किसान मित्र योजना सम्पूर्ण जानकारी | Haryana Kisan Mitra Yojana 2020

किसान मित्र योजना हरियाणा |  Kisan Mitra Yojana Haryana 2020 | Kisan Mitra Yojana Benefits

किसान मित्र क्लब योजना हरियाणा सरकार की वो योजना है जो छोटे किसानो के बीच आज चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कल्याणकारी योजना को उन किसानो को ध्याना में रख कर बनाया गया है जिनकी जमीन दो एकड़ से कम या उसके आस पास है। इस आर्टिकल में हम आपको इस हरियाणा योजना के बारे में सारि जानकारी प्रदान करेंगे। यह योजना क्या है ,कैसे काम करेगी और इसका लाभ क्या होंगे और इस योजना में शामिल कैसे हो। हरियाणा सरकार की Kisan Mitra Yojana  में कृषि  ,पशुपालन, डेरी, बागवानी व अन्य क्षेत्रों से में काम करने वाले किसानो को भी इसका लाभ मिलेगा। इस योजना में किसानो को  बेहतर वित्तीय प्रबंधन, कृषि सम्बंधित तकनीक और इससे अन्य सहयोग प्राप्त होंगे तो आइये जानते है योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारियाँ।

हरियाणा किसान मित्र योजना

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री  मनोहर लाल खटर जी ने 10 -जून-2020  को घोषणा की कि  हरियाणा किसान मित्र क्लब योजना राज्य में लागू करने की घोषणा की है  जिसके तहत सरकारी अधिकारी, प्रगतिशील किसान और स्वयंसेवक बेहतर वित्तीय प्रबंधन में किसानों की सहायता करेंगे और कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए नवीनतम कृषि पद्धतियों के बारे में भी किसानो को बताया जायेगा। योजना के तहत, सरकारी अधिकारी, प्रगतिशील किसान और स्वयंसेवक किसानों को बहुमूल्य सुझाव देंगे और उनकी आय बढ़ाने में मदद करेंगे। Kisan Mitra Yojana  के अंतर्गत 100 किसानों के लिए एक किसान मित्र होगा।  हरियाणा प्रदेश में 17 लाख किसानों को किसान मित्र क्लब योजना के तहत सहायता प्रदान की जाएगी और राज्य में 17 लाख किसानों के लिए, 17,000 Kisan Mitra होंगे।

Kisan Mitra Yojana Key Points

Key Points
Name of SchemeKisan Mitra Club yojana
Launch ByShri Manohar Lal Khattar Ji
Beneficial ForFarmars
StateHaryana
Annoced Date 10-Jun-20
BenefitsAssist to Farmer in farming
Official WebsiteYet to Launch

हरियाणा किसान मित्र क्लब योजना के उद्देश्य

हरियाणा प्रदेश में ऐसे किसानो की आबादी अधिक है जिनके पास दो एकड़ से कम या उसके आस पास जमीन है और वही उनकी आय का साधन है। लेकिन बिचौलियों के हस्तक्षेप और सीमित संसाधन व कम जानकारी होने के कारण ये उनके लिए अब लाभकारी नहीं रही। सरकार का उद्देश्य Kisan Mitra Yojana से ऐसे किसानो को लाभ प्रदान करना है और उनकी आय में वृद्वि करना करना है ऐसी योजना का मकसद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य को भी अम्लीजामा प्रदान करना है। हरियाणा किसान मित्र क्लब योजना उसी  दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी

करोना सक्रमण में देश में सम्पूर्ण lockdown के कारण भी देश के सभी किसानो की आर्थिक स्थिति को एक झटका लगा है और देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर हुआ है जिसे फिर से पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों अपने अपने तरीको से नयी नयी योजनाए ला कर सभी वर्ग को राहत प्रदान कर रही है ऐसे में हरियाणा किसान मित्र योजना भी हरियाणा सरकार की तरफ से किसानो के लिए एक कदम है।

Benefits of Kisan Mitra Yojana

  • सरकारी अधिकारी, प्रगतिशील किसान और वॉलंटियर्स से किसानो को सीधे सहायता मिलेगी
  • इस योजना के जरिये दो एकड़ से कम या उसके आस पास जमीन वाले किसानो की आय में वृद्वि होगी और किसान मित्र के जरिये खेती के लिए नवीतम जानकारी मिलेगी।
  • चयनित किसानों को कृषि तकनीकी और योजनओं के विशेष प्रशिक्षण भी  दिए जायेगे
  • हरियाणा किसान मित्र योजना का लाभ कृषि ,पशुपालन, डेरी, बागवानी से जुड़े किसान भी ले सकेगे और किसान आत्मनिर्भर बनेगे।
  • इस क्लब योजना के जरिये किसान अन्य योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर दूसरी योजनाओ का भी लाभ ले सकेंगे।

हरियाणा सरकार की योजनाएं

हरियाणा किसान मित्र योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के कागजा
  • बैंक खाता पासबुक
  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के किसानों के पास 2 एकड़ या उससे कम खेती योग्य भूमि होनी चाहिए|
  • आवास प्रामाण पत्र

Kisan Mitra Yojana Registration

दोस्तों हम आपको बता दे की अभी इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है। सरकार जल्द ही हरियाणा किसान मित्र योजना के लिए वेबसाइट जारी करेगी और किसान भाई इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। जैसे ही कोई सूचना सरकार प्रदान करेगी हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको सूचित करेंगे। ये भी हो सकता है की जन संपर्क या सेवा केंद्र के माध्यम से इसके लिए आवेदन मांगे जाये।

जैसे जी हरियाणा सरकार कोई सूचना जारी करेगी किसान भाई इस योजना में अप्लाई कर या फार्म भर योजना का लाभ ले पाएंगे।

1 Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *