बेटी है अनमोल आवेदन कैसे करे ?| Beti Hai Anmol, How to Apply
बेटी है अनमोल योजना हिमाचल प्रदेश | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol online application | हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना ऑनलाइन आवेदन | Beti hai anmol Website
दोस्तों हमने पिछले आर्टिकल में “बेटी है अनमोल” हिमाचल प्रदेश सरकार की एक समाज कल्याण योजना के बारे में बताया था। यह योजना हिमाचल प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले परिवारों की लड़कियों केलिए है। जिसमें 12000 रुपये कर तक की आर्थिक सहायता लड़कियों को पढाई के समय छात्रवर्ती के रूप में प्रदान की जाती है। हम आपको इस आर्टिकल में योजना में शामिल कैसे हो के बारे में बताने जा रहे है।
बेटी है अनमोल योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Beti hai Anmol online Application
- इस योजना में Online आवेदन करने के लिए हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट http://edistrict.hp.gov.in/ पर विजिट करे । साइट ओपन होने पर पेज कुछ नीचे दिए गए चित्र जैसा होगा।
- फिर आप “Department wise list of services” पर क्लिक करे और फिर एक नया पेज ओपन होगा कुछ नीचे दिए गए पेज के जैसे।
- उसके बाद आप “Women and child welfare department ” पर क्लिक करे और वहा “Beti hai anmol” योजना पर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा।
- वहा पर आप online apply करने के लिए “New user registration” पर क्लिक करे। नया यूजर बनाये और बेटी है अनमोल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे। मांगी गयी सारी जानकारी भरे और रजिस्ट्रेशन के बाद नंबर नोट कर ले। कुछ दिनों के बाद आवेदन की स्तिथि जाने।
Beti hai anmol ऑफलाइन आवेदन – Offline Application
- बेटी है अनमोल में ऑफलाइन आवेदन के लिए ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क करे जो की संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी को मंजूरी के लिए भेज देंगे। योजना के लिए फार्म आप निचे दिए गए लीक से डाउनलोड कर सकते है।
- फॉर्म डाउनलोड होने के बाद मांगी गयी सभी information भरकर सभी डक्यूमेंट के साथ अटैच करे और नजदीकी Lokmitr केंद्र,आंगनबाड़ी या सीडीपीओ ऑफिस में जमा करा दे।
योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए “बेटी है अनमोल” आर्टिकल (जो की इस ब्लॉग पर उपलब्ध है) पढ़े।
1 Response
[…] बेटी है अनमोल आवेदन कैसे करे […]