MP Samagra Portal ID, Login & Registration | एमपी समग्र आईडी पोर्टल, नाम सर्च

MP Samagra Portal Login ID | Samagra ID by Name | मध्य प्रदेश समग्र आईडी नाम सर्च 

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो इस लेख में दी हुई जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। एमपी की सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए SSSM samagra portal id की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पेंशन पोर्टल, समग्र शिक्षा अभियान और फूड जैसी कई सेवाओं को शामिल किया गया है। आज इस आर्टिकल में हम एमपी समग्र आईडीई पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Samagra Portal ID Login (मध्य प्रदेश समग्र आईडीई) करने के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसके इलावा समग्र आईडी नाम से सर्च करें और फॅमिली आईडीई व मोबाइल नंबर से अपनी आईडीई सर्च करने की प्रक्रिया भी जानेंगे।

एमपी के निवासियों को राज्य सरकार की सभी स्कीम्स का लाभ मिले इस बात को ध्यान में रखते हुए समग्र पोर्टल को शुरू किया गया है। इस पोर्टल के तहत राज्य के नागरिकों को समग्र आईडीई कार्ड की सुविधा दी जाती है जो आधार कार्ड के जैसा होता है पर इससे होने वाले फायदे अलग होते है। समग्र आईडीई मध्य प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है। मजदूर, बीपीएल परिवार, शिक्षा, बुजुर्ग, सरकारी नौकरी और कई अन्य सरकारी विभागों की सेवा लेने के लिए समग्र आईडीई पोर्टल का निर्माण किया गया है। 

समग्र आईडी क्या है ? | MP Samagra Portal ID

भारत में जिस प्रकार हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश के लोगों के लिए समग्र आईडीई बनाना जरुरी है। इस कार्ड की माध्यम से राज्य में होने वाले कई सरकारी कार्य एक ही पोर्टल पर आसानी से हो सकेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। Samagra id लेने के लिए एमपी का स्थाई निवास होना अनिवार्य है। इसके बिना समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना संभव नहीं होगा।

समग्र पोर्टल को Samagra Samajik Suraksha Mission (SSSM) के नाम से जाना जाता है। जो नागरिक समग्र पोर्टल पर पंजीकरण करता है उसकी संपूर्ण जानकारी एमपी सरकार के पास ही रहती है। इस पोर्टल के जरिये सरकार का मकसद राज्य के सभी वर्ग के लोगों की जानकारी एकत्रित करना है। जैसे परिवार की सालाना आमदनी कितनी है, परिवार में कितने सदस्य है और उनकी वैवाहिक स्थिति व शिक्षा का स्तर क्या है।

किसी भी राज्य की सरकार के पास राज्य के सभ लोगों की जानकारी हो तो वे उनके लिए बेहतर योजनाएं बना सकते है और नागरिकों को सरकारी द्वारा चलाई  योजनाओं का फायदा जल्दी व आसानी से मिल सकेगा।

Type of Samagra ID

एमपी समग्र आईडी (MP Samagra Portal ID) दो प्रकार की होती है – परिवार समग्र आईडी (Family Samagra Id) और सदस्य समग्र आईडी (Person Samagra Id). परिवार समग्र आईडी में 8 अंकों का एक कोड होता है जो पुरे परिवार के लिए होता है। सदस्य समग्र आईडीई परिवार के सभी सदस्यों की अलग होती है। इसमें 9 अंकों का कोड छपा होता है। परिवार के जिन सदस्यों का पंजीकरण फॅमिली आईडीई में नहीं होता उन्हें सदस्य आईडी नहीं दी जाती।

समग्र आईडीई की ऑफिसियल वेबसाइट है। इस पोर्टल पर आप अपनी आईडीई सर्च कर सकते है और साथ ही अपनी सदस्य व फैमिली आईडीई निकाल भी सकते है।

Click Here for MP ration card List

Key Points

Name of the Service Samarga Portal MP
State Madhya Pradesh
Beneficiary Citizen of MP
Objective of the Scheme Online ID to apply in Schemes
Official Website http://samagra.gov.in/
Application Mode Online
Launch By Samaj Kalyan Vibhag

MP Samagra Portal Latest Updates

समग्र आईडी कार्ड बनाते समय जिन लोगों ने अपनी जानकारी सरकार के साथ शेयर की थी उन्हें समग्र मेंबर और फॅमिली आईडीई दी जा चुकी है।

जिन परिवारों की की आईडीई अभी तक नहीं बनी है वे समग्र पोर्टल पर घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

इस पोर्टल पर शुरू में स्कॉलरशिप, विवाह, खाद्य सुरक्षा और पेंशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध थी पर अब इसमें गरीब वर्ग के लोगों और शिक्षा से जुड़ी कई सेवाओं को शामिल कर लिया गया है। अगर आप भी सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो शीघ्र ही अपना आवेदन करें।

समग्र आईडी कार्ड अप्लाई कैसे करें? | MP Samagra Portal ID Apply

फॅमिली और सदस्य समग्र आईडी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह कर सकते है। अगर आप ऑफलाइन तरीके से आईडीई बनवाना चाहते है तो पंचायत कार्यालय जा कर एप्लीकेशन फॉर्म भरे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर कभी भी कर सकते है।

MP Samagra Portal ID (समग्र आईडीई) बनवाने के लिए कुछ दस्तावेज आपके पास होना जरुरी है। निचे लिखी हुई लिस्ट में से किसी भी डॉक्यूमेंट की मदद से आप अपनी आईडीई बनवा सकते है।

  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 10th की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Click here for MP Shikha portal

Samagar Id Online Apply

ऑनलाइन तरीके से समग्र आईडी बनवाने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके भी सीधे पोर्टल का होम पेज खोल सकते है। होमपेज पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसकी एक लिस्ट निचे दी गयी है।

  • श्रमिक पोर्टल
  • खाद्य पोर्टल
  • प्रमाण पोर्टल
  • समग्र शिक्षा पोर्टल
  • पेंशन पोर्टल
  • समग्र नागरिक सेवा
  • समग्र जनसंख्या पंजी
  • आईडीई जाने / प्रोफाइल देखें
  • नगर निकाय कॉलोनी, वार्ड खोजें
  • विवाह पोर्टल
  • बीपीएल पोर्टल
  • ऊपर बताई हुई लिस्ट में से आपको समग्र नागरिक सेवा पर जाना होगा जहां आपको 2 अन्य विकल्प दिखेंगे। पहला परिवार पंजीकृत करें और दूसरा सदस्य पंजीकृत करें।

  • अगर आपके पास समग्र फैमिली आईडीई नहीं है तो आपको पहले परिवार पंजीकरण के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • फैमिली आईडीई होने की स्थिति में अगर आपको परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना है तो पहले सदस्य पंजीकृत के विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एमपी समग्र आईडीई रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जहां आपको सबसे पहले परिवार के मुखिया की जानकारी देनी है फिर अपना पत्ता और साथ में पहचान बताने के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इसके बाद जिले का नाम, गांव का नाम, कॉलोनी, माकन नंबर, धर्म और जाति का विवरण देना होगा।
  • अगले चरण में अपने परिवार के मुखिया का नाम इंग्लिश व हिंदी में, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि का विवरण भरना है।
  • इसके बाद तीसरे स्टेप में आवेदक को अपने डॉक्युमेंट अपलोड करने है और साथ ही डॉक्यूमेंट पर लिखी हुई तारीख फॉर्म में भरनी है।
  • चौथे और अंतिम चरण में आप अपने परिवार के सदस्यों के नाम समग्र आईडी में जोड़ सकते है। इसके बाद जैसे ही आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करेंगे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी।

समग्र आईडी सर्च कैसे करें ? | MP Samarga ID Search

अगर आप चेक करना चाहते है की आपकी समग्र आईडी बनी है या नहीं या फिर इससे संबंधित कोई दूसरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप समग्र पोर्टल पर अपनी आईडीई सर्च कर सकते है। Samagra id search करने के लिए पोर्टल पर समग्र आईडीई जाने , प्रोफइल देखें के विकल्प पर जाये और निचे दिए हुए ोपिओं में से किसी भी तरीके से अपनी आईडीई की खोज करें।

  • SSSM Id search by name

  • SSSM Id search by number
  • Family id or person id
  • search by aadhar number
  • Bank account number
Samagra ID MP Helpline Contact Number

अगर आपको समग्र आईडी से संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो आप पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन से मदद ले सकते है। इसके लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाना है और कांटेक्ट पर क्लिक करना है। यहां आप हेल्पलाइन नंबर, ऑफिसियल ईमेल आईडीई और पत्ता भी देख सकते है।

Samagra Helpline Number: 0755-2558391

Official email address: mdcmsssm@gmail.com

Addess: सामाजिक न्याय संचालनालय, 1250 तलसी नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश

समग्र आईडी पोर्टल क्या है और इस पर अपनी फैमिली और सदस्य आईडीई नाने की जानकारी का ये आर्टिकल अच्छा लगे तो सोशल मीडिया चॅनेल्स पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। और अगर अभी तक आपके पास समग्र आईडीई कार्ड नहीं है तो जल्द से जल्द अपना कार्ड अप्लाई करें।

Frequently Asked question in MP Samagra Portal ID Application
मध्य प्रदेश समग्र आईडीईक्या है ?

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए समग्र आईडीई है यह ID सरकार की विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने के जरुरी है। समग्र शिक्षा पोर्टल id भी आप इस पोर्टल पर बना सकते है।

MP samarga Portal Login ID कैसे बनाये ?

समग्र आईडीई आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह से बनवा सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको जरुरी दस्तावेज के साथ पंचायत ऑफिस में संपर्क करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है।

समग्र आईडीई में सुधार कैसे करे ?

यदि आप ने ID बनवा राखी है और आप इसमें कोई सुधार करना चाहते है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है।

मध्य प्रदेश समग्र आईडीई नाम से सर्च कैसे करे ?

Samagra id search करने के लिए पोर्टल पर समग्र आईडी जाने , प्रोफइल देखें के विकल्प पर क्लिक करे और SSSM Id search by name पर जाये।

View Comments (0)

Related Post