MP Ration Mitra Patrata Parchi | मध्य प्रदेश राशन मित्र पात्रता पर्ची, ऑनलाइन डाउनलोड

Mp ration card list 2022 – 2023 @ rationmitra.nic.in | राशन मित्र पात्रता पर्ची | राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन

मध्य प्रदेश में जिन परिवारों ने अपना राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया था वे अब एमपी राशन मित्र पोर्टल पर जा कर नई जारी हुई सूची में अपना नाम चेक कर सकते है। राज्य सरकार ने नए राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन कर दी है। एमपी सरकार पहले राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की सुविधा समग्र पोर्टल के माध्यम से देती थी पर अब इसके लिए “राशन मित्र” नाम से नया पोर्टल लांच कर दिया है। आज इस आर्टिकल में हम एमपी राशन कार्ड लिस्ट देखने के साथ साथ इसे डाउनलोड करने और नया कार्ड बनवाने संबंधित सारी प्रक्रिया विस्तार में जानेंगे।

MP Ration Card List 2023

आज के इंटरनेट  युग में जहां सारी जानकारी एक क्लिक से घर बैठे मोबाइल पर उपलब्ध होती है वहीं ऐसी कई सरकारी और प्राइवेट सेवाएं है जिनके लिए घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य के लोगों को राशन कार्ड पंजीकरण से ले कर स्टेटस चेक करने और लिस्ट में नाम देखने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल लैपटॉप के माध्यम से अपना APL/BPL New Ration Card 2023 अप्लाई भी कर सकते है और राशन कार्ड जारी होने पर इसे डाउनलोड भी कर सकते हो।  

राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के निवासी गेहूं, चावल, दाल, तेल, केरोसिन जैसे खाद्य पदार्थ सस्ती दरों पर अपने नजदीकी राशन डिपो से ले सकते है। सरकार ने परिवार की वार्षिक आय के अनुसार  एपीएल और बीपीएल सूची में लोगों को वर्गीकृत किया है। जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

APL, BPL, AAY New Ration Card 2023

सरकार ने 3 केटेगरी में राशन कार्ड की सुविधा दी है। परिवार की वार्षिक आय और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये कैटेगरी बनाई गयी है। BPL Ration Card प्रदेश में उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा  निचे आते है। APL Ration Card लोगों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है और AAY Ration Card उन परिवारों को जारी किया जाता है जो बहुत गरीब है।

कोरोना महामारी के दौरान पुरे देश में जब लॉक डाउन लगाया गया था उस दौरान लोगों को बहुत परेहनी का सामना करना पड़ा। ऐसे में किसी भी गरीब परिवार को पैसों की तंगी के कारण राशन की कमी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए एमपी की सरकार ने राज्य के गरीब लोगों को फ्री राशन देने की घोषणा की थी चाहे उनके पास राशन कार्ड हो या ना हो उन्हें राशन दिया गया।

Click Here for Samagra ID MP

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लाभ

राशन कार्ड एक अहम सरकारी दस्तावेज है जिसके जरिये सस्ती दरों पर राशन लेने के अलावा और भी कई सरकारी योजनाओं और सरकारी सेवाओं में पंजीकरण करने के लिए उपयोग किया जाता है।

  • मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में जिन लोगों का नाम होगा वे गेहूं चीनी चावल, तेल आदि खाद्य पदार्थ बाजार से रियायती दरों से प्राप्त कर सकेंगे।
  • एमपी राशन कार्ड लिस्ट जारी करने से भी लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब राज्य के निवासी ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। लोगों को बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

एमपी राशन पात्रता और दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • 10वीं की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Click here for MP Samarg Portal

MP Ration Card List 2023 में नाम कैसे देखें ?

MP Ration Card List 2023 में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

  • अब आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए एक फॉर्म आएगा जिस पर आपको एप डिस्ट्रिक्ट का नाम, लोकल बॉडी, ग्राम पंचायत का नाम और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को फॉर्म में भरना है।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आप स्क्रीन पर दिख रहे Go के बटन पर क्लिक कर दे। आपके द्वारा दी हुई जानकारी के आधार पर आपकी एमपी राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपने परिवार का नाम चेक कर सकते है।

Rationmitra.nic.in पोर्टल पर लॉगइन कैसे करे ?

