अपनी गाड़ी अपना रोजगार,पंजाब सरकार योजना | Apni Gadi Apna Rozgar |
अपनी गाड़ी अपना रोजगार ऑनलाइन आवेदन | apni gaddi apna rozgar yojana | punjab apni gaddi rozgar yojana selection process| अपनी गाड़ी अपना रोजगार आवेदन
पंजाब प्रदेश में स्वयं रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए कैप्टेन अमरिंदर सिंह की पंजाब सरकार ने ‘अपनी गाड़ी अपना रोजगार’ की सरकारी योजना चलायी है जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
अपनी गाड़ी अपना रोजगार
इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को अपना तिपहिया या चौपहिया वाहन खरीदने के लिए राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी। पंजाब राज्य सरकार द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 के तौर-तरीकों पर काम किया गया है और अन्य राज्यो के मॉडल का भी अध्यन किया गया जिसके तहत तिपहिया या चौपहिया वाहन खरीदने के लिए बेरोजगार युवाओं को 15 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। वाहन खरीदने के लिए बाकी पैसा पंजाब सरकार “पंजाब राज्य सहकारी बैंक” से लोन के रुप में उपलब्ध कराएगी। पंजाब प्रदेश की Apni Gaddi Apna Rozgar योजना के लिए पंजाब राज्य ने सहकारी बैंको को 5 करोड़ रुपये की राशि भी प्रदान की है ।
अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना की कुछ मुख्य बातों पर ।
- वाहन खरीदने के लिए बेरोजगार आवेदकों का फैसला मैरिट आधार पर होगा, जिसमें आवेदक की शैक्षिक योग्यता और ड्राइविंग कौशल के लिए 70 अंक और साक्षात्कार के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- हर साल कुल 1 लाख वाहन पंजाब सरकार द्वारा सब्सिडी दरों पर (हल्के वाणिज्यिक और टैक्सी) दिए जाएंगे।
- जब ऋण वितरित किया जाएगा ऋण चुकाने की अवधि 5 वर्ष होगी। कुल वाहनों के ऋण का 30% SC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया जायेगा.
- आवेदक की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और कमर्शियल चौपहिया ,तिपहिया या दुपहियावाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए।
- 75000 रुपये तक की सब्सिडी चौपहिया वाहनों के लिए और 50000 रुपये तक की सब्सिडी तिपहिया वाहन के लिए “अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम” के तहत कार खरीदने के लिए युवाओं को प्रदान किये जायेगे।
- Apni gaddi apna rozgar को फ्लैगशिप स्कीम को पहले राज्य के छह जिलों- , रोपड़, मोहाली, फतेहगढ़ ,अमृतसर, पटियाला और लुधियाना साहिब में लागू किया जायेगा।
- सरकार ने उबेर कंपनी के साथ समझौता भी किया है, जिसके अंतर्गत लुधियाना में 100 ,अमृतसर व पटियाला में 50-50, और रोपड़ में 400 कारों के लिए राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी
- Vahan – ई-गवर्नेंस के तहत शुरू किए गए ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग इस योजना में दिए गए वाहनों के पंजीकरण के लिए किया जाएगा।
- पंजाब सरकार ने ये सुनिश्चित किया है की बेरोजगार युवाओं को आवश्यक परमिट प्राप्त हो ताकि अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना सफल हो। उसके बाद पंजाब के 22 जिले में इस योजना को शुरू किया जायेगा
Apni Gaddi Apna Rozgar आवेदन कैसे करे।
अभी ये योजना लागु हुई है और योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा मांगे जायगे हलाकि अभी तक पंजाब राज्य सरकार द्वारा कोई निश्चित आवेदन प्रक्रिया जारी नहीं की गई है अगर कोई सूचना जारी तो हम विभाग द्वारा जारी सूचना को अपडेट करेंगे। वैसे पात्र हितग्राहियों का चयन संबंधित जिला समिति द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लिए किया जाएगा। इस समिति में डिप्टी कमिश्नर, जिला रोजगार और प्रशिक्षण अधिकारी, पंजाब राज्य सहकारी बैंक और ओला, उबर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।योजना की जानकारी पंजाब सरकार की वेबसाइट http://www.pbemployment.gov.in/ पर भी दी गयी है। आवेदन शुरू होने की जानकारी के लिए आप समय समय पर साइट विजिट कर आवेदन का तरीका जान सकते है।