MP Ladli Laxmi Yojana Online Apply | लाडली लक्ष्मी योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MP Ladli Laxmi Yojana Online Apply | लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता | लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना राज्य सरकार ने प्रदेश की लड़कियों के उज्जवल भविष्य के लिए 1 अप्रैल 2007 को शुरू की थी। इस योजना के तहत सरकार एमपी में रहने वाली लड़कियों को 1,18,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी और साथ ही उनकी शिक्षा के स्तर को भी सुधारा जायेगा। आज इस आर्टिकल में हम एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज और ऑनलाइन लिस्ट चेक करने जैसी सभी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

MP Ladli Laxmi Yojana 2023

लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब वर्ग से आने वाली उन लड़कियों को आवेदन का लाभ दिया जायेगा जिनकी जन्म तिथि 1 अप्रैल 2008 या इससे बाद की हो। सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि लड़कियों के बैंक खाते में आएगी जोकि अलग अलग किश्तों में जमा की जाएगी।

एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को लांच किया जिसके तहत प्रदेश की 42 लाख 14 हजार लड़कियों को इस योजना का सीधा लाभ दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त कक्षा 6, 9, 11 और कक्षा 12 में 9 लाख से अधिक लड़कियों को 231 करोड़ की स्कॉलरशिप दी गयी है।

मध्य प्रदेश की ऐसी पंचायतों को सम्मान दिया जायेगा जहां बाल विवाह जी दर शून्य हो, लड़कियों से संबंधित आपराधिक मामले ना हुए हो और बालिकाएं कुपोषित ना हो। ऐसी पंचायतों को लाडली पंचायत के नाम से सम्मानित किया जायेगा।

किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले उसमे पंजीकरण करना होता है। एमपी की लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है। लोक सेवा केंद्र और आंगनवाड़ी जाकर महिला और बाल विकास अधिकारी से मिलकर आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना फॉर्म भर सकते है।

Ladli Laxmi Yojana 2023 Key Points

योजना का नाम मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
उद्देश्य लड़कियों का जीवन स्तर सुधारना
शुरू की गयी राज्य सरकार
लाभार्थी प्रदेश की बालिकाएं
विभाग महिला व बाल विकास विभाग
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/

लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

प्रदेश में ऐसे बहुत से गरीब परिवार है जो पैसों की कमी के कारण अपनी बेटियों को शिक्षा नहीं दे पाते और ना ही वे उनके विवाह के लिए पैसे  जोड़ पाते है। ऐसे भी बहुत से परिवार है जो बेटे और बेटी में फरक करते है। बेटियों को अच्छी शिक्षा मिले और उन्हें आगे बढ़ने के एक समान अवसर मिले इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है।

लड़कियों के प्रति राज्य के लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना और बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। इस योजना से राज्य में पुरुष महिला के बीच लिंग अनुपात को करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के जन्म के बाद पहले साल में ही आवेदन करना जरुरी है। अगर किसी परिवार ने कन्या को गोद लिया है तो वे भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। किसी परिवार में अगर दूसरी संतान के रूप में एक साथ २ लड़कियों ने जन्म लिया हो तो वे भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली धनराशि

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के बाद जब आवेदक योजना में पंजीकृत हो जाता है तो उसे अलग अलग किस्तों में पैसे दिए जाएंगे जो की आवेदक के बैंक खाते में जमा किये जायेंगे।

  • पहली किश्त – बेटी के जन्म के बाद एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने पर पहले 5 साल को 30000 की राशि प्रदान की जाएगी जोकि 6000 रुपये प्रति वर्ष मिलेगी।
  • दूसरी किश्त – जब बेटी कक्षा 6 में दाखिला लेगी तब अगली किस्त के रूप में 2000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

  • तीसरी किश्त – कक्षा 9 में दाखिला मिलने पर तीसरी किस्त 4000 रुपये की राशि सरकार सीधे बैंक खाते में जमा करेगी।

  • चौथी किश्त – कक्षा 11 में दाखिला लेने पर 6000 रुपये की राशि चौथी किस्त के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी।

  • पांचवी किश्त – जब लड़की कक्षा 12 में प्रवेश लेगी तब 6000 रुपये की पांचवी किश्त जमा कराई जाएगी।

  • छटवी किश्त – लड़की की आयु 21 साल होने पर 1 लाख रुपये की आर्थिक सहयता राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि को लड़की अपनी उच्च शिक्षा या शादी के भुगतान के लिए प्रयोग कर सकती है पर इसे दहेज़ के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

पंजीकरण निरस्त होने के कारण

  • अगर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की जानकारी गलत या फिर असत्य पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में पंजीकरण को निरस्त किया जायेगा।
  • ऐसी बालिकाएं जो बाल देखरेख संस्था में रहती हो और बाद में अपने अभिभावक के साथ किसी अन्य राज्य में चली जाती है उनका आवेदन भी निरस्त कर दिया जाएगा।
  • बाल विवाह होने की स्थिति में भी लाड़ली लक्ष्मी योजना से बालिका का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और उसे मिलने वाली राशि पर रोक लगा दी जाएगी।
  • लड़की की शिक्षा बीच में ही बंद होने पर भी सरकार से मिले वाली सहायता राशि बंद हो जाएगी।

लाडली लक्ष्मी योजना की पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • लड़की के माता और पिता आयकर दाता ना हो।
  • लड़की की 18 वर्ष की आयु तक शादी नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार ने अगर लड़की गोद ली है तो उसे गोद लेने का प्रमाण पत्र देना होगा।

Click here for MP ration card List

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2023 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन पत्र” के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।

  • आपको अब “जनसामान्य” का एक ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का पहला फॉर्म खुल जायेगा। इस योजना में आवेदन करने से पहले सम्रग ID होना जरुरी है ये ID कैसे बनानी है उसका आर्टिकल भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • फॉर्म में पूछी हुई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और पेज पर नीचे दिख रहे “जानकारी सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने अगले चरण में एक मुख्य फॉर्म आएगा जहां आपको पहले बालिका की जानकारी भरनी है और उसके बाद परिवार की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद बालिका के टीकाकरण की स्थिति की जानकारी देनी है और सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अब आप स्क्रीन पर दिख रहे सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म जमा कर दे। अंत में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।

Click here for MP ration Mitr

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी किसी आंगनवाड़ी केंद्र जाये।
  • आंगनबाड़ी केंद्र से आपको लाडली लक्ष्मी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जायेगा।
  • इस फॉर्म को ध्यान से पढ़े और पूछी हुई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक से भरे।
  • अंत में सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करके आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करवा दे।

लाड़ली लक्ष्मी लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है जो आपकी एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने में मदद करता है।
  • आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और होम पेज पर दिख रहे “बालिका विवरण” के बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर अब एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना में सभी आवेदकों की लिस्ट दिखेगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना आवेदन कई तरीकों से सर्च कर सकते है जैसे बालिका का नाम, बालिका के माता पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि।
  • कोई भी एक जानकारी दर्ज करके खोजे के बटन पर क्लिक कर दे।
प्रमाण – पत्र कैसे देखें?
  • मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र ऑनलाइन देखने के लिए योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये और होम पेज पर प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज आएगा जहां आपको बालिका का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके खोजे के बटन पर क्लिक कर दे।

  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपका प्रमाण-पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।
Helpline Number

अगर आपको योजना से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो लाड़ली लक्ष्मी योजना की हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है।

Telephone number: 0755-2550910
Fax: 0755-2550912
Email id : ladlihelp@gmail.com

दोस्तों MP Ladli Laxmi Yojana 2023 का ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ भी शेयर करे और अगर आप या आपके नजदीकी कोई परिवार इस योजना में आवेदन के लिए योग्य है तो उन्हें इसकी जानकारी अवश्य दे और इस योजना में आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। अगर आपके पास मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके बताये।

Related Post