Telecentre Entrepreneur Course- TEC Registration & TEC Certificate | सीएससी सर्टिफिकेशन

Tec certificate download | सीएससी सर्टिफिकेशन आवेदन  | TEC certificate apply online for CSC Kendra

भारत सरकार ने लोगो तक सरकारी सुविधाओं में आवेदन करने के लिए  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) वेब पोर्टल लॉन्च किया है। ये CSC digital seva सेंटर कोई भी नागरिक खोल सकता है जिसके लिए सीएससी पंजीकरण ऑनलाइन करना होगा, यह योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम मिशन मोड परियोजनाओं के तहत कार्य करती है।

सीएससी केंद्र खोलने के लिए या CSC Village Level Entrepreneurs (VLE) बनने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ साथ TEC certificate भी जरुरत होती है। TEC जिसे Telecentre Entrepreneur Course कहाँ जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको CSC केंद्र क्या है और इसके लिए आवेदन करने के लिए TEC सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे ,TEC certificate FEE कितनी होगी और इसके लिए ऑनलाइन registration कैसे करे ये सब इस आर्टिकल में बताया गया है। 

CSC Digital Seva center – सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र

सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल डिजिटल इंडिया मिशन के तहत शुरू किया गया था। भारत सरकार ने भारत के विभिन्न हिस्सों में लाखों VLE  एजेंटों को नियुक्त किया है। VLE एजेंट CSC कनेक्ट पोर्टल पर लॉगिन कर अलग अलग सेवाएं लोगो को प्रदान करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गांवों में 2.5 लाख नए CSC केंद्र स्थापित करना है और नागरिक के लिए ई-सेवाओं को सक्षम बनाना है । CSC योजना  भारत को डिजिटलकरण की ओर ले जाने में मदद करेगा और साथ ही यह राज्यों में बड़ी संख्या में नौकरियों का सृजन करेगा। इसने महिला उम्मीदवारों को भी csc digital Seva केंद्र खोलने के लिए अवसर दिए गए है।

सीएससी केन्द्रो पर उपलब्ध सेवाएं

इन सेवा केन्द्रो पर निम्न लिखित संबंधी सेवाएं उपलब्ध है जो VLE एजेंट द्वारा लोगो को provide की जाती है।

  • Agriculture
  • Banking and  pension
  • Education
  • Election
  • Electricity
  • Government Scheme
  • Health
  • Insurance
  • Aadhar

डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और वो गांव का निवासी हो।
  • आवेदक को कम से काम 10वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • आवेदक को स्थानीय बोली पढ़ने और लिखने के साथ साथ अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान भी हो
  • कंप्यूटर का ज्ञान रखता हो
  • एक वैध वीआईडी (वर्चुअल आईडी) और पैन कार्ड  होना चाहिए।
  • TEC certificate होना जरुरी है।

CSC Digital Seva

TEC certificate course क्या है ?

Telecentre Entrepreneur Course (TEC) CSC academy  द्वारा डिजाइन किया गया एक certification course है। यह TEC certificate course सभी ग्राम स्तरीय उद्यमियों  (VLE) और उनके लिए है जो नागरिकों VLE बनना चाहता है या CSC seva kendra खोलना चाहते है। पाठ्यक्रम CSC द्वारा प्रदान की गई विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। यह TEC course नागरिकों को कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य डिजिटल तकनीकों में मदद और सुविधा प्रदान करता है। जो उन्हें डिजिटल कौशल विकसित करने के दौरान सीखने और दूसरों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है। हर VLE को digital technique के जरिये अलग अलग सेवाएं लोगो तक पहुचानी होती है इस लिए हर एक सेवा जो CSC केन्द्रो पर दी जाएगी उसका ज्ञान होना जरुरी है।

यह कोर्स पूरा होने पर आपको एक सर्टिफकेट दिया जाता है जिस पर आपका नाम और फोटो अंकित होती है जो दर्शाता है की आप एक सर्टिफाइड VLE एजेंट है। इस पर TEC certificate number दर्ज़ होता है जिसे CSC ID कहाँ जाता है।

Benefits of TEC Certificate or Digital Seva certificate

  • डिजिटल सेवा केंद्र प्रमाणपत्र से आप अधिकृत VLE संचालक बन सकेंगे।
  • यह आपको अलग अलग तरह के सरकारी टेंडर प्राप्त करने में आपका सहयोग करेगा।
  • यह सर्टिफिकेट आपका CSC संबंधित मामले और अन्य न्यायिक मामले में आपका सहयोग करेग।
  • सीएससी केंद्र के लिए किसी वित्तीय ऋण के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • यह TSC certificate आपको बैंक मित्र / BC एजेंट की मंजूरी लेने में भी मदतगार हो सकता हैं।

How to do TEC Certificate course registration

  • यदि आप यह कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोर्स की वेबसाइट cscentrepreneur.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट खुलने पर आपके सामने फ्रंट पेज पर  login with us का ऑप्शन दिखाई देगा। । आपको login with us पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अगला पेज open होगा।

  • अगले पेज पर Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) Register पर क्लिक करे। (यदि आप पहले से VLE है या digital seva kendra खोल रखा है उस user ID व् password से Login करे।)
  • Register पर क्लिक करने पर आपको एक फॉर्म भरना होगा जहा आपको नाम ,पता ,ईमेल ,DOB और फोटो जैसी information भरनी होगी और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।

  • रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको TEC certificate number प्राप्त करने के लिए आपसे कुछ शुल्क भी लिया जायेगा।
  • TEC registration के बाद आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग करनी होगी और assessment देने होंगे।
  • नागरिक को कूल 10 assessment  पूरे करने होंगे और इसके बाद अंतिम ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

  • जिसके बाद परीक्षा में सफल नागरिक ऑनलाइन tec certificate download कर सकेंगे।

VLE CSC certificate कैसे download करे।

यदि आप VLE है और आपने CSC certificate प्राप्त कर लिया है तो आप ऑनलाइन register.csc.gov.in पर लॉगिन कर भी certificate download कर सकते है जहाँ CSC ID number ही आपका certificate नंबर होगा।

TEC Helpline details

यदि आप इस course से सम्बंधित कोई सहायता चाहते है तो टोल फ्री नंबर 1800 3000 3468 पर कॉल कर साहयता प्राप्त कर सकते है या ईमेल tec.support@cscacademy.org पर मेल कर अपनी query पूछ सकते है। बताई गयी वेबसाइट के कांटेक्ट us में जाकर दिए गए अधिकारियों से भी आप बात कर सकते है ये सुविधा   9:30 am to 6:00 pm (Monday to Saturday)उपलब्ध है।

 

ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये और लोगो के साथ शेयर करे , CSC Digital seva का कम्पलीट आर्टिकल इस वेबसाइट पर पढ़ना न भूले।

Frequently Asked question on TEC/CSC Certificate

TEC certificate क्या है और CSC seva kendra में इसकी क्या जरुरत है?

यह एक सर्टिफिकेशन कोर्स है यह कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य डिजिटल तकनीकों पर ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करता है ,यह सर्टिफिकेशन VLE digital seva सेंटर खोलने के जरुरी है।

इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए registration कैसे करे?

इसके लिए आपको बताई गयी ‘वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा और Exam देना होगा।

TEC certificate number क्या है ?

यह CSC ID या नंबर एग्जाम पास करने के बाद आवेदक को दिया जाता है जिसकी जरूरत CSC केंद्र खोलने के लिए आवेदन के समय होती है।

View Comments (1)

  • Tec.certificate no.4104780981 application no.3358583928947104 after complete whole process now application show reject not give any reason again form not accepted with these Tec. no.

Related Post