UP Scholarship online Status | यूपी स्कॉलरशिप योजना | UP Scholarship login | UP Scholarship form 2022
उत्तर प्रदेश छात्रवृति प्रदेश सरकार द्वारा उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए शुरू की गयी सरकारी योजना है जिनकी वित्तीय स्थिति कमजोर है, जो उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए पढाई शुल्क का भुगतान करने में असमर्थ हैं। ऐसे छात्र आसानी से यूपी छात्रवृत्ति योजना के द्वारा प्रदान की जा रही आर्थिक सहायता से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। UP Scholarship form भरने की प्रक्रिया पहले से ही वेबसाइट पर ऑनलाइन चल रही है।
इस यूपी स्कॉलरशिप आर्टिकल में हम उन उम्मीदवारों को जो छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंड रखते है वो इस आर्टिकल को पढ़ कर योजना में सही से up scholarship login कर आवेदन कर सकते है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा होनहार छात्रों को प्रदान की जा रही छात्रवृति सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है .
यूपी छात्रवृत्ति – UP Scholarship Scheme
इस योजना में आवेदक यूपी छात्रवृत्ति Pre Matric और Post Matric के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन वेबसाइट पर ऑनलाइन करना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के छात्र और छात्राएं इन छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकते है। यूपी छात्रवृत्ति आवेदन और भुगतान की स्थिति आधिकारिक साइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
यह यूपी स्कॉलरशिप सरकारी योजना उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी योजना है जो राज्य के छात्रों को प्रेरणा और वित्तीय सहायता प्रदान करती है। हर साल लाखों छात्र अपनी शिक्षा के खर्च के लिए ऑनलाइन UP Scholarship के लिए आवेदन करते है और एलिजिबिल छात्र/छात्राएं को वित्तीय राशि प्रदान की जाती है।
Important Points to apply in UP scholarship 2022
- यूपी छात्रवृत्ति किसी भी जाति श्रेणी जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी आदि के सभी आवेदकों के लिए समान रूप से उपलब्ध है।
- आवेदन करने वाले को अपना ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर ऑनलाइन अप्लाई के लिए प्रदान करना होगा
- आवेदक द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी और दस्तावेज प्रामाणिक और वास्तविक होने चाहिए। यदि प्रदान की गई जानकारी गलत पाई गई, तो आपके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
- फेल हुए छात्र योजना के पात्र नहीं होंगे
- छात्रों के लिए आवेदन पत्र के साथ बैंक पासबुक की फोटोकॉपी की हार्डकॉपी भी लगानी होगी।
- जिन छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है या आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे अपने व्यक्तिगत विवरण, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, कक्षा 10 वीं / 12 वीं रोल नंबर, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
- आवेदकों को नियमित आधार पर छात्रवृत्ति पोर्टल पर विजिट करना होगा। उन्हें सभी निर्देशों का समय पर और सावधानी से पालन करना चाहिए ताकि वे छात्रवृत्ति प्राप्त करने का मौका न छोड़ सकें।
Document required for UP scholarship Scheme
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- फीस रसीद
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- अंक तालिका
- नवीनतम पासपोर्ट आकार स्कैन की गई फोटो
- Scan हस्ताक्षर
- शपथ पत्र
UP Scholarship course list
आप नीचे दिए गए पाठ्यक्रमों के लिए यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सभी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।
पाठ्यक्रमों की सूची जो यूपी छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के तहत हैं-
- कक्षा 9 वीं
- कक्षा १० वीं
- Class 11
- कक्षा 12 वीं
- स्नातक पाठ्यक्रम
- Post graduate
- डिप्लोमा / अन्य परीक्षा
Click here for UP Berojgari Bhatta 2020
UP Scholarship yojana Eligibility
- प्री-मैट्रिक कक्षा 9-10 श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति के लिए छात्रों ने कक्षा 9 वीं या कक्षा 10 वीं में प्रवेश लिया हो।
- यूपी स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक के लिए, छात्रों को 10 वीं (हाई स्कूल) उत्तीर्ण होना चाहिए और कक्षा 11 वीं या 12 वीं कक्षा में दाखिला लिया हो।
- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पोस्ट-मैट्रिक के लिए आवेदक को कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
- आवेदन उत्तर प्रदेश का रहने वाला हो और परिवार की वार्षिक’आय 2 लाख से कम हो और वही प्री-मैट्रिक के लिए परिवार की वार्षिक’आय 1 लाख से कम हो।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना मह्त्वपूर्ण तारीख
Important Tentative Dates | ||||
Courses | Online Application Start | Last Date Of Apply Online | Last Date Of Complete Form | Last Date for Submit Hard Copy To Institute |
Class 9th-10th | 24-Jul-22 | 12-Oct-22 | 12-Oct-22 | 12-Oct-22 |
Class 11th-12th | 01-Aug-22 | 05-Nov-22 | 12-Oct-22 | 12-Oct-22 |
Registration on UP Scholarship portal
आप यदि स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के योग्य है और आप इसमें आवेदन करना`चाहते है तो आपको सबसे पहले Scholarship वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा और इसके बाद`आप`आप अपनी योग्यता अनुसार UP Scholarship योजना में आवेदन कर सकते है।
- वेबसाइट खुलने पर पहला पेज पर आपको student tab पर क्लिक करना होगा। वहाँ आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगे आपको registration पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर आपको अपनी योग्यता अनुसार दिए गए ऑप्शन अनुसार क्लिक कर UP Scholarship form भरना होगा।
- Scholarship Registration online form में आपसे जिला ,शिक्षण संस्थान, वर्ग / जाति समूह , नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आदि इनफार्मेशन मांगी जाएगी। सारि जानकारी भर कर सबमिट करे।
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर हो जायेगा।
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप लॉगिन – UP Scholarship Login
यदि आप ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया और अब आप UP Scholarship login करना चाहते है तो आपको स्टूडेंट टैब में Fresh login पर क्लिक कर आपके आवेदन अनुसार स्कॉलरशिप योजना का चयन करे।
- आपको प्री मेट्रिक ,पोस्ट मेट्रिक आदि में से किसी एक का चयन करने पर अगले पेज पर फार्म भर login करना होगा। जहाँ आपसे registration number ,कॅप्टचा आदि माँगा जायेगा। ये सब भर कर सबमिट करे और अगले पेज का प्रिंटआउट ले।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म के प्रिंट आउट को आपके शिक्षण संस्थना में जमा करवाना होगा
Scholarship renewal
आपका आवेदन यदि स्वीकार हो गया है तो अगले वर्ष UP scholarship renewal पर क्लिक करे । जहाँ आपसे registration details ,जन्म तिथि आदि मांगी जाएगी और login करना होगा और प्रिंट आउट को आपके शिक्षण संस्थना में जमा करवाना होगा
How to check UP scholarship status
यदि आपने आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन का UP Scholarship status 2020 करना चाहते है तो इसके लिए आपको वेबसाइट पर स्टेटस पर क्लिक करना होगा और अगले पेज पर registration number और DOB भर कर search पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन का Scholarship Status आ जायेगा
यूपी स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नंबर
योजना के अंतर्गत किसी अधिकारी से बात करने के लिए आप contact us में दिए गए अधिकारियों से संपर्क कर सकते है हर एक केटेगरी के लिए अलग अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपनी केटेगरी अनुसार ही यूपी स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क साधे।
UP scholarship Demo Video
इस पोर्टल पर chatravriti scholarship में आवेदन करने के लिए एक Demo Video भी दिया गया है जहाँ आपको वीडियो के जरिये आवेदन का पूरा प्रोसेस बताया गया है। registration कैसे करे, Login कैसे करे ,फार्म कैसे भरे ये सब आप वीडियो देख कर समझ सकते है कौन से डॉक्यूमेंट की सॉफ्टकॉपी चाहिए उसका साइज क्या होगा ये सब भी वीडियो में बताया गया है। वीडियो देखने के लिए आपको पोर्टल पर विजिट कर demo video for students पर क्लिक करना होगा।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
दोस्तों ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
उत्तर प्रदेश के अन्य आर्टिकल भी पढ़े और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये।
Frequently asked question in UP chatravriti scholarship
UP Scholarship login करना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट टैब में Fresh login पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको login और पासवर्ड दिया जायेगा।
इस छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद up scholarship login कर आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
यदि आप उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना में कोई मदद लेने चाहते है तो आप UP scholarship Help Line Numbers – 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare) पर फ़ोन कर सकते है। अन्य जानकारी आर्टिकल में दी गयी है।
यदि आप ने उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना में online apply किया है और आप इसका status चेक करना चाहते है तो वेब साइट पर स्टेटस पर क्लिक कर और मांगी गयी जानकारी एंटर कर आपके आवेदन का up scholarship status 2020 देख सकते है।
View Comments (0)