UP berojgari bhatta online registration 2020 | up berojgari bhatta | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP
दोस्तों ये आर्टिकल आपको “उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ” योजना के बारे अवगत करायेगा । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के पढ़े–लिखे बेरोजगारों को मासिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “UP Berojgari Bhatta” शुरू की गई है। हाल ही में, राज्य सरकार ने यूपी में इसके आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना एक प्रमुख योजना है जिसके तहत राज्य सरकार राज्य के सभी शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता सीधे उनके खाते में प्रदान करेगी। बढ़ती जनसँख्या के साथ बेरोजगारी आज एक मुख्य समस्या बनती जा रही है। प्रदेश की सरकारे इसकी भरपाई बेरोजगारी भत्ते के साथ करती नज़र आ रही है जब तक उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल जाती।
UP Berojgari Bhatta Yojana – उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता
Berojgari Bhatta 2020 योजना केवल उन्ही अभियर्थियों के लिए लागू किया है जो उत्तर प्रदेश राज्य से रहने वाले है तथा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारी की जिंदगी जी रहे है। ऐसे में यूपी बेरोजगारी पंजीकरण करने पर उत्तर प्रदेश सरकार से 1000 से 1500 रूपये तक की आर्थिक मदद बेरोजगार लोगो को उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत प्रदान कर रही है। ये योजना में आप आवेदन कैसे कर सकते है और इसके लिए पात्रता क्या है और लाभ कैसे ले सकते है इसके लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े हो सकता है ये आपके भी काम आये। इसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी किये जा सकते है और ये बिल्कुल आसान है और हमने इसको इस आर्टिकल में बताया भी है।
बेरोजगारी भत्ता योजना के उद्देश्य
UP Berojgari Bhatta योजना का उद्देश्य गरीब और मेधावी छात्रों को भत्ता प्रदान कर उनका मान सम्म्मान बनाये रखना है। कुछ गरीब छात्र पैसो के आभाव में नौकरीयो के फार्म नहीं भर पाते ,इंटरव्यू के लिए एक जगह से दूसरी जगह ट्रेवल नहीं कर पाते ऐसे में बेरोजगारी भत्ता उनके लिए एक सहायता का काम करेगा और नौकरी नहीं नहीं मिलने पर भी वो इस मिलने वाली राशि से कुछ अपने जीवन में व्यापार या कोई अन्य कार्य शुरू कर सकेगा। जिस से बेरोजगारी की समस्या में राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का विवरण
- इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 12वीं से स्नातक (ग्रेजुएट ) के शिक्षित बेरोजगारो को प्रदेश की सरकार वित्तीय सहायता के रूप रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता 1000 से 1500 रूपये प्रति माह तक प्रदान करती है।
- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलायी जा रही है
- UP Berojgari Bhatta Yojana का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का नागरिक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- इस योजना के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए व परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- भत्ता की राशि एक निश्चित समय के लिये होगी, रोज़गार प्राप्त करने के बाद युवा का बेरोजगारी भत्ता बन्द कर दिया जायेगा। रोज़गार प्राप्त होने की स्तिथि में सूचना सम्बंधित विभाग को देनी होगी।
- UP Berojgari Bhatta योजना का लाभ आप सरकार की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर विजिट कर के व योजना के लिए आवेदन कर के उठा सकते है।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
Benefits of Online Registration of Uttar Pardesh Berojgari Bhatta
- ऑनलाइन प्रक्रिया आवेदन बहुत ही सरल है और आप कभी भी कही से भी मोबाइल या लैपटॉप से इस योजना के लिए पंजीकरण कर सकते है।
- किसी सहायता के लिए विभाग से ऑनलाइन कांटेक्ट कर सकते है।
- प्रदेश में चलाये जा रहे रोजगार मेले के बारे में पता कर सकते है।
- अपनी योग्यता अनुसार जॉब सर्च कर सकते है।
