UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan Card | यूपी फैमिली ID क्या होता है ?

UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan Card Scheme 2023

दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी आज की पोस्ट UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan Card Scheme 2023 में। दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत Uttar Pradesh Family ID नाम का एक नया पोर्टल लॉन्च किया है इस जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को DBT Scheme Scholarship, Rojgar Sangam (Seva Yojana), Kanya Sumangala Yojana, Samman Nidhi Yojana आदि का लाभ दिया जाएगा। योजना के लिए आवेदन 9 फरवरी 2023 से ही आरंभ हो चुके हैं जबकि आवेदन के अंतिम तिथि की कोई घोषणा नहीं की गई है इसलिए इसलिए आवेदन अभी भी चालू है।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आवेदन करने से पहले आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी होनी अनिवार्य है जिसके लिए आप यह पोस्ट कर सकते हैं।

UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan Card क्या है एवं इसका उद्देश्य

UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan Card एक विशिष्ट पहचान पत्र है जिसमें 12 अंक की विशिष्ट पहचान संख्या दर्ज होने के साथ परिवार के मुखिया एवं परिवार के अन्य सभी सदस्यों का डेटाबेस मौजूद होता है। यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार। यूपी फैमिली आईडी योजना का उद्देश्य विशिष्ट पहचान पत्र के जरिए नागरिकों का एक डेटाबेस तैयार करना है जिसके आधार पर सरकार द्वारा परिवार के सदस्यों को रोजगार व कई सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। राज्य के प्रत्येक परिवार को यूपी फैमिली आईडी कार्ड प्रदान करके पारदर्शिता में कमी लाने का प्रयास भी इसी मिशन के अंतर्गत किये जाने का लक्ष्य है।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के नागरिकों को UP Family ID- Ek Parivar Ek Pahchan Card देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस यूपी परिवार आईडी के माध्यम से राज्य के नागरिक कई सरकारी योजनाओं एवं केंद्रीय योजनाओं व सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे। इस पोर्टल की शुरुआत खास तौर पर ऐसे परिवारों के लिए की गई है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी नहीं है यानी जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है जबकि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है उनके राशन कार्ड को Family ID माना जाएगा और सभी राशन कार्ड धारक परिवार इस फैमिली आईडी के जरिए राज्य में चल रही एवं भविष्य में आने वाली तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

एक परिवार एक पहचान योजना के तहत यूपी सरकार राज्य के हर परिवार को एक विशिष्ट यूपी फैमिली आईडी जारी करेगी। यूपी फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से नागरिक न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करेंगे बल्कि मुफ्त और सस्ता राशन का भी लाभ उठा सकेंगे। जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है वे यूपी फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए उम्मीदवार को फैमिली आईडी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर लाभार्थी को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी प्राप्त हो जाएगी जो लाभार्थी के परिवार की एक पहचान होगी।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी पोर्टल से प्राप्त हुए डेटाबेस के आधार पर सरकार द्वारा रोजगार से वंचित परिवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी और साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का सीधा लाभ भी दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • राज्य के सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग समेत सभी वर्ग के नागरिक यूपी फैमिली आईडी का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
  • राज्य के जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है वे यूपी फैमिली आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • परिवार का प्रत्येक सदस्य जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है वह यूपी फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  • परिवार रजिस्टर नंबर
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड (अगर उपलब्ध है तो)

सुविधाएं एवं लाभ

  • प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश राज्य के रोजगार मिशन से जोड़ा जाएगा जिससे कि परिवार का कल्याण किया जा सके।
  • इस योजना के माध्यम से यूपी सरकार लाभार्थी परिवार के सदस्यों को सरकारी योजनाएं एवं अन्य केंद्रीय योजनाओं का लाभ यूपी फैमिली आईडी कार्ड के आधार पर प्रदान करेगी।
  • फैमिली आईडी के जरिए राज्य के नागरिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
  • सके जरिए राज्य के श्रमिकों को जनकल्याण योजनाओं में सहायता अनुदान की सुविधा भी मिलेगी।
  • परिवार के सदस्यों की स्थिति को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर नई योजनाओं का निर्माण कर लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा।
  • यूपी परिवार आईडी बनने से अभ्यर्थियों द्वारा छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
  • इस आईडी से किसानों को कृषि उपकरण एवं बीज सब्सिडी अनुदान की सुविधा भी मिलेगी।
    रोजगार योजनाओं का लाभ युवा इस आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
  • यूपी फैमिली आईडी के माध्यम से राज्य के नागरिक आय प्रमाण पत्र जाति। निवास प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि भी बनवा सकेंगे।
  • UP Family ID के माध्यम से लाभार्थी कौशल विकास द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

दिशा-निर्देश

  • उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवेदन दे सकता है।
  • उम्मीदवार जन सुविधा केंद्र या ग्राम सचिवालयों में भी जाकर फैमिली आईडी बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जन सेवा केंद्र से आवेदन करने पर आवेदक को आवेदन शुल्क के रूप में ₹30 का भुगतान करना होगा।
  • यूपी फैमिली आईडी के आवेदन का सत्यापन सरकार द्वारा District पोर्टल के समान ही किया जाएगा।
  • फैमिली आईडी के लिए परिवार के सदस्यों का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिला अधिकारी लेखपाल द्वारा किया जाएगा।
  • वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार और परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापन खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के जरिए किया जाएगा।

UP Family ID 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको ‘फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान’ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

UP-Family-ID

  • साइट खुलते ही आपको इसका होम पेज नजर आएगा जहां आपको Registration का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक कर दें।
    • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर यूपी फैमिली आईडी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
    • अब इस फॉर्म में आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके Sent OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
    • ऐसा करने पर आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP संख्या प्राप्त होगी इसे OTP बॉक्स में दर्ज कर दें।
    • अब अंत में कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
    • इस प्रकार आपका यूपी फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी Login प्रक्रिया

  • UP Family ID के तहत लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान की ऑफिशियल वेबसाइट  पर विजिट करना होगा।
  • साइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा जिसमें Sign In का ऑप्शन नजर आएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।

up-family-id-registration

  • इस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा इस पेज में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • अब इसके बाद Send OTP के बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • Send OTP पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर प्राप्त होगा इसे अगले पेज पर ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर दें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Login के बटन पर क्लिक कर दीजिए। ऐसा करते ही आपकी यूपी फैमिली आईडी पोर्टल पर लॉगिन हो जाएगी।

UP Family ID Application Status Check

उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी का आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले तो UP Family ID Ek Parivar Ek pahchan के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।

  • साइट पर आपको इसका होम पेज खुला मिलेगा।
  • होम पेज के नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Track Application Status का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Application Number दर्ज करना है।
  • इसके बाद ‘Application स्थिति दिखाएं’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति यानी UP Family ID Application Status खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *