Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP, Online Application : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना  ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP Application Form | MYSY UP | Check Status on diupmsme.upsdc.gov

यह आर्टिकल मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY UP)  उत्तर प्रदेश पर लिखा गया है। इस लेख में हम आपको बताये जा रहे है की कैसे उत्तर प्रदेश के युवा सरकार के सहयोग से बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकते है। Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana लोन Uttar pardesh सरकार द्वारा उद्योग क्षेत्र रोजगार या सेवा क्षेत्र में काम करने के लिए दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश – MYSY UP 

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है जो नागरिक खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वो अब सरकार से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना  नाम की एक व्यावसायिक ऋण योजना राज्य में शुरू की गई है जिसके तहत 18-40  वर्ष की आयु के बीच के शिक्षित युवा(हाई स्कूल ) एक लघु उद्योग स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये तक के ऋण  जबकि सेवा क्षेत्र (कंप्यूटर सेंटर, टेंट हाउस आदि) के लिए यह ऋण होगा 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana में लोन के अलावा सरकार कुल लागत का 10 प्रतिशत मार्जिन मनी के तहत भी उपलब्ध करायेगी जो व्यवसाय के सफल संचालन के 2 साल बाद अनुदान में परिवर्तित हो जायेगा।

UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana objectives

MYSY UP योजना का उद्देश्य युवाओ को लोन देकर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है ताकि वो अपने पैरो पर खड़े हो सके। उत्तर प्रदेश के बहुत से युवा दूसरे प्रदेशो में काम करते है और अब उनके पास अनुभव भी है ऐसे में ये योजना उनको अपना व्यवसाय शुरु करने के साथ साथ प्रदेश में अन्य नागरिको को रोज़गार के अवसर भी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य यह भी है की लोग को आसानी से सरकार के सहयोग द्वारा लोन मिल सके और नागरिक आत्म निर्भर भारत में सहयोग कर सके

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश के  लाभ

  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शुरू की गई है। इस से प्रदेश के नागरिको को लोन देकर अपना व्यवसाय शुरू करने में आसानी होगी।
  • Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP में राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी सरकार द्वारा उपलब्ध करायें जाने का प्रावधान है जो कि उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम रु० 6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम रु० 2.50 लाख है।
  • अनुसूचित जाती ,पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्य ,महिलाओ व विकलांग जन के लिए कुल परियोजना की  जमा राशि 5 प्रतिशत रखी गयी है।
  • MYSY Scheme uttar pardesh के तहत लोन राष्ट्रीय बैंक ,ग्रामीण बैंक या क्षेत्रीय बैंको द्वारा प्रदान किया जायेगा .

MYSY Scheme Web Portal Uttar Pardesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने MYSY UP योजना में आवेदन करने के लिए एक वेब पोर्टल का निर्माण भी किया है जहाँ आप इस योजना के लिए बड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आवेदन की स्तिथि भी देख सकते है। MYSY वेब पोर्टल योजना के आवेदन, निपटान और वास्तविक समय की निगरानी के लिए एकल खिड़की प्रणाली प्रदान करता है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पोर्टल एनआईसी (NIC ) उप्र state center द्वारा बनाया गया है जिसका उद्घाटन चौधरी उदयभान सिंह द्वारा 19th Feb 2020 को किया गया ये Uttar Pardesh के MSME & Export Promotion मंत्री है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश के लिए पात्रता

  • Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana के लिए आवेदक की पात्रता आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल है।
  • उम्मीदवार को किसी भी राष्ट्रीय बैंक / वित्तीय संस्थान / सरकारी निकाय आदि का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • ऋण प्राप्त करने में कम परियोजना लागत की इकाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • MYSY UP में आवेदन करने वाले किसी अन्य योजना का लाभ ना लिया हो जैसे प्रधान मंत्री रोजगार योजना।
  • आवेदक तथा उसके परिवार को लोन सिर्फ एक बार दिया जायेगा।
  • आवेदक को आवेदन के समय सभी शर्तो को पूरा करने हेतु शपत पत्र भी देना होगा

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • व्यवसाय जो शुरू करना चाहते है
 UP Skill development mission

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP online Application

  • MYSY UP में आवेदन करने के लिए आपको Uttar pardesh की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। विजिट करने पर diupmsme होम पेज कुछ नीचे दिए गए चित्र जैसा होगा।

MSMY-online-application

  • योजना में आवेदन करने के लिए ” मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन करे ” पर क्लिक करे ।
  • वहाँ पर आपको login ऑप्शन का चयन करना होगा यदि आप ने login नहीं बनायीं है तो NEW ID registration (नवीतम उपयोगकर्ता पंजीकरण ) पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा जहा आपको आवेदक का नाम ,ईमेल id ,मोबाइल नंबर ,जिला ,जन्मतिथि ,कॅप्टचा कोड आदि भर कर सबमिट करना होगा।

MSMY-registration

  • फिर आपको यूजर name व password दिया जायेगा। इससे आपको पोर्टल पर mysy up login करना होगा।
  • इसके बाद आपको योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। योजना का फॉर्म भरते समय आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इसमें मांगे गए डॉक्यूमेंट ,शपत पत्र ,फोटो आदि शामिल है।
  • फॉर्म भरने व् डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट करे और आवेदन इस योजना फॉर्म का प्रिंटआउट (Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana form PrintOut) निकाल ले
  • आपको आवेदन कर्माक भी दिया जायेगा। इसके बाद स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन  फॉर्म स्वीकार कर लिया जायेगा।

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana  UP application status

  • MYSY Scheme UP में आवेदन पश्चात application status चेक करने के लिए सरकारी वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर विजिट करे।
  • फिर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के नाम के साथ आवेदन पर क्लिक करे। क्लिक करने पर अगला पेज open होगा।
  • वहा पर आवेदन की स्तिथि के बॉक्स में अपना एप्लीकेशन नंबर एंटर कर “आवेदन की स्तिथि: (submit )पर क्लीक करे।

Mukhyamantri-Yuva-Swarojgar-Yojana-application-status-check

  • आपके सामने आपके MYSY Uttar Pardesh आवेदन की स्तिथि आ जाएगी । एप्लीकेशन की स्तिथि अनुसार आप अगला कदम उठा सकते है। 

Frequently asked question in Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश क्या है? 

MYSY एक व्यावसायिक ऋण योजना यू पी राज्य में शुरू की गई है जिसके तहत 18-40  वर्ष की आयु के बीच के शिक्षित युवा(हाई स्कूल) को अपना वयवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जाता है ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा मिले और लोग आत्म निर्भर बने।

स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको diupmsme.upsdc.gov.in वेब पोर्टल पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका तरीका आर्टिकल में बताया गया है।

MYSY UP login कैसे करे?

यदि आप ने mukhyamantri yuva swarojgar yojana  में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आप लॉगिन करना चाहते है तो आप बताई गयी सरकारी वेबसाइट पर विजिट कर login टैब में आवेदक लॉगिन पर क्लीक करे और यूजर नाम और पासवर्ड एंटर करे।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP  के लिए आप हेल्पलाइन नंबर : 1800 1800 888 पर संपर्क कर सकते है या पोर्टल पर संपर्क सूत्र में बताये गए नम्बरों पर संपर्क करे।

दोस्तों ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमको कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताये इस वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की और भी सरकारी योजनाओ के बारे में लिखा गया है जिन्हे पढ़ कर आप लाभ उठा सकते है।

1 Response

  1. June 9, 2020

    […] के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलायी जा रही है ।इस योजना के बारे में […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *