Sambhal Berojgari bhatta Rajasthan, Apply Online | मुख्यमंत्री युवा संबल बेरोजगारी भत्ता योजना,
मुख्यमंत्री संबल योजना राजस्थान | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020 | Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan | Berojgari Bhatta Rajasthan 2020 Apply Online | | Helpline Number
दोस्तों अन्य राज्य की तरह राजस्थान सरकार ने भी अपने प्रदेश में पढ़े लिखे नौजवानो के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना चला रखी है जिसमें अपनी पढाई खत्म कर चुके लोगो को सरकार द्वारा साहयता प्रदान की जाती है ताकि है उन्हें अपने रोजगार के साधन तलाशने में परेशानी न हो। राजस्थान में इस योजना को मुख्यमंत्री युवा संबल बेरोजगारी भत्ता नाम दिया गया है। योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ,आवेदन का status check कैसे करे आदि के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
मुख्यमंत्री युवा संबल बेरोजगारी भत्ता योजना – Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए बेरोजगारी भत्ता “मुख्यमंत्री युवा संबल बेरोजगारी भत्ता योजना (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana)” की शुरूआत की है। ये योजना प्रदेश के उन युवाओ के लिए है जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई है। ऐसे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता इस भत्ते के रूप में प्रदान करने का निर्णय सरकार ने लिया है। राजस्थान सरकार ने इस बेरोजगारी भत्ता योजना योजना को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना नाम दिया है।
इस बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बेरोजगार पुरुष युवको को प्रतिमाह 3000 रूपये जबकि महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को 3500 रूपये सहायता राशि के तौर पर दिए जायेगे। राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का लाभ राजस्थान में रहने वाले लगभग एक लाख बेरोजगार लोगो को मिलेगा। इस योजना को राजस्थान में 1 फरवरी 2019 से लागू किया गया है।
मुख्यमंत्री युवा संबल बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान की जानने योग्य आवश्यक बाते।
- Yuva Sambal Yojana का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग के व्यक्ति की आयु 21 से 30 वर्ष व SC /ST के लिए 21 से 35 वर्ष रखी गयी है। आवेदनकर्ता को अपनी आयु का प्रमाण देने के लिए 10 वीं की मार्कशीट फॉर्म के साथ जमा करनी होगी।
- राजस्थान सरकार Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana में बेरोजगारी भत्ते को अधिकतम 2 सालों तक देगी। इस बीच में अगर किसी की नौकरी लग जाती है तो वो व्यक्ति योजना से बहार हो जायेगा।
- मुख्यमंत्री युवा संबल बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नही होनी चाहिए | एक ही परिवार के 2 से अधिक सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
- युवा जिन्होंने स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम पूरा किया है या मास्टर डिग्री की पढाई कर रहे है ,इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।
Click Here for Rajasthan Scholarship
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है ।महिला के संबंध मे – यदि कोई महिला अन्य राज्य से है और वह राजस्थान के मूल निवासी पुरुष से शादी करती है तो वह भी इसके योग्य है।)
- आवेदक सरकारी या निजी क्षेत्र मे कार्यरत नहीं होना चाहिए और ना ही आवेदक के पास स्व-रोजगार भी नहीं होना चाहिए।
- एक रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य में 1 लाख से अधिक लाभार्थी Yuva Sambal Yojana के तहत लाभ ग्रहण करेंगे।
Key Points | |
Name of the Scheme | Yuva Sambhal Berojgari Bhatta, Rajasthan |
Lauch date | Feb-19 |
Start Date | Jul-19 |
Helpline Number | 0141-2373675,2368850 |
State | Rajasthan |
Official Website | http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ |
मुख्यमंत्री युवा संबल बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए मह्त्वपूर्ण दस्तावेज।
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- 10वी कक्षा की मार्क शीट
- ग्रेजुएशन की मार्क शीट
- जाती सर्टिफिकेट
- राजस्थान नागरिक प्रमाण पत्र
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana में आवेदन कैसे करे।
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020 में आवेदन करने के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया है। जहाँ आप यूजर-id बना कर योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। योजना का वेबसाइट एड्रेस नीचे दिया गया है।
बेरोजगारी भत्ता राजस्थान वेबसाइट
- Yuva Sambal Berojgari bhatta Yojana rajasthan के लिए दी गयी वेबसाइट पर विजिट करे और अप्लाई फॉर unemployment allowance पर क्लिक करे। जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।
- फिर एक नया पेज दिखाई देगा। यहाँ अब आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और एसएसओ आईडी (SSO) को प्राप्त करना होगा।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण हेतु एक नया rajasthan berojgari bhatta online form 2020 का पेज आपको प्राप्त होगा। यहाँ पर आप सम्पूर्ण जानकारी भर दे ।
- आवेदकों को अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी भरना होगा।
- बेरोजगारी भत्ता Registration करने के बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इसके बाद आईडी तथा पासवर्ड के साथ लॉगिन करे और योजना का आवेदन पत्र और जानकारी भरे ।
- आवेदन पत्र पूरा भरने जमा करने के बाद एप्लीकेशन पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा । इस नंबर को संभल कर रखें। आवेदन पूरा जमा करने के बाद आपको विभाग द्वारा नोटिफिकेशन मिलेगा।
युवा संबल बेरोजगारी भत्ता आवेदन की स्तिथि – How to check status of application
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020 पंजीकरण का status वेबसाइट पर check कर सकते है।
- बेरोजगारी भत्ता योजना में अप्लाई करने के बाद आवेदन की स्तिथि चेक करने के लिए बतायी गयी सरकार की वेबसाइट पर विजिट करे।
- Application स्टेटस पर क्लिक करे
- Registration नंबर और फ़ोन नंबर या जन्म तारीख एंटर करे और सर्च का बटन दबाये।
- एक नए पेज पर Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana आवेदन की स्तिथि आपके सामने आ जाएगी
ये आर्टिकल आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताये और लोगो से शेयर करे। किसी अन्य सहायता के लिए भी आप कमेंट कर सकते है हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी।
ये आर्टिकल भी जरूर पढ़े
इस website पर आप केंद्र सरकार की योजना जो युवाओ के लिए स्किल इंडिया मिशन के नाम से चलायी गयी है,पढ़ कर उस योजना का लाभ भी ले सकते है।
युवा संबल योजना में पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर – Frequently Asked Question
यह बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान के युवाओ के लिए है जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिल पायी है। ऐसे में राजस्थान सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी।
सामान्य वर्ग के 21 से 30 वर्ष व SC /ST के लिए 21 से 35 वर्ष के आयु के व्यक्ति जिनकी परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है इस Rajasthan Berojgari bhatta Yojana के लिए आवेदन कर सकते है।
इस Rajasthan Berojgari Bhatta सरकारी योजना में पुरुष युवको को प्रतिमाह 3000 रूपये जबकि महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को 3500 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाती है।
आप employment livelihoods Rajasthan की वेबसाइट पर berojgari bhatta rajasthan online तरीके से आवेदन कर सकते है
इस बेरोजगारी भत्ता योजना में भत्ता अधिकतम 2 साल के लिए दिया जायेगा और कोई नौकरी लगने पर योजना से अलग कर दिया जायेगा।
इसके लिए आपको जन सूचना पोर्टल पर विजिट कर रोज़गार( Employment) पर क्लिक करना होगा। अगले पेज पर Employment Allowance Application Status पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन नंबर भरे।
1 Response
[…] suchna portal पर rajasthan berojgari bhatta application status भी रोज़गार( Employment) पर क्लिक कर देख […]