  • राशन मित्र पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर लॉगइन के बटन पर क्लिक करे।

  • आपके सामने एक फॉर्म आएगा जहां आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड टाइप करना है।
  • सारी जानकारी टाइप करने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।
  • बीपीएल / एएवाई रजिस्टर कैसे देखें
  • बीपीएल व ए ए वाई रजिस्टर देखने के लिए सबसे पहले परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  • बीपीएल परिवार रजिस्टर के तहत वेबसाइट के होमपेज पर आपको बीपीएल/एएवाई रजिस्टर का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा यहां आपको अपने जिले का नाम, ग्राम पंचायत और लोकल बॉडी जैसी जानकर दर्ज करनी है।
  • अंत में स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को बॉक्स में टाइप करके Go के बटन पर क्लिक कर दे आप की जानकारी सामने आ जाएगी।

मध्य प्रदेश पात्रता पर्ची में नाम कैसे जोड़ें ?

पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट राशन मित्र पर जाये।

  • पोर्टल के होमपेज पर “सदस्य पंजीकृत करे” नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा जहां आपको  समग्र आईडी और बॉक्स में लिखे कैप्चा कोड को टाइप करके Get Family Details के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके द्वारा दी हुई आईडीई के आधार पर आपके परिवार की जानकारी आ जाएगी। इसके बाद आपको
    Add Member के बटन पर क्लिक करना है।
  • एक नया फॉर्म अब आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। फॉर्म में पूछी हुई जानकारी टाइप करने के बाद आप Add Member In Family के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • आपके द्वारा किये गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में टाइप करना है।
  • अगले चरण में आपको सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करने है और अंत में Submit के बटन पर क्लिक करना है। आपकी पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

MP Jan Kalyan yojana

राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड

  • राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए आपको राशन मित्र वेबसाइट करना होगा और पेज पर “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार)” section में “पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह मे जारी)” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको जहा आपको डिस्ट्रिक्ट family id, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरनी होगी।

  • इसके बाद पात्रता पर्ची की जानकारी प्राप्त कर के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप पात्रता पर्ची डाउनलोड कर पाएंगे।
बीपीएल स्टेटस ट्रैक कैसे करे ?
  • बीपीएल स्टेटस ट्रैक करने के लिए बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करे।
  • पोर्टल के होमपेज पर ट्रैक बीपीएल स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • आपकी स्क्रीन पर अब एक नया पेज आएगा जहां आपको समग्र आईडी और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को टाइप करके Go के बटन पर क्लिक करे।
  • आपका बीपीएल स्टेटस आपके सामने आ जायेगा।
Helpline Number

इस आर्टिकल में हम ने आपको राशन मित्र पोर्टल, एमपी राशन कार्ड लिस्ट देखने और बीपीएल / एएवाई राशन कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आपको इस से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के जरिये प्रबंधन प्रणाली से संपर्क कर सकते है।

Email id: mdcmsssm@gmail.com
Helpline Number: 0755 – 2558391
Fax: 0755 – 2552665
Address: सामाजिक न्‍याय संचालनालय, 1250 तुलसी नगर भोपाल (मध्य प्रदेश)

दोस्तों Mp ration card list 2022 – 2023 @ rationmitra.nic.in का ये आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ भी इसे साझा करें और अगर इस पोर्टल से संबंधी आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके बताये।

Frequently asked question on MP ration Card 

MP Ration Card List में आपने आना चेक करने के लिए कौन सी वेबसाइट पर Visit करना होगा।

इसके लिए आप rationmitra.nic .in पर विजिट कर सकते है। जहाँ आपको वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) का लिंक दिखाई देगा।

राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करे ?

जैसा की आर्टिकल में बताया गया है इसके लिए आपको वेबसाइट पर विजिट कर .”पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह मे जारी)” लिंक पर क्लिक कर मांगी गयी जानकारी भरनी होगी।

मध्य प्रदेश राज्य राशन कार्ड में कहा संपर्क कर सकते है ?

इसके लिए आप वेबसाइट पर दिए गए नंबर 0755 – 2558391 पर संपर्क कर सकते है।

View Comments (0)

Related Post