राजस्थान अनुप्रति योजना, ऑनलाइन आवेदन (Rajasthan Anuprati Yojana 2021)

राजस्‍थान अनुप्रति योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले सामान्य और पिछड़े वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों में रहने वाले प्रतिभावान आवेदकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। प्रदेश में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति, सामान्‍य वर्ग, अन्य व विशेष पिछडा वर्ग के अभ्‍यार्थियों को साजस्‍थान सिविल सेवा, सी.पी.एम.टी, भारतीय सिविल सेवा, आई.आई.एम, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आई.आई.टी. आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि दी जाती है।

आज इस आर्टिकल में हम राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज और पात्रता के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Rajasthan Anuprati Yojana 2021 – राजस्‍थान अनुप्रति योजना

अनुप्रति योजना के तहत अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के तहत होनी वाली विभिन्न परीक्षाओं की तयारी के लिए  गरीब वर्ग के विद्यार्थी को राज्य की सरकार 1 लाख रूपये तक की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। राजस्‍थान अनुप्रति योजना के तहत प्रदेश में होने वाली राजकीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए 10 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। इस Rajasthan Anuprati Yojana में नामंकन करने वाले विद्यार्थियों की सालाना आमदनी 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

राज्य सरकार ने प्रदेश में अभी तक 45 संस्थानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए चयन किया है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 100386 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। इस योजना के अंतर्गत हर साल 10000 छात्रों को किया जाएगा लाभान्वित किया जायेगा। इन सभी आवेदकों में लक्ष्य और कुशलता के अनुसार आवेदक को चिन्हित संस्थान में चिन्हित परीक्षा की तयारी के लिए कोचिंग दिलवाई जाएगी। कोचिंग संस्थान का चयन कई चरणों में किया जाता है। इसी प्रक्रिया में आवेदक को संस्था परिवर्तन का विकल्प भी दिया जायेगा।

Anuprati Yojana Highlights

हमारे समाज में ऐसे कई प्रतिभावान विद्यार्थी है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं जुटा पाते। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की राज्य सरकार ने अनुप्रति योजना की शुरुआत की है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। ताकि वे धन की कमी के कारण पीछे ना रह जाये।

अनुप्रति योजना प्रोत्साहन धनराशि (benefits)

राजस्थान सरकार अनुप्रति योजना के माध्यम से निम्नलिखित परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई चरणों में धनराशि प्रदान करती है।

  • मेडिकल प्रवेश परीक्षा
  • इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
  • क्लैट परीक्षा
  • कॉन्स्टेबल परीक्षा
  • ग्रेड पे 2400 की परीक्षा
  • सब इंस्पेक्टर एवं 3600 ग्रेड पे की परीक्षा
  • मैट्रिक्स लेवल 5 और 10 से ऊपर की अन्य परीक्षा
  • रिट की परीक्षा
  • सिविल सेवा परीक्षा
  • अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा

अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि

विवरण धनराशि  

  • प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने के बाद 65000 रुपये
  • मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद 30000 रुपये
  • साक्षात्कार में सफल होने के बाद 5000 रुपये
  • कुल राशि 100000 रुपये

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के तहत मिलने वाली धनराशि

विवरण धनराशि  

  • प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने के बाद 25000 रुपये
  • मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद 20000 रुपये
  • साक्षात्कार में सफल होने के बाद 5000 रुपये
  • कुल राशि 50000 रुपये

राजीव गांधी करियर पोर्टल यहाँ क्लिक करे 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता

  • राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2021 में नामांकन के लिए अभियार्थी को राजस्थान का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति, विशेष एवं अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व गरीब वर्ग की छात्रों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • जो अभियार्थी इस Anuprati Yojana में आवेदन करना चाहते है उनके परिवार की सालाना आमदनी 800000 रुपये या इससे कम होनी जरुरी है।
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना में नामांकन अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के माध्यम से कर सकते है।
  • जिन छात्रों के माता पीता राज्य सरकार में मेट्रिक लेवल तक के कर्मचारी के रूप में वेतन ले रहे है वे भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

राजस्‍थान अनुप्रति योजना के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • BPL Card
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रतियोगी परीक्षा में पास होने का प्रमाण पत्र
  • प्रवेश परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र
  • शिक्षण संस्‍थान में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र

राजस्‍थान अनुप्रति योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप राजस्थान के नागरिक हो और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की पात्रता को पूरा करते है तो आप भी इस योजना में आवेदन कर सकते है। इच्छुक अभियार्थी राजस्‍थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Anuprati Yojana Rajasthan) में आवेदन करने के लिए निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

anuprati yojana

  • वेबसाइट के होमपेज पर नीचे की तरफ आई.ए.एस., आर.ए.एस., IIT, IIM आदि में नामांकन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप दिखाई देगा।
  • अभियार्थी अपनी प्रतियोगी परीक्षा के अनुसार आवेदन पत्र की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकता है।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। अब आपको फॉर्म में पूछे गए सभी डोक्युमेंट्स अपलोड करने है।
  • आवेदक को अपनी प्रतियोगी परीक्षा में पास होने या शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने के 3 महीने के अंदर अपना आवेदन पत्र अपने जिले के विभागीय जिला अधिकारी के पास जमा करना होगा। इस प्रकार आपका नामांकन पूरा हो जायेगा।

एसएसओ से लॉगिन कैसे करे

  • सबसे पहले आप Social Justic Management System की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Redirect To SSO का बटन दिखेगा आपको इस बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी। आप यूजर नेम, पासवर्ड और बॉक्स में दिख रहे कैप्चा कोड को भर कर लॉगिन पर क्लिक करना है।

SSO Rajasthan home page

  • आपके सामने अब सरकारी योजनाओं कि लिस्ट आएगी। इस लिस्ट में अब आपको एसजेएमएस पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज आएगा।
  • इस पेज पर आप यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।

अनुप्रति कोचिंग योजना चयन प्रक्रिया

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत छात्रों का चयन दसवीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।

  • इसके अतिरिक्त संबंधित विभाग के द्वारा सभी जिलों का एक लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा। लक्ष्य के आधार पर छात्रों को चयन किये हुए संस्थान में कोचिंग दी जाएगी।
  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा एसटी वर्ग के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग का संचालन किया जायेगा।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एमबीसी के लिए इस योजना का संचालन करेगा।
  • अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए इस योजना का संचालन किया जायेगा।
आईएएस, आरएएस के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड प्रक्रिया

आईएएस एवं आरएएस के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आईएएस एवं आरएएस आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने क एक लिंक दिखेगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में आ जायेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *