MP Bhulekh: Khasra Khatoni, Bhu Naksha mp | एमपी भूलेख खसरा खतौनी, भू नक्शा

mp bhulekh 2020 | mp bhulekh naksha | Bhu Naksha mp | एमपी भूलेख खसरा खतौनी | भू नक्शा मध्यप्रदेश

आज के डिजिटल युग में हम अपने सारे काम घर बैठे अपने मोबाइल पर ऑनलाइन कर लेते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए केंद्र और राज्य की सरकारें धीरे धीरे अपनी ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन कर रही है। इसी कर्म में मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य के लोगों की सुविधा के लिए भूलेख भू नक्शा खसरा नकल आदि जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है। अब एमपी के लोग घर बैठे mp land records online अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर देख व डाउनलोड कर सकते है। आज इस आर्टिकल में हम MP Bhulekh, Bhu Naksha mp online, mp bhulekh khasra & bhulekh nakal देखने की प्रक्रिया विस्तार में जानेंगे।

MP Bhulekh 2020-21 (एमपी भूलेख)

मध्य प्रदेश में लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन करने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट का निर्माण बह  जिसका नाम है – mpbhulekh.gov.in. इस ऑफिसियल वेबसाइट पर भूमि खेत प्लाट आदि के सभी रिकार्ड्स उपलब्ध है। इस पोर्टल के आने से पहले भूमि से संबंधित कागजात देखने लिए एक जटिल प्रक्रिया का सामना करना पड़ता था। जिसमें समय और पैसे तो लगते ही थे साथ ही लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

सरकारी कार्यालयों  में पहले जमीन संबंधित कार्य कागजों पर किये जाते थे और जब किसी को अपनी भूमि की जानकारी चाहिए होती थी तो नए पुराने सभी रिकार्ड्स खगालने पड़ते थे। इस पोर्टल के आने के बाद अब लोगों को ये समस्या नहीं होगी।

MP Bhulekh Objective (एमपी भूलेख उद्देश्य)

एमपी में भूमि संबंधित जानकारी ऑनलाइन होने के बाद अब राज्य के लोगों को अपनी जमीन का भूलेख खसरा नकल लेने के लिए बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कुछ ही मिनटों में भूमि की सारी जानकारी देख सकते है। किरायेदारी, भूमि का अधिकार और फसल निरीक्षण रजिस्टर जैसे रिकॉर्ड वेबसाइट पर देखे जा सकते है। इसके इलावा मिट्टी का प्रकार, जमीन का आकार, जमीन और फसलों की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध है।

Click Here for PM kisan Nidhi Yojana

Services Available at mpbhulekh.gov.in

  • खसरा खतौनी नकल
  • भू किश्तबंदी नक्शा
  • पब्लिक यूजर पंजीकरण
  • भू अभिलेख प्रतिलिपि
  • राजस्व भुगतान
  • खसरा / B1 / नक्शा प्रतिलिपि
  • गांव की सूची
  • प्रतिलिपि आवेदन पत्र डाउनलोड
  • डाटा परिमार्जन रिपोर्ट

मध्य प्रदेश भूलेख ऑनलाइन होने के लाभ

  • इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ आम लोगों के साथ साथ संबंधित विभाग को भी मिलेगा। इससे नए पुराने रिकॉर्ड रखने और देखने में आसानी होगी और कार्य में पारदर्शिता भी आएगी।
  • भूलेख भू नक्शा ऑनलाइन होने के बाद अब लोगों को तहसील, पटवारी के दफ्तर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • जो लोग जमीन खरीदना या बेचना चाहते है उन्हें इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा है। अब भूमि से जुड़ी साड़ी जानकारी आप पहले ही देख सकते है जिससे आप ठगी और धोखेबाजी से बच सकेंगे।
  • खसरा नंबर की मदद से जमीन का नक्शा और जमीन के मालिक का नाम वेबसाइट के जरिये आसानी से पता लगा सकते है।
  • भू नक्शा देखने के साथ साथ आप ऑफिसियल पोर्टल से इसे डाउनलोड भी सकते है।
  • समय और पैसों की बचत होगी और साथ ही अन्य परेशानियों से भी दूर रहेंगे।

MP bhulekh khasra nakal online check

एमपी की राज्य सरकार ने भूलेख संबंधित जानकारी के लिए पोर्टल तो बना दिया पर अधिकतर लोगों को इस पर जानकारी देखने की प्रक्रिया नहीं पता है। अगर आपको इस वेबसाइट पर अपनी भूमि का खसरा नकल आदि देखने की कोई समस्या आ रही है तो यहां बताई गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े और अपना mp bhulekh khasra nakal online देखें।

mp bhulekh online

 

  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें खसरा, भू नक्शा, नक्शा प्रतिलिपि और प्रतिलिपि आवेदन और डाउनलोड के विकल्प दिखाई देंगे।

 

mp bhulekh khasra

 

  • आपको यहां खसरा / बी 1 / नक्शा प्रतिलिपि पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने खसरा विवरण देने का एक पेज आएगा।

mp bhulekh nakal

 

 

  • जिले का नाम, तहसील, पटवारी हल्का, गांव का नाम सेलेक्ट करें और भू स्वामी व खसरा संख्या में से किसी एक का चयन करें।
  • भू स्वामी और खसरा संख्या में से अगर आपने खसरा संख्या का चयन किया है तो अब भू अभिलेख देखने के 3 ऑप्शन सामने आएंगे।
  • खसरा नक्शे के अनुसार, खसरा नंबर के अनुसार और खाते के अनुसार। आपको इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनना है।
  • फॉर्म में मांगी गयी साड़ी जानकारी भरने के बाद कर के विवरण देखें पर क्लिक करना है। आपके द्वारा दी हुई जानकारी के आधार पर आपका एमपी भूलेख सामने आ जायेगा।

एमपी भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें –  Bhu naksha mp

  • मध्य प्रदेश में जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। अगर आपको इसमें कोई परेशानी आ रही है तो निचे लिखी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े।
  • एमपी भूलेख नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। पोर्टल के होमपेज पर अब आपको Free Services के ऑप्शन का चयन करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। आपको इनमें bhu naksha mp के विकल्प पर क्लिक करना है।

bhu naksha mp

 

 

  • इसके बाद आपको गांव और तहसील का नाम चुनना है। आपकी दी हुई जानकारी के अनुसार अब आपके सामने एक नक्शा आएगा। आप यहां खसरा नंबर की मदद से जमीन का नक्शा और रकबा देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।

Mp bhulekh app download

आज कल मोबाइल यूजर की संख्या को देखते हुए मोबाइल ऐप का चलन तेजी से बढ़ रहा है। एमपी भूलेख देखने के लिए भी आप app की मदद ले सकते है।

एमपी की सरकार ने लैंड रिकॉर्ड रिपोर्ट देखने के लिए वेबसाइट के इलावा मोबाइल ऐप भी शुरू की है जिसको आप आधिकारिक वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

आपको गूगल प्ले स्टोर पर जा कर MP Land Records – MP Bhu Abhilekh सर्च करे और लिस्ट में से इसे डाउनलोड करें।

भू अभिलेख प्रतिलिपि ऑनलाइन कैसे देखें

  • सबसे पहले mp भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाये।
  • होमपेज पर आपको Public User का ऑप्शन दिखेगा। आप को इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आप को भू अभिलेख प्रतिलिपि के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर यूजर नाम, डिपार्टमेंट का नाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके द्वारा दी हुई जानकारी के आधार पर भू अभिलेख प्रतिलिपि आ जाएगी। इसे आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते है।
  • Public User के ऑप्शन से आप राजस्व भुगतान, वॉलेट रिचार्ज, गांव की सूची देखना, प्रतिलिपि आवेदन पत्र डाउनलोड करना, डाटा परिमार्जन रिपोर्ट चेक करना और ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर करने के काम आसानी से कर सकते है।

खसरा /b1 / नक्षा प्रतिलिपि देखने की प्रक्रिया

  • mp bhulekh khasra प्रतिलिपि देखने के लिए आपको पोर्टल पर free services पर क्लिक करना होगा ,फिर आपके सामने फ्री सर्विस लिस्ट आ जाएगी। आपको खसरा /b1 / नक्षा प्रतिलिपि पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको खसरा विवरण में जिला ,तहसील पटवारी हल्का ,गांव भूस्वामी या खसरा संख्या भरना होगा।
  • इसके बाद bhu naksha mp का खसरा /b1 / नक्षा प्रतिलिपि देखने के लिए विवरण देखे पर क्लीक करना होगा।

Grievance एमपी भूलेख पर दर्ज़ कैसे करे।

पोर्टल के माध्यम से आप Grievance या कोई शिकायत है तो वो भी दर्ज़ करवा सकते है। इसके लिए आपको पोर्टल पर विजिट कर Grievance लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा जहाँ आपको शिकायत कर्ता ,मोबाइल नंबर ,application type, village, mp bhulekh khasra आदि की जानकारी भरनी होगी।

  • इसके बाद आपको शिकायत का विवरण और अपना पता भी भरना होगा। इसके बाद OTP भेजे पर क्लिक करना होगा और आपके मोबाइल पर एक नंबर आएगा जो आपको पोर्टल पर दर्ज़ कर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक Grievance या फिर एक शिकायत कर्माक दिया जायेगा आप इसे संभाल कर रखे ये आपको बाद में आपके द्वारा गई गयी Grievance का status चेक करने के काम आएगा।

शिकायत /सुझाव ट्रैक कैसे करे -Grievance status check

यदि आप ने कोई शिकायत /सुझाव या सुझाव दर्ज़ करवाया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो शिकायत करने के कुछ दिन बाद आप ऑनलाइन mp bhulekh पोर्टल पर चेक कर सकते है। इसके लिए आपको ग्रीवांस लिंक पर क्लिक करने के बाद शिकायत /सुझाव ट्रैक पर क्लिक करना होगा।

next पेज पर आपको शिकायत संख्या या मोबाइल नंबर भरना होगा जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज़ किया था। इसके बाद आपको “खोजे” पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने स्टेटस आ जायेगा।

Helpline Number

अगर आपको MP Bhulekh naksha nakal khasra आदि देखने में कोई समस्या आ रही है या फिर आपको भू अभिलेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Helpline Toll Free Number – 18002336763

Email – support.gis@begl.org.in


Important Link
Frequently asked question in MP Bhulekh & bhu naksha mp
MP bhuabhilekh app download कैसे डौन्लोड करे ?

यह मोबाइल अप्प आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है और एनरोइड मोबाइल फ़ोन उपभोगता के लिए उपलब्ध है।

भू नक्शा मध्यप्रदेश कैसे देखे।

जैसा की आर्टिकल में बताया गया है bhu naksha mp के लिए आप पोर्टल पर विजिट कर free services लिंक में जाकर भू नक्शा पर क्लिक करना होगा।

मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ?

इसके लिए आपको पोर्टल पर फ्री सर्विसेज लिंक में खसरा विवरण या खसरा B -1 /map पर क्लिक करना होगा।

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *