Mukhyamantri jan kalyan sambal yojana: Naya savera card | मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

Mukhyamantri jan kalyan sambal yojana | sambal yojana online apply | जन कल्याण संबल योजना | naya savera card

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए लागू किया गया। वर्ष 2018 में यह योजना पूरे मध्यप्रदेश में लागू की गई। आमतौर पर देखने में आया है कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो तक नहीं पहुंच पाता है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंत्र की इन्हीं खामियों को दूर करने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया है, ताकि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का कथन है कि Jan kalyan sambal yojana व्यक्ति के जन्म से पहले और उसकी मृत्यु के बाद तक गरीबों को लाभ पहुंचाती है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना (Mukhyamantri Jan kalyan sambal yojana)

sambal yojana mp की शुरुवात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2018 में की गयी। जिसका नाम अब बदल दिया गया है और ये राज्य में नया सवेरा नाम से चलायी जा रही है। नया सवेरा योजना के नाम पर ही इसके तहत गरीब लोगों को और मजदूरों के नया सवेरा कार्ड बनाए गए। नया सवेरा कार्ड के द्वारा ही नया सवेरा योजना का लाभ उठाया जा सकता था। Naya Savera Scheme के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। 

यह कार्ड पाने के लिए सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा कंप्यूटर सेंटर में जाना होगा। वहां पर आपको सभी संबंधित जरूरी जानकारी देनी होंगी।

Click here for MP Bhulekh Naksha

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लाभ

मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रसूति सहायता योजना

sambal yojana mp को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को अंतिम तिमाही में प्रसव पूर्व जांच कराने पर 4000 रूपए दिए जाएंगे और शिशु पैदा होने के बाद12000 रूपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना

इस योजना के तहत मजदूर की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपए, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, परमानेंट विकलांगता पर 2 लाख और आंशिक अपंगता पर 1 लाख रुपए से सहायता की जाती है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अंत्येष्टि सहायता योजना

  • Jan kalyan sambal yojana के तहत श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को पंचायत सचिव अथवा वार्ड प्रभारी द्वारा तत्काल ₹5000 राशि दी जाएगी।
  • पंजीकृत श्रमिक के बच्चों को पहली क्लास से लेकर पीएचडी तक शिक्षा के खर्चों में छूट मिलेगी।
  • sambal yojana MP का संचालन उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है।
  • पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों को एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि की कोचिंग बिलकुल मुफ्त दी जाएगी।

उपकरण अनुदान योजना

sambal yojana MP के तहत यदि कोई भी पंजीकृत व्यक्ति अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए,उपकरण खरीदने के लिए बैंक से लोन प्राप्त करता है तो लोन का 10% अथवा 5000 रूपए अनुदान के रूप में सरकार द्वारा उसे दिया जाएगा।

स्वयं के रोजगार के लिए सब्सिडी

  • हर साल 100000 पंजीकृत व्यक्तियों को ऋण लेने पर सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का संचालन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया गया है।
  • पंजीकृत व्यक्ति और उनके परिवार के निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी। दो लाख रुपए तक उनका मुफ्त में इलाज किया जाएगा। इस योजना को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संचालित करेगा।
  • रिक्शा चलाने वाले पंजीकृत लोगों को लॉर्डर के लिए अनुदान दिया जाएगा और इस योजना को नगरीय विकास एवं आवास विभाग संचालित करेगा।
  • पंजीकृत मजदूरों को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना का संचालन नगरीय विकास एवं आवास विभाग करेगा।
  • पंजीकृत असंगठित मजदूरों को ₹200 में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना को ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा।

Click Here for Nrega Job card  

Mukhyamantri Jan kalyan sambal yojana eligibility

  • केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • गरीबी रेखा से नीचे के परिवार ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं साथ ही उनकी मासिक बिजली की खपत 100 यूनिट से कम होनी चाहिए।
  • उस परिवार का बिजली का कनेक्शन 1 किलो वाट का ही होना चाहिए।
  • यदि आवेदन कर्ता सरकारी कर्मचारी है या आयकर दाता है या फिर उसके पास एक एकड़ से ज्यादा भूमि है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता। आवेदन कर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए।

नया सवेरा योजना कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना पहचान पत्र होना जरूरी है। पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड के साथ अपना पैन कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड लगा सकते हैं।
  • इसके साथ साथ आपको मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र भी लगाना होता है। इसमें आप अपना डोमिसाइल लगा सकते हैं।
  • नया सवेरा योजना कार्ड बनवाने के लिए योजना में आवेदन करने के लिए परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए इसलिए आवेदन करते समय बीपीएल राशन कार्ड का होना आवश्यक है।
  • पिछले महीने का बिजली का बिल भी दिखाना जरूरी है। साथ ही फैमिली आईडी की दो फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने अनिवार्य हैं।

नया सवेरा कार्ड कैसे बनवाएं?

  • यदि आपके पास संबल योजना कार्ड है और आप इसके बदलाव कर नया सवेरा कार्ड बनवाना चाहते है तो ये कार्ड आप अपने नज़दीकी लोक सेवा केंद्र, कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन पर जाकर बनवा सकते है।
  • नया सवेरा कार्ड बनवाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको पुराने संबल कार्ड के साथ और अपने आधार कार्ड के साथ विजिट करना होगा।
  • इस डॉक्यूमेंट की जांच अधिकारी द्वारा की जाएगी और इसे’आपके मोबाइल नंबर के साथ भी मैच किया जायेगा।
  • सभी डॉक्यूमेंट की पहचान होने बाद आपको नया सवेरा कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना पंजीकरण प्रक्रिया

सबसे पहले आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा कंप्यूटर सेंटर मैं जाकर वहां से sambal yojana MP आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह फार्म आप अपने क्षेत्र के पार्षद के पास से भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदन पत्र लेने के बाद इसे अच्छी तरह से पढ़ें और सारी जानकारी ठीक ढंग से भर दें। इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवा कर इसके साथ संलग्न करदें।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारी आपके द्वारा जमा किए आवेदन पत्र और उस में संलग्न दस्तावेजों को चेक करेगा। आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी यदि सही हैं तो आपको राज्य सरकार द्वारा सदस्य आईडी प्रदान कर दी जाएगी और आपके परिवार का नाम जनकल्याण संबल योजना में जोड़ दिया जाएगा।
  • आपको दी गई सदस्य आईडी के द्वारा आप Jan Kalyan Sambal yojana आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कैसे करें (sambal yojana online apply)

इसके लिए सबसे पहले आवेदन कर्ता को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा या फिर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधा वेबसाइट पर जा सकते हैं।

jan kalyan sambal yojana Portal

  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर सबसे पहले लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालना पड़ेगा। लॉग इन करने के बाद आपको “नवीन पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार ईकेवाईसी से करें” नाम से एक लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

  • इसके बाद नए टैब में एक नया पेज खुल जाएगा। जिसके बाद आपसे आपकी आईडी पूछी जाएगी। वहां पर आप अपनी आईडी और पासवर्ड डाल दें और उसके नीचे कैप्चा कोड भर दें।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का फार्म भरना होगा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में रजिस्ट्रेशन पूर्ण के बाद आपकी सारी जानकारी डेस्कटॉप पर दिखा दी जाएगी।
  • इस तरह आपका Jan Kalyan sambal yojana online apply कर सकते है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस

इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां पर होम पेज पर “आपको पंजीयन की स्थिति जाने” नाम से एक आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें उसके बाद नया टैब खुल जाएगा और उसमें नया पेज ओपन होगा।

वहां पर आपसे समग्र आईडी मांगी जाएगी, मांगी गई डिटेल्स भरने के बाद “सदस्य की जानकारी देखें” पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने sambal yojana mp का पंजीकरण का स्टेटस दिखाई देगा।

जन कल्याण पोर्टल पर अपना login यूजरनाम पता कैसे करे।

यदि आप लॉगिन यूजर नाम पता करना चाहते है तो वो आप ऑनलाइन संबल पोर्टल या जन कल्याण पोर्टल मध्य प्रदेश पर जा कर चेक कर सकते है। इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर “पोर्टल पर अपना Login User Name पता करे ” पर क्लिक करना होगा।

अगले पेज पर आपको जिला और स्थानीय निकाय भरना होगा और कॅप्टचा भर रिपोर्ट देखे पर क्लिक करना होगा।

View Comments (0)

Related Post