मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना | Mukhymantri Ekal Nari Samman Pension Yojana
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना | Mukhymantri Ekal Nari Samman Pension Yojana Rajasthan
हमारे देश में महिलाओं की आत्मनिर्भरता व बेहतर जीवन यापन के लिए प्रत्येक राज्य की सरकारों द्वारा तमाम तरह की योजनाएं चलाई जाती है जिससे कि प्रत्येक महिलाओं को बराबर के सम्मान व अधिकार प्रदान किया जा सके। खासकर तलाकशुदा, विधवा व एकल महिलाओं के लिए जीवन-यापन करना काफी कठिन होता है इसलिए देश के प्रत्येक राज्यों में पेंशन योजना को संचालन किया जाता है जिससे कि इन निराश्रित महिलाओं का मनोबल बढ़ाया जा सके, उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके और इस प्रकार वे अपनी खास जरूरत को पूरा करने में सक्षम बना सके।
इन्हीं खास योजनाओं में से एक है “मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना” जो राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्त्वपूर्ण पेंशन योजना है। इस योजना के जरिए राज्य सरकार की ओर से राज्य की गरीब, निराश्रित/परित्यक्त, विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन के तौर पर प्रतिमाह आर्थिक सहायता पहुंचाई जाती है।
अगर आप भी राजस्थान की महिला हैं और इस योजना की पात्रता सूची में शामिल है और योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकती हैं। योजना संबंधी संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है इसलिए आवेदन करने से पहले एक बार इस लेख को पूरा पढ़ ले।
Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2023 राजस्थान सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली और राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई एक नहीं महत्वपूर्ण योजना है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा सभी विधवा तलाकशुदा व निराश्रित महिलाओं को हर महीने ₹500 से लेकर 1500 रुपए तक की पेंशन सुविधा प्रदान की जाएगी या राशि महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाएगी जिससे कि महिलाएं खुद का खर्चा खुद ही उठा सके और बेहतर ढंग से अपना जीवन यापन कर सकें इससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और महिलाओं को किसी अन्य पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस योजना को शुरू करने वाला पहला भारतीय राज्य तेलंगाना है जिसने 4 जून 2017 को एकल पेंशन योजना की शुरुआत की। ध्यान रहे इस योजना का लाभ केवल राज्य की महिलाएं ही ले सकती हैं।
एकल नारी सम्मान पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना का खास उद्देश्य राज्य की सभी बेसहारा, तलाकशुदा व विधवा महिलाओं (जिनके पास आय का कोई जरिया नहीं है और अकेले जीवन यापन कर रही हैं) को पेंशन के जरिए हर महीने ₹500 से लेकर 1500 रुपए तक की आर्थिक सहायता पहुंचाना है जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके और आसानी से अपना गुजर बसर कर सकें। इस राशि को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी महिलाओं को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)
• आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• जन आधार कार्ड
• राशन कार्ड
• बीपीएल सर्टिफिकेट
• बैंक खाता विवरण
• विधवा सर्टिफिकेट (अगर उम्मीदवार महिला विधवा है तो)
• तलाक का प्रमाण पत्र (अगर उम्मीदवार महिला तलाकशुदा है तो)
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज की फोटो
पात्रता (Eligibility)
• महिला उम्मीदवार राजस्थान की स्थाई निवासी होनी अनिवार्य है और राजस्थान राज्य की केवल तलाकशुदा, विधवा व निराश्रित महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी।
• किसी भी आयु, धर्म व जाति की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकती हैं।
• आवेदन ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से स्वीकार किए जाएंगे।
• इस योजना का लाभ उठाने के लिए “महिला बालिग यानी 18 वर्ष से ऊपर आयु ” की होनी चाहिए।
• अन्य किसी पेंशन का लाभ प्राप्त कर रही महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
• सरकारी कर्मचारी की विधवा या तलाकशुदा या पुनर्विवाहित महिला इस योजना की पात्र नहीं मानी जाएंगी।
योजना के तहत वितरित की जाने वाली राशि का विवरण
योजना के अंतर्गत बांटी जाने वाली राशि को उम्मीदवार महिलाओं के आयु वर्ग अनुसार विभक्त गया है जैसे 18 वर्ष से अधिक लेकिन 55 वर्ष से कम उम्र की पेंशनर महिलाओं को ₹500/-प्रतिमाह,
55 वर्ष व इससे अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम उम्र की पेंशनर महिलाओं को ₹750/-प्रतिमाह
60 वर्ष व इससे अधिक लेकिन 75 वर्ष से कम उम्र की पेंशनर महिलाओं को ₹1000/-प्रतिमाह
75 वर्ष व इससे अधिक उम्र की पेंशनर महिलाओं को ₹1500/-प्रतिमाह के आधार पर पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
Click Here for Jan soochana Portal Rajasthan
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाना है:-
• इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• साइट खुलते ही इसका होम पेज मिलेगा जहां सबसे ऊपर आपको English/Hindi भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा इसमें से आप किसी भी एक भाषा का चुनाव अपने सुविधानुसार कर सकते हैं।
• अब पेज पर आपको कई सारे विकल्प नजर आएंगे इनमें से आपको ‘आवेदन’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
• अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो की योजना का आवेदन फॉर्म होगा इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही ध्यानपूर्वक दर्ज कर देनी है।
• इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को Submit करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
• इसके अलावा अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र से संपर्क करके ऑनलाइन आवेदन फार्म भरवा सकते हैं।
• इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है इसके बाद आधिकारिक तौर पर आवेदन वेरिफाई किया जाएगा उसके बाद ही आपको लाभ मिलना शुरू होगा।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
अगर आप राज्य के किसी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पंचायत समिति या तहसील कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा।
- फिर वहां के संबंधित कर्मचारी से योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। अब इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही ढंग से भरकर उसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
- फिर इसके बाद इस आवेदन फार्म को उसी कार्यालय में जाकर जमा कर देना है जहां से अपने आवेदन फार्म प्राप्त किया था।
- अगर आप राज्य के किसी ऐसे शहरी क्षेत्र में रहते हैं जहां इंटरनेट सुविधा मौजूद नहीं है वहां आप ऑफलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करवा सकते हैं।
- इस आवेदन फार्म को भरकर दस्तावेजों के साथ जिला कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं।
- फार्म जमा करने के बाद आपके आवेदन को वेरीफाई समीक्षा अधिकारियों द्वारा आपका आवेदन वेरीफाई किया जाएगा।
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाने पर आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023 Latest Important Update
इस योजना के लिए सत्यापन प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण होती है जिसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है:-
• पीपीओ नंबर
• आधार कार्ड
• जन आधार नंबर
• अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र
• पुनर्विवाहित न होने का प्रमाण पत्र
• पारिवारिक वार्षिक आय का विवरण
• परिवार के किसी सदस्य का सरकारी नौकरी में कार्यरत ना होने का प्रमाण पत्र आदि।
Mukhymantri Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023 Helpline Number (Toll-Free)
अगर आप मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2023 सम्बन्धी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
0141-5111007, 5111010, 2740637