Bihar BPL New List | बीपीएल लिस्ट में नाम कैसे चेक करे।
Bihar BPL New List 2023-24 Check Online | बीपीएल राशन कार्ड
अगर आप बिहार के रहने वाले मूल नागरिक हैं और आपने बिहार बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन अभी तक आपका नाम बीपीएल लिस्ट में नहीं आया है तो आपके लिए एक खास खबर है दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा Bihar New BPL List 2023-24 जारी की गई है। अगर आप भी इस सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं या Bihar New BPL List 2023-24 डाउनलोड करना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको BPL New List में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया और बीपीएल न्यू लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया आदि के विषय में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, तो आइए बढ़ाते हैं आज की इस जानकारी की तरफ।
बीपीएल कार्ड
हमारे देश के प्रत्येक गरीब परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए प्रत्येक परिवार को भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है वहीं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से व्यक्ति अपने परिवार के लिए निशुल्क राशन प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा वह अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए प्राथमिकता प्राप्त कर सकता है। सरकार आवेदन के अनुसार समय-समय पर बीपीएल लिस्ट जारी करती है इस लिस्ट में जनगणना के आधार पर निम्न आय वाले परिवारों को शामिल किया जाता है। बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
Bihar BPL List 2023-24
दोस्तों बीपीएल कार्ड एक खास तरह का राशन कार्ड होता है जो गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने एवं साथ ही उन्हें तमाम सरकारी योजनाओं जैसे पेंशन योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना आदि समेत कई सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है। बीपीएल कार्ड धारकों को अन्य राशन कार्ड धारकों की तुलना में अधिक राशन प्रदान किया जाता है। बीपीएल कार्ड की मदद से गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ एकदम निशुल्क दिया जाता है और भी कई सुविधाओं का लाभ इसके अंतर्गत शामिल किया जाता है।
BPL List 2023-24 का उद्देश्य
बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं इस भाग दौड़ के चक्कर में गरीब व्यक्ति का बहुत सारा समय व पैसा खर्च होता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बीपीएल कार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके माध्यम से व्यक्ति कहीं से भी बैठकर इंटरनेट से कनेक्ट स्मार्टफोन या लैपटॉप से अपने राज्य के बीपीएल पोर्टल पर विजिट करके बीपीएल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। समय-समय पर इसके लिए आवेदन लिए जाते हैं और लाभार्थियों की नई सूची जारी की जाती है।
New BPL list 2023 के लाभ
- बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से गरीब नागरिकों को राशन प्राप्त करने के लिए एक भी पैसे नहीं देने पड़ते।
- बीपीएल कार्ड के माध्यम से गरीब परिवारों को कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।
- BPL कार्ड से गरीब परिवार पढ़ाई कर रहे बच्चों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी मिलती है।
- सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु बीपीएल कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जाती है।
- राज्य के सभी बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार द्वारा अतिरिक्त लाभ दिए जाते हैं।
- सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में बीपीएल परिवारों को कई प्रकार की विशेष छूट एवं लाभ प्राप्त होते हैं।
- इसके अलावा बिजली बिल भुगतान में भी अतिरिक्त छूट मिलता है।
- बीपीएल राशन कार्ड धारकों को कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
- राशन कार्ड धारकों को अतिरिक्त आरक्षण एवं साथ ही उज्जवला योजना का लाभ भी मिलता है।
- बीपीएल लिस्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है
BPL List 2023-24 में अपना नाम कैसे देखें ?
- New BPL List 2023-24 में अपना नाम देखने के लिए नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें
- सबसे पहले आप SECC-2011 MANREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- साइट के होम पेज पर अपने स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, तहसील, ग्राम पंचायत और गांव आदि का चयन करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आपके गांव की बीपीएल कार्ड की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट में आपको अपना नाम, लिंक, पिता का नाम आदि जानकारी मिलेगी जिससे आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
- जिस सेक्शन में इस लिस्ट के अंदर आपका नाम है आप उसका प्रिंट आउट निकलवा लें, इसके अलावा आप इस पूरी बीपीएल लिस्ट को एमएस एक्सेल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएल लिस्ट 2023-24 में अपना नाम देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले तो Social इकोनामिक सर्वे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- साइट के होम पेज पर आपको बीपीएल लिस्ट का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक कर दें।
- अब स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ‘Family ID Search’ और ‘Search By Village’ ये दो ऑप्शन मिलेंगे आप अपनी पसंद अनुसार इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें और आगे बढ़ें।
- अब फिर से एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा जहां आपको अपना जिला, ब्लाक, गांव, फैमिली आईडी संबंधी सारी जानकारी दर्ज करनी है और इसे सबमिट कर देना है।
- सबमिट करते ही आपके सामने स्क्रीन पर नई बीपीएल लिस्ट खुल जाएगी।
Bihar BPL List 2023-24 PDF Download करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- साइट के होम पेज पर आपको सबसे पहले अपने स्टेट का चयन करना होगा।
- इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि का चयन करना होगा।
- इन सबके चयन के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा चयन किए गए पंचायत की बीपीएल लिस्ट खुलकर आएगी।
- ग्राम पंचायत बीपीएल सूची में उस पंचायत के सभी गांव के नाम शामिल होते हैं इसमें आप अपने गांव के नीचे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- अब ग्राम पंचायत बीपीएल सूची डाउनलोड करने के लिए आपको ग्राम पंचायत बीपीएल सूची के सबसे नीचे जाना होगा।
- यहां आपको दो विकल्प नजर आएंगे पहला, Download in Excel और दूसरा, Print का।
- आप दोनों ऑप्शन के जरिए ग्राम पंचायत बीपीएल लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- पहले विकल्प के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए आपको ‘Download in Excel’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद Excel Sheet में बीपीएल लिस्ट डाउनलोड हो जाती है।
- दूसरे विकल्प के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए ‘Print’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा ऐसा करने पर प्रिंट पेज खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।
- प्रिंट पेज के नीचे Save का बटन दिया होगा इस पर क्लिक करके आप बीपीएल लिस्ट को पीडीएफ में सेव कर सकते हैं
- अगर Save का बटन ना आए तो Print page के ऊपर की ओर दिए Menu पर क्लिक करें।
- इसमें Save as PDF का विकल्प दिया होगा इस पर क्लिक करके आप pdf को save कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से बीपीएल लिस्ट में नाम कैसे चेक करें ?
- बीपीएल लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सरकार ने एक मोबाइल ऐप BPL Ration Card List App लॉन्च किया है इस ऐप के जरिए लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे बताई रही प्रक्रिया को step by step follow करें।
- राशन कार्ड लिस्ट ऐप से बीपीएल न्यू लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा
- यहां सर्च बार में BPL Ration Card List App टाइप करके सर्च बटन press करें।
एप्लीकेशन नजर आने पर उसे इंस्टॉल एवं डाउनलोड कर लें - अब ऐप को ओपन करें, एप्लीकेशन को ओपन करते वक्त आपको अपने राज्य का नाम, जिला आदि समेत अन्य पूछी गई सभी जानकारी को भरकर सबमिट कर देना है।
ऐसा करते ही आपके सामने स्क्रीन पर बीपीएल राशन कार्ड धारकों की एक लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी।