छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट: CG Ration card List, form download & card check

cg ration card list | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट | ration card form download | CG  card check on khadya.cg.nic.in

यह आर्टिकल छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पर लिखा गया है। राशन कार्ड एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जिसके जरिये गरीबो को सब्सिडी रेट पर  खाद्य एवं ईंधन वस्तुए प्रदान की जाती है। इस आर्टिकल में आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के प्रकार, CG ration card list, CG ration card check, राशन कार्ड PDF Download, CG ration card apply कैसे करे आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड (CG ration card)

राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है जिसे राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह एक तरह का पहचान पत्र है। यह राज्य सरकार के वितरण प्रणाली में अहम भूमिका निभाता है। मुख्य रूप से इसका उपयोग खाद्य एवं ईंधन को रियायती दरों पर खरीदने के लिए किया जाता है। cg ration card बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों की खाद्य आपूर्ति है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ration card से उन लोगों की खाद्य आपूर्ति की जाती है जो अपनी आजीविका चलाने में असक्षम हैं। इसके द्वारा सरकार गरीब नागरिकों को चावल, गेहूं, तेल व अन्य जीविका के साधन प्रदान करती है। जो नागरिक बाजार के भाव पर अपने परिवार का गुजारा गुजर-बसर करने में असफल है उन्हें रियायती मूल्यों पर राशन मुहैया कराती है।

Key Points 

Key Points
Name of the ArticleCG Ration Card List
BenefitsCitizen of Chhattisgarh
Official Websitehttp://khadya.cg.nic.in/
How to Check ListOnline
Managed ByFood and Civil supplies and consumer protection department

राशन कार्ड के प्रकार ( type of CG ration card)

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं :

  • अंत्योदय राशन कार्ड: आमतौर पर इसे पीले राशन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह सबसे गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है। जिनकी कोई स्थिर मासिक आय नहीं होती। वृद्धजन एवं बेरोजगार नागरिक, मजदूर नागरिक इस श्रेणी में आते हैं। उनके लिए पीले रंग का राशन कार्ड जारी किया जाता है इसी कारण इसे पीला राशन कार्ड कहा जाता है।
  • Below Poverty Line (BPL) राशन कार्ड: गरीबी रेखा से नीचे वाले नागरिक जिनकी सालाना आय ₹10,000 से कम है, उनके लिए गुलाबी, लाल या नीले रंग का बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।
  • Above Poverty Line (APL) राशन कार्ड: जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं उनको एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।
  • निराश्रित कार्ड,
  • अन्नपूर्णा कार्ड,
  • प्राथमिकता कार्ड,
  • नि:शक्तजन कार्ड

राशन कार्ड के बहुत सारे लाभ हैं। यह पहचान पत्र होने के साथ-साथ निवासी होने का भी एक मान्य दस्तावेज है। यदि आप वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आप राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में दिखा सकते हैं। सिम या टेलीफोन कनेक्शन लेते समय, पैन कार्ड बनवाते समय, आधार कार्ड के लिए, पासपोर्ट के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए, एलपीजी कनेक्शन के लिए राशन कार्ड को इस्तेमाल में ले सकते हैं।

Document required for Ration card

  • Any photo identity proof  
  • आधार कार्ड     
  • एड्रेस प्रूफ 
  • Domicile Certificate   
  • Bank details/Bank Passbook   
  • Passport-sized photograph of each member of the family
  • Category certificate (as applicable)   
  • Disability certificate (as applicable)
  • Medical certificate (as applicable)    

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड अप्लाई (CG Ration card Apply)

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड “खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार” जारी करता है । छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए हर शहर में एक सर्कल ऑफिस बनाया गया है, वहां से आवेदन पत्र खरीदा जा सकता है जिसका मूल्य मात्र 50 पैसे निर्धारित किया गया है। यह आवेदन पत्र गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए निशुल्क उपलब्ध होता है। इसके अलावा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड भी किए जा सकते हैं।डाउनलोड करने के पश्चात इसे प्रिंट करना होता है। जिस नागरिक ने राशन कार्ड नहीं बनवाया है, वह नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

Apply Process
  • राशन कार्ड का आवेदन पत्र जमा करवाते समय आवेदन पत्र के साथ परिवार के मुखिया की 3 पासपोर्ट साइज फोटो लगानी अनिवार्य होती हैं, यह बात ध्यान रखने योग्य है कि यह फोटो किसी भी राजपत्रित अधिकारी या अन्य कोई सरकारी कर्मचारी जिसे अटेस्ट करने का अधिकार प्राप्त हो, द्वारा अटेस्टेड होना जरूरी है।
  • फोटो के साथ – साथ आपको निवासी होने का भी सबूत देना होता है । जो लोग किराए पर रह रहे हैं उनको फोटो के साथ रेंट एग्रीमेंट देना होता है।
  • यदि कोई नागरिक अपना निवासी होने का प्रूफ नहीं दे पाता तो S. O. के द्वारा उसके दो पड़ोसियों की स्टेटमेंट ली जाती है और उसे रिकॉर्ड किया जाता है।
  • इसके साथ पुराने राशन कार्ड की फोटोकॉपी भी लगानी होती है। इन सभी दस्तावेजों को साथ लगा कर इस फार्म को जमा करवाना होता है।
  • आवेदन करने के पश्चात वह राशन कार्ड सूची में अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम cg ration card list में चेक कर सकता है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

click here for cg ration card, website 

CG ration card Form Download

आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक या cg ration card form pdf आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है

cg ration card form pdf download

इस लिंक पर क्लिक करते ही राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची (CG ration card list) 

CG Sarkar द्वारा राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। पहले राशन कार्ड को देखने के लिए पंचायत के या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर पता करना पड़ता था। लेकिन सरकार के इस कदम के बाद लोगों को यहां वहां के चक्कर नहीं करने पड़ेंगे। लोगों की दौड़ धूप और धन दोनों बचेंगे। घर बैठे ही अब अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से राशन कार्ड हितग्राहियों की जानकारी, गांव अथवा वार्डवार सूची, रियायती कीमत दुकान वार कार्ड की जानकारी और जाती अथवा संवर्ग वार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची कैसे चेक करें ( How to check cg ration card list)

  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट khadya.cg.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर बहुत सारे आइकन दिखाई देंगे। ‘आपको “जनभागीदारी ” पर क्लिक कीजिए।

CG-ration-card

CG ration card List

  • इसके बाद आपके सामने जिले वार सूची खुल जाएगी। इसमें सभी जिलों के नाम नामांकित मिलेंगे । अपने जिले के नाम पर क्लिक कीजिए।

ration card search

  • अब आपको अपने जिले के विकास खंड और नगर निकायों की सूची दिखेगी। आपको अपने विकास खंड अथवा नगर निकाय के नाम पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आपके क्षेत्र की रियायती मूल्य की दुकानों को एक सूची दिखाई देगी। आपके क्षेत्र की दुकान के नाम के आगे राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक कीजिए।
  • इस पेज पर आपको CG ration card List दिखाई देगी। अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें। अब आप सारी जानकारियां देख सकते हैं।

Click Here for One nation One Ration Card

जिला अनुसरा CG ration card list कैसे देखे

  • इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर और जनभागीदारी ” पर क्लिक कीजिए।
  • अगला पेज खुलने पर आपको “जिला अनुसार राशन कार्ड की सूचि” का लिंक दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने नए पेज अन्‍त्‍योदय कार्ड, निराश्रित कार्ड, अन्नपूर्णा कार्ड, प्राथमिकता कार्ड, नि:शक्तजन कार्ड,एपीएल ( सामान्‍य परिवार ) जारी किये गए cg ration card की जानकरी जिला अनुसार आ जाएगी।

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम सर्च कर राशन कार्ड पीडीएफ के रूप में कैसे डाउनलोड करें :

  • CG ration card download करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जनभागीदारी आइकन पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड की जानकारी नामंक आइकन पर क्लिक करें। अपना राशन कार्ड नंबर अथवा आधार नंबर डालें और विवरण देखें पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड का पूर्ण विवरण आपको दिखाई देगा।
  • Ctrl+ P दबा कर आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं या सेव एज पीडीएफ भी कर सकते हैं।
यदि आपका नाम आपकी CG ration card list  में नहीं है तो आपको क्या करना होगा? 

यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और आपका नाम राशन कार्ड सूची में आपका नाम नहीं है तो आप पंद्रह दिन तक इंतजार करें क्योंकि इस प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगता है। पंद्रह दिन के बाद आपका नाम सूची में दिखने लग जाएगा । आप ऑनलाइन अपने राशन कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

हेल्पलाइन डिटेल्स (Helpline number & details)

किसी समस्या या सुझाव के लिए आप खाद्य विभाग से  नि:शुल्क नंबर 1800-233-3663 या 1967 पर फोन कर सकते है या आप  शिकायत / सुझाव के अंतर्गत ऑनलाइन शिकायत दर्ज़ करवा सकते है।

  • online complain करने के लिए आपको जान भागीदारी वेबसाइट पर शिकायत या सुझाव पर क्लीक कर दर्ज़ कर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नयी शिकायत या सुझाव पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आये आप इस फार्म को भरे और सबमिट करे। जिसके बाद आपको शिकायत कर्माक दिया जायेगा  आप इस कर्मक के जरिये अपनी शिकायत  भी चेक कर सकते है।

Important Link

Frequently asked Question in CG ration Card

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे ?

यह CG ration card list आप बताई गयी वेबसाइट पर राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी ऑप्शन पर क्लिक कर देख सकते है।

CG ration card form downlaod कैसे करे ?

इस राशन कार्ड का फार्म आप आर्टिकल में दिए गए लिंक से डाउनलोड है ये फार्म हिंदी में उपलब्ध है।

इस योजना में किसी साहयता के लिए कहाँ संपर्क करे ?

यदि राशन कार्ड सम्बन्धी आपको कोई जानकारी चाहिए या कोई मदत लेना चाहते है तो आप नि:शुल्क नंबर 1800-233-3663 या 1967 पर फोन कर साहयता मांग सकते है।

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *