Full Form of the MBBS | एमबीबीएस का मतलब क्या होता है?

MBBS full form in Hindi | एमबीबीएस का मतलब क्या होता है?

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की पोस्ट “MBBS full form in Hindi, एमबीबीएस का मतलब क्या होता है?” वैसे तो ज्यादातर अभ्यर्थियों को एमबीबीएस कोर्स के बारे में मालूम होगा लेकिन वहीं कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिन्हें नहीं पता कि एमबीबीएस क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या है खासकर उन अभ्यर्थियों को जो अभी छोटी कक्षा में हैं और चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और कभी-कभी तो विद्यार्थियों से परीक्षा पत्र में MBBS का हिंदी या इंग्लिश फुल पूछ लिया जाता है। इस प्रकार आज के लेख में हम एमबीबीएस सम्बन्धी काफी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी एमबीबीएस के बारे में जानना चाहते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहे।

MBBS full Form in Hindi

दोस्तों19वीं सदी में दो कोर्सेज ‘बैचलर ऑफ मेडिसिन(BM)’ एवं ‘बैचलर ऑफ सर्जरी(BS)’ को मिलाकर एक नाम बनाया गया जिसे अब एमबीबीएस (MBBS) के नाम से जानते हैं जो की मेडिकल क्षेत्र में एक बैचलर डिग्री कोर्स है।
आपको बता दें, एमबीबीएस का अंग्रेजी फुल फॉर्म ‘Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery’ होता है और हिंदी में इसका फुल फॉर्म है ‘बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी’ जिसका वास्तविक हिंदी अर्थ है ‘चिकित्सा और जैव विज्ञान में परास्नातक’ या ‘औषधि स्नातक स्नातक शल्यचिकित्सा’। लैटिन में एमबीबीएस को Medicine Baccalaureus, Baccalaureus Chirurgiae कहते हैं।

MBBS का मतलब क्या होता है?

एमबीबीएस चिकित्सा क्षेत्र का एक प्रोफेशनल बैचलर डिग्री कोर्स होता है यह कोर्स 5.5 साल के लिए कराया जाता है जिसमें अभ्यर्थी को 4.5 साल पढ़ाई करनी होती है और 1 साल की इंटर्नशिप कराई जाती है। यह इंटर्नशिप हॉस्पिटल, हेल्थ कैंपस, हेल्थ सेंटर या एनजीओ में कराई जाती है। आसान भाषा में समझे तो जिस प्रकार किसी विषय में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए उसकी पढ़ाई की जाती है उसी प्रकार चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए एमबीबीएस का कोर्स किया जाता है। अभ्यर्थियों को चिकित्सा विज्ञान की पूरी जानकारी व अनुभव प्रदान करने के लिए यह तैयार किया गया एक खास कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों को शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, स्वास्थ्य देखभाल, विकृति विज्ञान, औषधि विज्ञान आदि विषयों में पढ़ाया और सिखाया जाता है। 1 वर्ष की इंटर्नशिप में उन्हें अपने ज्ञान को प्रैक्टिकल रूप में उतारने का अवसर मिलता है जिससे उन्हें अनुभव प्राप्त होता है। अगर आप चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आपको एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।

एमबीबीएस में प्रवेश (Admission in MBBS)

एमबीबीएस की डिग्री हमारे देश की सबसे बड़ी डिग्रियों में शामिल है। दुनिया भर के कई विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जाती है। भारत और विदेशों में चिकित्सा कोर्सेज में आवेदन करने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा नीट (National Eligibility Entrance Test, NEET) प्रवेश परीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है। यह प्रवेश परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है जिसका आयोजन National Testing Agency(NTA) द्वारा किया जाता है। जो अभ्यर्थी भारत या विदेशी कॉलेज में विदेशी कॉलेज से मेडिकल एवं डेंटस्टरी कोर्स करना चाहते हैं उन्हें नीट प्रवेश परीक्षा देने पड़ती है। दुनिया भर के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए NEET एक एंट्रेंस एग्जाम होता है। एमबीबीएस में एडमिशन दो तरीके से लिए जाते हैं पहला, प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर दूसरा, मेरिट (Merit) के आधार पर

आवेदन के लिए योग्यता एवं पात्रता

MBBS में ऐडमिशन के लिए पात्रता देश और विश्वविद्यालय के आधार पर अलग-अलग हो सकती है लेकिन इसमें कुछ सामान्य पात्रता शामिल है जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है:-

  • एमबीबीएस के लिए एडमिशन लेने हेतु जरूरी है कि अभ्यर्थी ने अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई भौतिक रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान (PCB) से पूरी की हो।
  • एमबीबीएस के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

MBBS Full form

  • एमबीबीएस में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार अभ्यर्थियों को NEET UG की परीक्षा पास करनी होती है जोकि एक प्रवेश परीक्षा होती है। इसमें पासिंग मार्क प्राप्त करने पर छात्रों को एडमिशन दिया जाता है।
  • विदेश में MBBS के लिए प्रवेश परीक्षा जैसे NEET, MCAT, BMAT, UKCAT, GAMSAT (UK के लिए) आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश के विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए भाषा प्रवीणता के रूप में IEKTS/TOEFL/PTE टेस्ट के अंक अनिवार्य होते हैं।
  • विदेश के विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए SOP, LOR और CV Resume आदि डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • एमबीबीएस एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार अभ्यर्थी की कम से कम आयु 17 वर्ष होनी अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग (OBC,NCL) के उम्मीदवार अभ्यर्थी कक्षा 12वीं भौतिकी रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी में न्यूनतम प्राप्त अंक 40% होना चाहिए है।

आईएएस और आईपीएस कैसे बनें ? | How to Become IAS IPS

आवश्यक दस्तावेज
  • आवेदन फॉर्म (भरा हुआ)
  • प्रवेश परीक्षा एवं अंग्रेजी हदाता दहाता परीक्षा स्कोरकार्ड
  • उद्देश्य का विवरण (SOP)/प्रेरणा पत्र
  • सिफारिश के पत्र(LOR)
  • डिप्लोमा की फोटो कॉपी
  • पिछले अकादमिक टेप (Academic Transcript) और रिकॉर्ड्स
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • अगर विदेश में एमबीबीएस करने का प्लान है तो पासपोर्ट और वीजा
  • स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से संबंधित स्वैच्छिक या कार्य अनुभव का अन्य प्रमाण पत्र (अगर है तो)

भारतीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इंडिया के किसी विश्वविद्यालय में किसी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

NEET परीक्षा के लिए आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते है। NEET stands for National Eligibility cum Entrance Test

  • रजिस्ट्रेशन करने पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब इसी यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट में साइन-इन करें।
    इसके बाद अपने चुने हुए कोर्स को सेलेक्ट करें।
  • अब आवेदन फार्म में अपनी शैक्षिक योग्यता समेत पूछी गई अन्य सभी जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अगर एडमिशन प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के लिए इंतजार करें।
  • एंट्रेंस एग्जाम के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और सेलेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।

Top Colleges for MBBS in India

Rank-1। एम्स दिल्ली
Rank-2। पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
Rank-3। क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (बेंगलुरु)
Rank-4। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस (NIMHANS), बेंगलुरु
Rank-5। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
Rank-6। अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबटूर
Rank-7। बीएचयू, वाराणसी
Rank-8। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (Jipmer), पुड्डुचेरी
Rank-9। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
Rank-10। कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल

Top Colleges for MBBS in the World

• University of Oxford, Oxford, England
• University of Cambridge, Cambridge, United Kingdom
• Harvard University, Massachusetts, United State
• Stanford University, California, United States
• University of California
• Johns Hopkins University
• Yale University
• Massachusetts Institute of Technology (MIT)
• Imperial College

नौकरी के अवसर

एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों के पास सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के निम्न अवसर होते हैं:-
• डॉक्टर
• सर्जन
• रिसर्चर
• त्वचा विशेषज्ञ
• दंत चिकित्सक
• मेडिकल एनालिस्ट
• पैथोलॉजिस्ट
• न्यूरोलॉजिस्ट
• फॉरेंसिक ऑफिसर
• गाइनेकोलॉजिस्ट
• रेडियोलोकेटर
• पीडियाट्रिशियन

Salary (वेतन)

यहां सैलरी आपके कुशल एवं अनुभव पर आधारित होती है
अनुभव वर्ष प्रारंभिक वेतन 1 वर्ष स्केल-अप
0 से 6 साल 4-6 लाख रुपए 7-10 लाख रुपए
6 से 12 साल 8-10 लाख रुपए 10-12 लाख रुपए
12 से 20 साल 12-15 लाख रुपए 15-25 लाख रुपए

एमबीबीएस के बाद के लिए कोर्सेज

एमबीबीएस करने के बाद अभ्यर्थियों के पास बेहतर करियर के लिए प्राइवेट एवं गवर्नमेंट दोनों सेक्टर्स में कई बेहतर अपॉर्चुनिटी होती है। इसके अलावा अगर अभ्यर्थी चाहे तो वह उच्च शिक्षा के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स भी कर सकता है। एमबीबीएस एक ग्रेजुएट डिग्री है इसे पूरा करने के बाद अभ्यर्थी कई टॉप कोर्सेज में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं जिनकी सूची नीचे दी जा रही है:
• Master of Surgery (MS)
• Doctorate of Medicine (MD)
• Master of Science (MSC)
• PhD
• PG Diploma
• Master of Chirurgiae (MCH)
• Master of Dental Surgery (MDS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *