National Career Service Registration & Login – नेशनल करियर सर्विस पोर्टल
National career services | राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल | Registration & login | नेशनल करियर सर्विस पोर्टल
भारत देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। हर साल लाखों की संख्या में नौजवान अपनी पढ़ाई पूरी करके रोजगार की तलाश में नकलते है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल की शुरुआत की है। जो लोग रोजगार की तलाश में है वे इस पोर्टल पर आवेदन करके अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार जॉब ले सकते है। देश में ऐसे बहुत से बेरोजगार लोग है जिन्हें अभी तक इस पोर्टल की जानकारी नहीं है। आज हम इस आर्टिकल में National Career Service Registration & Login करने के बारे में विस्तार से बताएंगे। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। आपको आपकी योग्यता के अनुसार नौकरी होने पर सूचित किया जायेगा।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल उद्देश्य – National Career Service Objective
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के अंतर्गत केंद्र में को भी बेरोजगार युवा अपना पंजीकरण करके नौकरी पा सकता है। ये पोर्टल मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट विभाग की मदद से बनाया गया और 20 जुलाई 2015 को इसे लांच किया गया। राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट www.ncs.gov.in है। रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूरी होने पर करियर काउंसलर आवेदक का सही मार्गदर्शन करता है और उन्हें करियर बनाने वाले पाठ्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करवाता है। इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की केटेगरी में नौकरी के लिए आवेदन किया जाता है।
बरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के साथ साथ ये पोर्टल कई कंपनी को वर्कर्स की तलाश करने में भी मदद करता है। इसके इलावा इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप अपने कार्य से संबंधित ट्रेनिंग भी ले सकते है। नेशनल करियर पोर्टल की विशेषता ये है की आवेदक को यहां प्राइवेट और सरकारी हर तरह की जॉब पाने में मदद की जाती है।
National Career Service Portal New Update
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की फीस या अन्य किसी राशि की मांग नहीं की जाती है पर एक खबर के अनुसार एंप्लॉयमेंट कार्ड नाम से एक वेबसाइट चलायी जा रही है। जो की रेजिस्ट्रेशन फीस की मांग करती है। ये एक फेक वेबसाइट है। अगर आवेदक से पंजीकरण के लिए किसी तरह की राशि की मांग होती है तो ये फेक वेबसाइट है। आप को ऐसी वेबसाइट से सतर्क रहना चाहिए और इनकी शिकायत करनी चाहिए।
पोर्टल पर उपलध सेवाएं
- कौशल प्रदाता
- सलाहकार
- नौकरी खोजने वाला
- सरकारी संगठन
- नियोक्ता
- प्लेसमेंट कंपनियां
- करियर केंद्र
- रिपोर्ट व दस्तावेज
- स्थानीय सेवा प्रदाता
राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल की विशेषताऐं
- रोजगार पाने के लिए ये एक बेहतरीन पोर्टल है। इसके अतिरिक्त जिस कंपनी को अपने ऑफिस के लिए स्टाफ चाहिए वो भी इस पोर्टल का प्रयोग करके स्टाफ सर्च कर सकते है।
- नेशनल करियर पोर्टल की सबसे बड़ी खूबी यर है की जो लोग जिस फील्ड में एक्सपर्ट है वे उसी फील्ड की जॉब ले से है। इसके लिए बस आपको रजिस्ट्रेशन के समय अपनी रुचि के बारे में सही विकल्पों का चयन करना है।
- इस पोर्टल पर लगभग 8 लाख सरकारी और गैर सरकारी कंपनी को जोड़ा गया है और 20 करोड़ से अधिक लोग इसमें शामिल किये गए है। आप अपनी कुशलता के अनुसार यहां नौकरी पा सकते है।
- पोर्टल पर छोटे से ले कर बड़े हर प्रकार के पद की नौकरी सर्च की जा सकती है। ऐसा जरुरी नहीं की आप को पढ़ा लिखा होना चाहिए। आप माली, प्लंबर राज मिस्त्री, बिजली का काम करने जैसी नौकरी भी ले सकते है।
- National Career Service Portal पर आप बिना कोई फीस दिए सभी उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते है। प्रकार की धोकेबाजी से बचने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय आप अकाउंट को आधार से लिंक किया जाता है।
- छात्रों को करियर काउंसलिंग और बेरोजगारों के लिए ट्रेनिंग का प्रावधान भी इस पोर्टल पर किया गया है।
- सरकारी जॉब, प्राइवेट जॉब, महिलाओं के लिए जॉब सर्च, जिला वार नौकरी ढूंढना, सेक्टर से नौकरी सर्च करना, Differently abled (PWD) लोगों के लिए जॉब सर्च करने जैसी कई सुविधाएं इस पोर्टल पर दी गयी है।
नेशनल कैरियर सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें – National Career Service registration
नेशनल कैरियर सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। रजिस्ट्रेशन के लिए आप को पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा और अपने कौशल के अनुसार केटेगरी का चयन करना होगा। आप निचे बताये स्टेप्स फॉलो करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
- सबसे पहले आपको NCS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप सीधे यहां क्लिक करके वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते है।
- होम पेज पर आपको ईमेल आईडीई का विकल्प दिखाई देगा जहां आप ईमेल आईडीई और पासवर्ड की मदद से लॉगिन Nation career portal पर login कर सकते है।
- यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो New Registration पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन टाइप को सेलेक्ट करना है।
- आप अपनी रूचि और कुशलता के अनुसार सभी जानकारी दिन से भरें और अंत में अपना फॉर्म सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और जब आपके कौशल के अनुसार कोई नौकरी आएगी तो ईमेल के द्वारा आपको सूचित किया जायेगा।
पोर्टल पर जॉब ढूंढने की प्रक्रिया – Search Job on Portal
सबसे पहले नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- पोर्टल के होम पेज पर Local Services का एक ऑप्शन दिखेगा। आप इस टैब पर क्लिक करें।
- अब Find Job लिंक पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इसके बाद आपको अपनी जॉब लोकेशन, कीवर्ड, ऑर्गेनाइजेशन टाइप और एक्सपेक्टेड सैलेरी सेलेक्ट करके सर्च पर क्लिक करना होगा।
- आपके द्वारा दी दी गयी जानकारी के अनुसार जॉब की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
सरकारी नौकरी (Govt. Job) ढूंढने की प्रक्रिया
सबसे पहले राष्ट्रीय करियर सर्विस की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पाए पर जाये।
- होम पेज पर आपको Government Jobs & Employment Portal के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Govt Job के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब एक फॉर्म आएगा। यहां आपको मांगी गयी सभी जानकारी देनी है।
- सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करे।
- आपके अनुसार सर्च की हुई सरकारी नौकरी से सम्बंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
नेशनल करियर सर्विस ऐप डाउनलोड कैसे करें – National Career Service app download
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर खोले।
- अब सर्च बॉक्स में जा कर नेशनल करियर सर्विस टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- सर्च होने के बाद आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। कुछ ही समय में नेशनल करियर सर्विस ऐप आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगी।
Helpline Number
इस आर्टिकल में हमने आपको नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और जॉब सर्च करने के बारे में सभी जरुरी जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आप को पोर्टल पर पंजीकरण करने, नौकरी ढूंढने या कोई अन्य समस्या आ रही है तो पोर्टा के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडीई के द्वारा अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
Toll Free Helpline Number: 18004251514
Official Email Id: support.ncs@gov.in
पोर्टल पर ग्रीवेंस दर्ज कैसे करें
ग्रीवेंस दर्ज करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
पोर्टल के होम पेज पर आपको ग्रीवेंस टैब दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक ग्रीवेंस फीडबैक फॉर्म आएगा।
फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडीई, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और ग्रीवेंस रिपोर्ट भर कर फॉर्म सब्मिट करना है।
इस प्रकार आप अपनी ग्रीवेंस दर्ज कर सकते है।
1 Response
[…] click here for National Career Services Article […]