अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड | Atal Ayushman Yojana Uttarakhand: Registration & Hospital List

Atal Ayushman uttarakhand Yojana | swasthya bima yojana | atal ayushman golden card | registration | आयुष्मान योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल लिस्ट | Helpline Number|

Atal Ayushman Yojana uttarakhand ये योजना उत्तराखंड के नागरिको को स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ देने के लिए प्रदेश में चलायी जा रही है जिसमें गरीब नागरिक 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में पैनल में शामिल हस्पतालो में करवा सकते है। इसमें आर्टिकल में हमने स्कीम के बारे में डिटेल में बताया है check eligibility for uttarakhand health scheme, Atal Ayushman Yojana registration, List of Hospital और हेल्पलाइन नंबर सब इस लेख में उपलब्ध है इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Atal ayushman yojana uttarakhand

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना एक ऐसी योजना, जिसका जिक्र होते ही यह योजना आम से खास सबके बेहतर स्वास्थ्य की कामना सरकार करते हुए दिखती है। Atal Ayushman Uttarakhand Yojana उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में रहने वाले नागरिको के लिए शुरू की है।

आयुष्मान भारत योजना जो की केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में शुरू की गयी है और जिसके अंतर्गत उत्तराखंड प्रदेश के लगभग 5 लाख गरीब परिवारों को गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।

इसी योजना को 23 सितंबर, 2018 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने आगे बढ़ाते हुए लगभग 18 लाख (टोटल 23 लाख ) और परिवारों को भी प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की शुरुवात की है।

Objective of Atal Ayushman Yojana

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार का एक ऐतिहासिक मजबूत कदम है जो प्रदेश के 23 लाख परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है। Atal Ayushaman Uttarakahnd योजना के तहत हर प्रदेश के नागरिक को एक atal ayushman golden card दिया जायेगा जो बीमारी का इलाज करवाते समय दिखाना होगा। ये कार्ड नजदीकी अस्पताल या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर बनवाये जा सकते है।इस सरकारी योजना में प्रदेश का हर नागरिक 5 लाख रुपये के मेडिकल कवर का हकदार हैं।

Key Points

Key Points
Name of the ArticleAtal ayushman yojana uttarakhand
BenefitsHealth insurance for Uttrakhand citizen
Official Websitehttps://ayushmanuttarakhand.org/
How to Check ListOnline
Managed ByGovt. Of uttarakhand

अटल आयुष्मान योजना की मुख्य बाते (Highlights of Atal Ayushman Yojana Uttarakhand)

  • गंभीर बीमारियों और दुर्घटनाओं को छोड़कर शेष बीमारियों के इलाज के लिए कार्ड धारक को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाना होगा।
  • सरकारी अस्पताल में इलाज न होने पाने की स्थिति में मरीज को दूसरे सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती किया जा सकता है।
  • सरकारी योजना का लाभ लेने व सभी सूचनाओं के लिए एक वेब साईट ayushmanuttarakhand.org भी बनायीं है।
  • उत्तराखंड में इस सरकारी योजना के तहत 175 से अधिक हॉस्पिटल शामिल है और हस्पताल को शामिल करने की योजना पर भी काम चल रहा है।
  • आयुष्मान सोसायटी की ओर से राज्य में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगो को इस swasthya bima yojana के बारे में और योजना का लाभ कैसे ले के बारे में बताया जा रहा है।

योजना पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड का रखने वाला हो।
  • राज्य के गरीब नागरिकों इस योजना में शामिल किया गया है।
  • अटल आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड बनाने के किये आपके पास आधार कार्ड और
  • NFSA राशन कार्ड और MSBY कार्ड की जरुरत पड़ेगी
  • अन्य सरकारी स्वास्थ बिमा में शामिल लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते

Click here for mukhyamantri swarojgar yojana UK

अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड में शामिल होने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • NFSA राशन कार्ड (वर्ष 2014-15),MSBY कार्ड, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड
  • योजना में मुख्यमंत्री का पत्र, SECC डाटा में हाउसहोल्ड आई.डी.
  • वोटर आई डी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना में आवेदन कैसे करे – Atal ayushman uttarakhand registration

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को आसानी इस योजना की पात्रता के लिए चेक कर सकते है  या आप इस सरकारी योजना के लिए पात्रता चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है।

  • साइट ओपन करने पर पेज के बिल्कुल ऊपर “अपने परिवार की पात्रता जाने ” पर क्लिक करे । (पात्रता देखने के लिए गाइड लाइन को फोटो में भी बताया गया है।)

 atal-ayushman-uttarakhand-yojana

  • वहा बताये गए कार्ड के अनुसार कार्ड कर्माक एंटर करे और मांगी गयी अन्य जानकारी भी भर दे फिर सर्च का बटन दबाये यदि आपका नाम सूचि लिस्ट में है तो वहा आपकी सभी जानकारी आ जाएगी। जानकारी आने पर आपको इस योजना का कार्ड बनवाना होगा

atal-ayushman-yojana-name-search

Atal ayushman yojana golden card

atal ayushman golden card किसी भी जन सेवा केन्द्र (CSC) में बनवाये जा सकते हैं जिस हेतु प्रति कार्ड रु0 30/- शुल्क लगेगा। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए  600 स्थानों पर व्यवस्था की गई है वो स्थान है।

