Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status, PPP Update @meraparivar haryana | परिवार पहचान पत्र, हरियाणा

हरियाणा परिवार पहचान पत्र | Haryana Mera Parivar Pehchan Patra  | parivar pehchan patra haryana download | परिवार पहचान पत्र Apply online | PPP Haryana Portal

हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना जारी की गयी है। इस योजना को  हरियाणा राज्य में रहने वाले लगभग 54 लाख परिवारों पर लागू किया जायेगा। परिवार पहचान पत्र के नाम से चलायी गयी इस PPP Haryana योजना में परिवार के  बारे में संपूर्ण जानकरी होगी। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड योजना पहले से ही चलायी जा रही है लेकिन इसमें परिवारों के लिए ऐसी कोई पहचान की सुविधा नहीं है। हरियाणा सरकार की इस योजना से राज्य में परिवारों के रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी। इस आर्टिकल में Parivar pehchan patra (PPP Haryana)  योजना की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताया गया। इस योजना के क्या लाभ है और इसमें कैसे आप भी आवेदन करे, haryana parivar pehchan patra status check, parivar pehchan patra haryana download कैसे करे, ये सब जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध है।

परिवार पहचान पत्र हरियाणा – Haryana Parivar Pehchan Patra 

प्रदेश की श्री मनोहर लाल खटर सरकार ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2020 का कार्य शुरू कर दिया गया है इस योजना में प्रदेश के हर परिवार का एक पहचान पत्र बनाया जायेगा जो 12 अंको तक का होगा। यह पहचान पत्र पूरे परिवार के लिए एक सरकारी id का काम करेगा जिसमें पूरे परिवार की जानकारी शामिल होगी। यह सरकारी डक्यूमेंट केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए काम आएगा। इस योजना में Parivar pehchan patra आप ऑनलाइन भी बनवा सकते है। हरियाणा राज्य के 54 लाख परिवारों को ये पत्र जारी किये जायेगे 

Objective of Haryana Parivar Pehchan Patra 

हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों का कागजो पर रिकॉर्ड रखना राज्य सरकार के लिए संभव नहीं होगा। हालांकि राशन कार्ड प्रणाली उपलब्ध है लेकिन इसमें पारिवारिक रिकॉर्ड ठीक से उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए उपरोक्त योजना के सफल प्रक्षेपण से राज्य सरकार के लिए राज्य के निवासियों के डिजिटल रिकॉर्ड को बनाए रखना बहुत आसान होगा और हरियाणा राज्य के सभी परिवारों का डाटा डिजिटली उपलब्ध होगा ,जिस से राज्य सरकार को कोई भी योजना शुरू करने से पहले उसके आकड़ों की जानकारी होगी। अभी इस योजना में पत्र स्कूल कैंप या CSC केंद्रों पर बनाये जा रहे है सरकार Parivar pehchan patra केंद्र पूरे राज्य में खोलने के लिए भी विचार कर रही है।

Haryana Voter List yaha cllick kar dekhe

Key Points of Parivar Pehchan Patra

Key Points
Name of the SchemeHaryana Parivar Pehchan Patra
Beneficial forCitizen of Haryana
Start Date25-Jul-19
Websitehttps://meraparivar.haryana.gov.in/
Launched ByShri Manohar Lal Khattar

Click Here for Haryana Ration card List

meraparivar.haryana.gov.in Portal

हरियाणा सरकार ने इस योजना में पहचान पत्र बनाने के लिए एक पोर्टल भी बनाया है। जहाँ से आप ऑनलाइन अपनी और अपने परिवार की जानकारी अपडेट कर सकते है। हालांकि अभी इस लिंक को बंद किया गया है आप स्कूल में या CSC केंद्रों पर अपना नया Parivar pehchan patra बनवा सकते है या पहले से है तो इसे अपडेट करवा सकते है। सरकारी स्कूलों में पोर्टल ऑपरेटर को इसका काम दिया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य सभी परिवारों के डाटा का एक जगह डिजिटल स्टोरेज करके उसका रिकॉर्ड बनाना है। योजना में सभी को शामिल करने के लिए इसमें अधिकारियों को को भी काम पर लगाया गया है।

Parivar Pehchan Patra Haryana Information

  • अभियान शुरू करने के बाद लगभग 54 लाख परिवारों की सूची बनाई जाएगी। इसमें हरियाणा राज्य के  SECC सूची के तहत 46 लाख परिवार  शामिल हैं, जबकि शेष को शामिल होना बाकी है।
  • Parivar Pehchan Patra योजना के लॉन्च का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और साथ ही यह राज्य में बढ़ रहे डुप्लिकेट आधार कार्ड और अन्य  समस्याओं को खत्म करेगा।
  • पहले से ही SECC सूची में शामिल परिवार भी परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, एसईसीसी सूची में शामिल नहीं होने वाले परिवारों को उपरोक्त योजना के तहत पंजीकरण करना होगा और जल्द ही परिवार पहचान पत्र के अभियान में शामिल होना होगा।

CET haryana registration Group D and Group 

Haryana parivar pehchan patra Benefits

  • परिवार पहचान पत्र यूनिक आईडी कार्ड में प्रत्येक परिवार के लिए अंकों की अद्वितीय संख्या होगी। इसके अलावा, कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे। कार्ड के उचित पंजीकरण के बाद यह प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा। कार्ड के शीर्ष में परिवार के मुखिया का नाम अंकित होगा। हालाँकि कार्ड में परिवार के बारे में अन्य विवरण भी शामिल होंगे।
  • हरियाणा में किसी भी सरकारी अधिकारी के लिए परिवार पहचान पत्र का चयन अनिवार्य हो गया है। लेकिन अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी अपना पहचान पत्र प्राप्त करने में विफल रहता है तो उन्हें वेतन प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसलिए बिना किसी और देरी के सभी परिवारों को जल्द से जल्द परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करना चाहिए।
  • फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा।
  • फैमिली आईडी सब्सिडी, पेंशन, छात्रवृत्ति जैसी सभी सरकारी योजनाओं को जोड़ेगी, ताकि स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके। विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों तक लाभ इस डेटा बेस के माध्यम से अपने आप प्रदान किया जायेगा।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्यों जरुरी है

  • स्कूल कॉलेज मे दाखिला के लिए फॅमिली आईडी मांगी जाएगी |
  • बैंक मे खता खुलवाने मे भी फॅमिली आईडी मांगी जाएगी |
  • कोई भी सर्टिफिकेट बनवाने क लिए भी फॅमिली आईडी जरूरी होगी |
  • किसी भी सरकारी कामकाज के लिए जरूरी होगी फैमिली आईडी

Haryana Parivar Pehchan Patra के दस्तावेज़ 

  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • परिवार के पहचान पत्र  दस्तावेज़
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बीपीएल कार्ड धारको के लिए राशन कार्ड
  • दिव्यांग या फिजिकली हैंडिकैप्ड का प्रमाण पत्र (जिनका बना हुआ है)

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन कैसे करे? (ppp haryana registration)

यदि आप हरियाणा राज्य के रहने वाले है और आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में शामिल होकर अपना`पहचान पत्र बनवाना चाहते है तो आपको नज़दीकी एसडीएम कार्यालय, तहसील, CSC डिजिटल सेवा केंद्र ,अटल सेवा केंद्र ,ब्लॉक कार्यालय, स्कूलों, राशन डिपो में संपर्क करना होगा।

  • वहाँ आपको योजना से जुड़ा फार्म दिया जायेगा जिसमें आप से परिवार से जुडी सारी जानकारी मांगी जाएगी।

PPP form

 

  • फैमिली आईडी में उसी मोबाइल नंबर को अपडेट कराएं जो आपका परमानेंट नंबर हो
  • फिर अधिकारी या पोर्टल ऑपरेटर बनाये गए पोर्टल पर अपनी आधिकारिक Login ID से login करेगा और आपका डाटा अपलोड करेगा।

परिवार पहचान पत्र अपडेट कैसे करे – How to update Parivar Pehchan Patra 

यदि आपने हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवा लिया है और आप इसमें कोई अपडेट करना चाहते है तो वो आप meraparivar.haryana.gov.in वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। ये बहुत ही सरल है और आप भी ऑनलाइन कर सकते है ,डाटा अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे।

 parivar-pehchan-patra (PPP)

  • इस पेज पर नागरिक को अपने 8 अंक (या पहले के 12 अंक) दर्ज करने के लिए कहा जाएगा और पारिवारिक आईडी दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।
parivar-pehchan-patra-updation

mera parivar haryana

  • सही ओटीपी दर्ज करने के बाद नागरिक को पीपीपी पृष्ठ दिखाया जाएगा जिसमें सभी परिवार का डेटा होगा। यूजर परिवार का डेटा इस स्टेप पर अपडेट कर सकता है हालांकि ये डाटा अपडेट करने की अनुमति कुछ ही केस में उपलब्ध होगी (अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर publication पर विजिट करे )
  • एक बार जब नागरिक ने पूरे परिवार के लिए डेटा अपडेट कर दिया है, तो सबमिट बटन पर क्लीक करके सेव करना होगा।
  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र update होने के बाद रजिस्टर मोबाइल पर मैसेज भी आएगा। updation करने के बाद sign update फार्म PPP केंद्र पर जमा करवाना होगा।

Track BPL Status on PPP haryana

अब आप BPL status भी पोर्टल पर विजिट कर देख सकते है इसके लिए आपको track BPL status पर क्लिक करना होगा और family ID या आधार कार्ड नंबर भर कर कॅप्टचा भर सर्च करना होगा।

Correction in PPP

अब आप परिवार पहचान पत्र में कोई correction भी ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए आपको पोर्टल पर मोबाइल नंबर और PPP ID से login करना होगा और correction बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप परिवार के जिस सदस्य के नाम ,पिता का नाम ,बैंक अकाउंट ,जाती आदि अपडेट करना चाहते है तो उनके नाम का चयन करे और जानकरी अपडेट करे।

PPP (parivar pehchan patra) Haryana latest Update

हरियाणा सरकार भविष्य में योजना बना रही है कि वह लगभग 500 पीपीपी पंजीकरण केंद्र खोलेगी, जहां सभी सार्वजनिक सूचनाओं को स्कैन और अपलोड किया जाएगा।

परिवार पहचान पत्र या PPP haryana download कैसे करे ?

यदि आप का पहचान पत्र बन गया है और आप parivar pehchan patra haryana download करना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन CSC digital पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है। जिसका लिंक नीचे दिया गया है ,वहाँ आपसे पहचान पत्र ID या आधार कार्ड ID मांगी जाएगी

search-downlaod- parivar-pehchan-patra.

Helpline number

यदि आप कार्ड से सम्बंधित कोई साहयता चाहते है या कोई पूछताछ करना चाहते है तो नीचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते है ये haryana parivar pehchan patra का हेल्पलाइन है ये नंबर ऑफिस हॉर्स में सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगा आप सुबह 8 से रात 8 बजे तक इस नंबर पर कॉल कर सकते है

Helpline: 0172-3968400 *8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)

PPP Haryana के मह्त्वपूर्ण लिंक कौन से है ?

