mp yuva swabhiman yojana | युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश | swabhiman yojana online apply
यदि आप MP प्रदेश के रहने वाले है और युवा स्वाभिमान योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल इस योजना के बारे में पूरी मदत प्रदान की जाएगी। यह योजना क्या है और कैसे काम करती है और इस सरकारी योजना में कौन कौन से लाभ प्रदान किये जाते है और योजना के लिए आवेदन कैसे करे ये सब इस आर्टिकल में बताया गया है।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना – MP Yuva Swabhiman Yojana
भारत में साल दर साल जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है और जनसंख्या के साथ साथ बढ़ रही है बेरोजगारी।
- संसार में सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या भारत में है। भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 34 प्रतिशत युवा है और अधिकांश युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।
- बेरोजगारी की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है। जिसकी वजह से उनका अच्छे से जीवन यापन नहीं हो पा रहा है और इसी वजह से उनको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं।
- सन 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में शहरी जनसंख्या लगभग दो करोड़ है। इस दो करोड़ की जनसंख्या में से 17% आबादी ऐसी है जो 21 से 30 वर्ष की आयु के वर्ग में आती है। इस 17% युवा जनसंख्या का अधिकांश हिस्सा बेरोजगारी से जूझ रहा है।
- इसी समस्या से निपटने के लिए और अपने राज्य के युवाओं को बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने MP yuva swabhiman yojana का शुभारंभ किया है।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
- मध्य प्रदेश के शहरी युवा बेरोजगारों को जोकि 21 से 30 वर्ष की आयु वर्ग में आते हैं, उन्हें 1 वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना।
- बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करना, जिससे उन्हें भविष्य में स्थाई रोजगार मिल सके।
- युवाओं को रोजगार प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।
- MP yuva swabhiman yojana के अंतर्गत मुख्य रूप से उन युवा बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से कम है।
Click here for MP Sambal yojana
MP yuva swabhiman yojana
युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के शहरी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के युवाओं को बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिए 100 दिन का रोजगार प्रदान करती है।
इसमें युवाओं को पहले 10 दिन तक कामकाज से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है और उसके बाद 90 दिन तक उन से काम करवाया जाता है। 1 दिन का कुल कार्य समय 8 घंटे होता है, जिसमें से 4 घंटे उन्हें नगरिया निकाय द्वारा दिया गया काम करना होता है और बाकी 4 घंटे उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे उन्हें भविष्य में स्थाई रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए उन्हें 4000 रुपए मासिक वेतन दिया जाता था। किंतु अब इस योजना में कुछ बदलाव कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना में क्या क्या बदलाव किए गए हैं?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने इस योजना के अंतर्गत युवाओं को दिए जाने वाले रोजगार की अवधि को 100 दिन से बढ़ाकर पूरे 365 दिन कर दिया गया है। पहले इस योजना में ₹4000 की धनराशि मासिक रूप से मिलती थी, परंतु अब इस धनराशि को बढ़ाकर ₹5000 कर दिया गया है। अर्थात राज्य सरकार द्वारा शहरी बेरोजगार युवाओं को 1 साल में कुल ₹60000 प्रदान किए जाएंगे।
Click here for MP ation card List
MP yuva swabhiman yojana Benefits | युवा स्वाभिमान योजना के लाभ
नीचे दी गई सभी शर्तों को पूरा करने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं:
- केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹200000 से कम है केवल उन्हीं परिवारों के बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- केवल शहरी बेरोजगार युवा जिनकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच में है, वे ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
- यदि किसी आवेदन कर्ता का मनरेगा रोजगार गारंटी योजना में पंजीकरण हो चुका है, तो वे इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं ले पाएंगे।
Yuva swabhiman yojana MP registration Document
- आवेदन कर्ता का मूल निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल)।
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मनरेगा जॉब गारंटी रोजगार योजना में लाभ ना लेने का प्रमाण पत्र।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि)।
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत न्यूनतम उपस्थिति कितनी होनी चाहिए?
इसके लिए प्रशिक्षण में 70% कम से कम उपस्थिति होनी ही चाहिए और कार्य के दौरान 33% उपस्थिति अनिवार्य है। यदि किसी अभ्यर्थी की उपस्थिति इससे कम होती है, तो उसे स्टाइपेंड प्रदान नहीं किया जाता।
कार्यस्थल पर सुपरवाइजर द्वारा उपस्थिति दर्ज की जाती है और प्रशिक्षण केंद्र पर ट्रेनिंग प्रोवाइडर के द्वारा उपस्थिति दर्ज की जाती है।
योजना में क्रियान्वयन कैसे होता है?
- इस योजना के पूरे कार्यभार की देखरेख संबंधित नगरीय निकाय नोडल एजेंसी के रूप में करती है।
- इस योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी अपने द्वारा किए जाने वाले कार्य तथा प्रशिक्षण का स्वयं ही चयन कर सकते हैं।
नगरीय निकाय द्वारा दिए गए कार्यों में विकल्प दिए होते हैं, जैसे
- जल कर वसूली
- कर के लिए सर्वे
- निर्माण कार्यों में श्रमिक के रूप में कार्य करना
- संपत्ति कर वसूली
साथ ही साथ कौशल प्रशिक्षण में भी अभ्यर्थी अपनी रुचि के क्षेत्र का चयन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत कौशल विकास विभाग बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करेगा।
- युवाओं को पूरे साल के लिए रोजगार प्रदान किया जाएगा और ₹5000 मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना में पंजीकरण (MP yuva swabhiman yojana registration)
- मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आप दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। होम पेज के ठीक ऊपर “आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर नवीन पंजीकरण के नीचे “पंजीकरण करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने युवा स्वाभिमान योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस फार्म में आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, जिला, स्थाई पता, मोबाइल नंबर इत्यादि पूछे गए हैं। यह सब जानकारियां भरने के बाद, आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने के बाद “आगे बढ़े” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया फार्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी भरनी है और अनुभव संबंधी जानकारी भी भर दें। इसके पश्चात आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात, स्वघोषणा पत्र भर के आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को भरकर वेरीफाई करें।
इस प्रकार मध्य प्रदेश yuva swabhiman yojana registration सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।
आवेदन की स्थिति – check status of application
यदि आप ने इस युवा स्वाभिमान योजना में आवेदन कर दिया है और आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर “आवेदन की स्थिति जाने ” पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अगले पेज पर आवेदन क्रमांक भरने को कहा जायेगा, जिसके बाद आपके सामने yuva swabhimaan application status आ जायेगा ।
Profile Update
आप यदि अपनी प्रोफाइल में कोई अपडेट या बदलाव करना चाहते है तो वो भी ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट दिए गए ऑप्शन “प्रोफाइल अपडेट करे” पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Applicant ID भरे और view details पर क्लिक करे। और फिर अपनी प्रोफाइल अपडेट करे।
yuva swabhiman yojana APP – युवा स्वाभिमान योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें और उसमें युवा स्वाभिमान योजना लिखकर सर्च करें। अथवा इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- लिंक पर क्लिक करने के पश्चात प्ले स्टोर में आपके सामने एक ऐप दिखाई देगा। यहां इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल में युवा स्वाभिमान योजना ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
इस ऐप की सहायता से भी आप युवा स्वाभिमान योजना में अपना पंजीकरण कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने आवेदन की स्थिति भी पता कर सकते हैं।