यूपी नए राशन कार्ड, लिस्ट | UP Ration Card Apply, Check online on fcs.up.gov.in
UP Ration card List | Up ration card Apply | यूपी राशन कार्ड 2023 | नए राशन कार्ड 2023 | राशन कार्ड की पूरी लिस्ट
यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध हैं और जिन्होंने अभी तक जमा नहीं किया है वह अपनी आवश्यकताओं के अनुसार आवेदन पत्र जमा करवा सकता है । UP Ration Card आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इसे उत्तर प्रदेश राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल -UP FCS Portal से डाउनलोड किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश का नागरिक जिसे नया कार्ड बनवाना है या पुराने कार्ड में कुछ Updation करवाने है वह वर्ष 2023 के बतायी गयी जानकारी से आसानी से आवेदन कर सकता है। हम आपको यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखे, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (up), यूपी राशन कार्ड में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीको से आवेदन कैसे करे का वर्णन करेंगे।
UP Ration Card 2023 ( यूपी राशन कार्ड )
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड को दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है और नागरिक अपनी आर्थिक स्थित अनुसार आवेदन कर सकते है अगर आवेदक की आर्थिक स्थित कमजोर है तो वह BPL RATION CARD के लिए आवेदन दे सकता है वंही आवेदक की आर्थिक स्थिति मजबूत है तो वह APL RATION CARD के लिए आवेदन कर UP Ration card बनवा सकता है।
BPL RATION CARD वाले नागरिक सब्सिडी रेट पर लिस्टेड वस्तुए राशन की दुकानों से ले सकते है। BPL कार्ड के जरिए लोग चीनी, गेंहु, चावल आदि खाद्य पदार्थ बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध है। यह एक मुख्य दस्तावेज है जो भारत के हर नागरिक के पास होना चाहिए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो ये आर्टिकल पढ़ कर उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी UP Ration Card के लिए अप्लाई कर सकते है।
Key points | |
Name of Article | UP Ration Card |
Category | State Govt. |
State | Uttar Pradesh |
Managed by | Food and Civil Supply department |
Ration card List | Card list available district wise |
Official Website | https://fcs.up.gov.in/ |
UP Ration Card का उद्देश्य व एप्लीकेशन फॉर्म
यूपी राशन कार्ड का उद्देश्य गरीबो को Food Security act के तहत गरीबो हर महीने खाद्य पदार्थ चीनी, गेहू ,चावल आदि रियायत दरों पर उपलब्ध कराना है ताकि अधिक रूप से कमजोर लोगो को भर पेट खाने को मिल सके और जीवन यापन अच्छे से कर सके।
UP Ration Card योजना का आवेदन आर्थिक स्थिति अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म भर किया जा सकता है। योजना का आवेदन फॉर्म सरकार की FCS वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC center ) पर जा कर भी कर सकते है।
UP ration Card Count
UP ration Card Count | |
Antodaya Card | 4094593 |
Total Antodaya Beneficiary | 13210596 |
Total Eligible House hold Ration Card | 31650200 |
Total Eligible House hold | 133379768 |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज़
- उत्तर प्रदेश नागरिक प्रमाण पत्र
- पूरे परिवार का आधार कार्ड
- घर का पता एड्रेस प्रूफ के साथ
- BPL राशनकार्ड के लिए आवेदन देना है तो आय प्रमाण पत्र ।
- मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन ( Up ration card apply )
- यदि आप Ration Card UP योजना में नए राशन कार्ड 2023 लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को follow करे।
- सबसे पहले आप खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट( FCS UP Website) पर विजिट कर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे
- UP FCS Site पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र प्रदान किए गए हैं।
- योग्य उम्मीदवार संबंधित प्राधिकरण के आधिकारिक पोर्टल से आवेदन पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
- अब तक ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कोई आवेदन लिंक उपलब्ध नहीं कराया गया है।
- नए राशन कार्ड में केवल पात्र नागरिकों को ही आवेदन जमा करना होगा
- आवेदन पत्र भरकर नज़दीकी सीएससी(CSC ), तहसील या संबंधित कार्यालय में जमा करे
- आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करे
- अपूर्ण और गलत जानकारी वाले आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
- Ration card up आवेदन पत्र जमा करने पर आवेदकों को एक रसीद या अनंतिम कार्ड जारी किया जाएगा।
यूपी राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म कैसे डाउनलोड करे
- यूपी के आधिकारिक पोर्टल यानी fcs.up.gov.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर, “डाउनलोड फॉर्म्स” टैब पर क्लिक करें।
- ड्रॉपडाउन सूची से “एप्लिकेशन फॉर्म” लिंक का चयन करें।
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवेदन पत्र के लिंक दिखाई देंगे।
- FCS website पर संबंधित एप्लिकेशन फॉर्म लिंक का चयन करें।
- चयनित क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र दिखाई देगा।
- इसमें बताई गई जानकारी को चेक करें।
- FCS site पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- अब डाउनलोड किए गए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
- UP Ration Card आवेदन पत्र में सभी विवरण सही-सही भरें।
- भरे हुए आवेदन पत्र को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय सीएससी केंद्र या तहसील (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) पर जमा करें और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक रसीद लेना न भूलें।
UP ration card Online Apply
यूपी नए राशन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन के लिए नज़दीकी CSC -सेंटर पर सारे दस्तावेज के साथ विजिट करे।
नज़दीकी CSC -सेंटर आप नीचे दिए लिंक से चेक कर सकते है
Click here to check CSC Location
अधिकारी के पास सारे दस्तावेज जमा करे। अधिकारी अपने सिस्टम से आपका ऑनलाइन फॉर्म (UP ration card Online Form) भर देगा।
जहाँ ये खाद्य विभाग के पास जांच के लिए भेजा जायेगा। आवेदन स्वीकार होने के बाद आपका नाम नए राशन कार्ड लाभार्थी सूची में जोड़ दिया जायेगा
Click here for other Govt. scheme in UP
यूपी राशन कार्ड UP APL/BPL जिलेवार सूची – UP Ration Card List @fcs.up.gov.in
यदि आप ने Ration card UP योजना के लिए अप्लाई कर दिया है तो आप अपना नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट या सूची (Ration Card UP list) में चेक कर सकते है । अपना नाम चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट- fcs.up.gov.in पर विजिट करे और निचे दिए गए स्टेप का पालन करे । आप इस पोर्टल पर राशन कार्ड की पूरी लिस्ट भी देख सकते है या ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP भी देख सकते है।
- पोर्टल के होमपेज पर, “महत्वपूर्ण लिंक (NFSA)” अनुभाग के तहत दी गई “एनएफएसए की पात्रता सूची” टैब पर क्लिक करें।
- पात्र कार्ड धारकों की जिलेवार संख्या दिखाई देगी।
- संबंधित जिले पर चयन करें और क्लिक करें।
- सभी कस्बों और ब्लॉकों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के राशनकार्ड विवरण (ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) दिखाई देगा।
- संबंधित शहर या ब्लॉक का चयन करें।
- चयनित विकल्प के लिए सभी राशन दुकानदारों के नाम दिखाई देंगे।
- अपने राशन दुकानदार के नाम पर क्लिक करें।
- सभी कार्ड धारक की सूची के साथ उनका नाम, राशनकार्ड नंबर और अन्य विवरण दिखाई देंगे।
- Ration card up list में अपना नाम देखने के लिए संबंधित उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
- चयनित राशनकार्ड का सारा विवरण ( UP ration card List) स्क्रीन पर दिखाई देगा। उपयोगकर्ता यूपी राशन कार्ड लिस्ट में सभी परिवार के सदस्यों की जानकारी एक साथ देख सकते हैं। नए राशन कार्ड लिस्ट की जानकारी भी आप इसमें देख पाएंगे।
TPDS के अंतर्गत बने बी०पी०एल०/अन्त्योदय यूपी राशन कार्ड खोजे
- इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी होगी। होम पेज ओपन होने पर बी०पी०एल०/अन्त्योदय कार्ड पर क्लिक करे।
- अगला पेज ओपन होने पर नया पेज नीचे दिए गए पेज जैसा होगा जहाँ आपसे एक फॉर्म में कुछ जानकारियाँ मांगी जाएगी।
- इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे जिला ,क्षेत्र ,कार्ड का प्रकार ,मुखिया का नाम ,राशन कार्ड संख्या आदि एंटर कर कॅप्टचा भरे और खोजे पर क्लिक करे। फिर आपके सामने आपके TPDS के अंतर्गत बने बी०पी०एल०/अन्त्योदय यूपी राशन कार्ड की डिटेल आ जाएगी।
NFSA Rate card
NFSA Rate Card | |
Gehu | 2 Rs. KG |
Chawal | 3 Rs . KG |
Chini | 13.50 Rs. LG |
Toll Free Number for UP Ration Card help
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सहायता के लिए आप सरकार द्वारा प्रदान किये गए टोल फ्री 18001800150 and 1967 पर कॉल कर सहायता भी ले सकते है। यूपी राशनकार्ड लिस्ट या राशन से जुडी कोई भी समस्या के लिए आप इन नम्बरो पर कॉल कर सकते है।
How to Register Complain in UP ration Card
- आप पोर्टल पर शिकायत प्रेक्षित करे पर क्लिक करके भी कोई यूपी राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत दर्ज़ करवा सकते है।
- शिकायत प्रेक्षित करे पर क्लिक करने पर एक नयी वेबसाइट cms.up.gov.in ओपन होगी। वहां शिकायत दर्ज़ पर क्लिक करे।
- एक नया पेज ओपन होने पर शिकायत दर्ज़ करने का फार्म ओपन होगा जहा आपको शिकायत सम्बंधित सारी जानकारी भरनी होगी।
- फार्म भरने के बाद कॅप्टचा कोड डाले और दर्ज़ करे पर क्लीक करे। आपकी यूपी राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत दर्ज़ हो जाएगी।
यूपी राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत की वर्तमान स्थिति
- शिकायत दर्ज़ करने के बाद यदि आप शिकायत स्टेटस देखना चाहते है तो आपको शिकायत प्रेक्षित करे पर क्लिक करना होगा।
- नया पेज ओपन होने पर view complain status पर क्लिक करे और शिकायत कर्माक भर कर प्रदर्शित करे पर क्लिक करे।
यूपी राशन कार्ड से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर
उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर एनएफएसए (NFSA) के तहत नई रासन काड लिस्ट यूपी जारी की है
नई सूची की जांच करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और एनएफएसए सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा और ऊपर बताया गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा।
हां, आप टोल-फ्री नंबर पर 1800-1800-150 या 1967 पर कॉल कर सकते हैं।
गेहूं: 2रुपये KG, चावल: 3 रुपये KG, चीनी: 13.5 रुपये KG।
FCS UP Ration card list के लिए आपको उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
2 Responses
[…] Click here for UP ration card List […]
[…] Click Here for UP ration ration […]