Saral Portal Login & Registration, Check Status: सरल पोर्टल रजिस्ट्रेशन, लॉगिन
Saral haryana.gov.in | सरल पोर्टल हरियाणा | Saral haryana movement pass | सरल पोर्टल रजिस्ट्रेशन | saral portal haryana status
Saral Portal haryana फेसलेस, पेपरलेस और कैशलेस सर्विस / स्कीम डिलीवरी मॉडल के डिजिटल इंडिया के विजन के साथ अंत्योदय सरल पोर्टल का लक्ष्य हरियाणा में नागरिक सेवा वितरण के अन्तगर्त 500 से अधिक सेवाओं को डिजिटलीकरण कर ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। है। अंत्योदय-SARAL Portal का उद्देश्य राज्य भर में सरकार-से-नागरिक (G2C) सेवाओं / योजनाओं को प्रदेश के हर नागरिको तक पहुँचाना है।
सरल हरियाणा पोर्टल (Saral Portal Haryana)
अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा के माध्यम से हरियाणा के 38 विभागों की 520 + सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है | हरियाणा प्रदेश के लोगो को अब कही जाने की जरुरत नहीं है अब लोग घर पर लैपटॉप और स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए Saral Portal Haryana पर Registration & Login कर सकते है और आवेदन फॉर्म की स्थिति को भी जांच सकते है तथा योजना के लिए जैसे haryana ration card, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन (Pension) आदि सेवा के लिए आवेदन भी कर सकते है। इस Saral Portal haryana पर सभी विभाग की जानकारी व किसी योजना में कैसे आवेदन करे और अन्य सेवाओं की जानकारी पीडीएफ में उपलब्ध है। ये PDF फाइल्स आप डाउनलोड कर योजना के बारे में डिटेल में पढ़ सकते है।
अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल के उद्देश्य
इस Saral Portal Haryana पोर्टल का उद्देष्य प्रदेश में डिजिटल करण को बढ़ावा देना व् पेपर लेस कार्य प्रणाली की और अग्रसर होना है। ऑनलाइन प्रकिया होने से सरकार के काम में पर्दिशा भी आएगी। इस पोर्टल “Saral Portal login“ व पासवर्ड से 380 से भी अधिक सरकारी सेवाएं ली जा सकती है। इसके कुछ मह्त्वपूर्ण उद्देश्य निम्न है।
- नागरिकों के लिए एक एकल सेवा वितरण पोर्टल
- किसी भी समय कहीं से भी सेवाओं / योजनाओं का लाभ उठाने की क्षमता
- सेवा अनुरोधों की स्थिति की लाइव ट्रैकिंग
- सेवाओं / योजनाओं की समय पर डिलीवरी
- नागरिक सेवाओं / योजनाओं का पूर्ण डिजिटलीकरण
Key Points of SARAL Portal Haryana
Key Points | |
Name of the Portal | Antyodaya-SARAL Portal Haryana |
Beneficial for | Citizen of Haryana |
benefits | Provide goverment services online |
Launched By | Haryana government |
Website | https://saralharyana.gov.in/ |
Apply method | Login and apply for Scheme/Services |
अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा के लाभ
- Saral haryana विभागों के लिए एक सेवा वितरण जवाबदेही पोर्टल
- प्रदर्शन के आधार पर समीक्षा विभागों (आरटीएस अनुपालन, ग्राहक रेटिंग और देरी के आधार पर)
- अलग अलग विभागों का जिला अनुसार दृष्टिकोण
- कार्य के अनुसार अधिकारियो की नियुक्ति
- ऐसी सेवाओं / योजनाओं का review जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है
हरियाणा की 520 से अधिक योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाये और register कर आप अलग अलग योजनाओ की जानकारी और लाभ ले सकते है।
Saral Portal Haryana Helpline Details
हरियाणा सरकार ने Saral haryana पोर्टल की किसी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-2000-023 पर कॉल कर Antodaya SARAL Portal की जानकारी ले सकते है ये हेल्पलाइन नंबर सोमवार से शनिवार (7 – 9 बजे) के बीच उपलब्ध होगा। सरल पोर्टल हरियाणा हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन कर आप किसी योजना के बारे में आवेदन या saral portal haryana के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपकी फ़ोन कॉल पोर्टल एक्सपर्ट को कनेक्ट की जाएगी।
Saral portal login and Registration
इस पर “Saral portal login और registration” करने के लिए saralharyana.gov.in पर जाए। वेबसाइट ओपन होने पर पेज कुछ नीचे दिए गए सैंपल जैसा होगा।
यहाँ पर आप “New user registration” पर क्लिक करे और मांगी गयी सारी जानकारी फॉर्म में भरे और validate पर क्लिक करे।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद username और password से saral portal पर login करे और services/yojana का चयन कर अप्लाई करे। Saral Haryana login ID व password को संभाल कर रखे।
अंत्योदय सरल हरियाण पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस चेक – Application status on saral portal haryana
Saral Haryana पर किसी विभाग में आवेदन करने पर आप उसका एप्लीकेशन status भी चेक कर सकते है। ये बिल्कुल सरल है इसके लिए आप पोर्टल पर विजिट करे और “Track application status ” पर क्लिक करे।
