फॉर्म आ जायेगा ,आप इसमें बदलाव कर फाइनल सबमिट पर क्लिक करे। अब आपका फॉर्म बदलाव के बाद सबमिट हो जायेगा
kanya anudan yojana आवेदन पत्र प्रिंट कैसे करे ?
यदि आप में kanya anudan yojana uttar pardesh में आवेदन किया है और आप किये गए आवेदन का प्रिंट आउट लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन शादी अनुदान उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाकर प्रिंट ले सकते है।
- वेबसाइट पर विजिट करे और “आवेदन पत्र प्रिंट” पर क्लिक करे
- अगले पेज पर Application Number, Bank Account Number और password भरे और कॅप्टचा भर कर लॉगिन करे।
- इसके बाद आपका आवेदन फार्म खुलने पर प्रिंट पर क्लिक करे।
विवाह अनुदान योजना में आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखे ? | Shadi Anudan Yojana Status Check
यदि आप ने कन्या अनुदान योजना उत्तर प्रदेश में आवेदन किया है और आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो वो भी ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए आप वेबसाइट पर “आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें)” पर क्लिक करे।
अगले पेज पर मांगी गयी इनफार्मेशन भरे और लॉगिन करे फिर आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
Helpline details
आप Kanya Anudan yojana या शादी अनुदान योजना से रिलेटेड यदि कोई साहयता चाहते है तो वो भी आप पोर्टल पर दिए गए साहयता सूत्र या संपर्क सूत्र पर क्लिक कर टोल फ्री नंबर की जानकारी ले सकते है और उस नंबरो पर फ़ोन कर सकते है हर एक केटेगरी के लिए अलग अलग नंबर जारी किये गए है ,जिनकी जानकारी नीचे भी दी गयी है।
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र -18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 0522-2286199
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर के अपना फीडबैक दे सकते है।आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट करके भी कमेंट देसकते है। इस वेबसाइट पर केन्द्र सरकार की योजनाओ के आर्टिकल भी दिए गएहै जिन्हे पढ़ कर आप भी योजनाओ का लाभ उठा सकते है।