वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान | Old age Pension Scheme rajasthan, Online Apply
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना | Rajasthan Old Age Pension Yojana 2021 | Online/Offline Application Form and Status | Pension Helpline number
भारत में हर प्रदेश सरकार ने सामाजिक कल्याण के लिए कोई न कोई योजना चला रखी है चाहे वो महिलाओं के लिए हो ,बच्चियों के लिए ,वृद्ध नागरीकों के लिए हो। इस लेख में हमने ऐसी ही एक योजना के बारे में बताया है ये योजना राजस्थान प्रदेश की वृद्ध पेंशन योजना है। यह योजना क्या है और इसमें कितनी साहयता राशि आपको प्रदान की जाती है और योजना के यदि आप eligible है तो आप योजना में कैसे आवेदन कर सकते है ये सब इस आर्टिकल में बताया गया है। इसलिए आर्टिकल को ध्यान से और आखिर तक पड़े।
राजस्थान वृद्धा योजना पेंशन – Rajasthan Old Age Pension Yojana
राजस्थान में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (एसजेईडी) ने वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की है। राजस्थान प्रदेश की इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्रदान किया जाता है। Old age Pension Scheme rajasthan योजना के तहत राज्य सरकार राजस्थान के वृद्ध नागरिकों को प्रति माह 750 से 1000 रुपये प्रदान करेगी ताकि वह अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें। सामान्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Objective of the old age pension yojana rajasthan
इस स्कीम का उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्ग नागरिको की जरुरत के समय आर्थिक साहयता प्रदान करना है ताकि उन्हें बुढ़ापे के समय किसी का सहारा न बनना पड़े और वो अपनी जीवन एक सम्मान के साथ जी सके। इस योजना के जरिये हर महीने सीधे उनके खाते में पेंशन पंहुचा कर सरकार द्वारा बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्र लगाए उनके जीवन सत्तर में सुधार लाना है।
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना की मुख्य बाते
- Old Age Pension Yojana Rajasthan प्रदेश के वृद्ध नागरिको के लिए चलायी एक पेंशन योजना है जिसके तहत वृद्ध नागरिको को जीवन यापन के लिए प्रति माह 750 से 1000 रुपये प्रदान किये जायेगे।
- इस योजना के तहत पुरुष जिसकी उम्र कम से कम 58 वर्ष या अधिक एवं महिला जिसकी उम्र 55 वर्ष या अधिक है, योजना में शामिल हो सकता है।
- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में 75 वर्ष से कम उम्र के नागरिको को 750 रुपये और 75 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिको को 1000 रुपये सरकार द्वारा प्रदान किये जायेगे।
राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम कैसे खोजे
- वृद्ध नागरिक आवेदनकर्ता को पेंशन तब ही मिलेगी जब पारिवारिक आय 48 हजार से कम हो। इसका आंकलन करने के बाद लाभार्थी का नाम सूची में डाल डाल दिया जाता है।
- Old age pension Scheme Rajasthan के बारे में डिटेल जानकारी सरकार की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। योजना के बारे में जानकारी सरकार द्वारा दिये गए फ़ोन नंबर 0141-5111007,5111010,2740637 पर कॉल कर के भी ले सकते है
Rajasthan Pension Yojana Key Points
Key Point | |
Name of the Scheme | Old age pension scheme Rajasthan |
Pension | Rs. 750 below 75 years and Rs. 1000 above 75 years |
Helpline Number | 0141-5111007,5111010,2740637 |
State | Rajasthan |
Official Website | https://rajssp.raj.nic.in/ |
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज।
- जन्म प्रमाणपत्र
- निवासी प्रमाणपत्र
- आय संबंधी प्रमाण
- बैंक संबंधी जानकारी
- आधार कार्ड
- फोटो
वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन – Old age Pension rajasthan Online apply at Emitra Kiosk
- पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले वृद्धावस्था पेंशन स्कीम का आवेदन पत्र ( Old Age Pension Scheme Rajasthan Application Form 2021) भरना होगा। आवेदन पत्र आप इ-मित्र या Kiosk से ले सकते है।
- फार्म भरने के बाद सारे दस्तावेज के साथ यह आवेदन पत्र को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय अथवा विकास अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति में जमा करे
- फार्म जमा करने पर एक application नंबर दिया जायेगा आप दी गयी वेबसाइट पर जाकर कुछ दिन बाद अपना application स्टेटस चेक कर सकते है।
Vridhavastha pension Rajasthan 2021 आवेदन की स्तिथि -How to check status of application
पहला चरण -आप अपने application का status वेबसाइट पर check कर सकते है।
दूसरा चरण -आवेदन की स्तिथि चेक करने के सरकार की pension विभाग की वेबसाइट पर विजिट करे।
तीसरा चरण -वेबसाइट विजिट करने पर रिपोर्ट्स पर क्लिक करे। फिर एक नया पेज ओपन होगा
चौथा चरण – वहाँ pension online status पर क्लिक करे। application नंबर व कैप्चा डॉल कर show status पर क्लिक करे।
Old Age Pension Yojana Rajasthan Conclusion
सरकार की वेबसाइट के अनुसार अभी तक 5302107 नागरिक इस योजना के तहत पेंशन ले रहे है। पहले दी जाने वाली भत्ता की रकम 500 और 750 रूपये प्रतिमाह हुआ करती थी लेकिन बाद में राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में राशी को बड़ा कर 750 और 1000 रूपये प्रति माह कर दिया गया है। अंतिम बदलाब 1 जनवरी 2019 को किया गया है ।
स्वास्थ्य बीमा योजना जो की राजस्थान सरकार द्वारा चलायी गयी एक सरकारी योजना है। इस योजना का आर्टिकल भी इस साइट पर उपलब्ध है। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना लिंक पर क्लिक करके आप योजना की जानकारी ले सकते है।
बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न (frequently asked questions)
आपको आवेदन करने के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय अथवा विकास अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति में संपर्क करना होगा।
इस पेंशन योजना में आवेदन की स्थिति सरकार की वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in/ पर विजिट कर चेक की जा सकती है।
75 वर्ष से कम उम्र के नागरिको को 750 रुपये और 75 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिको को 1000 रुपये।
पुरुष जिसकी उम्र कम से कम 58 वर्ष या अधिक एवं महिला जिसकी उम्र 55 वर्ष या अधिक है इस सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
जी हाँ ,आप 0141-5111007,5111010,2740637 नंबर पर किसी सहायता के लिए फ़ोन कर सकते है।
तीन सफल भुगतान बैंक खाते के बाद आप खजांची से बात कर खाता नंबर बदल सकते है।
1 Response
[…] सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी (Social Security Pension Beneficiary) […]