- अगला पेज ओपन होने पर (निचे दिए page अनुसार ) विभाग का चयन करे(Select Department )।
- सर्विस जिसके लिए आवेदन किया गया है उसका चयन करे और फिर एप्लीकेशन नंबर एंटर कर और “check your status” पर क्लिक करे।
- फिर आपके सामने आपके आवेदन “saral haryana status” स्टेटस आ जायेगा।
Saral Portal Haryana application status check via Mobile
अपने एप्लीकेशन का स्टैटस आप मोबाइल फ़ोन से भी चेक कर सकते है ,इसके लिए आप मोबाइल में SARAL लिखे और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile number ) से अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए 7738299899 पर भेजें।
Haryana saral portal Schemes & Services List PDF Download
यदि आप सरल पोर्टल से सभी स्कीम्स और सर्विसेज की लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो तो वह भी सरल पोर्टल पर उपलब्ध है ये लिस्ट आप PDF, Excel या CSV फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको पोर्टल पर विजिट कर Schemes & Services List पर क्लिक करना होगा और आपके सम्मान लिस्ट आ जाएगी आप फ़िल्टर इस्तेमाल कर department wise services list भी चेक कर सकते है।
Department List on Saral Portal Haryana
इस अंत्योदय सरल पोर्टल पर निम्नलिखित department सम्बंधित का लाभ व् जानकारी हासिल कर सकते है
- कृषि विभाग
- पशुपालन और डेयरी
- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
- भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (BOCW) बोर्ड
- धर्मार्थ कार्य
- दक्षिण हरियाणा बिजली विट्रान निगम-डीएचबीवीएन
- रोजगार विभाग
- वित्त विभाग
- मत्स्य विभाग
- खाद्य और आपूर्ति विभाग
- हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
- हरियाणा वन विभाग
- हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड (HLWB)
- हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB)
- हरियाणा महिला विकास निगम
- स्वास्थ्य सेवा विभाग
- बागवानी विभाग
- हाउसिंग बोर्ड
- उद्योग और वाणिज्य विभाग
- श्रम विभाग
- कई तरह का
- पुलिस विभाग
- मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
- सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग-पीएचईडी
- जनसंपर्क विभाग
- अक्षय ऊर्जा विभाग
- राजस्व विभाग
- ग्रामीण विकास
- सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता
- खेल और युवा मामले
- पर्यटन विभाग
- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
- शहरी स्थानीय निकाय
- उत्तर हरियाणा बिजली विट्रान निगम-यूएचबीवीएन
- एससी और बीसी का कल्याण
- महिला एवं बाल विकास विभाग
सरल पोर्टल हरियाणा हेल्पलाइन डिटेल्स
यदि आप Saral Portal Haryana संबंधी किसी साहयता के लिए फ़ोन अधिकारी से संपर्क कर अपनी किसी समस्या का समाधान करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर contact कर सकते है या दी गयी mail id par मेल कर सकते है।
Toll Free :- Number 1800-2000-023
EMail :- saral.haryana@gov.in
saral haryana movement pass
अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा से सरकार के कर्मचारियों के लिए जिन्हें COVID -19 के लिए ड्यूटी सौंपी गई है इलेक्ट्रॉनिक रूप से पास के लिए इस Saral haryana पोर्टल पर भी निवेदन कर सकते है। saral haryana पर covid movement pass भी बनाये जा रहे है।
इस साल मई महीने में लगाए गए lockdown के लिए movement पास भी इसी पोर्टल के माध्यम से बनाये जा रहे है। ये फैसला हरियाणा सरकार द्वारा lockdown का सख्ती से पालन करने के लिए लिया गया है। इस पास के बिना किसी मूवमेंट की अनुमति नहीं होगी।
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि, हरियाणा
Frequently asked question in saral portal haryana
यदि आप ने यूजर id बना रखी है तो यूजर id व पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करे नहीं तो आपको लॉगिन id बनानी होगी। जिसके लिए आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर register पर क्लिक करना होगा।ऑनलाइन फॉर्म भर कर सबमिट करने पर आपका सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
यदि कोई आपने एप्लीकेशन सबमिट की है तो आप एप्लीकेशन reference नंबर से haryana saral portal पर Track Status पर क्लिक कर स्टेटस चेक कर सकते है।
जी हाँ ,आप किसी सहायता के लिए बताई गयी Mail -id या फ़ोन नंबर से सरल पोर्टल हरियाणा के लिए सहायता प्राप्त कर सकते है।
जी हाँ ,इस पोर्टल पर Movement pass बनाने के लिंक दिया गया है जहा से आप क्लिक करके pass के लिए आवेदन कर सकते है।
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से SARAL टाइप कर 7738299899 पर send करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल पर आवेदन की स्तिथि आ जाएगी।
I am willing to have a moovement pass in Gurgaon .Kindly respond how to get the same.
Willing to have a moovement pass in Gurgaon for some domestic work.