- एम्प्लायर सीधा नौकरी पोर्टल पर अपलोड कर सकता है और उसे चेक कर उसके लिए आवेदन कर सकते है।
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद मेल द्वारा आपके आवेदन के अनुरूप किसी नौकरी के लिए सूचित भी किया जायेगा
UP Berojgari Bhatta Online application
- Online Registration या योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की दी गयी वेबसाइट पर विजिट करे।
- UP Berojgari Bhatta 2020 Panjikaran के लिए वेबसाइट ओपन करने पर आपको पंजीकरण का एक बटन दिखाई देगा। वहा क्लिक कर के आप पंजीकरण कर दे।
- berojgari bhatta online registration 2020 करने के लिए आप से नाम ,मोबाइल नंबर, userid ,पासवर्ड, ईमेल आदि जानकारी मांगी जाएगी
- अगर आप UP Berojgari Bhatta 2020 भत्ते के योग्य है और आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के भी जानकारी ले सकते है।
- विभाग का पता व फ़ोन नंबर नीचे दिया गया है।
UP berojgari bhatta login
यदि आप ने सेवा योजना पोर्टल पर अपनी online id बना ली है और आप इसमें अब लॉगिन करना`चाहते है तो आपको पोर्टल पर विजिट कर login पर क्लिक करना होगा
- अगला पेज खुलने पर Job seekar पर क्लिक करके User id और password एंटर करे। फिर कॅप्टच भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
- इस तरह आप सेवा योजना पोर्टल पर लॉगिन कर। योजनाओं का लाभ ले सकते है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फायदे
- कहीं भी कभी भी ऑनलाइन पंजीकरण।
- सभी सरकारी नौकरियां एक पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
- ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा
- ईमेल के माध्यम से नौकरी की अधिसूचना
- फ़िल्टर श्रेणी, स्थान, विभाग और वेतन का उपयोग करके Job Search
Rojgaar Sangam Seva yojana portal Government and private job search
इस पोर्टल पर आप सरकारी और प्राइवेट जॉब भी सर्च कर कर सकते है। इसके लिए पोर्टल पर विजिट कर आपको अपनी जरुरत अनुसार टैब का चयन कर क्लीक करना होगा।
Government Job – इस टैब का चयन करने पर सभी सरकारी नौकरियाँ की सूचना प्राप्त कर सकते है ,आप विभाग का चयन कर चुने गए विभाग की नौकरियों की जानकारी ले सकते है
Private Job -इस टैब का चयन करने पर आप आउटसोर्स job ,Private जॉब,रोज़गार मेला जॉब देख सकते है और अपनी योग्यता अनुसार फ़िल्टर भी कर सकते है
उत्तर प्रदेश सेवा योजना विभाग हेल्पलाइन
अगर आपको UP Bhatta Yojana से जुडी कुछ भी सहायता की जरूरत पडती है तो आप नीचे दिए गये पत्ते पर फोन, ई-मेल कर सकते हैं.
कार्यालय का पता:- गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बॉस मंडी चौराहा लखनऊ, उत्तर प्रदेश इंडिया
- ई-मेल:- sewayojan-up@gov.in
- फोन नंबर:- 0522-2638995 , 91-7839454211
- कार्य समय- 10:00 AM से 6:00 PM
- कार्य दिवस- सोमवार से शुक्रवार
लिखी गयी योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी योजना है। केंद्र सरकार ने भी स्किल इंडिया मिशन की शुरुवात युवाओ को ट्रैंनिंग देने व् रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए की है। जिसका आर्टिकल पढ़ कर आप योजना का लाभ ले सकते है।
Frequently Asked question in UP Berojgari Bhatta 2020
यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है और आप इसके योग्यता को पूरा करते है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन id व पासवर्ड से लॉगिन कर योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
जी हाँ ,uttar Pardesh Berojgari Bhatta yojana के लिए ऑफिसियल वेबसाइट भी सरकार ने जारी की है आप http://sewayojan.up.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते है।
इस योजना में उत्तर प्रदेश के नागरिक जिनकी आयु 21 से 35 वर्ष के है व परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम है और कम से कम 12वी पास की है वो berojgari bhatta online registration 2020 में अप्लाई कर सकते है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर किये जा सकते है। आवेदन करने का तरीका आर्टिकल में बताया गया है।
View Comments (0)