SSA Gujarat online attendance: Download SSA Gujarat online hajari App (એસ એસ એ ગુજરાત ઓનલાઇન હજારી)

SSA Gujarat online attendance | ssa gujarat Students online hajari | Hajari app download | એસ એસ એ ગુજરાત ઓનલાઇન હજારી | ssa gujarat teacher profile

प्रिय पाठक ये आर्टिकल ssa gujarat online attendance system पर लिखा गया है।  जिसमें हम आपको SSA गुजरात ऑनलाइन उपस्थिति पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। SSA एक सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan) है जिसके तहत केंद्र सरकार ने संविधान के 86 वें संशोधन के तहत 6 साल  से 14 साल के बच्चों की मुफ्त शिक्षा को मौलिक अधिकार (fundamental right)  के रूप में शामिल किया गया है। SSA gujarat online attendance सर्व शिक्षा अभियान गुजरात सरकार के प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है।  जहाँ शिक्षक और विद्यार्थी अपनी उपस्थिति ऑनलाइन चिह्नित कर सकते हैं

सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन अटेंडेंस करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और सभी पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। हम आपको “ssa gujarat online attendance system 2020” के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेंगे  जैसे कि online attendance benefit , पात्रता मानदंड, आवेदन की स्थिति, आवेदन प्रक्रिया आदि। इसलिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े।

SSA Gujarat online attendance system (એસ એસ એ ગુજરાત ઓનલાઇન હજારી)

गुजरात SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल को शिक्षा के स्तर को बनाए रखने और पूरे ऑपरेशन को पारदर्शी बनाए रखने के लिए शुरू किया गया है। ssa gujarat online attendance शिक्षकों और Students की उपस्थिति समय की निगरानी करने के लिए एक वेब पोर्टल है जो की काफी successful हो रहा है । इस online attendance portal के माध्यम से न केवल छात्रों को शिक्षा मिल रही है, बल्कि शिक्षा का स्तर भी बदल रहा है। Gujarat Online Hajari Sarv Shikhsha Abhiyan Portal अब सभी टीचर्स अपनी अटेन्डस और students  ऑनलाइन दर्ज़ करते है।

SSA Gujarat online attendance system objective

गुजरात के शिक्षा विभाग ने सभी प्रावधानों के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान को मंजूरी दी है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना और अधिक से अधिक बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों के दायरे में लाना है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत, गुजरात शिक्षा विभाग पेशेवर शिक्षकों की भर्ती करता है और उन्हें प्रशिक्षित करता है। इसके अलावा SSA gujarat ऑनलाइन हजारी Portal को शिक्षा के मानक को बनाए रखने और पूरे ऑपरेशन को पारदर्शी बनाए रखने के लिए शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा भी मिल रही है और शिक्षा के सत्तर में बदलाव भी नज़र आ रहा है।

Key Points

Name of the initiativeSSA Gujarat Online attendance system
Launched ByGovernment of Gujarat
StateGujarat
DepartmentCouncil of Elementary education
Beneficiary forSSA Students and teachers of Gujarat
Objective of the initiativeImprovement in Education level
BenefitsTransparency in Education
Official Websitewww.ssagujarat.org/
MethodOnline

Attendance timing on SSA Gujrat attendance Portal

इस ssa gujarat online attendance पोर्टल पर अध्यापक अपनी अटेंडेंस निर्धारित समय अनुसार सुबह 11 :30 बजे तक online portal par दर्ज़ कर सकते है। जो की week में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक करनी होगी। वही second shift में class लेने वाले अध्यापको को हज़ारी 02:00 बजे तक दर्ज़ करनी होगी। 

वही शनिवार को दोपहर 12:30 बजे तक सभी स्कूल शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज़ करवानी होगी।

टीचर भी अपनी प्रोफाइल teacherportal.gujarat.gov.in पोर्टल पर विजिट कर अपनी रिपोर्ट देख और सबमिट सकते है। ssa gujarat teacher profile देखने के लिए उन्हें अपनी लॉगिन ID से लॉगिन करना होगा।

Services Available on SSA Gujarat Portal

गुजरात ऑनलाइन उपस्थिति पोर्टल पर छात्रों और शिक्षकों के लिए  उपलब्ध सुविधाओं का विवरण इस प्रकार है:

  • Teachers attendance
  • Student attendance
  • Teachers report
  • Student report 
  • Teacher Training
  • Transport
  • Adhar dise child tracking system
  • Eclass
  • Periodic assessment test
  • online circular
  • GIS School mapping
  • recruitment
  • Matrix For Grievance Redressal
  • migration monitoring system
  • School Monitoring app
  • Children with special Needs

How to use SSA Gujarat online attendance system – ऑनलाइन हाज़री (hajari) कैसे लगाए ।

यदि आप स्टूडेंट है और आप online hajari पोर्टल पर दर्ज़ करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको SSA Gujrat के आधिकारिक वेब पोर्टल पर विजिट करना होगा।

SSA-gujrat-online-attendance-system

  • होम पेज खुलने पर आपको online attendance system पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा ये Schoolattendancegujarat.org वेब पेज होगा। (इस पेज पर आपको कुछ instruction दी गयी है उसको ध्यान से पढ़े और अपनी hajari उस समय अनुसार दर्ज़ करे। )

online-attendance-system-for-SSA-students

  • इस वेबसाइट पर आपको शिक्षा विभाग (SSA) द्वारा प्रदान की गयी userid और password से login करना होगा।
  • Login और पासवर्ड भरने के बाद captcha भरे ओर लॉगिन पर क्लिक करे। अगले पेज पर अपनी online hajari भरे।
  • आपको हर बार हज़ारी लगाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करना होगा।

How to do online study on SSA Gujrat Web Portal 

विभाग ने स्टूडेंट्स को घर पर online पढाई  करने के लिए वीडियो भी अपलोड किये है जिसे आप पोर्टल पर विजिट कर ऑनलाइन देख सकते है।ये वीडियो देखने के लिए SSA gujrat की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

  • पहले पेज पर आपको home learning का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको videos के नाम subject अनुसार दिखयी देंगे। लिंक पर क्लिक करने पर उस सब्जेक्ट की वीडियो खुल जाएगी
  • Study From Home Weekly Schedule भी आप यहाँ से चेक कर सकते है।

SSA Gujarat Student online attendance system app download

विभाग द्वारा इसके लिए एक मोबाइल अप्प भी बनायीं गयी है जिसे आप मोबाइल में डाउनलोड कर अपनी hajari और अन्य सुविधाएं अपने मोबाइल से भी प्रपात कर सकते है।

  • Gujarat online hajari app डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा।
  • प्ले स्टोर पर search में SSA online attendance टाइप करे। फिर आपको निचे दिए गए फोटो जैसा अप्प दिखाई देगा।

SSA-Gujrat-online-attendance-app

  • डाउनलोड पर क्लिक करे और अप्प डाउनलोड करे और install करे।
  • इनस्टॉल होने के आप SSA app icon पर क्लिक करके ओपन करे और इस्तेमाल करे।
Aadhar Dise Child Tracking System

ssa gujarat पोर्टल पर आ adhar dise feature भी जोड़ दिया गया जिसमें स्टूडेंट केस्कूल रिकॉर्ड को आधार’कार्ड के साथ जोड़ दिया जायेगा।


Zilla Parishads ने राज्य में students के Aadhaar numbers को जोड़ने को काम शुरू कर दिया है जिस से integrated Aadhaar enabled U-DISE ( Unified District Information System for Education) बनाया जा सके। इस डाटा के उपयोग से Sarva Shiksha Abhiyan बल मिलेगा। 

Helpline Number of online attendance system for SSA students

यदि आपको पोर्टल पर कोई असुविधा हो रही है और इसके लिए कोई सहायता चाहते है तो आप टोल फ्री Helpline number -1800-233-7965 पर फ़ोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है। CRC Internet problems Call Toll Free Helpline No : 1800 233 1026 पर कॉल करे

 

प्रिय पाठको ,आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताये। किसी साहयता के लिए आप हमें मैसेज करे हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगा। आर्टिकल अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ।

Click Here to read more Sarkari yojana 2020

Frequently asked question in SSA Gujarat online attendance system for students

SSA Gujarat Online Hajari के लिए कौन सी वेबसाइट पर विजिट करना होगा ?

इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ssagujarat.org पर विजिट करना होगा जिसका लिंक पोर्टल में दिया गया है। पोर्टल खुलने पर आपको online attandance system पर क्लिक करना होगा।

When I should mark SSA Gujarat Online attendance on portal ?

अभी के दिए गए समय अनुसार morning batch को 11 :30 से पहले और afternoon batch को 02 :00 बजे से पहले hajari दर्ज़ करवानी होगी। वही शनिवार को ये समय 12 :30 रखा गया है।

SSA Gujarat Online hajari system के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है।

किसी सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 233 1026 पर कॉल अपनी समस्या के बारे में हल प्राप्त कर सकते है या ssa.aadhardise@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।

क्या हाज़री लगाने के लिए SSA hajari mobile app भी उपलब्ध है?

जी हाँ ,आप गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल ऐप्प भी डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी आप आर्टिकल पढ़ कर ले सकते है।

ssa gujarat teacher profile देखने के विजिट करे ?

इसके लिए आपको teacherportal.gujarat.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा

1 Response

  1. September 19, 2021

    […] Click here to read this article in Hindi […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *