Shala Darpan Portal Rajasthan Login, Internship & App Download | शाला दर्पण राजस्थान

Shala darpan Portal login |  शाला दर्पण राजस्थान | shala darpan school search | shala darpan Internship | vacant post list

राजस्थान के नागरिको के लिए शाला दर्पण (Shala Darpan) नाम से सरकार द्वारा डिजाइन किया गया वेब पोर्टल है। इस वेबसाइट पर आपको केवल एक क्लिक में सभी प्रकार के शिक्षकों, छात्रों और स्कूलों से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी। अगर आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड है, तो आप इस वेबसाइट पर जाकर कई लाभ उठा सकते हैं। पोर्टल पर कई तरह की महत्वपूर्ण सूचनाएं और सुविधाएं मौजूद हैं जो पोर्टल पर विजिट कर हासिल की जा सकती है।

इस वेब पोर्टल के क्या क्या लाभ है और इस पोर्टल को बनाने के उद्देश्य क्या है ,कौन सी सुविधाएं पोर्टल पर उपलब्ध होगी, Shala darpan internship, vacant post list कैसे देखे और आप कैसे login कर shala darpan portal rajasthan पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ के सकते है ये सब हमने आर्टिकल में डिटेल में बताया है। 

Shala Darpan Portal rajasthan – शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान

सूचना प्रौद्योगिकी या IT के वर्तमान युग में सूचना को इकठा कर उनको उनको ऑनलाइन लोगो तक पहुँचाना आज एक आवश्यक घटक बन गया है। ऐसा ही शाला दर्पण पोर्टल एक गतिशील डेटाबेस प्रबंधन पोर्टल है जहाँ से राजस्थान के नागरिक सभी सरकारी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों के बारे में जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।  इस पोर्टल में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के छात्रों, स्कूलों और शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के संबंध में डेटा उपलब्ध करवाया गया है। 

यह पोर्टल राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के माता पिता को स्कूल सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए बनाया गया है। स्कूल स्टाफ भी पोर्टल का इस्तेमाल अपने कार्य के लिए कर सकता है। यह ऑनलाइन प्लेटफार्म है कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है यदि आप अभिभावक है तो स्कूल रिपोर्ट ,स्टूडेंट रिपोर्ट ,staff report प्राप्त कर सकते है यदि आप स्टाफ है तो अपने स्कूल की डिटेल्स, transfer details, Helpdesk आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

शाला दर्पण पोर्टल के उद्देश्य

आज जहाँ IT के युग सभी “information digitally” उपलब्ध है ऐसे में राजस्थान सरकार ये कदम सरकारी और अन्य स्कूलों में छात्रों, टीचर्स और अन्य स्टाफ के डाटा और इनफार्मेशन ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। जिसे कोई भी कभी भी पोर्टल पर विजिट कर जानकारी प्रपात कर सकेगा।  डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होने के साथ HRD ministry और NIC डाटा को analysis कर जरुरी कदम उठा पायगे। अभिभाको को भी अपने बच्चो के  स्कूल की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण उन्हें कही जाने के जरूरत नहीं पड़ेगी और information ऑनलाइन घर बैठे उपलब्ध होगी। 

Click Here for SSO ID rajasthan

Benefits of Shala Darpan Portal Rajasthan

  • माता-पिता आसानी से अपने बच्चों की  सभी गतिविधि, जैसे कि कुल उपस्थिति, पिछले और नए कार्य रिकॉर्ड, और उनके बच्चों की सभी उपलब्धियां की जांच कर सकते हैं।
  • राजस्थान सरकार की यह परियोजना छात्रों, अभिभावकों, स्कूल प्रशासन और शिक्षकों के बीच संबंध बनाए रखने और पारदर्शिता बनाए रखने का काम करती है।

  • इस पोर्टल पर राजस्थान के  शिक्षकों और छात्रों के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। अगर आपके पास “Shala Darpan LOGIN ID” और पासवर्ड है, तो आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप एक शिक्षक हैं तो भी यह वेबसाइट आपके लिए बहुत फायदेमंद है।
  • कक्षा के सभी छात्रों की पूरी जानकारी ऑनलाइन होने के कारण शिक्षक पूरी तरह से स्कूल से जुड़े होंगे और उन्हें सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

Click here for Jan suchana Portal

Key Points

Key Points
Name of the Portal Shala Darpan Portal Rajasthan
Design By Designed & Developed by National Informatics Centre (NIC),Rajasthan
Beneficial for Citizen of Rajasthan( Students and School Staff
Managed By Rajasthan Council of School Education
Benefits Information Related to Schools Are available
Official Website rajshaladarpan.nic.in

Services available on Shala darpan Portal Rajasthan

नागरिकों के लिए (For Citizen)

Search School – इसमें आप स्कूल को सर्च कर सकते है जैसे सेकेंडरी स्कूल, Subject wise school, Modal School, School with hostel, English Medium स्कूल आदि।

School report -इसमें आप प्रदेश के अलग अलग स्कूल की रिपोर्ट अनुसार स्कूल सच कर सकते है।

Student report -इसमें आप स्टूडेंट्स वाइज रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है जैसे category wise enrollment ,class wise enrollment ,Gender wise आदि।

Staff Report – यहाँ से आप Teachers in  school, Principal in School ,Headmaster in school आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Staff Corner Window

  • Know your School
  • Know Staff Details
  • Helpdesk
  • ट्रांसफर schedule
  • Transfer order

Jan aadhar Rajasthan

शाला दर्पण लॉगिन कैसे करे- Shala Darpan login

इस वेबसाइट में राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिक अपने शिक्षकों और छात्रों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर आपके पास “Shala Darpan LOGIN ID” और Password है तो आप भी सभी जानकारी प्राप्त आसानी से प्राप्त कर सकते है और यदि आप एक शिक्षक हैं तो आप इस वेबसाइट का उपयोग अपने कार्य के लिए कर सकते है है login process बिलकुल सरल है लॉगिन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स follow करने होंगे। Login की जरुरत आपको पोर्टल से सम्पूर्ण जानकारी ग्रहण करने के लिए होगी।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और होम पेज पर आपको login का टैब दिखाई देगा।
  • इसके बाद एक नया पेज open होगा जो नीचे दिए गए पेज के जैसा होगा और आपको एक लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। इसमें आपको दी गयी Login ID और password भरना होगा।
  • इसके बाद आपको दिया गया कॅप्टचा एंटर करना होगा और shala darpan login बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपका Login process complete हो जायेगा और आप पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकेगे और शिक्षा विभाग और स्कूल द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध सभी जानकारी आपको मिल सकेगी।
  • शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन करने के लिए आपको अपने स्कूल से क्रेडेंशियल लेने होंगे।

शाला दर्पण विद्यालय विवरण

यदि आप पोर्टल पर राजस्थान प्रदेश के किसी स्कूल के बारे में सर्च करना चाहते है तो वो सुविधा भी पोर्टल पर दी गयी है इसके लिए आपको पोर्टल पर विजिट कर मेनू टैब  में “School in rajasthan” पर क्लिक करना होगा।

  • जिसके बाद अगला पेज खुलने पर आपको “School type” में दी गयी सूचि में से स्कूल टाइप का चयन करना होगा। ये स्कूल टाइप Model School, Adarsh School (Adarsh school stage 1 or Adarsh school stage 2 or Adarsh school stage 3), Vocational School और ICT School होंगे।
  • किसी एक का चयन कर आपके सामने district wise स्कूलों की संख्या आ जाएगी। जिले के नाम पर क्लिक करने पर ब्लॉक वाइज और block पर क्लिक करने पर शाला दर्पण विद्यालय विवरण आपके सामने आ जायेगा।

Shala darpan internship rajasthan

शाला दर्पण पोर्टल पर इंटरशिप के लिए आपको पोर्टल पर इंटरनशिप icon पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने School allotment for internship पेज ओपन होगा। जहाँ आप institute List, Schedule, Vacancy in Schools for Internship Request, Request Status, Allotment Status और Candidate Login कर पायेगे।

  • Vacancy चेक करने के लिए आपको vacancy लिस्ट में जाकर District ,block , Course ,year आदि का चयन करना होगा और इसके बाद सर्च का बटन दबाना होगा जिसके बाद आपके सामने internship vacancy लिस्ट आ जाएगी।
  • आप अपना allotment Status और request status पर दिए गए मेनू टैब पर क्लिक कर चेक कर सकते है।
  • किसी सहायता के लिए आप वेबसाइट पर internship टैब में दिए गए user मैन्युअल पढ़ कर हेल्प ले सकते है।

Shala Darpan vacant post list

जैसा हमने पहले भी यह ऑनलाइन पोर्टल एक useful पोर्टल है इस पोर्टल पर आप vacant post list भी तलाश सकते है। यह लिस्ट देखने के लिए आपको पोर्टल पर Citizen टैब पर क्लिक करना होगा।

  • अगला open होने पर आपको search School पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने अगले पेज पर “Vacancy in School” टैब दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको डिस्ट्रिक्ट ,Block और फिर Post पर क्लिक करने के बाद Subject का चयन करना होगा। इसके बाद कॅप्टचा भर कर search का button प्रेस करे।
  • जिसके बाद आपके सामने पोर्टल पर “shala darpan vacant post list” आ जाएगी।

Suggestion From Citizen

यदि आप इस योजना से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते है तो इसकी सुविधा भी पोर्टल पर दी गयी है कोई सुझाव देने के लिए आपको पोर्टल पर citizen window के अंदर SUGGESTIONS FROM CITIZEN पर क्लिक करना होगा जहा आपको अपने सुझाव के साथ suggestion form भरना होगा जहाँ आपसे आपका नाम मोबाइल नंबर, address और डिटेल्स में अपनी राय रखनी होगी।

Mobile app download

यदि आप इसकी ऐप्प डाउनलोड करना चाहते है तो वो भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर शाला दर्पण राजस्थान लिखना होगा और डाउनलोड पर क्लिक करना होगा। ध्यान रहे आपको play store से School Education Department, Rajasthan द्वारा बनायीं गयी app ही डाउनलोड करनी है।

ऐप्प डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा या मोबाइल नंबर एंटर कर register करना होगा।

Download Format Available on Portal
  • विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र
  • विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र
  • विद्यालय प्रोफाइल
  • विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्र
  • विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)
  • विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचना
  • विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्र
  • विद्यालय समेकित सूचना
  • बजट मद के अनुसार स्‍वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरण
  • विद्यालय के अन्‍य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्‍वीकृत पद के अलावा)
  • कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकन
  • कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टी
  • विद्यालय हेतु संकायवार विषय चयन
  • 11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयन
  • विद्यालय में कंम्‍प्‍यूटर व इंटरनेट सुविधा
  • व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र (For all Education Department Employees)
  • शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश
शाला दर्पण हेल्पलाइन डिटेल्स

आप shala darpan portal rajasthan पर विजिट कर होम पर पर दिए गए कांटेक्ट US से फ़ोन नंबर और मेल-id दोनो प्राप्त कर सकते है। आपकी सुविधा के लिए हमने जानकरी नीचे भी उपलब्ध करा दी है। 

Rajasthan Council of School Education,
Shiksha Sankul, JLN Marg,
Jaipur Rajasthan 302017.
0141-2700872
rmsaccr@gmail.com

Frequently asked question Shala darpan rajasthan
शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान क्या है ?

यह एक वेब पोर्टल है जहाँ सभी सरकारी स्कूलों और शिक्षा स्टाफ ,इंटरनशिप आदि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। यहाँ से आप राजस्थान के हर सरकारी स्कूल का संबंधित डाटा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

shala darpan internship कैसे चेक करे ?

इसके बारे में आर्टिकल में भी बताया गया है आपको आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर इंटरनशिप icon पर क्लिक करना होगा। जहाँ अगले पेज पर आप इस से सम्बंधित जानकारी ले सकेंगे।

vacant post list पोर्टल पर कहाँ देखे ?

ये shala darpan vacant post list लिस्ट आप सिटीजन Window में पर जा कर search स्कूल में जा कर ” Vacancy in School” पर क्लिक कर चेक कर सकते है।

shala darpan school search कैसे करे ?

स्कूल सर्च करने के लिए आपको home page पर menu टैब में school in rajasthan पर क्लिक करना होगा और अगले पेज पर मांगी गयी जानकारी भरनी होगी।

View Comments (0)

Related Post