मेरा परिवार हरियाणा -parivar pehchan patra वेबसाइट
सरल पोर्टल हरियाणा -check application status
CSC digital Seva portal – Download ppp card

PPP haryana Latest Update

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर संपर्क सिंह जी ने हरियाणा प्रदेश के निवासियों से parivar pehchan patra haryana जल्द से जल्द बनवाने के लिए लोगो से आग्रह किया है। उन्होंने से इसे 10 दिसंबर तक ये प्रक्रिया पूरी करने को कहाँ है ताकि जल्द से जल्द लोगो को PPP haryana योजना के तहत लाभ मिलने शुरू हो सके। इसको बनाने की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है यदि आप ने कार्ड में कोई updating करवाना है तो वो भी आप जल्द से जल्द करवा ले। आवेदन करने के बाद आप परिवार पहचान पत्र status ऑनलाइन चेक लेख में बताई गयी प्रक्रिया से कर सकते है।

  • ppp haryana बनाने के बाद बुढ़ापा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, परिवार पेंशन योजना और लाड़ली योजना जैसी योजनाओ का लाभ सीधे ले पाएंगे। ये बात ध्यान रहे की सभी हरियाणा वासियों के लिए इस सरकारी योजना के तहत कार्ड बनवाना जरुरी है।

नीचे दिए गए कुछ विभाग की सूचि जहाँ अब किसी सम्बंधित कार्य में PPP haryana की जरुरत होगी।

  • कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
  • पशुपालन और डेरी उद्योग
  • स्कूल शिक्षा हरियाणा बोर्ड
  • शहरी निकाय विभाग
  • रोज़गार विभाग
  • वित् विभाग
  • स्वास्थ्य विभाग
  • हाउसिंग बोर्ड
  • हरियाणा महिला विकास निगम
  • HLWB
  • पुलिस विभाग
  • खेल और युवा मामले

दोस्तों ये आर्टिकल कैसा हमें जरूर बताये और शेयर करे। कमेंट सेक्शन में आप कमेंट कर अपने प्रश्न पूछ सकते है।

इस sarkarkiyojana.com वेबसाइट पर अन्य आर्टिकल भी उपलब्ध है जैसे

हरियाणा सरल पोर्टल क्या है और कौन से लाभ इस से प्रदेश के नागरिको को मिलेंगे।

महिला समृद्धि योजना के लाभ और आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं

Frequently asked question in Parivar Pehchan Patra haryana

परिवार पहचान पत्र क्या है ?

यह हरियाणा प्रदेश में परिवारों के लिए बनाये जा रहे एक पहचान पत्र योजना है ,जिसमें परिवार का पूरा ब्यौरा दर्ज़ होगा और किसी भी सरकरी योजना का लाभ आप इस mera parivar haryana yojana के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

Haryana parivar pehchan patra status check कैसे करे ?

यदि आप अपने इस ppp haryana कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है आपको saral पोर्टल हरियाणा पर विजिट करना होगा और वहाँ आपको ट्रैक एप्लीकेशन पर क्लिक कर अपने कार्ड का स्टेटस चेक करना होगा

Mera parivar meri pehchan family ID में कोई update कैसे करे?

इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर update family details पर क्लिक करना होगा और परिवार की जानकारी अपडेट कर लेटेस्ट form PPP केंद्र पर जमा करवाना होगा।

PPP portal haryana कौन सा है ?

इस योजना के लिए meraparivar.haryana.gov.in पर पर आप विजिट कर सकते है ये इस योजना का पोर्टल है और आप किसी साहयता के लिया Helpline: 1800-2000-023 पर कॉल भी कर सकते है।

parivar pehchan patra haryana portal पर कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है ?

इस पोर्टल पर आप फॅमिल डिटेल्स अपडेट, PPP haryana डॉक्यूमेंट ऑफिसियल लॉगिन आदि कार्य कर सकते है।

7 Responses

  1. September 3, 2020

    […] Parivar Pehchal Patra Online Updation […]

  2. September 6, 2020

    […] Parivar Pehchan Patra,Haryana […]

  3. January 27, 2021

    […] Click Here for Parivar Pehchan Patra […]

  4. August 26, 2021

    […] Click Here for Parivar Pehchan Patra, Haryana […]

  5. September 13, 2021

    […] Click here for Parivar Pehchan Patra haryana […]

  6. October 13, 2021

    […] Click here for Parivar Pehchan patra Status […]

  7. June 8, 2023

    […] Click Here for Parivar Pehchan Patra […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *