Vridha Pension yojana 2020 | old age pension in UP in hindi | उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन 2020 | SSPY UP | old age pension UP status
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुजुर्ग नागरिको के लिए उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना चला रखी है जो समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत काम करती है। इस योजना में बुजर्गो को आत्म निर्भर जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा पेंशन राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में प्रदान की जाती है। यह योजना क्या है और कैसे काम करती है और इस योजना के अंतर्गत कौन से लाभ यूपी के बुजुर्ग नागरिको को दिए जाते है ,कैसे इस old age pension UP योजना में बुजुर्ग नागरिक आवेदन कर सकते है, Old age pension UP stauts ये सब इस लेख में बताया गया है अंत लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना – Old Age Pension UP
प्रदेश सरकार ने राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के लाभ के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, पात्र वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके तहत उन्हें मासिक आधार पर 800 रूपये तक प्रदान किये जायेगे। UP Old age Pension Scheme 60 वर्ष से अधिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो के लिए है।
यह पेंशन योजना समाजवादी पेंशन योजना जो पिछली सरकार द्वारा चलायी योजना का ही एक प्रारूप है। old age pension in UP yojana के तहत सरकार प्रदेश के 50 लाख से अधिक वृद्ध जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है ऐसे में उत्तर प्रदेश समाजकल्याण विभाग वृद्धो को पेंशन प्रदान करता है।
Old Age Pension UP Key Points
Key Points | |
Name of the Scheme | Old age Pension in UP Scheme |
Run by | Samaj Kalyan Vibhag, UP |
Helpline Number | 18004190001 |
State | Uttar Pardesh |
Official Website | http://sspy-up.gov.in/ |
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य
वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देष्य उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग लोगो को साहयता प्रदान करना है ताकि वो अपने जीवन यापन के लिए किसी दूसरे का सहारा न बने और अपने जीवन काल में आत्म निर्भर बन के रहे । योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले को पेंशन राशि सीधे अकाउंट में प्रदान की जाती है और बैंक खाते का आधार से जुड़ा होना जरुरी है। बैंक खाते में सीधे राशि आने से बुजुर्ग लोगो को किसी अधिकारी या दफ्तर के चक्र भी नहीं लगाने पड़ते।
Click here for UP ration card List
Highlights of old age pension UP scheme
-
Old age Pension Scheme UP उत्तर प्रदेश में योग्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जो उन्हें 60 वर्ष के बाद वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
- Uttar Pardesh Old age Pension Scheme के तहत यूपी सरकार लाभार्थियों को 800 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान करती है।
- उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश का निवासी होना आवयशक है।
- इस योजना के लिए आवेदक का बैंक में अकाउंट होना जरुरी है। पेंशन की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है।
- जैसे की ये योजना गरीबो के लिए है तो आय का प्रमाण पत्र योजना Uttar Pardesh Old age Pension आवेदन के लिए जरुरी है।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने एक वेबसाइट भी बनायीं है जहाँ से आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। वेब साइट का एड्रेस नीचे दिया गया है।
Eligibility for Old age pension UP Scheme
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक हो।
- Old age Pension में आवेदक के पास बैंक अकाउंट हो जो आधार कार्ड से लिंक हो
- ]पुरुष और महिलाएं दोनों इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक खाता
- फोटो
- उत्तर प्रदेश निवासी पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2020 आवेदन कैसे करे – old Age pension UP online apply
इस Uttar Pardesh Old age Pension Scheme का लाभ उठाने के लिए आवेदन ऑनलाइन भी किये जाते है
पहला चरण- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दी गयी SSPY UP वेबसाइट पर विजिट करे और apply now पर क्लिक करे।
दूसरा चरण – फिर नई एंट्री पर क्लिक करे। क्लिक करने के पश्चात् पेज कुछ ऐसा दिखाई देगा।
तीसरा चरण –उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना की माँगी गयी सारी जानकारी फील करे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे और सेव करे।
चौथा चरण –सेव करने के बाद सबमिट करने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा। नंबर संभाल कर रखे या नोट कर ले। Old age Pension UP में आपका online आवेदन स्वीकार हो जायेगा।
Old Age Pension UP Status
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए sspy up वेबसाइट पर जाये और चेक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करे।
- क्लिक करने पर पेज कुछ ऐसा दिखेगा।
- “पासवर्ड बनाने हेतु पंजीकरण करें” पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन नंबर और अकांउट नंबर भरे और अंत में कैप्चा को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे
- सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन के साथ एक पासवर्ड मिलेगा।
- फिर “आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करें” पर क्लिक करे और आवेदन की स्थिति( Pension Status) देखे।
- 30 दिनों के अंदर आवेदन का कोई रिजल्ट नहीं आता है तो नजदीकी जिला समाज कार्यालय में सम्पर्क करे।
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
यदि आप इस वृद्धावस्था पेंशन योजना में कोई सहायता लेना चाहते है तो इसके लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी दिया हुआ है आप समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर: 18004190001 पर फोन कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है। फोन अधिकारी द्वारा आपको UP old age pension योजना के तहत मदद दी जाएगी
यूपी वृद्धावस्था पेंशन सूचि ( Old age Pension UP list)
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना वेबसाइट पर पेंशनरो की सूचि भी दी गयी है ये सूचि जिला के हिसाब से है कौन से जिले में कितने पेंशनर है और कितनी राशि उस क्षेत्र को प्रदान की गयी है वो जानकारी भी आप वेबसाइट से ले सकते है।
इस वेबसाइट पर आप विधवा पेंशन योजना और विकलांग पेंशन योजना के लिए भी आवेदन कर सकते है। यह तीनो पेंशन योजनाओ का एकीक्रत वेब पोर्टल है।
यदि लेख अच्छा लगा तो लोगो के साथ शेयर करे और कमेंट करे। उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाये जैसे ,जनसुनवाई समाधान उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे, UP Berojgari Bhatta 2020 भी पढ़े ।
पेंशन का स्टेटस आप ऑनलाइन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है इसके लिए आपको वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक करना होगा।
जी हाँ आप पोर्टल के माध्यम से योजना में आवेदन के लिए online apply भी कर सकते है।
ये लिस्ट आप वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते है कौन कौन से जिले में कितने पेंशनर है और कितनी राशि उस क्षेत्र को प्रदान की गयी है।