उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल | Uttarakhand Parivar Register

आज के समय में सभी चीजें ऑफलाइन माध्यम से ऑनलाइन माध्यम में परिवर्तित होती जा रही हैं। साधारण व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन आ जाने से पूरा देश तेजी से डिजिटल होता जा रहा है।
भारत को डिजिटल बनाने में केंद्र सरकार व सभी राज्य सरकारें अपना योगदान दे रही हैं। सरकारों के प्रयास हैं कि सभी सरकारी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाया जा सके। जिससे सरकारी कामकाजों को आसान बनाया जा सके और उनमें ज्यादा पारदर्शिता हो।
इसी मुहिम में अपना योगदान देने के लिए उत्तराखंड सरकार लेकर आई है उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल (Uttarakhand Parivar Register)। इसके लिए सरकार द्वारा ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपके लिए लेकर आए हैं, उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल क्या है?

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल क्या है। यह उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किया गया महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें एक परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दी गई होती है।
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल (Uttarakhand Parivar Register) के लिए केवल उत्तराखंड राज्य के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। इस दस्तावेज के द्वारा राज्य के नागरिक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल को प्राप्त करने के लिए राज्य के नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी क्योंकि इसे ऑनलाइन माध्यम से ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर द्वारा इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के मुख्य उद्देश्य कौन-कौन से हैं?

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
● परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी एक ही दस्तावेज में उपलब्ध कराना।
● सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से जन सामान्य तक पहुंचाना।
● नागरिकों के सरकारी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए।
● जन सामान्य के समय और पैसे की बचत करना।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में कौन-कौन सी जानकारी दी जाती है?

● परिवार के मुख्य सदस्य समेत सभी सदस्यों का नाम
● पिता का नाम
● जन्मतिथि
● आयु
● लिंग
● जाति
● धर्म
● शैक्षणिक योग्यता
● व्यवसाय
● पता (मकान नंबर, गांव, तहसील, जिला व पिन कोड)
● वर्तमान स्थिति
● दिनांक

अटल आयुष्मान योजना के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लीन करे ?

Uttarakhand Parivar Register Nakal Benefits

● इस दस्तावेज के द्वारा समस्त परिवार व प्रत्येक सदस्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
● इस दस्तावेज द्वारा आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
● स्कूल व कॉलेज के छात्रों को स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए
यह दस्तावेज अनिवार्य होता है।
● भूमि खरीद-फरोख्त संबंधी कार्यों में परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है।
● इस दस्तावेज द्वारा किसी भी ग्राम पंचायत की जनसंख्या की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
● गैर सरकारी कार्यों में भी परिवार रजिस्टर नकल की जरूरत पड़ती है।
● आयुष्मान कार्ड जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी यह दस्तावेज अनिवार्य है।
● इस दस्तावेज द्वारा अन्य आवश्यक दस्तावेज भी बनवाए जा सकते हैं।
● Uttarakhand Parivar Register के द्वारा पेंशन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में नाम दर्ज करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

● मुख्य सदस्य का पासपोर्ट साइज फोटो
● परिवार के मुख्य सदस्य का आधार कार्ड
● अन्य सदस्यों का आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान प्रमाण पत्र जैसे की वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड इत्यादि दिया जा सकता है
● उत्तराखंड निवास प्रमाण पत्र
● पंचायत सहायक विकास अधिकारी (ADO) को लिखा गया शपथ पत्र
● बिजली अथवा पानी का बिल।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल पंजीकरण कैसे करें?

● सबसे पहले उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 
● लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
● होम पेज पर आपको Login Section में सबसे नीचे का “Sign Up Here” का आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
● इसके बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा जिसमें आपको विभिन्न जानकारियां (Email ID, लिंग नाम संपर्क सूत्र जन्मतिथि और आपका पता) देकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
● सबमिट करने के पश्चात आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा। ओटीपी डालकर “एक्टिव अकाउंट” आइकॉन पर क्लिक करें।
● इससे आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा। इस यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप पोर्टल में “Sign In” कर पाएंगे।

इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप अपना उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Uttarakhand Parivar Register Nakal में अपना नाम दर्ज कैसे करें?

● सबसे पहले उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
● इसके बाद लॉगिन सेक्शन में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर “Sign In” पर क्लिक करें।
● Sign In करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा। इसके बाद विभाग ऑप्शन में “पंचायती विभाग”, सेवा प्रकार में पंचायत संबंधित सेवाएं और सेवा ऑप्शन में “नया परिवार जोड़ें” पर क्लिक करते ही आपके सामने और भी ऑप्शन खुल जाते हैं, जैसे की “फोटो चुनें” व अन्य दस्तावेज अपलोड संबंधित ऑप्शंस। ये सभी दस्तावेज अपलोड करके जमा करें आइकॉन पर क्लिक करें।
● इसके बाद एक नया फार्म पेज खुल जाएगा जिसमें आपको सभी मांगी गई जानकारी देनी होंगी। जैसे कि मुखिया का नाम, पिता का नाम, लिंग, जाति, आयु, संपर्क सूत्र व अन्य जानकारियां। सभी जानकारियां डालकर समीक्षा विवरण पर Tick करके “कुटुंब जोड़ें” आइकॉन पर क्लिक करें।
● इसके बाद “सदस्य जोड़ें” आइकॉन पर क्लिक करें और सदस्य की मांगी गई सारी जानकारी भर दें और “जमा करें” पर क्लिक करें।
● परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ने के पश्चात “सहेजें” पर क्लिक करके, आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को पुनः ध्यान से चेक करें। इसके बाद “जमा करें” आइकॉन पर क्लिक करें।
● इसके बाद आपके सामने पेमेंट के लिए पेज ओपन हो जाएगा। सारी डिटेल्स डालकर, निर्धारित धनराशि का भुगतान करें।
● ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आवेदन की स्थिति चेक की जा सकती है।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

  • आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड परिवार रजिस्टर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर “आवेदन की स्थिति” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर “खोजें” पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन स्थिति ओपन हो जाएगी।
    इस प्रकार आवेदन की स्थिति चेक की जा सकती है।

Apuni Sarkar Uttarkhand ऐप कैसे डाउनलोड करें?

  • Apuni Sarkar Uttarkhand ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें।
  • सर्च बार में जाकर “Apuni Sarkar Uttarkhand लिखकर सर्च करें।
  • इसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में “अपनी सरकार उत्तराखंड App” दिखाई देगा, इसे इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल करने के बाद ऐप खोलें और अपना अकाउंट बनाएं।
  • इसके पश्चात अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
  • Apuni Sarkar Uttarakhand App के माध्यम से आप मोबाइल पर ही उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल संबंधी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। यदि यह ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल है, तो आपको सीएससी सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल चेक कर सकते हैं।
Related Post