  • सभी मेडिकल काॅलेज
  • जिला/उप जिला चिकित्सालय
  • कलैक्ट्रेट
  • विकास खण्ड कार्यालय
  • नगर निगम/ पालिका/पंचायत
  • तहसील
  • आप योजना की जानकारी 104/14555 पर फ़ोन करके भी ले सकते है।

अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड हस्पताल की सूचि – Atal Ayusman Yojana hospital list

योजना में शामिल हस्पतालों की सूचि ऑनलाइन उपलब्ध है जो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर empanelment’s में जाकर सर्च की जा सकती है। हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए steps का पालन करे।

  • योजना में शामिल हॉस्पिटल की सूचि जानने के लिए आप वेबसाइट पर विजिट करे और Empanelled-Hospitals पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा वहा आप जिला अनुसार इस योजना में शामिल हस्पताल की लिस्ट देख सकते है।
  • हर जिले में 4 से लेकर 10 हस्पताल है जहा इस योजना के अंतर्गत किसी गंभीर बीमारी का इलाज करवाया जा सकता है। 

swasthya bima yojana कवर की गई बीमारियों की सूची 

कौन कौन सी बीमारिया इस योजना में शामिल है उसकी लिस्ट भी आप सरकार की वेबसाइट पर विजिट कर के देख सकते है।

इसके लिए आपको वेबसाइट पर “List of Disease Covered” पर क्लिक करना होगा।

Sr. No. रोग अवस्था/बीमारी का विवरणNumber of Packages
1हृदय रोग130
2नेत्र रोग42
3नाक कान गला रोग94
4हडडी रोग114
5मूत्र रोग161
6महिला रोग73
7शल्य रोग253
8न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलोजी एवं फ्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग115
9दन्त रोग09
10बाल रोग156
11मेडिकल रोग70
12कैन्सर रोग112
13अन्य21

अटल आयुष्मान योजना मोबाइल ऐप्प

आप इस योजना की मोबाइल आप भी गूगल प्ले स्टोरे से अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोरे में जाकर अटल आयुष्मान योजना लिख कर डाउनलोड कर सकते है।

कोई शिकायत दर्ज़ करे

यदि आपको योजना के संदर्भ में कोई शिकायत है तो वो भी आप ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट कर कर सकते है इसके लिए आपको पोर्टल पर विजिट कर complain box पर क्लिक करना होगा

  • इसके बाद Write Your Complaint का एक फार्म खुलेगा जहाँ आपको नाम, मोबाइल, ईमेल, शिकायत का विषय , शिकायत का विवरण आदि की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड भर कर जमा करे पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको कम्प्लेन विभाग के पास पहुंच जाएगी।

Contact us

Chief Executive Officer,
Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Office of Directorate General of Medical Health & Family Welfare Village Danda Lakhaund,
Post Office Gujrada Sahastradhara Road, Dehradun, 248013
Phone No. 0135 – 2608646 Email ID- ayushmanuttarakhand@gmail.com

Frequently Asked Question 

अटल आयुष्मान योजना क्या है ?

यह उत्तराखंड प्रदेश की स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसमें प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अटल आयुष्मान गोल्ड कार्ड धारको को प्रदान किया जाता है।

अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी ?

NFSA राशन कार्ड ,MSBY कार्ड,अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में मुख्यमंत्री का पत्र या SECC डाटा में हाउसहोल्ड आई.डी. कार्ड दिखाना होगा

अटल आयुष्मान योजना हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखे ?

ये लिस्ट आप पोर्टल पर विजिट कर Empanelled Hospitals लिंक पर क्लिक कर देख सकते है लिस्ट जिला wise पोर्टल पर उपलब्ध है।

अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड किस के बनाये जायेगे ?

इस योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड योजना में शामिल परिवार के हर सदस्य के बनाये जायेगे और लाभार्थियों को 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएँ दी जाएगी

5 Responses

  1. dinesh rawat says:

    सर मुझे अटल अयुशमन उत्तरखंड के बारे में जानकारी चाहिए थी लेकिन मेने कहीं वेबसाइट चेक की। सभी में आधिकारिक वेबसाइट गलत बता रहा है। कृपया बताये कि इसकी सही वेबसाइट क्या है।

  1. June 1, 2020

    […] Click here for अटल आयुष्मान योजना Uttarakhand  […]

  2. December 7, 2021

    […] Click Here for Atal Ayushman Yojana, Uttarakhand […]

  3. February 16, 2022

    […] Click Here for ayushman bharat Yojana […]

  4. November 18, 2023

    […] अटल आयुष्मान योजना के बारे में जानने क… […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *