बैंक स्लॉट बुकिंग और कैश डिलीवरी वेबपोर्टल हरियाणा | Online service |

बैंक स्लॉट बुकिंग और कैश डिलीवरी वेबपोर्टल हरियाणा | how to use Haryana Bank Slot Booking and Cash Delivery service | bank time slot haryana| कैश डिलीवरी हरियाणा |

कोरोना वायरस (covid-19)  के प्रकोप के मद्देनजर भारत सरकार ने 24 मार्च से 14 अप्रैल तक देश में lockdown की घोषणा की और 03 मई तक इसे और बढ़ाया गया। इस lockdown के चलते सभी लोग घरो में रहने को मज़बूर है। जहाँ खाने पीने की home delivery मोबाइल अप्प से कुछ हद तक चालू है और   वही लॉकडाउन अवधि के दौरान बैंक ग्राहकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बैंको में भीड़ को कम करने के लिए और घर पर कैश डिलीवरी के लिए  हरियाणा सरकार ने एक वेबसाइट लॉच की है

बैंक स्लॉट बुकिंग और नकद डिलीवरी ,हरियाणा वेबपोर्टल

ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने और बैंक शाखाओं में भीड़ से बचने के लिए हरियाणा वित्त विभाग ने ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार टाइम-स्लॉट के दौरान बैंक शाखाओं का दौरा करने में मदद करने के लिए एक वेबसाइट तैयार की है। इस वेबसाइट से साथ ही डाकघर सेवा के माध्यम से घर पर कैश डिलीवरी की सेवा भी ली जा सकती है।

Name of SchemeHaryana Bank Slot Booking and Cash Delivery at Home Portal
CategoryState Govt.
Benefial forHaryana state citizen
Launch yearApr-20
Launch ByShri Manohar lal Khattar
Official Websitehttps://bankslot.haryana.gov.in/

बैंक स्लॉट बुकिंग और कैश डिलीवरी वेबपोर्टल की मुख्य बाते (Highlights of Bank Slot Booking and Cash Delivery service)

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी मंगलवार 22 -अप्रैल को वेबसाइट लॉन्च की, जो ग्राहकों को उनके द्वारा चुने गए टाइम-स्लॉट के अनुसार बैंक शाखाओं में जाने की सुविधा प्रदान करेगी।
  • इस वेबपोर्टल के माध्यम से डाक घर से कैश डिलीवरी की सेवा प्राप्त की जा सकती है जिससे सामाजिक दूरी बनाने और गुणवत्ता सेवा समय में पर प्रदेश के नागरिको को मिलेगी।
  • वेबसाइट उपयोगकर्ता के अनुकूल है जिसका का उपयोग ग्राहक स्मार्ट फोन में या कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते है
  • नागरिक बैंक शाखा के IFSC CODE से बैंक का चयन कर सकते  है और बैंक शाखा में जाने के लिए सुविधा अनुसार दिनांक और स्लॉट का चयन कर सकते है । स्लॉट को सफलतापूर्वक बुक करने के बाद, नागरिक उसी की रसीद डाउनलोड कर सकता है और विजिट कर सकता है।
  •  यदि आप घर पर cash delivery चाहते है तो आप डाक बैंक सेवा (postal bank service) के माध्यम से कैश डिलीवरी ले सकते है आप  न्यूनतम 1000 रुपये की राशि और अधिकतम 10,000 रुपये की राशि निकालने का अनुरोध कर सकता है।
  • बैंक खाते से कैश डिलीवरी लेने के लिए आपका अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा होना जरुरी है।
  • इस वेबसाइट  को हरियाणा सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग (DITECH) द्वारा विकसित किया गया है।

बैंक स्लॉट बुकिंग और कैश डिलीवरी वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे करे- how to use harayana Bank Slot Booking and Cash Delivery website

  • Covid -19 के चलते इस सेवा का लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार की वेबसाइट  पर विजिट करो।
  • वेबसाइट ओपन होने पर front पेज कुछ नीचे दिए गए चित्र जैसा होगा। वहाँ आपको दो option मिलेंगे। जिस सर्विस का चयन करना चाहते है उस पर क्लिक करे

Haryana-bank-slot-cash-delivery-service-how-to-use

  • Example के तौर पर cash delivery at home postal bank service का चयन करने पर नीचे वाला वेब पेज ओपन होगा। जहाँ आपसे name ,mobile नंबर ,सिटी आदि की डिटेल्स भरनी होगी।

bank-slot-cash-delivery-service-website

  • details भरते वक़्त सभी सूचना ध्यान पूर्वक दे और मांगी गयी जानकारी भरने पर अप्लाई पर क्लिक करे।
  • Postal department आपके घर पर cash delivery देने पहुंच जाएगा। 

 

Click here for Scheme in haryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *