मनोहर ज्योति योजना हरियाणा, आवेदन कैसे करे ? | Manohar Jyoti Yojana, Apply online, Form
मनोहर ज्योति योजना, हरियाणा | Manohar Jyoti Yojana haryana | ऑनलाइन आवेदन | How to apply | Manohar jyoti solar home system
हमारे देश में बिजली की समस्या शुरू से ही बनी हुई है हालांकि सरकार ने बिजली उत्पादन के लिए काफी कदम भी उठाये है लेकिन बिजली ट्रांसमिशन की समस्या अभी भी है इस समस्या का हल निकालते हुए हरियाणा सरकार आम लोगों को बिजली की समस्या से राहत देने के लिए सोलर होम लाइटिंग सिस्टम योजना लेकर आई है। मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर सिस्टम को लगवाने से आपके बिजली के बिल में भी बचत होगी साथ में आपको ये सिस्टम लगवाने पर आपको सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इस आर्टिकल में Manohar Jyoti Yojana के बारे में बताया गया है की कैसे आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।
मनोहर ज्योति योजना हरियाणा – Manohar Jyoti Yojana haryana
हरियाणा अक्षय ऊर्जा विभाग ने प्रदेश में नागरिको के लिए आधुनिक तकनीक से युक्त मनोहर ज्योति योजना की शुरुवात की है। यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर जी के नाम से चलायी जा रही है। Manohar Jyoti Yojana के अंतर्गत सोलर लाइट सिस्टम लोगो के छत पर लगाया जायेगा जिससे कि सूरज की किरणों के प्रभाव से बिजली के साधन चल सके।
सोलर सिस्टम सूरज की किरणों से चार्ज होता है और बिजली पैदा करता है इस योजना का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना है और सोलर ऊर्जा के उपयोग की तरफ लोगो का ध्यान खींचना है। सरकार घर पर सोलर सिस्टम लगाने पर इस योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करती है। इस Manohar Jyoti scheme के तहत उपभोक्ता को कुल खर्चे का 15000 रुपये तक सब्सिडी के तहत प्रदान किये जाते है।
मनोहर ज्योति योजना के उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य हर घर को अपना एक सोलर सिस्टम प्रदान कर प्रदेश में बिजली की कमी को पूरा करना है। यह सोलर सिस्टम लगाने से हर घर बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनेगा और बिजली का बिल भी नहीं आयेगा।
मनोहर ज्योति योजना की मुख्य बाते – Highlights of Manohar Jyoti Yojana
- इस योजना के द्वारा हरियाणा वासियों को सोलर होम सिस्टम प्रदान किया जाता है। योजना में शामिल अगर कोई प्रदेश का नागरिक सोलर होम सिस्टम लगवाता है तो हरियाणा सरकार कुल खर्च पर 15000 रूपये तक सब्सिड़ी देती है।
- सोलर सिस्टम की कुल लागत 22500 रुपये तक होती है।
- सिस्टम लगने पर आप आप बिजली के बजाये सोलर ऊर्जा के द्वारा घर के उपकरण चला सकते है |
- इस सोलर सिस्टम में लिथियम 80 AH की एक बेटरी जो सूरज की रोशनी से चार्ज होती ,एक सोलर सिस्टम जो घर की छत पर लगाया जाता है (ये सोलर सिस्टम 150 वॉट का होता है) इस योजना में प्रदान किया जाता है।
- इस सोलर सिस्टम से तीन एलईडी लाईट, एक पंखा और एक प्लग मोबाइल चार्जिंग के लिए आसानी से चलाया जा सकता है।
- एक परिवार केवल एक बार मनोहर ज्योति योजना का लाभ ले सकता है।
- सोलर होम सिस्टम के लिए लाभार्थियों की पहचान केवल ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करके की जाएगी। उसी के लिए SARAL वेब पोर्टल भी बनाया गया है।
- मनोहर ज्योति योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने ,अनुसूचित जाति परिवार, बिजली रहित ढाणी में रहने वाला परिवार, ग्रामीण परिवार जिसमें विद्यालय जाने वाली छात्रा हो व शहरी क्षेत्र के कुछ लोग शामिल (परिवार मुखिया महिला हो ) किये गए है।
मनोहर ज्योति योजना में शामिल होने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़।
- आधारकार्ड
- बैंकखाता
- अनुसूचितजाती प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- गरीबी रेखा कार्ड
- घरका पता
योजना में ऑनलाइन आवेदन – Manohar jyoti Yojana Apply online
- मनोहर ज्योति योजना के लिए आवेदकों को हरियाणा सरकार के आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पर विजिट करना होगा।
- विजिट करने पर वेबसाइट नीचे दिए गए पेज जैसी दिखेगी। वहा आप “new user registration ” पर क्लिक करे और मांगी गयी सारी इन्फ्रोमेशन एंटेर करे।
- फिर यूजर name और पासवर्ड से लॉगिन करे और मनोहर ज्योति योजना के लिए अप्लाई करे।
- अप्लाई करने के बाद आपकी आप्लिकेशन सम्बन्थित विभाग के पास चली जाएगी कुछ दिनों बाद फिर से वेबसाइट ओपन करे और” track your application” पर क्लिक करे और योजना का स्टेटस चेक करे।
- योजना के लिए आवेदन आप hareda.gov.in वेबसाइट पर Solar rooftop power plant par क्लीक करके भी कर सकते है औरऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Manohar Jyoti Yojana offline application
- अगर खुद आवेदन करना नहीं जानते है तो सेवा केंद्र में केवल दस रुपये देकर आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के लिए आवेदन इ दिशा केन्द्रो के माध्यम से भी स्वीकार किये जाते है।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप नज़दीकी सरल केंद्र नीचे दिए गए लिंक से सर्च कर सकते है। इसमें हरियाणा के सभी जिलों के सरल केन्द्रो का एड्रेस उपलब्ध है।
Click Here for Saral Kendra List
Check application registration status
- यदि आपने सोलर सिस्टम के लिए आवेदन किया है और आप इसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो ये भी आप ऑनलाइन सरल पोर्टल पर विजिट कर चेक कर सकते है।
- इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। होम पेज खुलने पर आपको track application online पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा और वहाँ आपको डिपार्टमेंट(Renewable Energy Department) का चयन करना होगा उसके बाद scheme का चयन करना होगा और फिर applicaton नंबर एंटर कर check status पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने आपकी application का स्टेटस आ जायेगा ।
- आप एप्लीकेशन स्टेटस मोबाइल पर भी चेक कर सकते है इसके लिए आपको मोबाइल फ़ोन से SARAL<space><Application ID/Ticket No.> लिख कर 7738299899 पर भेजना होगा।
हेल्पलाइन डिटेल्स
योजना से सम्बंधित किसी साहयता के लिए आप सरल पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेलID पर मेल कर साहयता प्राप्त कर सकते है। इनकी डिटेल्स नीचे दी गयी है।
- saral.haryana@gov.in
- 1800-2000-023 (Toll Free Number)
Frequently Asked question
यह हरियाणा प्रदेश की सोलर पावर प्लांट के लिए चलायी जा रही सरकारी योजना है जिसमें घरो पर सोलर सिस्टम लगाने पर सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Department of New & Renewable Energy, Government of Haryana की वेबसाइट http://hareda.gov.in/ पर विजिट करना होगा और ऑनलाइन आवेदन form भरना होगा।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नज़दीकी सरल सेवा केंद्र में आवेदन सकते है।
1 Response
[…] मनोहर ज्योति योजना हरियाणा (Manohar Jyoti Yojana ) आ… […]