उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन | UP Skill development mission (UPSDM)

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन रजिस्ट्रेशन | UP Skill development Mission | training center list | UPSDM login Id-Registration |  UPSDM online application 

2009 में केंद्र सरकार द्वारा 50 करोड़ व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय कौशल विकास नीति शुरू की गई थी। राष्ट्रीय योजना के तहत, उत्तर प्रदेश राज्य का उद्देश्य 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक 50 लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने और राज्य के युवाओं को रोजगार प्रेरित कौशल प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  का पुनर्गठन किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने UPSDM -UP Skill development Mission  के लिए जरिये  एक कार्यक्रम विकसित किया है। यूपीएसडीएम एक एकीकृत मिशन के रूप में कार्य करता है जो राज्य के लिए Skill Development लक्ष्यों को प्राप्त करने में राज्य के सभी विभागों को एक साथ ले कर आता है।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2020

इस मिशन की शुरुवात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्य नाथ जी द्वारा की गयी। ये योजना देश की Skill India mission के जैसी ही है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना का मग्सद भी देश के युवाओ का भविष्य उज्जवल करना है। इस योजना के जरिये प्रदेश के नागरिको को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि वह demand के अनुसार परिकशित होकर एक अच्छा रोज़गार प्राप्त कर सके

Highlights of UP Skill development mission

  • UP Skill development mission योजना के अंतर्गत युवाओ को फैशन डिज़ाइनिंग, मोटर वाहन, कंप्यूटर ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,इलेट्रिशन ,फैशन डिज़ाइनिंग,ब्यूटिशियन, हेल्थ केयर आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के तहत 34 क्षेत्रो के 283 पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • सभी सेंटर पर अंग्रेजी के साथ साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी प्रदान की जाती है।
  • किसी भी विषय में प्रशिक्षण प्राप्त करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष रखी गयी है।
  • UPSDM ने उत्तर प्रदेश राज्य में अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य के युवाओं को जो शिक्षा या किसी भी अन्य कौशल का पीछा करने में सक्षम नहीं है उनके लिए कौशल प्रशिक्षण विकल्प दिया है।
  • यूपीएसडीएम के जरिये प्रशिक्षण उनके आवास से उचित लागत पर और उचित दूरी पर प्रदान किया जाता है। ऐसे केन्द्रो पर युवाओ की रुचि और योग्यता के आधार पर बेहतर कैरियर और कौशल प्रशिक्षण विकल्प बनाने में मदद करने के लिए पेशेवर परामर्श देने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के पश्चात उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश कौशल प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।
Key points
Name of Scheme UP Skill development mission
Category State Govt. Scheme
Beneficial for age group 18 to 35
Managed by Department of Vocational training and Skill Development
Objective Skills Development among youth

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • उत्तर प्रदेश निवासी प्रमाण पत्र
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष ही होनी चाहिए |
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षित प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में आवेदन

यदि कोई उत्तर प्रदेश का निवासी इस योजना के जरिये कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना करना चाहता है तो वो ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  में आवेदन कर सकता है।

 

पहला चरण– ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की UP Skill development mission वेबसाइट पर विजिट करे।

 

दूसरा चरण– उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन वेबसाइट पर विजिट करने पर नीचे दी गयी फोटो जैसा एक पेज ओपन होगा। वहाँ पर candidate registration पर क्लिक करे (वेबसाइट को आप हिंदी या English में भी ओपन कर सकते है। उसके लिए आपको भाषा का चयन करना होगा )

तीसरा चरण- Candidate registration पर क्लिक करने पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल  कर सामने आएगा (जैसा नीचे दिखाया गया है ) फॉर्म में मांगी सारी जानकारी भरे जैसे आधार कार्ड नंबर ,फ़ोन नंबर नाम ,E -mail address आदि।

 

चौथा चरण– आप से अपनी फोटो अपलोड करने को भी कहा जायेगा। इसलिए अपनी फोटो की soft copy भी साथ रखे।

पांचवा चरण – सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आवेदन सबमिट करने के बाद आपको यूजर name व password दिया जायेगा।

 

छठा चरण – login section पर जाकर लॉगिन करे और login करने के बाद आवेदन पूरा हो गया है।

 

हेल्पलाइन नंबर (Helpline number)

 UP Skill development mission (UPSDM) में किसी सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 -102 -8056 पर कॉल करके जानकारी  ले सकते है

ट्रेनिंग सेंटर (UPSDM Training Center List)

अपने नज़दीकी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ट्रेनिंग सेंटर का पता भी आप बताई गयी वेबसाइट से निकाल सकते है या पता जानने के लिए आप पर यहाँ पर क्लिक करे भी चेक कर सकते है

उत्तर प्रदेश सरकार के MOU के तहत ट्रेनिंग के लिए सरकार ने कुछ प्राइवेट कम्पनीज के साथ भी करार किया है। Raymond ,मारुती इंडिया ltd ,L& आदि कुछ कम्पनीज है जो सरकार का साथ दे रही है।

उत्तर प्रदेश राज्य की अन्य योजनाओ के लिए क्लिक करे।

Frequently Asked Question

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन क्या है ?

इस योजना के जरिये प्रदेश के नागरिको को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है।

UPSDM क्या है ?

ये Uttar pardesh skill development mission है। जो उत्तर प्रदेश के नागरिको के प्रशिक्षण और रोजगार के लिए है।

यूपीएसडीएम योजना का लाभ किस आयु वर्ग के लिए है?

18 से 35 वर्ष तक के आयु के युवा इस योजना का लाभ ले सकते है।

Uttar pardesh skill development mission में आवदेन कैसे करे ?

इस योजना में आवेदन सरकार की लेख में बताई गयी वेबसाइट पर आवेदन कर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।

कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के लिए 1800-102-8056 पर कॉल कर सकते है।

UPSDM Training center List कैसे देखे।

ये लिस्ट आप आर्टिकल में बताये गए तरीके से देख सकते है। इसके लिए आपको UPSDM की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

View Comments (0)

Related Post