प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना | pradhan mantri shram yogi mandhan yojana 2020
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan yojana| प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन की मुख्य बाते | PMSYM Online and offline Application | Helpline Number|
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना – Pradhan mantri shram yogi mandhan yojana
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( pradhan mantri shram yogi mandhan yojana ) भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (भारत) द्वारा फरवरी 2019 में असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूरों के लिए शुरू की गई एक सामाजिक कल्याण योजना है। यह योजना 18 से 40 साल की उम्र वाले गरीब मजदूरों के लिए है जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये है। इस योजना में 60 वर्ष के बाद गरीब मजदूरों को हर महीने पेंशन की सुविधा मिलने लगेगी। हालांकि, इस योजना से लाभान्वित होने के लिए, श्रमिकों को 55 रुपये मासिक (18 वर्ष की आयु के लिए) योगदान करना होगा और यह उम्र के अनुसार बदलता रहता है। एक वर्ष के लिए अधिकतम योगदान 2400 से अधिक नहीं हो सकता।
असंगठित क्षेत्र के कार्यों की अनिश्चित प्रकृति के कारण इस योजना से बाहर निकलने के प्रावधानों को लचीला रखा गया है ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन की मुख्य बाते – Main Points of pradhan mantri shram yogi mandhan yojana
- इस पेंशन योजना का लाभ अंसगठित क्षेत्र से जुड़ा कोई भी कामगर जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम हो और किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा न ले रहा हो, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष की आयु तक योगदान करना होगा सरकार भी उतना ही योगदान करेगी। आवेदन कर्ता की आयु 60 वर्ष पूरा होने पर 3 हजार रुपये की पेंशन आजीवन मिलनी शुरू हो जाएगी।
- pradhan mantri shram yogi mandhan yojana का लाभ लेने के लिए आयु 18 से 40 वर्ष के बीच और मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए और वो कर दाता ना हो
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन के लिए सेविंग अकाउंट ,मोबाइल नंबर व आधार अनिवार्य है।
- यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे। वहीं जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपए जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र के बाद पेंशन के तौर पर 3000 रुपये मासिक मिलने लगेंगे।
- किसी कारण वर्ष पति की मृत्यु होने पर पत्नी को आजीवन आधी राशि जो की डेढ़ हजार रुपये होगी ,पेंशन के तौर पर प्रदान की जायेगी।
Who can take the Benefit of Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan yojana
- असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगर, घरों में काम करने वाले नौकर, ड्राइवर,रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने का काम करने वाले कामगर इसका फायदा उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन
- Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan yojana में आवेदन ऑफलाइन (Offline application) करने के लिए नज़दीकी CSE सेंटर से संपर्क करे।
- आप नीचे दिए लिंक से CSE सेंटर की खोज कर सकते है।
https://locator.csccloud.in/
- CSE सेंटर पर आपको आधार कार्ड और बैंक सेविंग अकाउंट डिटेल ले कर जाना होगा।
- नकद में प्रारंभिक योगदान राशि नकद में ली जाएगी।
- CSE सेंटर बैंक खाते के विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, पति / पत्नी और नामांकित विवरण जैसे विवरणों को भरकर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करेगा।
- सिस्टम आवेदन कर्ता की आयु के अनुसार देय मासिक योगदान की गणना करेगा और यही राशि अकाउंट में से आगे auto -डेबिट होगी।
- एक श्रम योगी पेंशन खाता संख्या (एसपीएएन) उत्पन्न की जाएगी और श्रम योगी कार्ड आवेदन कर्ता को दिया जायेगा
Pradhan Mantri shram yogi mandhan yojana Online apply
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online application) करने के लिए वेबसाइट https://maandhan.in/ पर विजिट करे।
- विजिट करने पर पेज कुछ नीचे दिए गयी फोटो जैसा होगा। वहां आप योजना के नाम पर क्लिक करके अप्लाई पर क्लिक करे।
- अप्लाई करने पर एक नया पेज ओपन होगा वहां self -enrollment पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने नया pop up आएगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और Proceed पर क्लिक करना होगा। ( नया पेज नीचे दिए गए पेज के जैसा होगा। )
- मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपके फ़ोन पर OTP आएगा।
- योजना का फार्म नीचे दिए गए पेज के जैसा होगा जहाँ आपसे नीचे दी गयी जानकारी मांगी जाएगी।
- Enter Aadhaar Number
- Enter full name
- Enter mobile number
- Enter email id
- Enter Date of Birth
- Select Gender from the drop down.
- Select State from the drop down.
- Select District from the drop down.
- Enter the Pin Code
- Select if the subscriber belong to North Eastern Region (NER)
- Select the Category from the drop down.
- Select the Occupation from the drop down.
- Select whether member / beneficiary of NPS/ESIC/EPFO
- Select whether Income Tax Payer.
- मांगी गयी सारी जानकारी एंटर करे और योजना के लिए enroll करे। सारि जानकारी ध्यान से भरे और सबमिट करे।
Pradhan mantri shram yogi mandhan yojana update Profile
यदि आप नीचे दी गयी जानकारी में से कोई जानकारी अपडेट करना चाहते है तो वो आप ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए self enrollment पर क्लिक करे और update profile पर जाये।
- Mobile Number
- Email ID
- Bank Details
- Occupation
- Nominee Details
- Name of Spouse
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अकाउंट स्टेटमेंट
आप अपने PMSYM योजना का अकाउंट स्टेटमेंट भी ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके लिए आपको लॉगिन कर Pension Account Number ,Subscriber Name और मोबाइल OTP एंटर कर procced पर क्लिक करना होगा।
PMSYM Card Re-Print
यदि आपने योजना में आवेदन किया हुआ है और PM Shram Yogi Mandhan yojana कार्ड रीप्रिंट करना चाहते है तो वो भी आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से माध्यम से लॉगिन कर RePrint कार्ड पर क्लीक करके ले सकते है।
PM Shram Yogi Mandhan yojana Helpline details
Shram Yogi Mandhan yojana में किसी सहायता के लिए आप सरकार द्वारा दिए गए नंबर 1800 267 6888 पर फोन कर के योजना के बारे में डिटेल ले सकते है।
हम आपको बता दे की इस योजना के लिए अभी तक 43 लाख से भी अधिक लोग आवेदन कर चुके है यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आते है तो जल्द ही इस योजना के लिए अप्लाई कर दे। सरकार ने एक और पेंशन योजना भी चलायी है जो अटल पेंशन योजना के नाम से है आप उस योजना का लाभ भी ले सकते है। अटल पेंशन योजना का आर्टिकल भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Frequently Asked Question in PMSYM yojana
PM Shram Yogi Mandhan yojana असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूरों के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है। जिसमें सरकार व नागरिक दोनों के जमा करने पर 60 वर्ष के बाद गरीब मजदूरों को पेंशन प्रदान की जाती है।
इस योजना में लाभ लेने के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गयी है।
pradhan mantri shram yogi mandhan yojana account online या CSC केंद्र या अटल सेवा केंद्र में खुलवा सकते है।
2 Responses
[…] प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना | PM… […]
[…] PM Shram Yogi Mandhan yojana का आर्टिकल यहाँ क्लिक कर पढ़… […]